The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
विश्वास विश्वास वह शक्ति है, जिससे उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकाश किया जा सकता है । इसलिए दूसरों के द्वारा आप पर किए गए विश्वास की रक्षा अपने प्राणों से भी अधिक करनी चाहिए। जब रिश्ता होता है, तो विश्वास भी होता है। और विश्वास कभी टूट जाए तो क्या दोबारा किसी पर विश्वास करना गलती तो नहीं क्या विश्वास दोबारा बनाया नहीं जा सकता? अगर हम एक दूसरे को बेइंतेहा प्यार करते हैं, तो विश्वास भी कायम किया जा सकता है। क्योंकि कहते हैं विश्वास पर ही पूरी दुनिया टिकी हुई है, क्यूंकि रिश्तो में उतार-चढ़ाव आने के कारण विश्वास भी टूट जाता है। इंसान कोई पत्थर का या भगवान तो नहीं इंसान आखिर इंसान है लेकिन जानबूझकर किसी का विश्वास नहीं तोड़ना चाहिए। क्योंकि जब विश्वास टूटे तब दिल में बहुत दर्द होता है। और आंखों से आंसू के सिवाय कुछ नहीं बहता है। इसलिए विश्वास तोड़ने से पहले जरूर सोच लें विश्वास आखिर विश्वास होता है। "विश्वास और प्रेम में एक सामानता है, दोनों में से कोई भी जबरदस्ती पैदा नहीं किया जा सकता।" "विश्वास, वादा, संबंध और दिल इन चारों में से कभी किसी का ना तोड़े टूटने पर यह आवाज पैदा नहीं करते सिर्फ अत्यधिक दर्द और दर्द ही पैदा होता है।" "दुनिया में सबसे आसान काम है विश्वास खोना, और सबसे कठिन काम है विश्वास पाना और उससे भी कठिन है विश्वास को बनाए रखना।लेकिन हमें हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि अगर हम किसी व्यक्ति पर विश्वास करते हैं और कोई हमसे उस व्यक्ति के बारे में कुछ भी बोले तो हमें बिना जांच पड़ताल के आंख बंद कर दूसरों की बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए इससे संबंध खराब होते हैं या सामने वाले से पूछे कि सच क्या है और झूठ क्या है और अपने तर्क के आधार पर सोचें पर विश्वास को खोने से बचें। -Hameson girraj
प्यार क्या होता है, शायद इसको कोई नहीं जान पाया और ना ही शायद इसका कोई जवाब दे पाएगा, क्योंकि प्यार का अर्थ हम किसी को अनंत खुशियां देना या उसको आजीवन प्यार करना है, अगर हम किसी को बेशुमार प्यार करें और वह हमें ना करें तो इसकी विपरीत हमें दुःख होता है और रोना बस रोना ही आता है। क्या यही प्यार है और यदि हम सामने वाले को बोल दे कि आज से हम तुम्हें आजाद करते हैं भगवान तुम्हें अनंत खुशियां और प्यार दे और हम दुःखी होकर बिना खाए पिए उसके प्यार का इंतजार करें तो क्या यह प्यार है। हम सामने वाले का पूरी तरह से ख्याल रखते हैं, खाने पीने से लेकर कपड़े उसकी खुशी उसके बच्चे व परिवार का ध्यान रखना तो क्या यह प्यार है। प्यार वह शब्द वह ताकत है, जिसके सहारे व्यक्ति पूरी जिंदगी गुजार देता है। प्यार कुदरत का एक ऐसा तोहफा भी है, जो हर किसी को नहीं मिलता। बिना शर्त के किसी को प्यार करना ही असली प्यार हैं। लेकिन कोई अगर प्यार के बदले थोड़ी सी केयर, थोड़ी सी चाहत थोड़ी सी खुशी मांगता है तो क्या यह गलत है। क्या किसी को झूठ बोलकर हमदर्दी दिखाना, कुछ समय साथ बिताना साथ खाना-पीना क्या यही प्यार है। चाहे इसके लिए किसी अपने सगे से कितना भी झूठ बोलना पड़े। मेरे ख्याल से एक दूसरे का इंतजार करना एक दूसरे के लिए भूखे रहना एक दूसरे के साथ कीमती यादगार वक्त बिताना इसे प्यार कहते हैं। उसकी आहट, और खुशबू से ही हमें पता चल जाए की वह गया हैं, जिसका हमें इंतजार था। जिसकी हम 24 घंटे दुआ सलामती की प्रार्थना करते हैं। शायद यही प्यार है, प्यार वह नहीं जो किसी की दौलत और शरीर से किया जाए, या प्यार वह नहीं जो झूठ बोलकर हासिल किया जाए, या प्यार वह नहीं प्यार वह नहीं जो दूसरे पर बंदिशें लगाए। प्यार तो प्यार है बेशकीमती कीमती हीरा है। जो हर किसी को नसीब नहीं होता है,प्यार की कीमत शायद कोई नहीं लगा सकता असली प्यार वह है, जो हम किसी की बुराई देखें बिना हाथ पकड़ कर पूरी जिंदगी खुशी-खुशी गुजार दें। एक दूसरे की आजादी, एक दूसरे का मान- सम्मान, एक दूसरे का अटूट विश्वास, एक दूसरे की चाहत, एक दूसरे की तरक्की की चाहत और खुशी शायद यही प्यार है। और शायद कभी खत्म न होने वाला शब्द शायद......l -Hameson giraj
उम्रदराज न बनें उम्र को दराज़ में रख दें खो जाएं ज़िन्दगी में मौत का इन्तज़ार न करें जिनको आना है आए जिसको जाना है जाए पर हमें जीना है ये न भूल जाएं जिनसे मिलता है प्यार उनसे ही मिलें बार बार महफिलों का शौक रखें दोस्तों से प्यार करें जो रिश्ते हमें समझ सकें उन रिश्तों की कद्र करें बंधें नहीं किसी से भी ना किसी को बँधने पर मजबूर करें दिल से जोड़ें हर रिश्ता और उन रिश्तों से दिल से जुड़े रहें हँसना अच्छा होता है पर अपनों के लिये रोया भी करें याद आएं कभी अपने तो आँखें अपनी नम भी करें ज़िन्दगी चार दिन की है तो फिर शिकवे शिकायतें कम ही करें उम्र को दराज़ में रख दें उम्रदराज़ न बनें।🥀🥀🥀 -Hameson giraj
लौट कर आना आसान नहीं होता हमेशा बहुत दूर जाने के बाद कभी कोई आस दिखी ही नहीं लौटने की ना ही कभी तुमने बुलाया और ना ही कभी हमने गुंजाइश ही ना रही रिश्तो में तो फिर कैसे एक दूसरे के पास आते क्यों दोष दे रहे हैं जमाने को खुद की गलती देखी ही नहीं और कहते हैं सामने वाला हमारे लायक नहीं। जीवन के इस उतार चढ़ाव में एक दूसरे की परवाह की ही नहीं फिर कैसे वापस आए हम दोनों मुरझाया हुआ फूल कैसे खिलाएं जीवन में दुखों के समंदर में कैसे खुशियों को जगाएं अभी भी समय है कुछ तुम मुस्कुरा दो कुछ हम मुस्कुरा दें जिंदगी के आखिरी पड़ाव में तुम हाथ थामो हमारा और हम तुम्हारा। -Hameson giraj
कुछ ज्यादा ही मुस्कुराया करती थी। अब खामोश हो गई हूं, न जाने किसकी नजर लग गई है। पहले तो हर गाने पर उछला करती थी, हर बात पर मुस्कुराया करती थी। अब तो ना गाने समझ में आते हैं, और ना किसी की बात समझ में आती है, न जाने अब क्या हो गया है। मुझे अब तो जिंदगी भी बेरंग लगती है। धीरे-धीरे उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहे हैं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि, बहुत कुछ खो दिया है हमने। जिंदगी में अब फिर से हमें जीने की चाहत होती है, लगता है ऐसे की जिंदगी में हमें बहुत कुछ हासिल करना है। जो छोटी-छोटी खुशियां खो गई थी, फिर उनसे मुलाकात करनी है। न जाने क्या हो गया है मुझे, अब तो हर दर्द से प्यार होने लगा है। अब हर खुशी की चाहत होने लगी है। अब ऐसा लगता है की मौत भी आ जाए तो बोलू कि अभी रुको मुझे जाना नहीं है, अरमान मेरे अभी बाकी है। हर किसी से मिलना भी बाकी है, जिंदगी बहुत खूबसूरत है, उससे मिलना अभी बाकी है, उससे मिलना अभी बाकी है। 💕Smt. Hameson giraj hindoliya
सुख के नाम पर हम जिए जा रहे हैं l हर घड़ी यूहीं जिए जा रहे हैं l आज का पता नहीं और कल की चिंता किए जा रहे हैं l सुख के इंतजार में दुख को सहन किए जा रहे हैं l सुख के नाम पर हम जिए जा रहे है। Smt.Hameson giraj
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser