Quotes by शिवसेना मुकेश चंद्रवंशी in Bitesapp read free

शिवसेना मुकेश चंद्रवंशी

शिवसेना मुकेश चंद्रवंशी

@allinone2668


✍️..मेरी माँ💕
धूप में तपती कभी न थकती
वो है मेरी माँ
अपने आँचल में समेट कर
सारा ममता प्यार लुटाती
वो है मेरी माँ
झूट बोल पेट भर खिलाती
खुद भूखी चटाई पर सो जाती
वो है मेरी माँ
दुःख तकलीफों में परेशान रह
अपना ममत्व दिखती
वो है मेरी माँ
धूप में शीतल छाया बनकर
पाल पोस बड़ा किया
वो है मेरी माँ
मेरे लिए दुआएं करती खुद
तकलीफ़ों को सह जाती
वो है मेरी माँ
आज पल -पल सिर्फ उसकी
बहुत याद सताती
वो है मेरी माँ.....

Read More

सवांर दु तेरे जुल्फों को
जो इस तरह बिखर रहे है
निखार दु तेरे दामन को
जो मिलन के लिए तड़प रहे है

बंद हो गया गृह से निकलना
रो रहे है अब बाबू और सोना,
पकड़े गए चोरी चुपके तो
टूटे मिलगे बाबू और सोना,
घरवालो के सामने बात न होय
छुपते छुपाते देख रहे घर का कोना,
बेबसी की अब हद हो गई,
अब नही मिल रहे है बाबू और सोना,
मिलने की याद सताये चाह के
भी मिल ना पाएं,
पकड बिस्तर अब रह गया सोना ही सोना,
घर से निकलना बंद हो गया,
रो रहे अब बाबू और सोना
#हास्यकर

Read More

कोरोना एक काल✍️
किसको बोलूं हेल्लो और किसको बोलूं हाय,
सावधानी रख लड़ लो इस"कोरोना" काल से,,
इसी में है समस्त मानव जीवन की भलाई,,,
न माने न समझे तो मिट जाओगे इस जहां से,
छोड़ जाओगे रोते बिलखते बीवी बच्चे और माएँ,,
छोड़ चले जाओगे बेसहारा कई जिन्दगियों को,
इस विपदा में परिवार के कोई काम ना आये,,
अभी वक्त है "घर"में संभल कर रह ले प्यारे,
सामाजिक दूरी ही "कोरोना"से बचने का है उपाय,,
संयम रख कर्त्तव्य नागरिक का फर्ज निभाएँ,
डॉक्टर,नर्स,पुलिस के लिए कर प्यारे दुआएं,
और भूखे,जरूरतमंदों तक खाना पहुचाएं,,,
बाहर यमराज रूपी "कोरोना" खड़ा है,
"कोरोना"से बचने का एक ही मन्त्र है प्यारे,,
न किसी से हाथ मिलाएं,न ही घर से बाहर जाएं,,
किसको बोलूं हेल्लो और किसको बोलूं हाय,
हकीम,वैध ,टोना -टोटका अब काम न आये,,
अभी वक्त है जाग प्यारे,हमने दियो समझाए।

Read More