Quotes by Mnmeet Alka Manish Chopra in Bitesapp read free

Mnmeet Alka Manish Chopra

Mnmeet Alka Manish Chopra

@alkamanishchopragmail.com163420
(1)

शुभ नव संवतसर

शुभ हो ये नव संवतसर l
आनंद लाये ये सबके घर l
शांति से भरा रहे हर दर l
सुकून से पूर्ण हो चर-अचर l
खुशियों की भेंट मिले भर भर l
"मनमीत"हँसी रहे होठों पर l
मंगलमय हो नव संवतसर ll

"मनमीत "अलका मनीष चौपड़ा ll

Read More

दर्द को बढ़ाएगी

दिल में दबी तपती और तपाती हवाओं को
मुँह तक लाने से पहले
शीतलता की फुहार में भिगो लेना,
नहीं तो ये तपन दूसरों के साथ तुम्हें भी
तपायेगी ll

मन में मसली हुई शुभ इच्छाओ की संदूक को
किसी के समक्ष खोलने से पहले,
उसकी समझ की गहराई को जान लेना,
नहीं तो उसकी नासमझी इस पेटी पर न खुलने वाला ताला लगवायेगी ll

अपने ह्रदय की व्यथा कथा का बखान करने से पहले जान लेनाकि,उसकी सोच की
परिधि में आपके दर्द का मान है या नहीं,
नहीं तो ये दुःख की बेइज्जती
आपके दर्द को और बढ़ाएगी ll

"मनमीत"अलका मनीष चौपड़ा ll

Read More

शुभ होली

सभी के जीवन में हँसी ठिठोली आएं
रिश्तों में सहज समझ की रंगोली आएं l
"मनमीत"शुभकामना है सभी अपनों को,
ये होली जीवन में खुशियों की डोली लाये ll

"मनमीत "अलका मनीष चौपड़ा ll

Read More

तजुर्बो की खिड़कियाँ

तजुर्बो की खिड़कियों की हवा ने संजीदा कर दिया l
जिंदगी से खनकती हँसी और सरल मुस्कान को विदा कर दिया l
"मनमीत "वक़्त के बदलते दीदार ने बहुत इल्म दे दिए,
शोखी और शरारत को जीवन की तपिश ने हमसे जुदा कर दिया ll

"मनमीत "अलका मनीष चौपड़ा ll

Read More