Quotes by Abhay jeet Awasthi in Bitesapp read free

Abhay jeet Awasthi

Abhay jeet Awasthi

@abhayjeetawasthi211865


दिल में जो दर्द था, उसे अब छिपाते हैं,
जो कभी अपने थे, वो भी पराए हो जातेे हैं।
वो जो कहते थे, साथ निभाएंगे हमेशा,
अब उनके बिना भी हम ,उन्हे याद फरमाते है

कभी उनके ख्वाबों में खो जाते थे हम,
अब उनकी यादों में रुलाए जाते हैं हम।
धोखा था, पर दर्द इससे भी गहरा है,
कि हमने खुद को खुद से ही खो दिया है।

कभी जो हमारा था, वो अब किसी और का हो गया,
रिश्तों की वो मिठास अब कड़वाहट बन गई।
पर दिल को समझा लिया है, इस राज़ को,
कभी जो हमारा था, वो कभी हमारा था ही नहीं

Read More

कौन-सी बात कहाँ, कैसे कही जाती है,
ये सलीक़ा हो, तो हर बात सुनी जाती है.!!

जैसा चाहा था तुझे, देख न पाये दुनिया,
दिल में बस एक ये हसरत ही रही जाती है.!!

एक बिगड़ी हुई औलाद भला क्या जाने,
कैसे माँ-बाप के होंठों से हँसी जाती है.!!

कर्ज़ का बोझ उठाये हुए चलने का अज़ाब,
जैसे सर पर कोई दीवार गिरी जाती है.!!

अपनी पहचान मिटा देना हो जैसे सब कुछ,
जो नदी है वो समंदर से मिली जाती है.!!

पूछना है तो ग़ज़ल वालों से पूछो जाकर,
कैसे हर बात सलीक़े से कही जाती है.!!

Read More

जीवन क्या है जब मैंने जाना
तब राहों पर चलना आया
बहुत कठिन है जग की माया
अब हमको ये समझना आया
लोग हमारे अपने है जब तक
जब तक रहती है पास में माया
भईया बहुत कठिन है जीवन
हमको अब ये समझना आया
सब अपने रंग बदलते हैं
गर ना हो पिता का साया
मतलब की इस दुनिया
मुझे कोई समझ ना आया
दुनिया की हर चीज है सस्ती
गर सर पर बाप का साया
जीवन क्या है जब मैंने जाना
तब राहों पर चलना आया
बहुत जटिल है यह दुनिया
और इस दुनिया की माया

Read More