पुणे,महाराष्ट्र, इंडिया।।।।।।
सनशाइन कैफे,,
कैफे के अंदर बहुत सारे लोग मौजूद थे,,क्योंकि अभी दोपहर का वक्त हुआ था,,वहीं कैफे में कुछ लोग आपस में बात कर रहे थे,,वहीं कुछ स्टूडेंट्स अपने कॉलेज से ब्रेक लेकर अपने फ्रेंड्स के साथ आए थे,,
वहीं इन्ही सब चल पहल के बीच एक लड़की कैफे के एक साइड कॉर्नर वाली टेबल पर बैठी हुई थी,उसने एक सिंपल सा टॉप ओर ब्ल्यू जींस पहन रखी थीं,,साथ ही उसने एक रेड कलर का स्कार्फ पहन रखा था,,वहीं उसके हाथ में एक पेन था ओर उसके सामने एक डायरी रखी हुई थी,,जिसके पेज पर लिखा था,,
डेट 26 जुलाई 2025
वहीं शायद वो इस तारीख पर कुछ लिखना चाहती थी,,
वहीं अचानक उसकी हनी ब्राऊन आईज आंखों में आंसु आ जाते है,,
वो लड़की तुरंत अपने आंसु साफ करती हैं,,ताकि कोई उसकी आंखों की नमी कोई देख न ले,,
वहीं वो अपना सामन लेकर वहां से जा ही रही होती है कि तभी अचानक वो किसी से टकरा जाती है,,,
ओर उसके हाथों से सामन गिर जाता है,,वहीं सामने वाला इंसान जो अधेड़ उम्र का था,,वो तुरंत उससे कहता है,,
माफ करना बेटा गलती से तुमसे टकरा गया,,,
वहीं वो लड़की तुरंत अपना सामान समेटकर कहती है,,कोई बात नहीं अंकल इतना कहकर वो वहां से चली जाती है,,वहीं वो इंसान उसे जाते हुए देखता रह जाता है,,
वहीं वो लड़की कैफे से निकलकर तुरंत कब बुक करती है,,
ओर सीधा अपने घर के तरफ निकल जाती है,,
वहीं दूसरी तरफ,,,
मिलान, इटली।।।।।
वहीं मिलान इटली की एक फेमस सिटी जो फैशन ओर अपने चार्म के लिए दुनिया भर में फेमस है,,,
वहीं इसी शहर एक रेजिडेंशियल एरिया में एक फैमस मेंशन जिसका नाम डार्क हेवेन था,,,जो पूरा ब्लैक एंड ग्रीन थीम पर बना हुआ था,,,
वहीं उसी मेंशन के हॉल में एक किंग साइज सोफे पर एक आदमी बैठा हुआ था,, वहीं वो आदमी बैठा सोफे पर सिगार के कश ले रहा था,,
वहीं उसी के पीछे एक आदमी खड़ा था,,जो एक इटालियन था,
वहीं सोफे पर बैठे उस आदमी ने कहा,,,
एलेक्स,,,
वहीं वो आदमी जिसका नाम एलेक्स था उसने कहा,,
जी बॉस
वहीं उस आदमी ने कहा ने कहा ,,कुछ पता चला,,
वहीं उसकी बात सुनकर एलेक्स ने डरते हुए कहा,,सर अभी कुछ भी नहीं पता चला है,,,
वहीं एलेक्स ने घबराते हुए आगे कहा,, सर आपने नो तस्वीर दी थी,,वो करीब 10 साल पुरानी है,,,ओर उस शहर में भी कोई भी उन्हें नहीं जानता है,,
इतना कहकर वो चुप हो गया,,
आखिर कौन है वो लड़की,,,ओर कौन है ये आदमी जाने के लिए पढ़ते रहिए।।।।।।
ये मेरी पहली कहानी है ,,, प्लीज इसे सपोर्ट कीजिए गा🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
श्री शिवाय नमस्तुभ्यं
के अंदर बहुत सारे लोग मौजूद थे,,क्योंकि अभी दोपहर का वक्त हुआ था,,वहीं कैफे में कुछ लोग आपस में बात कर रहे थे,,वहीं कुछ स्टूडेंट्स अपने कॉलेज से ब्रेक लेकर अपने फ्रेंड्स के साथ आए थे,,
वहीं इन्ही सब चल पहल के बीच एक लड़की कैफे के एक साइड कॉर्नर वाली टेबल पर बैठी हुई थी,उसने एक सिंपल सा टॉप ओर ब्ल्यू जींस पहन रखी थीं,,साथ ही उसने एक रेड कलर का स्कार्फ पहन रखा था,,वहीं उसके हाथ में एक पेन था ओर उसके सामने एक डायरी रखी हुई थी,,जिसके पेज पर लिखा था,,
डेट 26 जुलाई 2025