अब आगे।।।
वहीं नियति उनकी बाते ध्यान से सुन रही थी,,उसने डॉ सुशीला से कहा,,आंटी मैं आपकी बाते समझ रही हूं,,पर में क्या करूं न चाहा कर के भी वो 10 साल पुरानी बाते ज़हन में आ जाती है,, ओर आप इसी वजह से मुझे शिमला से यहां पुणे ले आई थी,,ताकि में उस जगह से , अपने पास्ट से दूर रहूं।।।
वहीं उसकी बात सुनकर डॉ सुशीला ने गहरी सांस लेते हुए कहा,, नियति, बेटा बीती बातोंको याद करके सिर्फ तकलीफ होती है,,ओर में नहीं चाहती कि तुम्हे कोई ओर तकलीफ हो,,
फीकी हंसी हंसते हुए,,मेरी खुद की तो कोई संतान नहीं है,,पर नियति को देखते हुए,,,
पर भगवान ने तुम्हे जरूर मेरी बेटी बनाकर मुझे दे दिया,,
वहीं नियति ने उनकी बात सुनकर मुस्कुराते हुए कहा,,ओर आपको मेरी मां बनाकर,,सही में आंटी अगर आप नहीं होती तो पता नहीं मेरे साथ क्या होता,,,शायद में कब का मर चुकी होती।।।
श श श चुप,ऐसा नहीं कहते,,पागल,दुबारा ऐसा मत कहना नहीं तो पिटाई लगा दूंगी।।
वहीं उनकी बात सुनकर नियति हंसने लग गई,,,वहीं डॉ सुशीला ने उसे अपने गले से लगा लिया।।।
प्रेजेंट डे,,
San celeste asylum and hospital,, Italy
वहीं डॉ रिहान ने उसकी बात सुनकर अपने मन में कहा,, नियति,,,तो इनका नाम नियति है,फिर कुछ सोचकर उन्होंने आगे कहा,,मिस नियति वैसे क्या में आपसे कुछ ओर भी पूछ सकता हूं,इफ यू डोंट माइंड,,
वहीं नियति ने डॉ रिहान के तरफ देखा,,ओर सर हा में हिलाया,,,,
वहीं डॉ रिहान ने कहा,,ये आपकी बॉडी पर चोट के निशान कैसे है,,
वहीं उनकी बात सुनकर नियति घबरा गई,,,ओर वो इधर उधर नजरे करने लगी।।।
वहीं डॉ रिहान कुछ कहते उससे पहले ही एक नर्स रूम में आई,,
उसने रिस्पेक्टफुली कहा,,डॉ राठौर, आपको डॉ लुसियाना ने अपने केबिन में बुलाया है,,
वहीं डॉ रिहान ने कहा ,, ओके
वहीं डॉ रिहान ने नियति के तरफ देखते हुए हल्की मुस्कान के साथ कहा,,आपसे मिलकर अच्छा लगा मिस नियति,,
मैं कल फिर आऊंगा,,आपसे मिलने,,
इतना कहकर वो अपनी चेयर से खड़े हुए और रूम से बाहर निकल ही रहे थे,फिर कुछ रुककर उन्होंने पीछे मुड़कर कहा,,वैसे मेरी एक दोस्त का नाम भी नियति था,,पता नहीं क्यों पर आपको जब पहली बार देखा था तो मुझे उसकी याद आ गई,,खैर में चलता हु,,कल मिलते है,,
इतना कहकर डॉ रिहान वहां से चले गए,,,वहीं नियति उन्हें जाते हुए देखती रह गई,,,जैसे उसे उनकी बाते समझ न आई हो,,
वहीं डॉ रिहान सीधा डॉ लुसियाना के ऑफिस में गए,,
वहीं डॉ रिहान ने एक प्रोफेशनल लुक बनाए रखते हुए कहा, गुड आफ्टरनून मेम,,
वहीं डॉ लुसियाना ने रिहान को देखते हुए कहा,,गुड आफ्टरनून डॉ राठौर,, प्लीज हैव अ सीट,,
वहीं डॉ रिहान ने कहा,,थैंक्यू मेम,,
वहीं डॉ लुसियाना ने कहा,,वैसे कैसा रहा आपका सेशन,,
अच्छा रहा, डॉ रिहान ने कहा,,
वैसे डॉ राठौर,क्या रूम न 5 की पेशेंट से कुछ बात हुई,,
वहीं डॉ रिहान ने उनकी बात का जवाब देते हुए कहा,,, यस मेम, उनका नाम मिस नियति है,
एंड , वहीं डॉ रिहान कुछ सोच कर चुप हो गए,उहोंने मिस लुसियाना के तरफ देखते हुए कहा, ओर ज्यादा कुछ पता नहीं चला है,,जैसे ही कुछ ओर पता चलेगा में आपको रिपोर्ट करूंगा।।
ओके, हर नेम इस नियति,,वेल,, अटलीस्ट इतना तो पता चला,,मुझे लगा शायद वो कभी कुछ बोलेगी ही नहीं,,
मुझे याद है जब में उनसे 4 महीने पहले मिली थी,,उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी,,
डॉ रिहान प्लीज आप उनका ट्रीटमेंट कीजिए,,शायद वो ठीक होने के बाद अपने घर जा सके।। मैं चाहती हु कि वो अपनी फैमिली के पास जल्द से जल्द पाउच जाए,
वहीं डॉ रिहान ने उनकी बात पर कहा ,, यस मेम, आईं विल डू माई बेस्ट।।
वहीं उन्होंने चेयर से उठते हुए कहा,, मेम अब में चलता हु,गुड बाय,,हैव अ नाइस डे,,
वहीं उनकी बात पर डॉ लुसियाना ने सर हा में मिलाया,,
वहीं कुछ समय बाद,,
डॉ रिहान इस वक्त अपने मेंशन में थे,,ओर अपने लिविंग रूम में बैठे थे,,उनके हाथ में रेड वाइन का ग्लास था,,ओर उनके सामने आग जल रही थी,,
वहीं वो अपने सामने पड़ी फाइल पड़ रहे थे,,जो नियति की फाइल थी,,,
वहीं एक मेड वहां आई,, उसने आदरपूर्वक कहा,,सर, मिस्टर जेम्स आपसे मिलने आए है,,
वहीं मेड की बात सुनकर रिहान ने कहा,उन्हें अंदर भेज दो,,
वहीं थोड़ी देर बाद जेम्स अंदर आए,वहीं वो रिहान को देखकर खुश होते हुए बोले,,हे ब्रो कैसा है,बोलकर वो वहीं सोफे पर बैठ गए,,
वहीं उसकी बात सुनकर रिहान ने वाइन पीते हुए कहा,,अच्छा हु,तू कैसा है,,
मैं तो अच्छा हु,वेल काफी टाइम हो गया था मिले हुए सोचा मिल लू,,तेरा नए हॉस्पिटल में काम कैसा चल रहा है,
वहीं रिहान ने ग्लास टेबल पर रखते हुए कहा,अच्छा चल रहा है,,
वहीं बात करते हुए अचानक जेम्स की नजर टेबल पर रखी फाइल पर गई,,उसने फाइल उठाते हुए कहा,,ये किस चीज की फाइल है,
रिहान ने उसकी तरफ देखते कहा , वो पेशेंट थी न जिसके बारे में मैने तुम्हे बताया था,उन्हीं की है,,
ओके,,जेम्स ने फाइल पढ़ते हुए कहा,,
ओ, वॉव,जेम्स ने कहा,,
क्या हुआ,,रिहान ने कहा,,
अरे यार देख न ये लड़की कितनी खूबसूरत है,,
वहीं रिहान को जेम्स को यू कहना पसंद नहीं आता,,उसने उसके हाथ से फाइल लेते हुए कहा,,अच्छा ठीक है, अब दे मुझे फाइल
वहीं उसका ऐसा बिहेवियर देख कर जेम्स ने मुंह बनाते हुए कहा,,तुझे क्या हुआ,,
कुछ नहीं मुझे काम है,,में बाद में बात करता हु,,
है,ब्रो,क्या यार तुझे भी बस काम ही नजर आता है,,चल कोई बात नहीं, इस संडे को क्लब में मिलने आना,,इस बार कोई बहाना मत बनाना,,
वहीं रिहान बिना उसकी बात का जवाब दिए वहां से चला गया,,
ये क्या था,,जेम्स खुद में बड़बड़ाया ,ओर वहां से चला गया।
वहीं रिहान अपने बेडरूम में आया,,उसने वो फाइल वहीं काफी टेबल पर रख दी,,ओर रूम में बनी बालकनी में चल गया,ओर वहीं रखी चेयर पर बैठ गया,
वहीं उसने खुद से कहा,, नियति,,आखिर तुम्हारे साथ हुआ क्या है,,
कहकर वो 1 महीने पहले की बात को याद करने लगा,,जब वो पहली बार नियति से मिला था,,,
एक महीने पहले,,
वहीं मिलान, इटली में,,
ब्लैक हेवेन मेंशन में,,
वो आदमी इस वक्त पागलों की तरह इधर उधर कमरे में घूम रहा था,,वहीं उसके पास खड़े उसके आदमी उसे इस तरह हरकते करते हुए देख घबरा रहे थे,,
वहीं उस आदमी ने अपने आदमियों की तरफ नजरे करते हुए कहा,,क्या हुआ कहा है,,मेरी नियति,,मेरी किट्टू,,बताओ
कहां है वो,,कहकर वो आदमी चिल्लाया ओर वहीं पास रखी कांच की टेबल को पैर से तोड़ दिया,,
वहीं उस आदमी का असिस्टेंट जिसका नाम एलेक्स था वो आगे आया उसने घबराते हुए कहा,,सर मैडम का अभी हमें कुछ पता नहीं चला है,,पर सर हम उन्हें जल्दी ही ढूंढ लेंगे,,
वहीं वो आदमी एलेक्स की तरह देखते हुए बोला ,, पता नहीं चला,,मैं पिछले 4 महीनों से यहीं सुन रहा हु,,आखिर कब तुम उसे लेकर आओगे,,,
वहीं एलेक्स ने थोड़ी देर रुक कर हिचकिचाते हुए कहा,,सर मैडम बहुत ऊंची पहाड़ की चोटी से गिरी थी,,मुझे नहीं लगता कि शायद वो बच पाई हों,,उसने इतना ही कहा था कि एक बुलेट सीधा उसके मुंह के आर पार वो गई,,ओर वो वहीं जमीन पर गिर गया,,
वहीं ये नजारा देख कर वहां खड़े आदमी कांपने लग गए,,
वहीं उस आदमी ने बिना किसी भाव के कहा,, सर्गेई,,इस गंदगी को यहां से साफ करो,,
वहीं सर्गेई जो उस आदमी का राइट हैंड था उसने
अपने आदमियों को इशारा किया,, वहीं कुछ लोग आकर उस आदमी की बॉडी को वहां से ले गए,,अब रूम में सिर्फ सर्गेई ओर वो आदमी बचे थे।
वहीं उस आदमी ने सिगार पीते हुए कहा,,ज्यादा बोल रहा था,,
वहीं सर्गेई ने आगे आते हुए कहा,, मिस्टर खुराना,
वहीं उस आदमी ने सर्गेई की तरफ देखते हुए कहा,,तुम्हे कितनी बार कहा है, तुम मुझे मेरे नाम से बुला सकते हो,,
वहीं सर्गेई ने एक गहरी सांस लेते हुए कहा,,रिवांश
वहीं वो आदमी जिसका नाम रिवांश खुराना था,,उसने कहा,,कहो क्या कहना चाहते हो,,
वहीं सर्गेई ने कहा,, रिवांश,आप उस लड़की के पीछे क्यों पड़े हो,आखिर आपको वहीं क्यों चाहिए,, ऐसा भी क्या है उसमें
,ओर आखिर आप उसे कैसे जानते है,,जबकि आप बचपन से यही रहे है,,
वहीं उसकी बात सुनकर रिवांश ने हल्की मुस्कान के साथ कहा,,बहुत लंबी कहानी है,,,बस इतना समझ लो कि
जब सब ने मेरा साथ छोड़ दिया था,,तब वहीं थी जो मेरे साथ थी,,उसी दिन मैने सोच लिया था कि मैं उसे खुद से दूर नहीं जाने दूंगा,,ओर मुझे यकीन है कि वो जहां कही भी होगी सैफ होगी,,
फिर पागलों की तरह मुस्कुराते हुए उसने कहा,,तुम्हे पता है सर्गेई,पहली बार जब मैंने किसी को मारा था ,तो वो मैने अपनी किट्टू के लिए ही मारा था,,तब में 18 साल का था,,
क्या,सर्गेई ने कहा,,
हा,,रिवांश ने बेफिक्री से कहा,,मै उसके लिए किसी को भी मार सकता हु,,मतलब किसी को भी,,यह कहकर वो वहां से चला गया,,
वहीं सर्गेई उसे जाते हुए देखता रह गया।
रिहान अपनी कार से बाहर आया, उसने अपना कोट सही किया,ओर हॉस्पिटल के अंदर चला गया,वहीं वो रिसेप्शन पर गया,,उसने एक हल्की मुस्कान के साथ कहा, गुड मॉर्निंग,
क्या आप मुझे बता सकती है कि मिस लुसियाना एंडरसन का ऑफिस कहा है,,मुझे उनसे मिलना है,
वहीं रिसेप्शन पर खड़ी लड़की ने उन्हें देखते हुए कहा,,आप डॉक्टर रिहान राठौड़ है,,
रिहान ने कहा,, हा में वहीं हु,,
सर, आप यहां से 4 फ्लोर पर जायेंगे तो लास्ट में आपको मिस लुसियाना का ऑफिस मिल जायेगा,,
रिहान ने कहा,ओके थैंक्यू
वेलकम सर,, लड़की ने कहा।।
वहीं रिहान फोर्थ फ्लोर पर आया,, ओर मिस लुसियाना के केबिन पर नॉक किया,
अंदर से आवाज आई,,कम इन।।
वहीं रिहान अंदर आया,
वहीं रिहान ने कहा,गुड मॉर्निंग,मिस एंडरसन,
मैं रिहान राठौर,अभी उसने इतना ही कहा था,कि तभी मिस लुसियाना ने कहा,वेलकम मिस्टर राठौर,,मुझे आप ही का इंतजार था,,प्लीज हैव अ सीट
वहीं रिहान ने कहा, श्योर मेम।।।
वहीं डॉ लुसियाना ने कहा,,आपको कोई प्रॉब्लम तो नहीं हुई आने में डॉ रिहान,
नहीं मेम,, रिहान ने कहा
वहीं कुछ देर वो काम के सिलसिले में बात कर ही रहे थे,की तभी एक नर्स भागी भागी आई,,उसने डॉ लुसियाना को कहा, मेम वो रूम नो 5 की पेशेंट को फिर से ,, मेम प्लीज आप चलिए,,
वहीं डॉ लुसियाना ये सुन तुरंत खड़ी हुई और उस नर्स के पीछे पीछे चली गई,,
वहीं रिहान को कुछ समझ नहीं आ रहा था , इसलिए वो भी उनके पीछे चला गया,,
वहीं डॉ लुसियाना रूम के अंदर आई, जहां वो नियति को 2 नर्सेज ने सम्भाल रखा था,,ओर वो पागलों की तरह चिल्लाए जा रही थी,,
वहीं डॉ लुसियाना तुरंत नियति के पास आई,उसने उसे पकड़ न चाहा पर नियति ने उनका हाथ झटक दिया,,ओर चिल्लाते हुए कहा,, दूर हो जाओ मुझ से,,मुझे मत छुओ,,
कहकर वो रोने लगी,,वहीं डॉ लुसियाना ने प्यार से कहा,, अच्छा ठीक है,,में तुम्हे टच नहीं कर रही,पर प्लीज तुम चुप हो जाओ,,वहीं डॉ लुसियाना ने एक नर्स को इशारा किया,वहीं उस नर्स ने इशारा समझ कर इंजेक्शन प्रिपेयर किया,वहीं जब नियति शांत हुई, तब उन्होंने वो इंजेक्शन नियति को लगा दिया,,जिससे उसकी पलके भारी होने लगी,ओर कुछ देर बाद सो गई,,
वहीं, उन नर्सेज ने उसे सम्भल कर बेड पर लिटाया और उसे कम्बल से उड़ा दिया।।।
वहीं रिहान जो ये सब देख रहा ,,उसकी नजर नियति के चेहरे पर टिक गई,,
वहीं डॉ लुसियाना के आवाज देने पर वो होश में आया,,
उसने डॉ लुसियाना के तरफ देखते हुए कहा,,ये सब,,
में आपको सब बताती हूं, डॉ रिहान,
अभी आप चलिए,,
वहीं रिहान ओर डॉ लुसियाना रूम से बाहर निकल गए।।।