Mafiya Boss - 9 in Hindi Love Stories by PAYAL PARDHI books and stories PDF | Mafiya Boss - 9

Featured Books
Categories
Share

Mafiya Boss - 9

(वीर के बॉडीगार्ड्स ने जैसे ही युवी को रेशमा और नेहा से जबरदस्ती दुर करके ले गए, और युवी  जिस तरह से रो रहा था उसे देखकर नेहा को भी रोना आ जाता है ,और वोह इतनी ज्यादा रोने लगती है की वहीं पर घुटनों के बल बैठ जाती है और अपने फेस को करव कर के रोने लगती है।)  

नेहा !!अब रोना बंद भी कर,अब घर चलते हैं।

पर रेशमा !!😭हमें उसे इस तरह से जाने नहीं देना चाहिए था।  हमें खुद  उसके फैमिली के पास पहुंचाना चाहिए था ।ताकि वो कुछ समय तो हमारे पास रहता , और हम उसे  समझा पाते....

नहीं नेहा! तुम जितना उसके करीब जाती, वो तुम्हें अपनी  माँ समझता ,और वो तुमसे कभी दूर जाता ही नहीं। तुमने देखा ना हमने कितना समझाने की कोशिश की पर वो समझ ही नहीं रहा था ।

रेशमा!! कैसी बात कर रही हो ,इतना छोटा बच्चा कैसे समझेगा और हमें तो पता नहीं कि हम उसे फिर मिल पाएंगे या नहीं मिल पाएंगे, वोह कौन है? उसका घर कहां है ?हमें ये भी पता नहीं चला, हमने तो उनसे  कुछ भी जानकारी नहीं ली। इतना कम समय में मुझे उस  बच्चे से लगाव हो गया था।

 नेहा !!बस कर ,अगर वह तुम्हारी किस्मत में होगा तो तुम्हें मिल जाएगा, चल अब घर चलते हैं ,शाम हो रही है।

Other side

(जिन गार्डस ने युवी को उठाया था ,युवी उसे जोर-जोर से लात मारता है और बहुत कोशिश करता है कि उसकी गोद से उतर जाए ,लेकिन उसने युवी को बहुत ही कसकर पकडा़ था, फिर भी यूंवी ही अपना हाथ पैर चलता है फिर वोह गॉड्स कैसे भी करके युवी को उसके चाचू के पास ले जाते हैं ।)

युवी- छोलो मुझे जाने दो, मुझे ममा के पास जाना है मुझे ममां के पास जाना है, 😭 मुझे।

वीर- युवी !🙂 चाचू !चाचू !(यूवी जैसे ही अपने चाचा को देखता है,वो बॉडीगार्ड्स युवी को छोड़ देते हैं युवी भाग जाता है और अपने चाचू के गले लग जाता है। और काफी देर तक रोने लगता है।
" रो मत बेटा! अब तुम्हारे चाचू आ गए हैं ना,  तुम्हारे चाचु तुम्हें अपने घर ले जाएंगे तुम्हें  अपने पापा के पास ले जाएंगे।युवी तुम तो बहुत अच्छे हो ना, बहुत बहादुर हो ना तो तुम ऐसे रो क्यों रहे हो?और तुम लोग !😠क्या तुम लोग एक छोटे से बच्चे को इस प्रकार पकड़ कर लाते हो। "

गार्डस-  हमें माफ कर देना सर। पर युवराज आने को तैयार ही नहीं थे, वो काफी रो रहे थे और यहां आना नहीं चाहते थे ।हमने  इसे कितना समझाये  है कि हम उन्हें आपके पास ले जा रहे हैं फिर भी ये रोए जा रहे थे ।और उस लड़की को छोड़ ही नहीं रहे थे। 

"चाचू !!😠मुझे ममा के पास जाना है, मुझे मम्मी चाहिए। मुझे उसके पास जाना है।

हां! बेटा चलो मैं तुम्हें पापा और दादा ,दादी के पास ले चलता हूं ,हम अपने घर जाएंगे ।

नहीं !!मुझे घल नहीं जाना, मुझे मेली ममा के पास जाना है ! मुझे मेली ममां के पास जाना है ।चाचु ले चलो ना ,मुझे जाना है।😭

" बेटा!! किसकी बात कर रहे हो आप ?आपकी फैमिली तो घर में है ना ?

नहीं अभी-अभी ममा मेले पास थी ,मुझे जाना है, उनके पास ,मेली ममा थी ,मुझे जाना है उनके पास चलो न चाचू वरना, मुझे छोल कल चली जाएगी। अभी मैं ममा के पास था ।

वीर- (गार्ड से) 😡 युवी किसकी बात कर रहा है? और ये किसे अपनी मम्मा बोल रहा है?

सर !!युवराज अभी दो लड़कियों के साथ थे,  ये वही लड़कियां थी जिन्होंने युवराज को किडनैपर से बचाया थी, और उन दोनों में से एक कोई को युवराज अपनी मम्मा बोल रहे थे। हमने और लड़कियों ने युवराज को समझाने की बहुत कोशिश की पर ये समझने को तैयार ही नहीं थे, और काफी रो रहे थे और उसे छोड़ ही नहीं रहे थे । 

(उनकी बात को सुनकर युवी को वीर को काफी हैरानी होती है फिर भी वह युवी को समझता है )चाचू चलो ना ममा अभी भी वही होगी, चाचू चलो ना ।

(युवी वीर के हाथों को पकड़ कर उसे बार-बार जाने के लिए खींचता जा रहा था ।)अच्छा ठीक है युवी। आप रोना बंद करो हम अभी जा रहे हैं ।

(वीर अपने बॉडीगार्ड्स को कहते हैं कि वो उस जगह ले चले जहां पर उन लड़कियों को देखा था। वह सभी उस जगह पर जाते हैं, पर उस जगह देखते हैं तो वहां कोई नहीं होता ।क्योंकि नेहा और  रेशमा इसमें पहले से ही जा चुके थे। युवी वहां पर नेहा को न पाकर काफी ज्यादा रोने लगता है।)  

ममा!!😭 आप कहां चली गई  ,आपने  तो कहा था कि मुझे छोड़कल नहीं जाओगी। लेकिन आप मुझे छोड़कल चली गई !आप बहुत बुली हो, आप बहुत बुली हो ,आपने कहा था आपने मुझे प्रॉमिस किया था कि आप नहीं जाओगे लेकिन आप चले गए ।

(युवी काफी ज्यादा रोता है और रोते-रोते  वहीं पर बेहोश हो जाता है ।वीर जैसे ही युवी को देखता है कि वह बेहोश हो चुका है उसे अपने गोद में पकड़ता है और कार में बैठाकर अपने मेंशन की ओर जाने लगता है ।)

pratap mention 

जानकी -वीर ने कहा था, कि  युवी तो मिल गया हैं, लेकिन अब तक वो आए क्यों नहीं ,इतना देर क्यों और लग रहा है?

रुद्र सिंह - जानकी रोना बंद करो, वोह आ जाएंगे अगर तुम ही रोती रहोगी तो उन्हें कौन संभालेगा, इसीलिए कम से कम तुम तो रोना बंद करो।

(तभी वीर ,युवी को अपनी गोद में लेकर आता है जो अभी भी बेहोश हुआ होता है)

जानकी- वीर !!युवी को क्या हुआ ? ,वीर कुछ बोलो ना क्या हुआ यूवी को? वो इस तरह क्यों बेहोश हुआ है ? 
वीर- माँम कुछ नहीं , बस बेहोश हो गए हैं ,मैं युवी को कमरे में ले जाता हूं मैंने डॉक्टर को कॉल कर दिया है वो आते ही होंगे ।

(वीर युवी को पकड़ कर उसे कमरे में ले जाता हैं और वहां पर उसे लेटा देते हैं, तभी थोड़ी देर बाद डॉक्टर आते हैं और युवी को चेक करने लगते हैं ।)

रुद्र सिंह - वीर !!कुछ तो बोलो अब,  ऐसा क्यों हूंआ ?युवी को ऐसा क्या हुआ है?जानकी- मैं कब से तुम्हें पूछ रही हूं कि क्या हुआ और कौन थे वोह लोग जिन्होंने उसे किडनैप किया था। 

तुम कुछ बोलते ही नहीं?(तभी वहां अनुराग आ जाता है और आते ही युवी के पास जाता है ,अनुराग युवी के माथे को सहलाता है और उसके माथे पर किस करता है, युवी को ऐसे बेहोश देख अनुराग की आंखों में आंसू आ जाते हैं। तभी जानकी देवी अनुराग के पास जाती है और अनुराग अपनी माँम को देखाता है और फिर उसे   पकड़ लेता है।) 

अनु-मां देखो ना क्या हो गया?😓 ऐसा हमारे साथ ही क्यों हो रहा है पहले तो उसने मेरी निहारिका को मुझसे छीन ,लिया अब मेरा युवी .....

(अनुराग शांत हो जाओ, ऐसा कुछ नहीं है बेटा।)अनुराग- इतना छोटा बच्चा आज उस पर क्या गुजार होगा, कितना रोया होगा वह आज कितना दर्द हुआ होगा उसको।

"डॉक्टर !!क्या हुआ है युवी को ?और ये कब तक होश में आएगा।

कुछ नहीं! थकान और घबराहट की वजह से यह बेहोश हो गया है ,और यूवी को देखकर ऐसा लगता है कि वोह काफी समय से रो रहा था ,और रोते-रोते ही बेहोश हो गया होगा ।इसलिए इसे होस आने में थोड़ा टाइम लग रहा है ।मैंने इसे इंजेक्शन लगा दिया है कुछ समय बाद इसे हो जाएगा ।अच्छा ठीक है मैं चलता हूं ,आप इनका ख्याल रखिए और किसी भी सलाह जरूरत हो तो मुझे कॉल कीजिए गा।  

 वीर- जी डॉक्टर !

रुद्र प्रताप -डॉक्टर आप मेरे साथ चलिए मैं ड्राइवर को आपके घर छोड़ने के लिए कहता हूं?
जी धन्यवाद चलिए ।

जानकी देवी- तुम लोग बातें करो मैं युवी के लिए कुछ बनाकर लाती हूं ।

(यह कहकर जानकी देवी वहां से चली जाती है)(अनुराग- वीर पता लगाओ कि वो लोग कौन है और उन लोगों ने मेरे बच्चे को किडनैप क्यों किया था, मुझे उनका पूरा गैंग चाहिए ,और उनके बॉस कौन है उसे पकड़ कर बेसमेंट में  लाओ ।) 

वीर- जी भैया! मैंने पता लगा लिया है कि वह लोग कौन है ?हम बहुत जल्द उन्हें ढूंढ लेंगे।अनु-मुझे किसी भी हालत में उनका बाँस चाहिए, उसे इसकी कीमत तो चुकानी ही होगी। उसने अनुराग प्रताप के बच्चे को किडनैप करने की उसे चोट पहुंचाने की जरूरत की है मैं उसे इतना तड़पाऊंगा की उसके रूह को भी शांति नहीं मिलेगी ।

जी भैया! मैं उसे बहुत जल्दी पकड़ लूंगा ।

अनु-और हां  !डॉक्टर ने कहा कि युवी बहुत रो रहा था। क्यो? उनके पास कीडनैपर थे इस वजह से    यूवी रो रहा था ?पर पुलिस ने तो पहले से ही मुझे कह दिया था  कि युवी को पहले से ही छुड़ा लिया गया है और उसे कहीं चोट भी नहीं लगी तो युवी इतने समय रो क्यों रहा था?🤨

वीर- ओ !! मुझे भी इस बारे में ठीक से पता नहीं पर इतना पता है कि युवी को दो लड़कियों ने बचाया था, और वो लड़कियां युवी को बिच  साइट पर घूमा रही थी। और वह उन्ही के पास था ।जैसे ही बॉडीगार्ड्स युवी के पास पहुंचे मैंने उनसे बात की और युवी को हमारे पास लाने के लिए कहा, तो वो लोग मान गए। पर जैसे ही युवी मेरे पास आया वो काफी रो रहा था और बार-बार उन लड़कियों के पास जाने का जीद कर रहा था। युवी बार-बार यही बोल रहा था कि उसे ममा के पास जाना है ममा के पास जाना है ।

क्या कहा ?😦ममा के पास जाना है ?

हाँ और यहां तक की युवी ने मेरा हाथ भी पकड़ लिया और मुझे बिच साइड जाने के लिए बहुत ज्यादा जीद करने लगा ।जब तक हम वहां पहुंचे वोह लड़कियां वहां से  जा चुकी थी ।पर यूवी वहीं पर  देर तक रोता रहा और वहीं पर बेहोश हो गया।

अनु-अच्छा ठीक है !ऐसा करो उन लड़कियों के बारे में भी पता लगाओ, वह कौन है ?कहां रहती है ?हमें उन्हें थैंक्स बोलना चाहिए ।

हां !! हमें उन्हें  थैंक्स तो बोलना चाहिए ,पर  बहुत मुश्किल है क्योंकि हमें येह नहीं पता कि वोह कौन है ?और कहां रहती है ?और उनके बारे में कुछ भी पता नहीं है ।

पुलिस ने कहा था कि उसे उस लड़की का कॉल आया था ,तो तुम पहले पुलिस को कॉल करो, और उन्हें कहो कि वो उनका नंबर दे और उस नंबर के जरिए तुम् पता लगाओ। कि लड़की कौन है ?

 वीर- जी भाई! मैं अभी पता लगाता हूं ।
(येह कहकर वीर वहां से चला जाता है और अनुराग अभी युवी के पास बैठा होता है।)