Dangers Girl - 7 in Hindi Drama by neha books and stories PDF | Dangers Girl - 7

The Author
Featured Books
Categories
Share

Dangers Girl - 7

Aab thak

नैनसी ने मीना से कहा क्या आप में से किसी का नंबर मिल सकता है कि अगर कभी काम पड़े तो में कौनटेक कर सकू ओर है मैं आप को एड्रेस भी भेज  दूंगी जहां नैना का समा देना है

मीना ने कहा में तुम्हे हमारे घर एक सर्वेंट का नंबर दे देती हु  तुम कुछ कम हो तो तूम उसे कह देना वो मुझे बता देगा  मीना नैंसी को निचा दिखने की पूरी कोशिश करती है 

नैंसी ने पूरे पैन्सेंस के साथ कहती है ओके मेम

मीना ने नैंसी को नबर दिए ओर फिर नैंसी नैना का हाथ पकड़ कर बाहर ले गए

नैना का रो रो कर भूरा हाल हो गया था उसे बहुत ही जायद घुटन हो रही थी  

नैनसी नैना का हाथ  पकड़  कर वो प्रिंसिपल ऑफिस से निकल गए नैना बस नैंसी के साथ चली जा रही थी 

सब लोग मेरा मातलब है कॉलेज के सब लोग  नैना ओर नैंसी को देख रहे थे 

नैना ओर नैनसी इस समय कॉलेज के ग्राउंड  में तभी एक तरफ कुछ लोग नैना ओर नैंसी को देख रहे थे 

उन लोगों में से एक ने कहा ये लड़की कौन है जो नैना को ले जा रही है 

ये लोग अभी अभी बारह से आ रहे थे इन्हें कॉलेज में क्या हुआ कुछ भी नहीं पता था 

तभी नैंसी नैना को लेकर उन लोगों के साइड से चली गए नैनसी को पता था कि पूरा कॉलेज उसे ही देख रहा है लेकिन न ही वो घबराई हुई थी ना ही गुस्से में  थी 

नैना को ले कर नैंसी कॉलेज से बाहर ले गए

तभी जो लोग अभी अभी बाहर से आए उन में से से एक लड़की ने कहा ये नैना रो क्यों रही थी

तभी उन में से एक लड़के ने कहा ये पापा ओर मम्मी यहा क्या कर रही है इस लड़के का नाम हर्ष  जो राकेश ओर काव्य( नैना के बड़े पापा ओर बड़ी मां) का सबसे छोटा लड़का है जो इस समय सेकंड ईयर में है और ये इसी कॉलेज में पड़ते है  ये इस समय 19 साल के है और जो लड़की बोल रही थी वो इस लडके की जुड़वां बहन है जिस का नाम माया है ये दोनों ही बहन भाई जो एक  दूसरे से बहुत हीं झगड़ते है दोनों के ही चेहरे पर हमेशा ही गुस्सा रहता है माया भी सेकंड ईयर में है ये इस समय डिजाइन में स्टडी कर रही है इसे एक ज्वेलरी डिजाइनर बना है ये  पढ़ने में होशियार है 

वहीं हर्ष इस समय  मैथ्स  से अपनी कॉलेज कर रहा ता इसे मैथ्स  में एक बहुत ही बड़ा प्रोफेसर बनना है  ये तो हो गए नैना से एक साल बड़े इस के बहन भाई की जानकारी वही पर 6 लोग ओर भी थे जिन का इंट्रो हम धीरे धीरे  करेंगे

लेकिन इन मेस से एक लड़की का इंट्रो कर देते हे ये नैना की उस की फैमिली से न बनने की मूल जड़

इस का नाम है राधा  है ये राधा  कि ही तरह  एक दम सीदि है  तो आप लोग सोच रहे होगे कि फिर ये कैसे हुई नैना की उसकी फैमिली से न बनने की सब से बड़ी वजह क्यों कि नैना इसे पसंद नहीं करती इन सब में सब से बड़ी गलती नैना की है 

में आप लोगों को पहले ही बता देती हु की मेरी कहानी में मैने जो लिखा  है वोही होगा  ओर बाकी की कहानी की तरह में सब कुछ साथ में नंही  दिखने बाली हु में धीरे धीरे सब के सात नैना का रिश्ता सही करूं गई

Okkkk byyyyy  reting mat bhulna