सुबह मेरी नींद खुली तो मुझे सिर में काफी दर्द हो रहा था शायद यह हैंगओवर था। मैने अपने बगल में देखा वो लड़की वह नहीं थी,मै उठ कर बैठ गया, "गुड मॉर्निंग लॉर्ड" विनय ने कहा जो कि दरवाजे के पास खड़ा था, मै इधर उधर देखने लगा पर वहां मेरे और विनय के अलावा और कोई नहीं था। मैने उसकी तरफ देखकर कहा,"गुड मॉर्निंग", और अपने सिर पर एक हाथ रखा, यह देखकर विनय ने कहा,"लॉर्ड, आर यू ओके?"
"आइ एम फाइन" मैने जवाब दिया और कहा,"तुम एक काम करो बाहर इंतेज़ार करो मैं शॉवर लेकर आता हूँ।"
विनय ने सिर झुका कर है में ,जवाब देते और बाहर चले गया,मैं भी बेड से उठकर बाथरूम में चला गया। शॉवर लेते हुए मैंने याद करने की कोशिश करने लगा कि कल रात जो लड़की आई थी वह कौन थी। मुझे उसकी शकल याद नहीं आ रही थी, कल रात के बारे में भी मुझे धुंधला सा याद था, काफी कोशिशों के बावजूद मुझे याद नहीं आया कि वह कौन थी तो मैं शॉवर लेकर बाहर निकला और निचे जाकर कार में बैठ गया।
मै अभी भी उस लड़की के बारे में याद करने की कोशिश कर रहा था। तभी ड्राइवर सीट के बगल में बैठे विनय ने मुझे देखते हुए कहा,"लॉर्ड, एनी प्रॉब्लम?","नहीं" मैने कहा। विनय दोबारा सामने की तरफ पलट गया और मैं दोबारा उस लड़की के बारे में याद करने लगा। लगभग 1 घंटे में हम ऑफिस पहुंच गए। मैं ऑफिस के अंदर गया और अपने पर्सनल लिफ्ट से अपने प्रेसिडेंट केबिन में चला गया। मैं चेयर पर बैठ कर लैपटॉप ओपन करके अपने पेंडिंग काम करने लगा, अचानक ही मुझे उस लड़की के बारे याद आया कि उसके सीने के नीचे एक निशान था को एक फूल की तरह था।
तभी विनय अंदर आया और कुछ प्रॉजेक्ट की फाइलें देते हुए कहा,"लॉर्ड, ये कुछ पेपर्स है जिसे आप चेक कर ले",
"हम्मम", मैने जवाब दिया विनय ने अपना सिर झुकाया और बाहर जाने के लिए पलटा तभी मैने उसे रोकते हुए कहा," विनय, कल रात उस होटल में एक लड़की मेरे कमरे में आई थी पता करो वह कौन थी...."
"ओके, लॉर्ड", विनय ने कहा और बाहर चले गया ।
मैंने आज 5 - 6 मीटिंग अटेंड किए और काफी सारे पेंडिंग काम किए। काम करते हुए मुझे रात के 8 बज गए थे। तभी मेरे फोन पर किसी अननोन नंबर से कॉल आया, मैने कॉल अटेंड की तो दूसरी तरफ से आवाज आई," अरे मेरी जान कहा है तू?", ये मेक्स की आवाज थी जो कि मेरा दोस्त था और नाइट क्लब्स के लिए लड़कियों की ट्रेफिकिंग करवाता था।
"तुझे कितनी बार कहूं अलग अलग नंबरों से कॉल मत किया कर मुझे",मैने कहा।
"अरे यार सॉरी... पर मैं क्या ही करूं तू सुबह से मेरा कॉल नहीं उठा रहा था", मेक्स ने कहा।
"क्या काम है??"मैंने इरिटेट होते हुए कहा।
"देखा भूल गया न तू.. आज तू मिलने आने वाला था ।" मेक्स ने कहा।
"मैं बिजी हूं"मैने कहा और कॉल काटने ही वाला था कि मेक्स ने कहा,"रुक कॉल मत काटना, मेरे पास एक बहुत इंपॉर्टेंट बात है जिसे तुझे जानना चाहिए..... तेरे मां बाप के बारे में?"
"कैसी बात??", मैंने शॉक होते हुए कहा।
"वो तब बताऊंगा जब तू यहां आएगा"मेक्स ने कहा और कॉल कट कर दिया।
मैने तुरंत अपना लैपटॉप बंद किया और ऑफिस से बाहर निकाल गया। मैने ड्राइवर को नाइट क्लब जाने को कहा लगभग आधे घंटे में हम वहां पहुंच गए।
मैं क्लब के अंदर गया, कुछ बॉडी गार्ड्स ने मेरा वेलकम किया और मुझे क्लब के वीवीआईपी रूम के तरफ ले गए। मैं रूम के अंदर गया, अंदर मैंने देखा कि मेक्स बिना कपड़ों के सोफे पर बैठा था और एक लड़की वो भी बिन कपड़ों के उसके गोद में बैठी थी और वो किस कर रहे थे मुझे सिर्फ उस लड़की का बैक दिख रहा था। मुझे कोई हैरानी नहीं हुई क्योंकि मेक्स की ये हर बार की हरकत थी । मेक्स ने मुझे आवाज देते हुए कहा,"अथर्व तू आ गया मेरे दोस्त.. आ बैठ।"
"तू पहले ये सब बंद कर", मैंने कहा।
"अरे यार तू पहले बैठ तो.."मेक्स ने कहा।
मैं उसके सामने वाले सोफे पर बैठ गया और कहा,"जल्दी बता, तुझे क्या पता चला है?", मेक्स ने उस लड़की को अपने ऊपर से उठाया , दोनों ने कपड़े पहने और लड़की उस रूम से बाहर चले गई । मैने मेक्स से कहा,"क्या कभी ऐसा हो सकता हैं कि मैं तुझसे मिलने आऊ और तू मुझे कपड़ों में दिखे.... तुझे शर्म नहीं आती क्या?"
मेक्स ने हंसते हुए कहा,"अबे तुझसे कैसी शर्म.."
मैंने कहा,"चल अब जल्दी बता तुझे क्या बात करनी थी.."
मेक्स ने कहा,"मुझे पता चला है के तुझे मरने के लिए किलर को अपॉइंट किया गया था, मैने उस किलर के बारे में पता किया है... तूने कभी हेडलेस एंजल का नाम सुना है ??"
"हां.. ये अंडरवर्ल्ड की वही गैंग है जिसका कोई लीडर नहीं है.." मैने कहा।
मेक्स ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा,"करेक्ट! ये आदमी उसी गैंग का मेंबर था... उस गैंग के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी खंगालने के बाद मुझे पता चला कि 24 साल पहले तेरे मां बाप को मारने वाले लोग इसी गैंग के लोग थे..."
"ऐसा कैसे हो सकता है.. मेरे दादा ने तो उन किलर्स को मार दिया था..."मैने शॉक और गुस्से से उसे कहा।
"नहीं ऐसा नहीं है... हो सकता हैं तेरे दादाजी ने तुझसे झूठ कहा हो..या हो सकता है उन्होंने ही तेरे मां बाप को मरवाया हो.. खैर मै ये बात यकीन से नहीं कह सकता क्योंकि मुझे भी पता नहीं चला है कि तेरे मां बाप को मरवाने के पीछे किसका हाथ है .. ", मेक्स ने बात खत्म करते हुए कहा।
मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा था, ये सुन कर की मेरे दादा ने मेरे माँ बाप को भी मारा था,इससे मुझे ऐसा लग रहा था मानो मेरे अंदर का ज्वालामुखी फट गया हो पर अब इसका कोई मतलब नहीं था क्योंकि मैने दादा जी को पहले ही मार दिया है मुझे गुस्सा तो आ रहा था पर मैने खुद को शांत किया।
"ठीक है मै चलता हूं।"मै सोफे से उठने लगा तभी मेक्स ने कहा ,"रुक...तुझे लगता है कि तू मेरे पास आया है और मैं तुझे ऐसे ही जाने दूंगा।", मेक्स ने तली मारी और दो लड़कियां बिकनी पहने अंदर आई । मेक्स ने मुझे बेशर्मी से देखते हुए कहा,"चल आ थोड़ा एंजॉय करते हैं", मैने उसे साफ मना किया तो उसने कहा, "तू अपने दोस्त के लिये इतना भी नहीं कर सकता यार..", मैने उसकी तरफ देखा, उसने मुझे एक आंख मारी और तभी एक लड़की मेरी गोद में बैठ गई और मुझे सेड्यूस करने लगी। वो मेरे गोद से उतर कर जमीन पर मेरे दोनों पैरों के बीच बैठ गई और मेरी बेल्ट निकलने लगी...