Bandhan - 57 in Hindi Fiction Stories by Maya Hanchate books and stories PDF | बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 57

Featured Books
Categories
Share

बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 57

chapter 57

नफरत है मुझे उससे नफरत बेइंतहा नफरत करता हूं।वनराज की आखिरी लाइन सुनकर शिवाय के तन बदन में आग लगता है, जिसकी वजह से शिवाय अपने दिल की बात जुबां पर लता है।।

शिवाय की बात सुनकर वनराज दांग रहता है। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह आगे क्या बोले क्योंकि शिवाय ने जो इतना बड़ा बम उसके सिर पर थोड़ा था उसे बाहर निकालने के लिए उसे कुछ समय तो लगाना ही था।

अब आगे

 वनराज शिवाय की बातों को, सुनकर सुन रह जाता है लेकिन वह जल्दी अपने होश में आकर शिवाय को कंफ्यूजन बट रूट टोन में सवाल करता है।

"क्या कहा तुमने की ,तुम आरोही से नफरत करते हो? तुम्हें समझ आ रहा है , तूम क्या कह रहे हो? क्योंकि मुझे तो तुम्हारी बातें समझ नहीं आ रही है। तुम तो आरोही से बेइंतहा प्यार करते हो ना जिसकी koi हद तक नहीं है यहां तक कि तुम उसकी खुशी के लिए , तुमने कभी उसे प्रपोज तक नहीं किया बस एक तरफा प्यार करते रहे। पर पर अब तुम कह रहे हो कि ,तुम उससे नफरत करते हो,,। 


"सही सुना भाई आपने नफरत करता था मैं उससे इतना की नफरत मैं अंधा हो गया था। यह भूल गया था कि जिसे चोट पहुंचा रहा हूं उसके चोट से दर्द मुझे होता है। बस उसे वक्त मेरे सर पर बदले की फितूर चढ़ा हुआ था नहीं समझ पाया कि मैं  गलत कर रहा हूं,,।
 यह  बात शिवाय अपने हाथों की मुट्ठी बनाकर कमजोर आवाज में बोल रहा था उसके बातों में अपने लिए नफरत और आरोही के साथ किया हुआ हरकत के लिए गिल्ट को अच्छे से फील कर सकते थे।

" पर क्यों शिवाय? उसे इतना नफरत क्यों करते थे वह तो तुम्हारी जिंदगी थी ना फिर क्यों उसके साथ इतना गलत किया?  अब मैं तुम्हारी मुंह से सिर्फ सच ही सुनना चाहता हूं एक लवज भी झूठ नहीं या इस बार कोई बहाना नहीं सुनना चाहता हूं।(वनराज,इतना बोलकर वह शिवाय का हाथ अपने सर पर रखकर बोला सिर्फ सच शिवाय सिर्फ सच)।। 

शिवाय वनराज की बात सुनकर कशमकश में था कि वह वनराज को सच बताएं या नहीं?
तभी एक बार फिर से केबिन का दरवाजा खुलता है जिसकी वजह से वनराज और शिवाय की नजर दरवाजे पर पड़ती है तो वह दोनों देखते हैं कि केबिन के अंदर कार्तिक और दुर्गा आए थे।।
 इस समय कार्तिक और दुर्गा को अस्पताल की बजाय ऑफिस में देखकर वनराज और शिवाय को कुछ समझ नहीं आ रहा था उन्हें लगा कि कुछ अर्जेंट बात करनी होगी जिसकी वजह से यह दोनों इस वक्त ऑफिस में है जिसकी वजह से शिवाय वनराज जो बात कर रहे थे उसे आधा अधूरा पर छोड़कर उन दोनों को यहां आने की वजह पूछते हैं?

कार्तिक और दुर्गा अंदर आते हैं और उसी जगह जाकर घुटनों के बाल बैठते हैं ,जहां शिवाय पहले से ही घुटनों के बाल बैठा हुआ था। उन दोनों की यह हरकत शिवाय और वनराज को समझ नहीं आया जिस पर  वनराज उनसे पूछता है कि वह दोनों इस तरह क्यों घुटनों के बाल बैठे हैं?

"आरोही के साथ जो हुआ उसमें सिर्फ शिवाय की नहीं हम लोगों की भी गलती है तो आपको जो सवाल करना है जो पनिशमेंट देनी है वह हम दोनों भी डिजर्व करते हैं क्योंकि हम दोनों ने ही शिवाय का साथ दिया था। शिवाय अकेला ही आरोही का गुनहगार नहीं है हम दोनों भी उतने ही इस गुना में भागीदार है जितना शिवाय है, शायद उससे ज्यादा। आंखों को नीची कर कर दुर्गा डरती हुई आवाज में पर अपने दोस्त के साथ देते हुए बोलती है 

दुर्गा की बात सुनकर पूरा केबिन सन रह गया वनराज को समझ नहीं आ रहा था कि वह इस समय कैसे रिएक्ट करें, उसके अंदर मिक्स इमोशंस उफ़ान मार रहे थे। उसे गुस्सा तो आ ही रहा था पर साथ में उसे शिवाय और बाकी दोनों के लिए भी चिंता हो रही थी क्योंकि, अभी उसे भी सबके सामने सच आने का डर सता रहा था। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह अपने भाई का साथ दे या सही का साथ दे। वनराज पहले से ही जानता था कि जो हरकत शिवाय ने की है उसमें कहीं ना कहीं उसका साथ दुर्गा और कार्तिक ने 100% दिया होगा क्योंकि यह तीन तिगड़ी बचपन से एक साथ ऐसे ही है। एक दूसरे से लड़ते हुए हैं मगर एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं।

दूसरी तरफ कश्यप के ऑफिस में 

आज कश्यप के ऑफिस में मेडिकल कैंप लगा हुआ था, जहां पूरे एम्पलाइज और उनके परिवार का फ्री चेकअप होने वाला था। 
जिसकी तैयारी कश्यप पिछले कुछ दिनों से कर रहा था। 
कश्यप अपने एम्पलाइज को इंस्ट्रक्शंस दे रहा था कि उन्हें कैंप में कैसे सहयोग करना चाहिए, और इस कैंप की वजह से उन्हें क्या-क्या बेनिफिट होगा।

कश्यप की बात सुनकर उसके एम्पलाइज में एक्साइटमेंट थी क्योंकि एम्पलाइज में बहुत सारे ऐसे एम्पलाइज थे जो अपना रेगुलर‌ चेक अप तो दूर की बात बीमारी होते हुए भी इलाज करने के लिए नहीं जा सकते थे क्योंकि उनके पास इतना पैसा ही नहीं होता था कि वह अपना इलाज करवा सके  या अपनों का इलाज करवा सके।।

जिसकी वजह से उन लोगों में कश्यप के लिए इज्जत और भी ज्यादा बढ़ गई थी। कश्यप की बिजनेस बड़ा नहीं था जिसकी वजह से वह अपना एम्पलाइज को दूसरे बिजनेस कंपनी की तरह हाई सैलेरी नहीं दे सकता था पर वह जानता था कि वह अपना एम्पलाइज को इज्जत और केर अच्छे से दे सकता था जिसकी वजह से उसकी रेपीटेशन बिजनेस वर्ल्ड में बहुत ही ज्यादा अच्छी थी। वह लोग कश्यप को दुआ दे रहे थे ।।

क्योंकि कश्यप यह सब निस्वार्थ भाव से कर रहा था। और कश्यप ने यह वादा किया कि हर साल में एक बार कैंप लगेगा और एम्पलाइज और उनकी फैमिली की फ्री चैकअप होगा अगर उनकी रिपोर्ट में बीमारी निकलता है ,तो उसका खर्चा पूरा कश्यप उठायगा।
उसकी स्पीच के बाद कैंपेन शुरू होता है जिसकी निगरानी खुद कश्यप करने लगता है वह हर फ्लोर पर जाकर खुद ही निगरानी कर रहा था वह नहीं चाहता था कि किसी को भी कोई दिक्कत हो ना ही डॉक्टर को ना ही उसके एम्पलाइजको। 
कश्यप की पर्सनैलिटी ही ऐसी थी कि वह सबकी मदद करता था शांत रिजर्व नेचर का इंसान है जिसके दिल में किसी के लिए बैर नहीं।।

तभी कश्यप किसी से टकराता है जिसकी वजह से सामने वाले इंसान के हाथों से कुछ सामान गिरता है तो वह उसे इंसान को सॉरी बोलकर सारा सामान उसे इंसान को देता है। जब कश्यप देखता है कि सामने वाला इंसान उसके बातों का रिस्पांस नहीं दे रहा है तो  उसे इंसान को देखता है तो सामने एक बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी थी जो एक तक कश्यप को देखे जा रही थी यू कह सकते कि ताके जा रही थी।

कश्यप उसे लड़की को अपने आप को ऐसे देखते-देकर अनकंफरटेबल हो जाता है  और उसे लड़की को उसके ट्रांस से बाहर लाने के लिए अपने गले को खराशता है। hmmmmmmmmmm 

जिसकी वजह से वह लड़की होश में आती है और कश्यप को सॉरी बोलकर वहां से हड़बड़ा आते हुए चली जाती है उसे लड़की के चेहरे पर शर्म और एंबार्रास्मेंट साफ-साफ नजर आ रहा था। (शायद या लड़की कैंप में से कोई डॉक्टर या नर्स होगी क्योंकि कश्यप को अपने हर एक एंप्लॉय के बारे में पता था।) उसे लड़की के जाते ही कश्यप अपना सर झटक कर आगे जाता है। 

लेकिन कोई और भी था जो कश्यप और उसे लड़की को एकटक ऐसे घूर 🧐🧐कर देख रहा था जैसे उसे इंसान का बस चले तो वह दोनों को पानी में डूबा डूबा के मार दे।? any guesses guys? 
😁😁
jaldi comment mein batana aur yah bhi batana ki aaj ka episode aapko kaisa laga....... and I am sorry for not uploading episode last 2 to 3 days because my brain is not properly braining.😭😭😭
because many things missed up in my brain...
I am really really sorry for not uploading. 
please for next episode there are many upcoming twist and turns and past reveal.
and please read my another novel which I uploaded on this platform. The other novels also very interesting. 
again once again sorry 🙇🙇🙇‍♀️🙇‍♀️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇