Hello guys
Let's start this story 😉
रश्मि अपने भाई और पापा के साथ मिलकर पूनम को ढुढने के लिए चली गई।
बहुत ढुंढ ने पर भी पूनम कहीं नहीं मिली। ढूंढते- ढूंढते सुबह हो गई लेकिन पूनम का किसी को भी पता नहीं चला।
पूनम को ढुढते हुए रश्मि को याद आया कार्तिक ने उससे कहा कि वो books लेने school गई थी तो रश्मि तुरंत ही school की ओर निकल गयी। लेकिन स्कूल में रश्मि को कुछ भी नहीं मिला। स्कूल के पीछे एक buliding सुनसान पड़ी थी वहां पर पहुंचते ही रश्मि को वहां कुछ books पड़ी मिली। रश्मि को उन books को देख कर टेंशन होने लगी और वो जल्दी से उसमे enter करी।
वहां enter करने के बाद रश्मि सीधा पूनम को ढुढते हुए ऊपर की तरफ गई। वहां पहुंच कर रश्मि ने देखा कि पूनम घायल अवस्था में जमीन पर पड़ी है और उसके कपड़े बिखरे हुए पड़े हैं।
रश्मि ने पूनम के पास जाकर उसके कपड़े सही किए और उसे उठाने की कोशिश की।
पूनम को ढुढते हुए कार्तिक भी वही आ गया और वहां जाकर उसने देखा कि रश्मि पूनम को उठा रही है। कार्तिक भाग कर उन दोनों के पास गया और पूनम को सम्भाला। फिर कार्तिक ने रश्मि से पूछा ये यहां कैसे, मैंने इसे कहां-कहां नहीं देखा लेकिन ये मुझे कहीं भी नहीं मिली।
रश्मि ने कहा - मुझे ये यहां पड़ी हुई मिली।
पूनम की ऐसी हालत देखकर रश्मि और कार्तिक की आंखों से आंसू आने लग गए। रश्मि ने फिर सभी को call करके स्कूल के पीछे वाली buliding में आने को कहा।
धीरे-धीरे पूनम को होश आने लगा। पूनम ने जब अपनी ऐसी condition देखी तो वो फूट-फूट कर रोने लगी। रश्मि ने उसे गले से लगा लिया और उसे शांत करने की कोशिश करने लगी।
पूनम को अपने आप से ही घृण होने लगी इसलिए वो रश्मि और कार्तिक को धक्का देकर roof पर जाने लगी।
रश्मि और कार्तिक भी उसके पीछे-पीछे भागे।
उन तीनों को ऐसे भागते हुए देख उनके parents भी उनके पीछे-पीछे भागने लगे।
पूनम रोकते हुए कार्तिक ने कहा - तुम ये क्या कर रही हो। देखो तुम मेरी बात ध्यान से सुनो और तुम नीचे उतारो।
तभी सभी की सभी पूनम के पास पहुंच जाते हैं।
पूनम के दादू पूनम को समझाते हुए कहते है - पूनम तुम ये क्या कर रही हो। बेटा नीचे आ जाओ। हम तुम्हें न्याय जरूर दिलाएंगे। Please बेटा ऐसा कुछ भी मत करो। तुम्हारे बिना हम कैसे जिएंगे।
पूनम अपने दादू से कहती हैं - नहीं दादू, मैं ऐसे नहीं जी सकती, मुझे अब मुझसे ही नफरत हो रही है। आप लोग ये बिल्कुल भी नहीं सोच सकते कि मुझ पर क्या बीत रही है।
पूनम की बातें सुनकर सभी की आंखों में आंसू आ गए।
पूनम के पापा पूनम से कहते है - बेटा मैं मानता हूं, हम तुम्हारा दर्द नहीं समझ सकते लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि तुम suside कर लो। मरना इसका solution नहीं है।
अपने पापा कि बातें सुनकर पूनम रोते हुए बोली - I know dad, मरना इसका solution नहीं है but अब मेरे पास कोई और option नहीं है।
तभी कार्तिक धीरे-धीरे पूनम के पास आने लगता है।
(\_/)
(•.•)
(/💜🐯