Ishq ki Library - 20 in Hindi Fiction Stories by Maya Hanchate books and stories PDF | इश्क की लाइब्रेरी। - 20

Featured Books
Categories
Share

इश्क की लाइब्रेरी। - 20

रीकैप 



पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की किस तरह से मोहना एक टेंपो वाले की जान बचाती है और यह सब रोहन देखा है और वह मोहना से अट्रैक्ट हो जाता है दूसरी ओर जब मोहन कॉलेज पहुंचती है तो उसे पता चलता है कि रुचिता ने आज कॉलेज में क्या हंगामा किया है और उसे यह भी पता चलता है की आरती को जॉब मिल गई है वह आरती को बधाई देती है और अपने क्लास के लिए निकलती है इंद्रजीत के कंपनी में माया लेट पहुंचती है जिसकी वजह से इंद्रजीत माया को पनिशमेंट देता है 

 अब आगे 

माया के जाते ही इंद्रजीत एक नजर उसे तरफ देखा है जहां माया चली गई थी और अपने कंप्यूटर में सीसीटीवी कैमरा ऑन कर देता है जिससे वह माया पर नजर रख सके। 

माया खुद में बड़बड़ आते हुए इंद्रजीत के काबिल से बाहर आती है आया खुद से बोली समझता क्या है अपने आपको कहीं का राजा है जो मुझे इस तरह से पनिशमेंट दे रहा है, 

इसे तो खुशी मनानी चाहिए कि वह जैसी प्यारी सुंदर सुशील लड़की ने उसे किस किया है वरना जिस तरह उसका एटीट्यूड है कोई लड़की से किस करना तो डर कर उसे अपने सपने में लाना भी नहीं सोचती होगी। 

माया इंद्रजीत को ऐसे ही कोसते हुए सीडीओ से उतर रही थी। 



कुछ ही देर में माया ने ग्राउंड फ्लोर से लेकर इंद्रजीत के केबिन तक दो चक्कर लगा चुकी थी तीसरे चक्कर में उसकी हालत खराब हो चुकी थी। 

वह इस वक्त पसीने से तरबतर हफ्ते हुए सीडीओ से उतर रही थी तभी उसका पैर सीडीओ से लड खडा जाता है।

जब माया सीडीओ से गिरने वाली होती है कि तभी किसी ने उसे उसके कमर से पकड़ लिया था। 

माया अपनी हड्डी टूटने के डर  से आंखें बंद कर लेती है लेकिन जब उसे महसूस होता है कि वह गिरी नहीं है उसकी हड्डियां सही सलामत है तो वह अपनी आंखें खोलती है तो सामने राहुल को देखती हैं। 

इस वक्त माया राहुल के बाहों में थी माया को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें 

तभी उसके कानों में राहुल की आवाज आता है ऐसे ही रहना या खड़े होना है ‌

राहुल की आवाज सुनकर माया होश में आती है और हड़बड़ा कर खड़ी हो जाती है। 

और राहुल से बोलता है थैंक यू सो मच मुझे गिरने से बचने के लिए इतना बोलकर वापस से अपना पनिशमेंट पूरा करने चली जाती है। 

राहुल उसके पीछे-पीछे आता है और उसे पूछते हैं कि वह लिफ्ट होते हुए भी सीडीओ से क्यों उतर रही है। 

तो माया उसे बताती है कि उसकी लेट आने की वजह से इंद्रजीत ने उसे पनिशमेंट दी है कि वह पांच बार ग्राउंड फ्लोर से लेकर इंद्रजीत के केबिन तक चक्कर लगाएगी वह भी बिना लिफ्ट के। 

माया की बात सुनकर राहुल को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह उसे क्या बोले राहुल के मुंह से अपने आप निकलता है वह ऐसे कैसे कर सकता है। 

बस राहुल का इतना कहना ही था कि माया इंद्रजीत की बुराई करना शुरू कर देती है। 

तुम्हें भी लगता है ना उसने गलत किया अरे हां मुझे लेट हुआ है तो दो चार बातें सुना देता अरे सुना देता क्या उसने सुना भी दिया पूरा लिस्ट सुना दिया फिर भी उसका मन नहीं भरा मुझे पनिशमेंट दिया है जैसे मैं किसी क्लास की छोटी सी बच्ची हूं जो लेट आने पर मास्टर ने पनिशमेंट दिया कितना इगोइस्टिक पर्सन है। 

माया की बात सुनकर राहुल बोलता है रुको रुको रुको बस भी करो उसकी बुराई करना। 

राहुल की बात सुनकर माया चुप हो जाती है क्योंकि उसे समझ आ गया था कि वह अपने बड़ा - भोलेपन में बहुत कुछ बोल रही है।(माया एक आज दबाकर अपनी जीप को दांतों से काटते हुए मन में बोली क्या यार माया तू भी अपनी यह बकबक बंद ही नहीं करती एक बार शुरू हो गई तो बंद होना इसका नाम ही नहीं लेती अब देख क्या क्या बोल दिया)

राहुल जब माया को अपने ख्यालों में घूम देखा है तो उसे चुटकी बजाकर वर्तमान में लाता है। 

राहुल ऐसे करने से माया प्रेजेंट में आ जाती है और उसे पूछता है तुम यहां क्या कर रहे हो आई एम सो सॉरी आप यहां क्या कर रहे हो। 

राहुल मुस्कुराते हुए बोला तुम्हें फॉर्मेलिटी करने की जरूरत नहीं है तुम मुझे आपकी वजह तुम बुलाओगी तो और अच्छा लगेगा। 

माया राहुल की बात पर बस मुस्कुरा देती है। 

राहुल बोला वह क्या है ना मेरी और तुम्हारे कंपनी की बिल्डिंग आपस में जुड़ी हुई है जिसकी वजह से दोनों कंपनी में जाने का एक ही रूट है। 

राहुल की बात पर माया अपना सर हमें हिलती है और उसे बोलती है तो आप जाइए नहीं तो आपको लेट होगा नहीं तो मेरे जैसे बॉस ने मुझे पनिशमेंट दिया है वैसे आपको भी देगा। 

राहुल उसकी बात में हंस देता है और बोलता है ऐसा कुछ नहीं होगा अच्छा ठीक है तुम रुको, मैं अभी आता हूं इतना बोलकर वहां से चला जाता है। 

राहुल की बात मानकर माया वही रूकती है यूं कह सकते हैं कि वह सीडीओ पर थककर बैठ चुकी थी वह अपने दुपट्टे से अपना पसीना सोच रही थी ।

कुछ ही देर में राहुल वहां आता है माया खड़ी हो जाती है और उससे पूछती है कि उसने रुकने के लिए क्यों कहां है।

राहुल उसके हाथों में एक पानी की बोतल और एक हाथ में सैंडविच देते हुए बोला यह पानी पियो और सैंडविच को खाते हुए धीरे से अपना पनिशमेंट पूरा करना इसे तुम्हें ज्यादा थकान नहीं होगी नहीं कमजोरी फील करोगी।

माया भी राहुल की बात मानकर कोई नाटक नहीं करती और सैंडविच और पानी की बोतल लेती है और पहले पानी पीती है और सैंडविच खाते हुए राहुल को थैंक यू बोलती है और अपने पनिशमेंट को पूरा करने के लिए जाने लगती है। 

तभी राहुल से रोकता है और अपने हाथ उसके चेहरे की तरफ बढ़ा देता है। 

उसे के गालों को छूते हुए बोला क्या हुआ तुम्हें अरे गाल  क्यों सजी हुई है। 

इस वक्त राहुल माया की गालों को धीरे से छू रहा था और उसकी सूजन के बारे में से पूछ रहा था। 

राहुल की पूछने की वजह से मैं माया उसे बताती है कि कल्याणी जी ने उसे थप्पड़ मारा और वह भी क्यों मारा वह भी बता देती है। 

राहुल माया की बात सुनकर कुछ भी नहीं बोलता है क्योंकि वह जानता था कि माया का पर्सनल मामला है। 

राहुल माया से पूछता है क्या उसने जख्म पर दवाई लगाई है या नहीं 

माया बोलती है कि आई ने लगा दिया था । वैसे भी आजी ने जोर से नहीं मारा, तो मुझे दर्द भी नहीं हो रहा है। 

राहुल हां मैं सर हिला देता है। 



माया मुस्कुराते हुए राहुल से बोली आप जाइए मेरी वजह से टाइम वेस्ट मत कीजिए। 

माया की बात मानकर राहुल वहां से चला जाता है। 

पर कोई था जो राहुल और माया को इस तरह देखकर गुस्से से लाल हो रहा था (डियर रीडर्स आपको जानते होंगे यह कौन है? सही गैस किया आपने यह हमारे हीरो इंद्रजीत है जो बहुत देर से कैमरा से राहुल और माया को देख रहे थे जो दोनों को हंसते हुए बात करते देखा इंद्रजीत को गुस्सा आ रहा था, खासकर जब राहुल ने माया के गालों को छुआ था अब वह क्यों इंद्रजीत ही जाने))





राघव मेंशन में 

राघव अपनी स्टडी रूम में एक फाइल को पढ़ रहा था तभी उसके स्टडी रूम का दरवाजा बजता है। 

अभी एक लड़की की आवाज आती है कैन आई कम इनसाइड सर। 

राघव बोलता है एस कमी और फाइल को बंद कर कर टेबल पर रख देता है। 

सामने एक सुंदर सी लड़की खड़ी हुई थी जिसे व्हाइट शर्ट और ग्रे स्कर्ट पहनना हुआ था और अपने बालों की पूरी बनाई हुई थी। 

वह लड़की के हाथों में एक फाइल था वह फाइल राघव को देते हुए बोली। 

सर कल की मीटिंग की सारी तैयारी हो चुकी है और सारी डिटेल्स फाइल में हैं। 

राघव प्रोफाइल लेता है और सारी डिटेल्स पढ़ते हुए बोला गुड वर्क, प्रिया क्या तुमने उसे कंपनी के सीईओ पर इन्फॉर्म कर दिया कि कल हम लोग मीटिंग के लिए आने वाले हैं। 

प्रिया बोली यस सर मैं इन्फॉर्म कर दिया है और सब तैयारी कर भी लिया है। 

राघव बोला ओके यू कैन गो। 

राघव की बात मान का प्रिय वहां से जाने वाली थी कि तभी उसे राघव का आवाज सुनाई देता है 1 मिनट रुको 

राघव की आवाज सुनकर प्रिया पीछे मुड़कर  बोलती है जी सर और कुछ काम है। 

राघव बोला मुझे इस लड़की की इनफार्मेशन चाहिए इतना बोलकर अपना फोन प्रिया को दिखाता है, आज शाम तक मुझे उसकी इनफार्मेशन मिल जाना चाहिए। 

प्रिया राघव को देखते हैं और उसे हां में सर हिला कर बोलती है जी सर में पूरा कोशिश करूंगी की आज शाम तक इस लड़की के डिटेल्स दु।

पर क्या मैं जान सकती हूं कि इस लड़की का क्या नाम है आई मीन सर वह क्या है ना की इनफार्मेशन निकालने में आसानी होगी। 

राघव बोला ए डॉन'टी नो 

प्रिया बोली डॉन'टी वरी सर मुश्किल है पर मैं जल्दी इस लड़की की है डिटेल्स निकाल लूंगी इतना बोलकर वह वहां से जाने का इजाजत मानती है तो राघव भी उसे जाने का इजाजत देता है। 



आखिर किसके बारे में जानना चाहता है राघव।

क्यों



आखिर किसके बारे में जानना चाहता है राघव।

क्यों आ रहा है इंद्रजीत को गुस्सा माया और राहुल को साथ देकर। 

जानने के लिए पढ़ीए ।।



❤️❤️❤️इश्क की लाइब्रेरी❤️❤️❤️