रीकैप
पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की किस तरह से शिवाय आरोही को देख रहा था । तभी पीछे से कोई जाकर आ रही की आंखों पर हाथ रखता है। आरोही उस इंसान को पहचान जाती है और उसे गले लगाते हुए बोली आई मिस यू तरुण।
तभी स्टेज पर तरुण के पापा और आरोही के पापा ने उन दोनों की शादी का डेट अनाउंसमेंट कर दिया था। सभी लोग तरुण आरोही को कंग्रॅजुलेशन करने आते हैं।
वहीं पर खड़ी हुई आंटिया शिवाय और कार्तिक को शादी करने का एडवाइस देती है तो दूसरी तरफ एक और आंटी आकर अपनी बेटी को उन दोनों से इंट्रोडक्शन करवाती है उन्हें देखकर बाकी लोग भी अपनी बेटियों का इंट्रोडक्शन दोनों से करवाते हैं।
इन सबसे कार्तिक और शिवाय परेशान होते हैं शिवाय गुस्से में आता है और स्टेज पर जाता है
अब आगे।
शिवाय स्टेज पर अके ठहरता है और एक सिंगर से माइक लेकर बोला गुड इवनिंग लेडीज एंड जैंटलमैन आप सबको में एक इंर्पोटेंट अनाउंसमेंट करता हूं की डेट यह पार्टी रखने की वजह या नहीं है कि बड़े पापा ठीक हो गए हैं और मैं यहां आया हूं आई, मीन बहुत साल बाद देश लौट आया हो यह पार्टी इसलिए है कि हम लोग ।कपाड़िया'एस के नेक्स्ट जनरेशन को आप सबको इंट्रोड्यूस करवा सके इतना बोलकर कार्तिक और पालकी को इशारा करता है उसका इशारा समझ कर दोनों प्ले एरिया की तरफ जाकर कौरव और आर्य को ले आते हैं इस वक्त दोनों बच्चों के मुंह पर मास्क था।
शिवाय के गोद में ऑलरेडी संन्नवि है।
शिवाय संन्नवि को नीचे स्टेज पर ठहरता है। उसके पास कौरव और आर्य भी आ जाते हैं।
शिवाय बच्चों के पास जाकर बोला देखिए यह है हमारे कपाड़िया नेक्स्ट जेनरेशन के वारिस कौरव वनराज कपाड़िया नेक्स्ट जेनरेशन का पहला बच्चा, यह है सन्नवी शिवाय कपाड़िया नेक्स्ट जेनरेशन की दूसरी बच्चा, आर्य के पास आकर बोला यह है आर्य शिवाय कपाड़िया नेक्स्ट जेनरेशन का तीसरा बच्चा।
मीडिया तो पहले कौरव का इंट्रोड्यूस करवाते टाइम हैरान नहीं थी पर जब शिवाय ने आर्य और संवि को इंट्रोड्यूस करवाया तो उन्हें शौक लगा क्योंकि वह लोग वनराजा रिश्ता को पहले से जानते हैं कि उनका एक बेटा है जिसका नाम कौरव कपाड़िया है उन्हें यह नहीं पता था कि शिवाय के भी बच्चे हैं।
मीडिया रिपोर्टर शिवाय से सवाल पूछता है सर यह दोनों आपके बच्चे हैं तो, शिवाय हाँ मे सर हिला देता है तो वह मीडिया रिपोर्टर पूछते हैं आप तो बस 24 साल के हो तो अपने इतनी जल्दी शादी क्यों की और की है तो इतनी जल्दी बच्चे क्यों किया?
आपकी यह दो बच्चे कैसे हो सकते हैं और उनकी मा कहा है क्या वह भी यह पार्टी में आई है। आपने कब शादी की है, आपकी वाइफ का नाम क्या है, अपनी शादी की है तो किससे किया है। ऐसे ही मीडिया तरह-तरह के सवाल शिवाय से पूछ रही थी।
स्टेट से नीचे खड़े वनराज और रमन, खुशी, इशिता रुचिता सब चिंता से शिवाय को देख रहे थे क्योंकि शिवाय ने अब तक यह नहीं बताया था कि इन बच्चों की मां कौन है।
शिवाय बिना कोई स्ट्रेस लिए बोला यह दोनों सिर्फ और सिर्फ शिवाय कपाड़िया के बच्चे हैं।
और आई एम नॉट मैरिड आई एम सिंगल बट आई डॉन'टी वांट टू मैरिड आई हैव टू किड्स इनफ ए डॉन'टी वांट anyone in माय लाइफ।
शिवाय की बात सुनकर वहां पर खड़े लोग अपना-अपना अजीब अजीब सा अंदाजा लगा रहे थे।
तभी भीड़ के पीछे से आवाज आई क्या यह तुम्हारे नाजायज बच्चे हैं ।जब शिवाय ने अपने बच्चों के लिए नाजायज शब्द सुना तो उसने गुस्से से अपनी मुठिया कसली।
सब पीछे मुड़कर उसे आवाज की तरफ देखते हैं तो सामने शेखर कपाड़िया है जिन्होंने अपने हाथों में शराब का गिलास ले रखा है।
उनके बाजू एक औरत है जिस ने काली साड़ी पहनी है गले में मंगलसूत्र मांग में सिंदूर हाथों में हरी चूड़ियां चेहरे पर मासूमियत और दर्द लिए वह औरत शेखर कपाड़िया के बाजू में खड़ी थी।
उनकी बात सुनकर मीडिया वाले भी यह सवाल शिवाय से पूछते हैं क्या आर्य और संवि शिवाय के नाजायज बच्चे हैं।
स्टेज पर खड़े तीनों बच्चों को कुछ समझ नहीं आ रहा था। तो वनराज ने कार्तिक, पालकी और प्रणय को कुछ इशारा किया तो उसके इशारे को समझ कर तीनों ने बच्चों को लेकर वहां से चले गए।
शेखर जी धीरे-धीरे चलते हुए शिवाय के पास आए और बोले क्या यही संस्कार दिया है तुम्हारे परिवार ने।
बड़े संस्कारों की बातें करता है तुम्हारा परिवार क्या यही संस्कार है नाजायज बच्चों को पैदा करना।
और तुम्हें शर्म भी नहीं आता है अपने नाजायज बच्चों को मीडिया से इंट्रोड्यूस करवाते हुए।
शेखर जी मुड़कर अरनव की और खुशी जी के पास जाते हैं और उनके पैर को छूते हुए बोले क्या हुआ चाचा जी और चाची जी आपके पोते ने इतना बड़ा काम कर दिया और आप लोग अपना मूड छुपाए नहीं की बजाय यहां पार्टी कर रहे हो।
शिवाय वनराज को बहुत ही ज्यादा गुस्सा आ रहा था पर उन्होंने अपना गुस्सा कंट्रोल किया।
शिवाय बोल ।सब आपके बच्चों की तरह नहीं रहते है। चाचा जी
आपको यह भी नहीं पता कि अभी आपके बच्चे है कहां सो आपको कोई हक नहीं है। कि आप मेरे दादा और दादी पर या मेरे परिवार कीपरवरिश पर सवाल उठाए।
और रही बात मेरे बच्चों की तो ए डॉन'टी थिंक सो मुझे आपको जवाब देना चाहिए फिर भी आपके के लिए जवाब देता हूं आपने सही सुना है कि वह सिर्फ शिवाय कपाड़िया के बच्चे हैं लेकिन उनकी कोई माँ नहीं है। उन दोनों का मां और बाप में ही हूं।
और मुझे आपके बेटे की तरह हर जगह मुंह मरने की आदत नहीं है ना ही मेरे परिवार नहीं यह सिखाया है।
शेखर जी इस बात पर चिल्लाते हुए बोले तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ऐसे मेरे बेटे को बदनाम करने की।
शिवाय बोला जैसे आपने किया है।
तो मीडिया से एक आदमी बोला पर सर आपकी कहने का मतलब क्या है हमें कुछ समझ नहीं आ रहा है।
शिवाय मीडिया की तरफ देखते हुए बड़े कॉन्फिडेंट से बोला they are my kids , that's the only truth।
उनके रगों में कपाड़िया का खून दौड़ता है बस इतना ही काफी है। by the way this is a 20th century where medical has grown up . and no more questions. against my children's or else you will face the consequences . इतना बोल कर वह खामोश हो जाता है।
मीडिया से एक औरत बोली पर सर आपको इतनी जल्दी क्या थी कि आपने इतनी जल्दी बच्चे करें लिए ? उसे औरत के सवाल सुनकर शिवाय जवाब देता है।
शिवाय बोला बच्चे करने के लिए कोई स्पेसिफिक उम्र नहीं होती है। मुझे बच्चे चाहे थे बस मैं बच्चे कर लिए। I don't think you mujhe bacche karne ke liye aap mujhse Kisi ki permission chahiye.
शिवाय को जवाब दे देता देख कर अर्णव ,खुशी रमन, इशिता, रुचिता को सांस में सांस आई है। और कहीं ना कहीं वह लोग समझ गए थे कि शिवाय के बोलने का मतलब।
दूसरे मीडिया वाले ने पूछा पर सर बच्चे संभालने के लिए आपकी उम्र कम नहीं है आई मीन जिस उम्र में लोग कैरियर बनाने पर ध्यान देते हैं आप उसे उम्र में पेरेंटिंग कर रहे हैं वह भी दो-दो बच्चों का। इससे क्या बच्चों का लाइफ पर बुरा असर नहीं पड़ेगा क्या।
शिवाय बोल आपने सही कहा पर मेरे बच्चों पर मेरे सिंगल पैरंट होने का कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि मेरे पास एक कंप्लीट फैमिली है जो मेरे बच्चों को कभी अकेला महसूस नहीं होने देगा और रही बात मेरे करियर की तो आई एम द टॉप बेस्ट शेफ का थे अमेरिका आई हैव रेस्टोरेंट्स इन इंडिया और अमेरिका।
शिवाय की बात सुनकर वहां के खड़े सभी लोग फिर से एक बार चौंक गए।
आज शिवाय के परिवार को एक से बढ़कर एक झटका लग रहा था पर वनराज को कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और नाही कार्तिक को भी नहीं फर्क पड़ता है क्योंकि इंडिया के रेस्टोरेंट्स को वही संभालता है।
तो इसमें आपके घर वालों ने आपका साथ दिया है।
इस बार रमन जी बोले नहीं हमने इसे ₹1 की भी मदद नहीं किया है। उसने जो किया है वह अपने दम पर किया है।अपने बलबूते पर किया है, चाहे वह अपने बच्चों को पालन हो या इतना बड़ा रेस्टोरेंट का बिजनेस हो। यह बात वह इतने प्राउडली बोल रहे थे कि उनके आंखों पर उनकी खुशी का चमक देख सकते हैं।
पर यह बात शेखर जी को हजम नहीं होती है। क्योंकि उन्हें लग रहा था कि अब रमन जी की इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी पर जिस तरह से शिवाय ने मीडिया को संभाला है उसे देखकर शेखर जी गुस्से से लाल हो रहे थे।
आप लोग बोलना क्या चाहते हो कि आपका बेटा इतना काबिल है कि बिना आपके परिवार के नाम पैसे लिए अपने बलबूते पर इतना बड़ा रेस्टोरेंट का चेन खोल सकता है।
वनराज बोला हम बोल सकते नहीं है बल्कि शिवाय ने यह बात साबित कर दी है कि उसे आगे बढ़ाने के लिए कपाड़िया नाम की जरूरत नहीं है और ना ही कपाड़िया इसकी पैसों की।
अर्णव जी बोले आखिर यह बेटा किसका है अनुज कपाड़िया और प्रिया कपाड़िया का बेटा है इसमें इतना टैलेंट होना तो जाहिर सी बात है।
आप सब लोग भूल रहे हैं कि खुशी कपाड़िया इस देश की नंबर वन शेफ थी, और अनुज कपाड़िया देश का ही नहीं बल्कि पूरे एशिया का नंबर वन बिजनेस मैन था। तो जाहिर सी बात है मेरे बहू और बेटे की गुणों को इस में आना।
सो आई होप आप सबको अभी आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा तो प्लीज खाना शुरू कीजिए।
इतना बोल कर वह लोग भी स्टेज से नीचे उतरकर आ जाते हैं।
मीडिया भी वहां से निकल जाती है और बाकी सभी खाने के लिए फूड एरिया में चले जाते हैं सबके जाने के बाद।
शर्मा और मल्होत्रा कपाड़िया के पास आते हैं।
उन सब को देखकर अरनव बोल क्या हुआ तुम सब लोग ऐसे क्या देख रहे हो।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा अंकल जी मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इस बात पर रिएक्ट कैसे करूं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के बाद पर सभी अपना सर हमें हिला देते हैं क्योंकि उन्हें तो आज झटके पर झटका लग रहा था।
आरोही और तरुण ने एक साथ कहा या हम लोगों ने आप सबको सरप्राइज देना चाहा था पर शिवाय ने तो हमें शौक पर शोक दे दिया।
एक्चुअली एक सवाल पूछना था अगर जिस जगह शिवाय खड़ा था उसे जगह कोई और लड़की खड़ी होती तो क्या मीडिया या सोसाइटी सिंगल पैरंट होने का वह भी विदाउट मैरिड इतनी आसानी से जाने देता? यह बात मुझे कमेंट में जरूर बताइए।
अब आगे क्या होगा जाने के लिए पढ़ीए है।
प्लीज रीडर कमेंट करने के लिए बस कुछ सेकंड लगते हैं प्लीज कमेंट से मुझे कहानी लिखने के लिए प्रेरणा मिलती है
स्पॉइल अलर्ट
कहानी में आने वाली नई मोड और बहुत सारे लोगों तो प्लीज प्लीज लाइक करिए और कमेंट करिए बाय-बाय ।