Shoharat ka Ghamand - 164 in Hindi Women Focused by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 164

Featured Books
  • रिव्हॉल्व्हर - प्रकरण 13

    प्रकरण १३ न्यायाधीश सक्षमा बहुव्रीही यानी नावाप्रमाणेच एक सक...

  • सप्तरंगी गंध

    सप्तरंगी गंधभाग १: माधवाची जीवनयात्राचंद्रपूरच्या डोंगरदऱ्या...

  • चकवा - (अंतिम भाग )

    चकवा  अंतिम भाग 6तासभर दम खावून ते उतरणावरून पुढे निघाले. गा...

  • चकवा - भाग 5

    चकवा भाग 5 ती सात एकर जमिन दोन एकर गुरवाकडे,दोन एकर देवस्थान...

  • दंगा - भाग 4

    ३                       मुलांच्या आत्महत्या......  मुलांचा ब...

Categories
Share

शोहरत का घमंड - 164

आर्यन आलिया से बोलता है, "क्या बताया था कबीर ने तुम्हें ??????

तब आलिया बोलती है, "यही की आप मुझसे बहुत प्यार करते हैं और मेरे लिए कुछ भी कर सकते हैं, और आप उस दिन जेल भी तो मेरी ही वजह से गए थे "।

तब आर्यन बोलता है, "मगर मैं अब सच में तुमसे प्यार नहीं करता हूं और प्यार तो पहले भी नहीं करता था, वो तो बस एक पागलपन था "।

तब आलिया बोलती है, "आप झूठ मत बोलिए क्योंकि मैं सब जानती हूं कि आप मुझसे बहुत प्यार करते हैं "।

तब आर्यन बोलता है, "देखो मेरा सर दर्द मत करो और मुझे अकेला छोड़ दो "।

तब आलिया बोलती है, "नहीं मैं आपको अकेला नहीं छोडूंगी, मैं आपके साथ रहूंगी "।

उसके बाद आर्यन कुछ भी नहीं बोलता है और जा कर चुप रहने सोफे पर बैठ जाता है। आलिया भी उसके पीछे पीछे आती है और उसके पास बैठ जाती है।

सुबह होती है...........

आर्यन आलिया से बोलता है, "जाओ सुबह हो गई है, मेरा ड्राइवर तुम्हे छोड़ देगा तुम्हारे घर"।

तब आलिया बोलती है, "नहीं मुझे कही पर भी नहीं जाना है मुझे आपके पास रहना है "।

तभी आर्यन चिल्ला कर बोलता है, "मैने कहा जाओ यहां से और आइंदा यहां पर कभी भी आने की कोशिश मत करना "।

तब आलिया बोलती है, "मैं नहीं जा रही हूं कही "।

तभी आर्यन आलिया का हाथ पकड़ता है और उसे जबरदस्ती ले कर जाता है और कार में बैठा देता है और ड्राइवर से बोलता है, "घर पर छोड़ दो इसे और हा आइंदा ये यहां पर नजर नहीं आनी चाहिए, वरना तुम सब दोबारा यहां पर नजर नहीं आओगे" 

आर्यन ये बहुत ही गुस्से में बोलता है, जिससे कि ड्राइवर भी डर जाता है।

तभी आलिया रोते हुए बोलती है, "आर्यन प्लीज मुझे मत भेजिए मुझे आपके पास रहना है"।

आर्यन आलिया को धकेल कर कार का डोर बंद कर देता है और।

ड्राइवर जल्दी से वहां से आलिया को ले कर चला जाता है। आलिया बहुत ही रो रही होती है।

आर्यन आते ही बाथरूम में चला जाता है नहाने के लिए। 

थोड़ी देर बाद आर्यन नहा कर आता है और तैयार होने लगता है और थोड़ी देर बाद वो भी घर से चला जाता है।

उधर आलिया घर पहुंचती है। वो बेल बजाती है और उसकी बहन दरवाजा खोलती है। आलिया अंदर चली जाती है। अंदर जाते ही देखती है कि उसकी मम्मी उसके सामने खड़ी होती है वो बहुत ही गुस्से में रहती है।

तभी वो आगे बढ़ती है और आलिया को खींच कर एक थप्पड़ मारती है। और बोलती है, "तुम इतनी बेशर्म कब से हो गई आलिया, तुम्हे बिल्कुल भी शर्म नहीं आई उस हैवान के पास जाते हुए"।

आलिया कुछ भी नहीं बोलती है। बस चुप चाप खड़ी रहती है। तभी मीनू बोलती है, "मम्मी दीदी की तबियत ठीक नहीं है ऊपर से आप ये क्या कर रही हों "।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "तुम मुंह बंद करो अपना "।

तब मीनू बोलती है, "मम्मी प्लीज दीदी को मत डांटो, इनकी तबियत ठीक नहीं है"।

उसके बाद मीनू आलिया को अपने साथ कमरे में ले जाती है।

उधर अरुण आर्यन को इतना कॉल करता है मगर उसका नम्बर नहीं लगता है।

तभी वो आर्यन के फॉर्म हाउस पर आता है और देखता है कि आर्यन वहां पर भी नहीं होता है। तब अरुण सर्वेंट से पूछता है मगर उन्हें भी कुछ पता नहीं होता है।

उसके बाद अरुण क्लब चला जाता है।

उधर आलिया बहुत ही परेशान रहती हैं आर्यन के लिए उसे डर लगा रहता है कि आर्यन कही खुद के साथ कुछ गलत ना कर ले।

अरुण क्लब में भी जा कर आर्यन को देख लेता है मगर उसका कुछ भी पता नहीं चलता है जिससे कि अरुण बहुत परेशान हो जाता है।

उधर आर्यन के घर में सगाई की तैयारी चल रही होती है क्योंकि कल आर्यन की बहन की सगाई होती है।

उधर आलिया की मम्मी आलिया से बोलती है, "अपना सामान पैक करो क्योंकि हम आज ही यहां से जा रहे हैं"।

ये सुनते ही आलिया चौक जाती है और बोलती है, "हम कहा जा रहे हैं ??????

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "हम गांव जा रहे हैं "।

तब आलिया बोलती है, "मुझे कही पर भी नहीं जाना है मुझे यही पर रहना है"।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "तुम पागल हो गई हो ये क्या बोल रही हो"।

तब आलिया बोलती है,"मुझे नहीं पता है कि मैं पागल हु या फिर नहीं, मगर मुझे यहां से कही पर भी नहीं जाना है "।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "मैं भी देखती हूं कि तुम ऐसे कैसे रह सकते हो यहां पर "।

उधर कबीर शेखावत को होश आ जाता है और वो देखता है कि वो बेड पर लेटा होता है।

तभी उसके डैड बोलते हैं, "मना किया था कि उस आर्यन से पंगे मत लो और दूर रहो उससे, मगर तुम्हे मेरी बात समझ में ही नहीं आती है"।

तब कबीर शेखावत बोलता है, "उसे क्या लगता है कि वो मुझे यहां पर पहुंचा कर जीत गया है "।

तब उसके डैड बोलते हैं, "हा तो तुम अब कहा जाना चाहते हो सीधा भगवान के पास "।

रात हो जाती है...........

आर्यन का कही पर भी पता नहीं चलता है जिससे कि अरुण बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाता है।

उधर आरू अपने डैड से बोलती है, "डैड भाई कहा है और वो घर क्यों नहीं आए"।

तब उसके डैड बोलते हैं, "बेटा कल तुम्हारी सगाई है और तुम उसके बारे में सोचो, ये बिना वजह फालतू की चीजों के बारे में क्यों सोच रही हो "।

तब आरू बोलती है, "डैड आप ये क्या बोल रहे हैं, भाई कोई फालतू नहीं है और कल मेरी सगाई में भाई नहीं आएंगे तो मैं सगाई नहीं करूंगी "।

तब उसकी मां बोलती है, "आरू तुम ये कैसी बाते कर रही हो, लगता है कि तुम्हारे भाई का भूत तुम पर भी सवार हो गया है "।

तब आरू बोलती है, "मम्मा और आपको क्या हो गया है आप भाई के बारे में कैसी कैसी बाते कर रही हों "।

तब उसकी मॉम बोलती है, "देखो मेरा दिमाग खराब मत करो और जाओ यहां से और कल तुम्हे ये सगाई करनी ही पड़ेगी समझी और मजे कोई ड्रामा नहीं चाहिए "।

उधर आलिया आर्यन के लिए परेशान बैठी रहती है। तभी उसके पास अरुण की कॉल आती है और वो बोलता है, "तुम्हे पता है कि आर्यन कहा है ?????

तब आलिया बोलती है, "नहीं.... मगर क्या हुआ भाई आप इतने परेशान क्यों लग रहे हैं "।

तब अरुण बोलता है, "सुबह से उसका कुछ भी अता पता नहीं है हर जगह देख लिया उसे, फार्म हाउस से ले कर क्लब तक मगर वो कही पर भी नहीं मिला और उसका नंबर भी बंद आ रहा है "।

ये सुनते ही आलिया परेशान हो जाती है..........