Shoharat ka Ghamand - 163 in Hindi Women Focused by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 163

Featured Books
Categories
Share

शोहरत का घमंड - 163

आलिया की बात सुन कर आर्यन बोलता है, "कांग्रेचुलेशन..... चलो ठीक है अब मैं कोशिश करूंगा कि कल ही कोर्ट जा कर जल्दी से तलाक का प्रोसेस शुरू कर दु"।

तब आलिया बोलती है, "आर्यन आपका दिमाग तो ठीक है आप ये कैसी बाते कर रहे हैं, मेरी मम्मी मेरी शादी करवा रही है और आप तलाक की बात कर रहे हैं "।

तब आर्यन बोलता है, "हा तो अच्छी बात है न कि मुझ जैसे हैवान से पीछा छूटेगा तुम्हारा, और फिर तुम आराम से अपनी जिंदगी जी सकती हो "।

तब आलिया बोलती है, "मुझे नहीं करनी किसी और से शादी आर्यन, मैं आपके साथ और आपके पास रहना चाहती हूं "।

तब आर्यन गुस्से में आलिया को देखता है और बोलता है, "दूर रहो मुझसे "।

तब आलिया बोलती है, "नहीं रहूंगी"।

उसके बाद वो आर्यन के साथ खड़ी हो जाती है।

तब आर्यन बोलता है, "मेरे कमरे से जाओ"।

तब आलिया बोलती है, "नहीं जाऊंगी"।

उसके बाद आर्यन ड्रग्स ले कर कमरे से बाहर जा रहा होता है। तभी आलिया उसका हाथ पकड़ लेती है और बोलती है, "आपको क्या लगता है कि मैं आपको ये सब करने दूंगी "।

तभी आलिया आर्यन के हाथों से ड्रग्स छीन लेती है और उसे डस्टबिन में डाल देती है।

तब आर्यन गुस्से में बोलता है, "ये क्या बदतमीजी है"।

तब आलिया बोलती है, "अब ज्यादा गुस्सा करने की जरूरत नहीं है, मुझे भूख लग रही है"।

तब आर्यन बोलता है, "हा तो मैं क्या करु ???

तब आलिया बोलती है, मैं क्या करु का क्या मतलब है खाना दीजिए मुझे"।

तब आर्यन बोलता है, "सर्वेंट से जा कर मांगो मुझे क्यों बोल रही हो "।

तब आलिया बोलती है, "मुझे नहीं पता कि किचन कहा है "।

उसके बाद आर्यन बोलता है, "चलो मेरे साथ"।

उसके बाद आर्यन उसके साथ चलता है और किचन में ले जाता है और बोलता है, "ये रहा किचन जो खाना है खा लो"।

तब आलिया बोलती है, "आप क्या खाएंगे ????

तब आर्यन बोलता है, "मुझे कुछ भी नहीं खाना है क्योंकि मुझे भूख नहीं है "।

तब आलिया बोलती है, "ऐसे कैसे नहीं खाना है आपने भी दोपहर में कुछ नहीं खाया था "।

तभी आर्यन बिना कुछ बोले जा रहा होता है तब आलिया बोलती है, "आप मुझे अकेला छोड़ कर कहा जा रहे हैं, मुझे डर लग रहा है एक तो उतना बड़ा सा घर ऊपर से इतना डरवाना सा, यही पर ही रुकिए "।

उसके बाद आर्यन वही पर ही रुक जाता है।

थोड़ी देर बाद आलिया खाना निकाल लेती है और आर्यन के साथ डाइनिंग टेबल के पास आ जाती है।

आलिया आराम से डाइनिंग टेबल पर बैठ जाती है और आर्यन वहां से जा रहा होता है। तभी आलिया बोलती है, "कहा जा रहे हैं आप यहां पर बैठिए"।

तभी आलिया उठ कर आर्यन का हाथ पकड़ती है और उसे  चेयर पर बैठाती है और खुद टेबल पर बैठ जाती है।

आलिया को टेबल पर बैठा देख आर्यन की आँखें बड़ी हो जाती है और वो बोलता है, "वहां पर नहीं बैठते हैं यहां पर बैठते हैं"।

तब आलिया बोलती है, "मगर मैं तो यही पर ही बैठूंगी क्योंकि मुझे आपको भी तो खाना खिलाना है "।

तब आर्यन बोलता है, "मुझे भूख नहीं है "।

तभी आलिया एक निवाला लेती है और आर्यन की तरफ बढ़ाती है। मगर आर्यन अपना मुंह फेर लेता है।

तब आलिया बोलती है, "खाइए न"।

तब आर्यन बोलता है, "मुझे नहीं खाना"।

तभी आलिया उठती है और जा कर उसकी गोद में बैठ जाती है और जबरदस्ती उसका मुंह खोल कर उसके मुंह में खाना डाल देती है और बोलती है, "चुप चाप खाना खाइए और ये अकड़ बाद में दिखाना"।

उसके बाद आलिया जबरदस्ती उसे खाना खिलाने लगती है और खुद भी खाने लगती है। तभी अचानक से आलिया को खांसी आती है। तभी जल्दी से आर्यन उसे पानी पिलाता है और बोलता है, "आराम से खाओ"।

थोड़ी देर बाद दोनों खाना खा लेते हैं और आर्यन बालकनी में चला जाता है और सिगरेट पीना शुरू कर देता है।

तभी आलिया भी वहां पर आती है और बोलती है, "आप क्यों कर रहे हैं खुद के साथ ऐसा, मेरी गलती की सजा खुद को क्यों दे रहे हैं, जब गलती मैने की है तो सजा भी मुझे ही दीजिए "।

तब आर्यन बोलता है, "अंदर जा कर सो जाओ "।

तब आलिया बोलती है, "मुझे नींद नहीं आ रही है"।

उसके बाद आर्यन चुप चाप सिगरेट पीने लगता है। तभी आलिया आगे बढ़ कर उसके उसके हाथों से सिगरेट छीन लेती है और उसे फेक देती है। ये देख कर आर्यन चौक जाता है मगर कुछ भी नहीं बोलता है।

तब आलिया बोलती है, "आप मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे हैं आर्यन, मैं मानती हूं कि मैने आपको धोखा दिया था उस दिन और आपका भरोसा भी तोड़ दिया था, मगर मैं सच बोल रही हूं मैं उस दिन के लिए बहुत शर्मिंदा हूं, मुझे माफ कर दीजिए आर्यन"।

तब आर्यन बोलता है, "देखो मैं सब कुछ भूल चुका हूं और अब तुम भी सब कुछ भूल जाओ और जा कर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करो और जा कर किसी अच्छे से लड़के से शादी कर लो "।

तब आलिया बोलती है, "मुझे अपनी नई जिंदगी की शुरुआत आपके साथ करनी है "।

तब आर्यन बोलता है, "मुझे एक बुरा ख्वाब समझ कर भूल जाओ "।

तब आलिया बोलती है, "क्या आप मुझे भूल पायेंगे ????

ये सुनते ही आर्यन चुप हो जाता है।

तब आलिया बोलती है, "क्या हुआ आप चुप क्यों हो गए हैं "।

तब आर्यन बोलता है, "मैं तुम्हे भूल चुका हूं"।

तब आलिया बोलती है, "नहीं आप झूठ बोल रहे हैं और आप मुझे कभी भी नहीं भूल सकते हैं क्योंकि आप मुझसे प्यार करते हैं, मुझे उस दिन कबीर ने सब कुछ बता दिया था आपके बारे में"।

ये सुनते ही आर्यन चौक जाता है और आलिया की तरफ देखने लगता है..........

थैंक यू सो मच आप सबका मेरी इस नोवल को इतना प्यार देने के लिए, और मैं कोशिश करती हूं कि थोड़ी थोड़े लंबे एपिसोड दु।

और हा बताना मत भूलना कि कैसा लगा एपिसोड।