आर्यन की बाते सुन कर सब शॉक्ड हो जाते हैं। तभी आर्यन के डैड चिल्लाते हैं, "आर्यन ये क्या बकवास कर रहे हो"।
तब आर्यन बोलता है, "डैड मैं आपसे बात नहीं कर रहा हूं, आरू बताओ बेटा तुम अरुण से प्यार करती हो, देखो तुम्हे किसी ने भी डरने की कोई जरूरत नहीं है, मैं हु न तुम्हारे पास"।
तब आरू अरुण की तरफ देखती है और अरुण उसे आंखों से इशारा करता है।
तभी आर्यन की मॉम आरू के पास आती है और आरू "का हाथ छुड़वा कर बोलती है, "मैने तुम्हे मना किया था न कि मेरी बेटी से दूर रहो, तो फिर क्यों आए हो यहां पर, देखो अब हमारा तुमसे कोई रिश्ता नहीं है"।
तब आर्यन गुस्से में अपनी मॉम को देखता है और बोलता है, "मैं बस आरू से बात कर रहा हूं और एक बार आरू से पूछ लू, उसके बाद मैं आपकी जिंदगी से हमेशा के लिए चला जाऊंगा और कभी भी अपनी शक्ल नहीं दिखाऊंगा "।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "मगर मेरी बेटी को तुमसे कोई बात नहीं करनी है "।
आर्यन को गुस्सा आ जाता है और वो गुस्से आरू का हाथ खींचता है और उसे अपनी तरफ करता है और बोलता है, "बताओ बेटा, मैं कुछ पूछ रहा हूं, हा या ना में तो बता दो "।
तभी आरू नज़रे झुका लेती है और धीरे से हा बोलती है।
ये सुनते ही सब चौक जाते हैं और आर्यन बोलता है, "बेटा सच में तुम अरुण से प्यार करती हो"।
उसके बाद आरू हा में अपनी गर्दन हिला देती है।
उसके बाद आर्यन उसे गले लगा लेता है और उसका सर चूम कर बोलता है, "सॉरी बेटा मेरी वजह से तुम्हे ये सब झेलना पड़ा, मैं बहुत बुरा हु न "।
तब आरू बोलती है, "नहीं भाई आप बिल्कुल भी बुरे नहीं हैं, आप तो बहुत ही अच्छे हैं "।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "आर्यन तुम्हे क्या लगता है कि मैं तुम्हारी बातों में आ कर किसी से भी अपनी बेटी की शादी करवा दूंगा "।
तब आर्यन बोलता है, "आरू प्यार करती है अरुण से "।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "मगर मुझे ये रिश्ता मंजूर नहीं है"।
तब अरुण बोलता है, "अब इन सब में मेरी क्या गलती है अंकल"।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "तुम्हारी गलती ये है कि तुम आर्यन के दोस्त हो"।
तब आर्यन बोलता है, "ये आर्यन का दोस्त जरूर है मगर आर्यन की तरह नहीं है "।
तब आरू अपने डैड के पास जाती है और बोलती है, "डैड में सच में अरुण से प्यार करती हूं और उससे ही शादी करना चाहती हूं और में ये किसी की बातो में आ कर नहीं बोल रही हूं "।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "बेटा तुम अभी नासमझ हो और तुम्हे अच्छे और बुरे के बारे में सभी पता नहीं है "।
तब आरू बोलती है, "मैं इतनी भी नासमझ नहीं हूं जितना कि आप समझ रही हो, और मैं शादी करूंगी तो सिर्फ अरुण से वरना मैं शादी नहीं करुंगी "।
ये बोल कर वो वहां से चली जाती है।
अरूण और आर्यन चुप चाप खड़े रहते हैं। तभी आर्यन बोलता है, "डैड मेरे किए की सजा आप आरू को मत दो, वो बहुत मासूम है और मैं अरुण की गारेंटी लेता हूं "।
थोड़ी देर चुप रहने के बाद आर्यन के डैड बोलते हैं, "अच्छा ठीक है अरुण तुम शाम तक अपने मॉम और डैड को ले कर मेरे घर आओ, अब मैं उनसे ही बात करूंगा, जो भी करनी है "।
उसके बाद आर्यन और अरुण वहां से चले जाते हैं। बाहर जा कर आर्यन बोलता है, "तू घर जा और जा कर अपने मॉम और डैड से बात कर और शाम को उन्हें ले कर आ जइयो "।
तब अरुण बोलता है, "और तू नहीं जा रहा है क्या मेरे साथ "।
तब आर्यन बोलता है, "नहीं मैं क्या करूंगा जा कर और मैं शाम को भी नहीं आऊंगा"।
तब अरुण बोलता है, "तेरा दिमाग खराब हो गया है तू ये क्या बोल रहा है तू क्यों नहीं आएगा "।
तब आर्यन बोलता है, "क्योंकि अब मैं आरू से और तुझसे दूर रहना चाहता हूं और मैं नहीं चाहता कि मेरी परछाई भी अब तुम दोनों पर पड़े "।
ये सुनते ही अरुण बोलता है, "तेरा दिमाग खराब हो गया है क्या ये क्या बकवास कर रहा है और तुझे क्या लगता है कि तेरे बिना मे कुछ भी कर लूंगा "।
तब आर्यन बोलता है, "देख ज्यादा बकवास मत कर क्योंकि अगर तू जिद करेगा न तो मैं खुद के साथ कुछ कर लूंगा और तू ये जानता है कि मैं ऐसा कर भी सकता हूं "।
ये सुनते ही अरुण चिल्लाता है, "तेरा दिमाग तो खराब नहीं हो गया है ये क्या बकवास कर रहा है और तू दूसरे की वजह से खुद को खत्म करेगा "।
तब आर्यन बोलता है, "हा तो मान ले मेरी बात, तो फिर मैं खुद के साथ कुछ भी नहीं करुंगा"।
ये बोलते ही आर्यन कार में बैठ जाता है। तब अरुण बोलता है, "अबे साले तू जा कहा रहा है "।
तब आर्यन बोलता है, "वही जहां पर मेरा ठिकाना है"।
ये बोल कर आर्यन वहां से चला जाता है।
उधर आलिया परेशान हो जाती है आर्यन को कॉल करते करते मगर वो कॉल नहीं उठाता है। उसके बाद आलिया अरुण को कॉल करती है।
आलिया की कॉल देख कर अरुण को गुस्सा आता है और वो गुस्से में कॉल उठाता है और बोलता है, "तुम मुझे कॉल क्यों कर रही हो, आर्यन के साथ इतना कुछ करने के बाद भी तुम्हारा मन नहीं भरा है"।
तब आलिया बोलती है, "भाई आप गलत समझ रहे हैं, मैं मानती हूं कि मुझसे गलती हो गई थी, मगर मैं अब सच में बहुत शर्मिंदा हु और मैं कब से आर्यन को कॉल कर रही हूं मगर वो मेरा कॉल नहीं उठा रहे हैं, क्या वो आपके साथ है"।
तब अरुण बोलता है, "नहीं वो मेरे साथ नहीं है, मगर तुम्हे उसके बारे में क्यों जानना है, उतना कुछ करने के बाद भी तुम्हे सुकून नहीं मिला है क्या, अब क्या उसकी जान ले कर ही मानोगी "।
तब आलिया बोलती है, "आप ये क्या बोल रहे हैं मैं उनकी जान क्यों लूंगी "।
तब अरुण बोलता है, "अभी मुझे बोल कर गया है कि वो खुद को खत्म कर लेगा और ये सब सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी वजह से हो रहा है "।
ये बोल कर अरुण गुस्से में कॉल काट देता है और आलिया से सब सुन कर घबरा जाती है और सोचने लगती है कि कही आर्यन ने गुस्से में खुद के साथ कुछ कर लिया तो, नहीं नहीं मुझे उनसे बात करनी चाहिए।
तभी आलिया जल्दी से तैयार हो जाती है और अपनी मम्मी के पास जाती है और बोलती है, "मुझे कुछ जरूरी काम है इसलिए मुझे जाना है"।
तब उसकी मम्मी बोलती है, "मगर कहा जाना है "।
तब आलिया बोलती है, "अभी तो बताया कि जरूरी काम है"।
तब उसकी मम्मी बोलती है, "क्या जरूरी काम है बताओ तो, और तुमने अपनी हालत देखी है, नहीं नहीं तुम कही पर भी नहीं जाओगी"।
तब आलिया बोलती है, "प्लीज मम्मी बहुत ही जरूरी काम है मुझे जाना होगा और में आपको आ कर बताती हूं "।
उसके बाद आलिया वहां से चली जाती है आलिया की मम्मी उसे आवाज देती रहती है मगर वो उनकी बाते नहीं सुनती है।
थोड़ी देर बाद........
आर्यन अपने फॉर्म हाउस में होता है उसके चारों तरफ शराब की खाली बोतल और सिगरेट पड़े रहते हैं और उसकी आँखें बिल्कुल लाल होती है। तभी वो ड्रॉर से ड्रग्स निकालता है और उसे टेबल पर फैला देता है और वो ड्रग्स लेने लगता है।
तभी आलिया उसके कमरे में आती है और देखती है कि पूरे कमरे में सिगरेट का धुआं धुआं होता है और आर्यन के चारों तरफ सिगरेट और शराब की खाली बोतल पड़ी रहती है और आर्यन ड्रग्स ले रहा होता है।
तभी आलिया जल्दी से अंदर आती है और आर्यन को साइड करती है और ड्रग्स को साफ करने लगती है। आर्यन पूरी तरह नशे में होता है और उसकी आँखें बिल्कुल लाल होती हैं। तभी वो आलिया को देखता है और बस देखते ही रहता है।
तभी आर्यन नशे में बोलता है, "स्वीट हार्ट"।
आर्यन के मुंह से स्वीट हार्ट सुन कर आलिया के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और वो बोलती है, "आर्यन आप ये क्या कर रहे हैं"।
तब आर्यन नशे में बोलता है, "क्या कर रहा हूं मैं ????
तब आलिया बोलती है, "आप ड्रग्स क्यों ले रहे हैं ये तो गलत बात है न "।
तब आर्यन नशे में बोलता है, "तुम मुझसे प्यार ही नहीं करती हो तो फिर मैं क्या करु ????
तब आलिया बोलती है, "अगर मैं आपसे प्यार नहीं करूंगी तो आप ये सब करेंगे"।
तब आर्यन हा में सर हिलाता है।
उसके बाद आलिया जल्दी से आर्यन के गले लग जाती है और बोलती है, "I Love You आर्यन मैं भी आपसे बहुत प्यार करती हूं जैसे आप करते हैं मुझसे "।
तभी आर्यन उसे हटाता है और उसका चेहरा अपनी तरफ करता है और बोलता है, "क्या बोला तुमने दोबारा बोलना "।
तब आलिया बोलती है, "I Love You आर्यन"।
तब आर्यन बोलता है, "दोबारा बोलो"।
उसके बाद आलिया बोलती है, "I Love You,I Love You, I Love You, I Love You..........
ये सुनते ही आर्यन को बहुत अच्छा लगता है और वो आर्यन के माथे को चूम लेता है और बोलता है, "I Love You too माई स्वीट हार्ट"।
ये सुनते ही आलिया को भी अच्छा लगता है। उसके बाद आर्यन उठता है और आलिया को अपने गोद में उठाता है और उसे बेड पर ले कर आता है और आलिया को बेड पर बैठा देता है...............