Shoharat ka Ghamand - 160 in Hindi Women Focused by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 160

Featured Books
Categories
Share

शोहरत का घमंड - 160

आर्यन गुस्से में उठता है और बोलता है, "अरुण ये क्यो बदतमीजी है "।

तब अरुण बोलता है, "बदतमीजी मैं कर रहा हूं या फिर तू कर रहा है और ये क्या हरकत की है तूने, तूने ड्रग्स.....

तब आर्यन बोलता है, "मेरा कमरा तो लॉक था तो फिर तू अंदर कैसे आया"।

तब अरुण बोलता है, "मेरी बातों का जवाब दे बाते घुमा मत समझा "।

तब आर्यन बोलता है, "देख मेरा मूड ठीक नहीं है और मैं कुछ टाईम अकेला रहना चाहता हूं "।

तब अरुण बोलता है, "ज्यादा बकवास मत कर मेरे सामने समझा और चुप चाप से उठ और जा कर नहा तब तक मैं नाश्ता रेडी करवाता हूं "।

तब आर्यन बोलता है, "देख मेरा कुछ भी खाने का मन नहीं है "।

तब अरुण बोलता है, "देख एक मिनट के अंदर उठ जा वरना मैं तुझे तेरे बेड पर ही नहला दूंगा समझा"।

तब आर्यन बोलता है, "यार सच में मन नहीं है "।

तब अरुण अपनी आंखे दिखाता है और बोलता है, "अपनी मोहब्बत का मातम बाद में मना लियो, उसके लिए सारी जिंदगी है, चल चुप चाप उठ जा"।

उसके बाद आर्यन उठ जाता है और बाथरूम में चला जाता है।

उधर आलिया सो रही होती है तभी उसकी मम्मी उसे उठाती है और बोलती है, "उठ जाओ बेटा अब नाश्ता कर लो"।

तब आलिया उठ कर बैठ जाती है। तब उसकी मम्मी बोलती है, "कैसा लग रहा है अब"।

तब आलिया बोलती है, "ठीक लग रहा है"।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "अच्छा तो अब ब्रश कर लो और उसके बाद नाश्ता कर लेना"।

उसके बाद आलिया की मम्मी किचन में चली जाती है और आलिया जल्दी से अपना फोन देखती है, मगर न ही आर्यन की कॉल आती है और ना ही उसका मैसेज, जिससे आलिया का चेहरा मुरझा जाता है।

उधर आर्यन नाश्ता कर रहा होता है। मगर वो अभी भी चुप चाप रहता है कुछ भी नहीं बोलता है।

नाश्ता करने के बाद आर्यन कमरे में आता है और बोलता है, "मुझे उस लड़के की सारी डिटेल्स चाहिए"।

ये सुनते ही आर्यन चौक जाता है और बोलता है, "किस लड़के की ????

तब आर्यन बोलता है, "उसी लड़के की जिससे आरू की शादी होने वाली थी "।

तब अरुण बोलता है, "और तू क्या करेगा उसके बारे में जान कर ????

तब आर्यन बोलता है, "शादी के लिए बोलूंगा उसे"।

ये सुनते ही अरुण आर्यन को खींच कर थप्पड़ मारता है।

जिससे आर्यन चौक जाता है और बोलता है, "तूने मुझे थप्पड़ क्यों मारा ????

तब अरुण बोलता है, "तूने आरू की शादी की बात क्यों की "।

तब आर्यन बोलता है, "मेरी वजह से उसका रिश्ता टूटा है"।

तब अरुण बोलता है, "हा तो अच्छा ही हुआ न कि टूट गया और मैं तो यही चाहता था"।

ये सुनते ही आर्यन को गुस्सा आने लगता है और वो अरुण को थप्पड़ मारने लगता है तभी अरुण उसका हाथ पकड़ लेता है और बोलता है, "एक तो बकवास कर रहा है और अब मारेगा भी साले "।

तब आर्यन बोलता है, "तुझे पता है न कि मैं आरू से कितना प्यार करता हूं और उसे तकलीफ में बिल्कुल भी नहीं देख सकता हूं "।

तब अरुण बोलता है, "तुझसे ज्यादा प्यार न मैं करता हूं उससे और वो मेरी जान है और तू न अपने बारे में सोच मेरी आरू के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है उसके लिए मैं हू "।

ये सुनते ही आर्यन की आँखें बड़ी हो जाती है और वो अरुण को अजीब तरह से देखने लगता है।

तब अरुण बोलता है, "यू देखने की जरूरत नहीं है मैं सच में प्यार करता हूं उससे"।

तब आर्यन बोलता है, "तू सच बोल रहा है "।

तब अरुण बोलता है, "हा......

तब आर्यन बोलता है, "तो बताया क्यों नहीं मुझे और ये सब कब से चल रहा है और क्या आरू भी तुझे पसंद करती है"।

तब अरुण बोलता है, "तुझे क्या बताता तू तो खुद अपनी नाकाम मोहब्बत के पीछे पागल था और आरू भी मुझसे प्यार करती है और उस दिन वो तुझे यही बताने के लिए आई थी तभी मैने उसे वहां से भगाया क्योंकि तू खुद इतना परेशान था, और मैं तुझे और परेशान नहीं करना चाहता था "।

तब आर्यन बोलता है, "इतने महीनों से ये सब चल रहा है और मुझे कुछ पता भी नहीं चला "।

तब अरुण बोलता है, "तू अपनी नाकाम मोहब्बत से हटता तो तुझे कुछ दिखाई देता न "।

तब आर्यन बोलता है, "ये बात मॉम और डैड को पता नहीं है क्या "।

तब अरुण बोलता है, "अगर पता होती तो उसका रिश्ता कही और क्यों करते, और मैने आरू को भी मना कर दिया था कुछ बताने के लिए"।

तब आर्यन बोलता है, "तूने ऐसा क्यों किया "।

तब अरुण बोलता है, "क्योंकि मैं तेरे पीछे पागल था साले क्योंकि मेरी पहली मोहब्बत तो तू है न, और तू ये सब जो पागलों वाली हरकते कर रहा था, मगर मुझे आलिया से ये उम्मीद नहीं थी कि वो ऐसा करेगी"।

तब आर्यन बोलता है, "मुझे किसी के बारे में बात नहीं करनी है और तू चल अब मेरे साथ घर "।

उधर आलिया नाश्ता करके बैठी रहती है और आर्यन के बारे में सोचती है कि पता नहीं वो न ही कॉल कर रहा है और ना ही मैसेज लगता है कि गुस्सा है, मुझे ही एक बार उसे कॉल करना चाहिए।

तभी आलिया आर्यन को कॉल करती है मगर वो उसकी कॉल नहीं उठाता है। आलिया बार बार कॉल करती है मगर वो कॉल नहीं उठाता है। जिससे कि आलिया परेशान हो जाती है।

उधर आर्यन अरुण के साथ अपने घर पहुंच जाता है आर्यन को देख कर आर्यन के डैड और मॉम गुस्सा हो जाते हैं। तभी आर्यन के डैड बोलते हैं, "आर्यन तुम यहां पर क्या कर रहे हों, मैने मना किया था न कि तुमसे मेरा अब कोई रिश्ता नहीं है, जिस तरह से मेरे घर में आए हो उसी तरह से निकल जाओ "।

तब आर्यन बोलता है, "चला जाऊंगा पहले आप आरू को बुलाओ "।

तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "उसे तुमसे नहीं मिलना है"।

तब आर्यन चिल्ला कर बोलता है, "आरू बेटा बाहर आओ"।

तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "ये क्या बदतमीजी है , मैने कहा न वो तुमसे नहीं मिलेगी"।

तब आर्यन दोबारा बोलता है, "आरू बेटा जल्दी से आओ मैं यही पर हु "।

उसके बाद आरू जल्दी से बाहर आती है और आ कर आर्यन के गले लग जाती है और बोलती है, "भाई आप कहा थे और आप कैसे है ????

तब आर्यन बोलता है, "मेरा छोड़ो अपना बताओ कि तुम कैसी हो ?????

तब आरू बोलती है, "मैं ठीक हू"।

तब आर्यन बोलता है, "बेटा एक सवाल करु, उसका सही जवाब दोगी"।

तब आरू बोलती है, "कैसा सवाल ?????

तब आर्यन बोलता है, "क्या तुम अरुण से प्यार करती हो ??????

ये सुनते ही सबकी आंखे फटी की फटी रह जाती है.......

और अब ठीक लग रहा है एपिसोड या नहीं।