अचानक आलिया के इस तरह बैठने से आर्यन चौक जाता है। मगर उसे पता होता है कि आलिया बहुत ही ज्यादा डरी हुई है तभी वो उसकी गोद में आ कर बैठ गई है।
तभी आर्यन एक हाथ से कार ड्राइव कर रहा होता है और दूसरे हाथ से आलिया के बालों को सहला रहा होता है।
आर्यन आलिया के गोद में रहती हैं और आर्यन उसके बाल सहला रहा होता है। जिससे कि आलिया की आंख लग जाती है और बोलती सो जाती है।
थोड़ी देर बाद आर्यन आलिया को ले कर उसके घर पहुंच जाता है। वो देखता है कि आलिया अभी भी सोई रहती है तो वो उसे उठाता नहीं है बल्कि उसे गोद में ही उठा कर ले जाता है और जा कर आलिया के घर का बेल बजाता है।
तभी ईशा दरवाजा खोलती है और इस तरह आलिया को देख कर चौक जाती है और आर्यन से बोलती है, "क्या हुआ है मेरी दीदी को ????
मगर आर्यन कुछ भी नहीं बोलता है। चुप चाप घर में जाता है और आलिया को एक कमरे में लेटा देता है और वापस घर से बाहर आ जाता है।
आलिया के घर में सिर्फ मीनू और ईशा होती है उनकी मम्मी घर में नहीं होती है वो बाजार गई होती है।
मीनू और ईशा बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाती है और आलिया की हालत देख कर परेशान हो जाती है और रोने लगती है।
उधर आर्यन अपनी कार में बैठ कर चला जाता है वो अभी भी बिना शर्ट के ही होता है।
उधर आलिया की बहने रो रही होती है तभी उनकी मम्मी भी घर आ जाती है और आलिया की ऐसी हालत देख कर उनकी रूह कांप जाती है और वो बोलती है, "ये क्यो हुआ है मेरी बेटी को"।
उसके बाद मीनू उन्हें सब कुछ बता देती है कि आर्यन किस तरह आलिया को घर पर छोड़ कर गया और कुछ भी बोल कर नहीं गया।
उसके बाद आलिया की मम्मी आर्यन को उल्टा सीधा बोलने लगती है , "उस हैवान ने मेरी मासूम सी बच्ची के साथ क्या कर दिया, और वो तो जेल में था तो फिर बाहर कैसे निकला,"।
तब मीनू बोलती है, "मम्मी उसने हमारी दीदी से बदला किया है क्योंकि हमारी दीदी ने उन्हें जेल जो भेज दिया था "।
तब आलिया की मम्मी बोलती है, "क्यों कर रहा है वो हमारे साथ ऐसा क्या बिगाड़ा है हमने उसका "।
उधर कबीर शेखावत पूरी तरह से जख्मी हालत में पड़ा रहता है और उसके बाद कुछ लोग उसे हॉस्पिटल ले कर जाते हैं।
उधर आर्यन अपने फॉर्म हाउस पहुंचता है और देखता है कि अरुण वही पर बैठा रहता है। आर्यन को इस हालत में देख कर वो घबरा जाता है और बोलता है, "यार तू कहा गया था और तेरी शर्ट कहा है और इतनी चोट कहा से आई ????
तब आर्यन बोलता है, "देख मैं अभी बात करने के मूड में नहीं हूं तो तू मुझे अकेला छोड़ दे"।
तब अरुण बोलता है, "नहीं तू पहले बता की हुआ क्या है ????
तब आर्यन बोलता है, "मेरा मूड बिल्कुल भी ठीक नहीं है तो मुझे अकेला छोड़ दें कुछ टाइम के लिए "।
उसके बाद आर्यन अपने कमरे में चला जाता है और जा कर अंदर से लॉक कर लेता है। आर्यन अंदर ही अंदर घुट रहा होता है और इसी घुटन की वजह से उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं।
उसके बाद वो शराब की बोतल निकालता है और शराब पीने लगता है। उससे भी उसे चेन नहीं मिलता है और उसकी बेचैनी बढ़ने लगती है। जिसके बाद वो ड्रग्स लेने लगता है।
उधर आलिया सोई हुई रहती हैं और उसकी मां और बहने रो रही होती है।
तभी घर की बेल बजती है और मीनू जा कर देखती है तो एक डॉक्टर होती है। डॉक्टर को देख कर मीनू चौक जाती है और बोलती है, "आप को किससे मिलना है ??
तब डॉक्टर बोलती है, "मैं आलिया का चेक अप करने आई हूं "।
ये सुनते ही मीनू चौक जाती है और बोलती है, "आप दीदी का चेक अप करने आई है ????
उसके बाद मीनू उन्हें अंदर ले कर आती है। आलिया सोई हुई रहती है। तभी डॉक्टर बोलती है, "ये अभी तक सो रही है आपने इन्हें उठाया नहीं "।
ये सुनते ही आलिया के घर वाले चोक जाते हैं कि आलिया सो रही हैं।
तभी वो डॉक्टर आलिया के ऊपर पानी डालती है जिससे कि आलिया की नींद खुल जाती है और वो आंख खोल कर देखने लगती है और वो धीरे से बोलती है, "मैं यहां पर कैसे आई ????
तब मीनू बोलती है, "आर्यन छोड़ कर गया है आपको "।
उसके बाद आलिया चारों तरफ देखने लगती है मगर उसे आर्यन कही पर भी नजर नहीं आता है। तब वो बोलती है, "आर्यन कहा है ????
तब मीनू बोलती है,"वो तो आपको छोड़ कर चला गया "।
तब आलिया बोलती है,"तुमने रोका नहीं उसे"।
तब आलिया की मम्मी बोलती है, "उसी हम क्यों रोकेंगे बेटा और तुम्हारे साथ क्या किया उस हैवान आर्यन ने"।
आलिया को कुछ भी समझ में नहीं आता है कि उसकी मम्मी क्या बोल रही होती है।
तभी आलिया की मम्मी डॉक्टर की तरह देखती है और बोलती है, "आपको यहां पर किसने बुलाया ????
तब डॉक्टर बोलती है, "मुझे आर्यन ने कॉल किया था और बोला कि जा कर आलिया का चेक अप करो "।
ये सुनते ही आलिया की मम्मी बोलती है, "ये सही है पहले चोट लगाओ और फिर उसके बाद मरहम भी खुद लगाओ "।
तब आलिया डॉक्टर से बोलती है, "आर्यन कहा है ????
तब डॉक्टर बोलती है, "मुझे नहीं पता, मुझे तो बस उन्होंने कॉल किया और यहां पर आने के लिए बोला "।
उसके बाद आलिया की मम्मी बोलती है, "आलिया तुम तो होटल गई थी न तो फिर आर्यन के पास कैसे पहुंच गई ??????
उधर आर्यन गुस्से में हद से ज्यादा ड्रग्स ले लेता है जिसकी वजह से उसे नशा चढ़ने लगता है और वो वही पर बैठा बैठा बेहोश हो जाता है.............
इतना लंबा एपिसोड ठीक है। और अगर और कोई प्रॉब्लम हो तो वो भी बता देना।