काया ब्रिज काका को रोक कर वही क्रिश के पास चेयर पर बैठते हुए पूछती है"क्या आप मुझे बिल्कुल पसंद नहीं करते?"
इस सवाल से सब की नजरें क्रिश पर ही टिकी हुई थी जैसे काया ने उनकी जिंदगी और मौत का सवाल पूछ लिया हो। क्रिश कुछ पल खामोश रहा फिर" no"कहते हुए सिर ना में हिला देता है।वो दोनों हाथ बांधे नीचे सर झुका कर बैठे हुए था। काया सिर टेढ़ा किए उसकी झुकी नजर को देखते हुए"तो मैं चली जाऊं या रात के 9:00 बजे तक रुकूं?"
क्रिश कुछ नहीं बोला और काया कुछ सोचने की एक्टिंग करते हुए"Ummmm ठीक है जब इतना कुछ बनाया है तो ब्रेकफास्ट करके ही जाती हूं।"
क्रिश अभी भी सिर झुकाए बैठे हुए था सबको एकदम से हंसी आ गई लेकिन सब ने चेहरे पर दीखने से पहले ही दबा दिया।काया अपने हाथों की मुठिया खोल कर एक छोटा सा मोर पंख क्रिश की तरफ बढ़ते हुए"मैं जब छोटी थी मेरे पापा ने एक मोर पंख देकर मुझे कहा था इसे किताब में रखने से ये बढ़ता है और इसके साथ-साथ देने वाले के साथ आपका रिश्ता और प्यार भी बढ़ता है । मैं चली जाऊंगी लेकिन क्या मेरी याद में ये आप अपने पास रखेंगे?"
क्रिश नजर झुका कर"मुझे आपके साथ कोई प्यार नहीं बढ़ाना है ।"
काया मुस्कुरा देती है।पर वहीं बैठे किसी को भी कुछ समझ में नहीं आता के काया आखिर करना क्या चाहती है। मोक्ष जो कब से बैठे उन दोनों को देख रहा था बोरियत भरी आवाज में और व्यंग भरे अंदाज में बोला"वाह बेबी एलिफेंट को मनाने के लिए क्या इनोवेटिव आइडिया ढूंढा है मोर पंख।"
जब काया के कानों में उसकी आवाज पड़ती है उसने एक सरसरी सी नजर मोक्ष पर डालते हुए वापस से क्रिश को देखने लगी। सम्राट उसके और झुक कर"भाभी कुछ कर रही है तो सोच समझकर ही कर रही होगी आखिर वो खुद चाइल्ड काउंसलर है वो।"
मोक्ष चिढ़ ते हुए ...."व्हाट एवर "
कुछ पल खामोशी के बाद भी जब क्रिश हिला नहीं ना हाथ उठाकर वो मोर पंख लिया तो काया मायूसी भरी आवाज से वो पंख टेबल पर रखकर बोली"ठीक है तो मैं चलती हूं।"
ये सुनते ही क्रिश तिरछी नजर से उसे देखा तो काया उसे ही देख रही थी। क्रिश चिढ़ ते हुए बोला"पिछले वीकेंड में जब बड़ी दादी के घर गया था तो बड़ी दादी ने कहा था कि कहीं अगर आपको कोई पसंद नहीं करता वहां से जल्दी से चले जाना चाहिए।"
ये सुनकर दादी जो वहीं बैठे हुए थे आंखें बड़ी कर"पर ये मैंने कब कहा था?"
वही मोक्ष जो दादी के पास ही बैठा हुआ था बिना किसी भाव बोला"डोंट वरी दादी ये अपने दिल की बात हमेशा से आपके नाम की पर्ची काटकर ही बोलता है।"
दादी गुस्से से क्रिश की तरफ देखते हुए"शैतान बाप का शैतान बेटा।"
काया क्रिश के तरफ देखते हुए"दादी ने बिल्कुल सही कहा है, और अब मुझे जाना चाहिए।"बोलकर वो उठी फिर रुक कर अपने सर पर चपत मारते हुए बोली"अरे मैं भी कितनी भुलक्कड़ हूं जो सबसे पते की बात है वो तो मैंने बताया ही नहीं।"
क्रिश चिढ़ ते हुए अपने चेयर से उठकर"मुझे अभी और कुछ नहीं सुनना है ।"बोलकर वो जाने लगा।
क्या उसे बिना रोके बोली"बताना नहीं है दिखाना है।"बोलकर वो होठों से व्हिसल मारती है और इतनी क्लियर और परफेक्ट व्हिस्उल उसके मुंह से सुनकर सबकी आंखें बड़ी हो जाती है। वही मोक्ष बिना भाव के"ट्रैफिक पुलिस थी क्या पहले?"
सम्राट उसे हॉपलेस नजर से देखते हुए"कुछ ढंग का एग्जांपल नहीं दे सकता है?"
वही काया के विसल मारने से एक कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनाई देती है। सब मुड़कर बाहर की तरफ देखते हैं तो एक लड़का एक क्यूट सा पोमेरेनियन डॉग के गले में लगा चैन को हाथ में पकड़े दरवाजे के पास ही खड़ा हुआ था । क्रिश उस पोमेरेनियन डॉग को बड़ी-बड़ी आंखों से देखते हुए चीख कर बोला"Bruzzoo" और उसके और भागने लगा।
काया उसका हाथ पकड़ते हुए"नो नो नो नो बेबी ये आपका bruzzoo नहीं ये उसका कजिन ब्रदर है । लेकिन मुझे ये नाम पसंद आया तो मैं भी इसका नाम bruzzoo ही रखूंगी ।और ये आपके लिए नहीं है ये तो मेरा है।"
क्रिश काया के ओर कुछ मासूमियत और कुछ गुस्से भरी नजर से देखते हुए"ये मेरे bruzzoo का कजिन ब्रदर है तो मेरा है।"
काया मुस्कुरा देती है और मुड़कर डॉगी की तरफ हाथ बढ़ा देती है तो वो बड़े ही क्यूट तरीके से भाग कर काया के ऊपर चढ़ जाता है। और काया घुटनों के बल फर्श पर ही बैठकर उससे प्यार करने लगती है। उसकी तिरछी नजर अभी भी क्रिश पर ही टिकी हुई थी और क्रिश की bruzzoo के ऊपर।
काया bruzzoo को क्रिश की तरफ बढाते हुए बोली"आप चाहे तो इसे थोड़ी देर प्यार कर सकते हैं लेकिन थोड़ा जल्दी कीजिएगा फिर मुझे यहां से जाना भी तो है।"
काया की बात खत्म ही नहीं हुई थी के क्रिश bruzzoo को उससे खींचकर अपने नन्ही बाहों में कसकर समेट लेता है और किस की बरसात करने लगता है।ये देखते ही मोक्ष एकदम से उल्टी जैसा फेस करते हुए गुस्से से बोला"यक ,इसके अंदर इंसानों जैसी कोई फितरत है भी या नहीं कुत्ते को चूम रहा है।"
सम्राट मुस्कुराते हुए बोला"बेटा अभी आदत डाल दे तेरी नजर अभी बहुत कुछ ऐसा देखेंगे जो तूने कभी नहीं देखा होगा।"
काया क्रिश से ब्रूजो को ऑलमोस्ट जबरदस्ती छीन ते हुए "अब मुझे जाना भी है बेबी, मेरे ब्रुजो को मुझे वापस दीजिए।"
क्रिस bruzzo पर अपना हाथ सख्त करते हुए काया को गुस्से से घूरता है तो काया भी उसी के जैसे उसे घूर कर"दीजिए मुझे मेरा bruzzoo आपको मेरा यहां रहना पसंद नहीं है और मुझे bruzzoo को आपके पास रखना पसंद नहीं है।"बोलकर वो क्रिश के पास से bruzzoo को लेकर बाहर की तरफ जाने लगा।
क्रिश अपने हाथ की मुट्ठियां बना लेता है ।काया के कदम बाहर के तरफ बढ़ ही रहे थे और सब की धड़कनें रुकी हुई थी । काया जैसे ही अपने कदम घर से बाहर रखने के लिए उठा ती है bruzzoo क्रिस के तरफ देखकर भोकने लगता है। क्रिश कुछ पल बेचैनी से उसे देखता है और भागते हुए काया के पास जाकर एटीट्यूड के साथ बोला"आपने चैलेंज लिया था रात के 9:00 बजे तक यहां रहने के लिए अभी बस मॉर्निंग के 10:00 बजे है आप अभी नहीं जा सकते।पिछले वीकेंड जब में बड़ी दादी के घर गया था बड़ी दादी ने कहा था कि कोई चैलेंज करता है तो उसे पूरा भी करना चाहिए।"
उसकी बात सुनकर दादी माथा पीट कर बोले"ये तो अपने बाप से भी 10 कदम आगे निकल गया है।"और वही काया दबे हंसी के साथ बोली"लेकिन आपने तो अभी कहा ना कि आपको मैं
"अभी बोल रहा हूं ना आप चैलेंज खत्म होने तक रुक सकते हैं।"
काया के बातों को आधे में काटते हुए क्रिश ने कहा और काया के बाहों में खेलते हुए bruzoo को देखने लगा।
काया bruzoo को क्रिश की तरफ बढ़ा ते हुए"ओके रात के 9:00 बजे तक bruzzoo को आप अपने पास
काया की बात खत्म भी नहीं हुई थी कि क्रिश bruzzoo को अपनी तरफ खींच लेता है और भाग कर लर्न की तरफ चला गया।काया मुस्कुराते हुए कुछ पल वहीं खड़े क्रिश को देखती है।पीछे पलटी है तो पीछे खड़े मोक्ष पर एकदम से उसकी नजर पड़ती है जो अपनी गहरी नीली आंखों से उसे कुछ अजीब से देख रहा था। कुछ पल के लिए काया न चाहते हुए भी उन्हीं आंखों में वापस से खोने लगी थी । मोक्ष धीरे से उसके चेहरे के पास अपना चेहरे को झुका कर बिल्कुल उसके होठों के करीब अपने होठों को रखकर धीमी आवाज में बोला "कोई जादू टोना जानती हो क्या , कुछ तो करती हो तुम जो दिमाग समझ नहीं पाता और दिल समझना चाहता ही नहीं।"
उसकी आवाज इतनी धीमी सनक से भरी और इंटेंस थी के काया की दिल की धड़कनें तेज हो रही थी। इतने करीब होने से मोक्ष की गर्म सासें उसके चेहरे को छूकर उसके अंदर एक अलग ही अहसास पैदा कर रही थी। काया अपनी आंखें बंद कर देती है ।
मोक्ष उसके एहसास में खोकर उसकी होठों को छूने ही वाला था के पीछे एकदम से तालियों की आवाज से दोनों वापस आंखें खोल देते हैं और एक दूसरे के विपरीत पलट जाते हैं।डाइनिंग टेबल के पास से हर कोई क्लैप करते हुए काया की तरफ आता है वही सब को अपने और आता देख मोक्ष दांत पीसते हुए उसी के और आते हुए सम्राट की तरफ देख सर्द आवाज में"लगता है के पूरी भारत की आबादी मेरे घर पर ही है।"और एक जलती हुई नजर सब पर डालकर वहां से चला गया।
वही सम्राट काया के पास आकर"Wow भाभी आपने तो कमाल कर दिया यू आर रियली ग्रेट। "
सेरा भी अपने भारी आवाज में"नई मैडम बहुत दिनों बाद क्रिश बाबा को यूं मुस्कुराते हुए देख बहुत खुशी हो रही है और ये सब आपकी वजह से है।"
मुराता अपने कान पकड़ते हुए"सॉरी मैडम कहीं ना कहीं मुझे भी ऐसा लग रहा था कि आपको यहां से चलें जाना चाहिए। लेकिन खुशी हुई कि में गलत था।"
काया सबको देख मुस्कुराती है और धीरे-धीरे से उसके और बढ़ती हुई दादी के पास आकर उन्हें गले लगा कर बोली"ये तो बस पहला कदम है अभी तो बहुत कुछ करना है।"
मोक्ष की कदम अंदर की तरफ बढ़ ही रहे थे की डाइनिंग टेबल के ऊपर रखे हुए मोर पंख के ऊपर उसकी नजर पड़ती है । तो उसके कदम खुद ब खुद रुक जाते हैं। वो उसे अपने हाथों में उठाकर गहरी नजर डालकर देखने लगा। और कानों में काया कि कहे हुए बात गूंजने रही थी के "मोर पंख किताबों में रखने से जैसे-जैसे मोर पंख बढ़ ने लगता है देने वाले के साथ प्यार भी बढ़ता रहेगा।"
"रख ले अपने पास किसी किताब के अंदर! जैसे-जैसे ये पंख बढ़ेगा तेरे और भाभी के बीच प्यार और गहरा होता जाएगा।" अचानक पीछे से सम्राट की आवाज सुनकर मोक्ष के हाथों से मोर पंख गिर जाता है और सम्राट उसे फर्श पर गिरने से पहले ही पकड़ कर "संभल कर , अब से इसे कभी खोने मत देना बहुत कीमती है ये।"कहते हुए उसकी नजर दादी के साथ मुस्कुरा कर बात करते हुए काया पर थी।
मोक्ष एक जलती नजर सम्राट पर डालकर उससे वो पंख ऑलमोस्ट छीन कर बोला"फेंक दूंगा इसे। कचरा है ये। डिस्गस्टिंग।"बोलकर वो सम्राट से उस मोर पंख को छीन कर अपने मुट्ठियों में भर कर चल गया।
वहीं क्रिश ब्रूजो के पीछे पीछे पूरे लर्न में भाग ने लगा। काया एक प्लेट में खाना सर्व कर क्रिश के पीछे पीछे ही चल कर एक एक बाइट उसके मुंह में डाल ने लगी। क्रिश bruzzo के साथ इतना बिजी था के उसे पता भी नही चला के कब उसने काया के हाथों से पूरा प्लेट खतम कर दिया।पूरे लर्न में बस क्रिश के चीख ने चिल्ला ने की और bruzzoo की भोंख ने की ही आवाज आ रही थी। जिसमें काया भी सामिल हुए उन दोनों के साथ खेल रही थी।
To be continued