आर्यन बहुत ही गुस्से में होता है। तभी वो बोलता है, "फोन उठाओ अपने आशिक का, बेचारा परेशान हो रहा होगा अपनी महबूबा के लिए, और हा स्पीकर पर कॉल करो "।
उसके बाद आलिया फोन उठा लेती है। तभी कबीर शेखावत बोलता है, "आलिया आप कैसी है, मुझे अभी अभी आपके बारे में पता चला कि रात को आपके साथ क्या हुआ था "।
तब आलिया धीरे से बोलती है, "मैं ठीक हू "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "सॉरी मुझे आपके लिए बहुत ही बुरा लग रहा है"।
तब आलिया बोलती है, "प्लीज आप सॉरी मत बोलिए, और वैसे भी आपकी कोई गलती नहीं है "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "सारी की सारी गलती मेरी ही है, मैने ही कल आपको गुस्से में बुलाया था, काश मैं कल आप पर गुस्सा ना करता, और आपको ना बुलाता तो ये सब नहीं होता"।
तब आलिया बोलती है, "जो होना था वो हो गया, अब उसे बदला नहीं जा सकता है "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "क्या आप मुझ से अभी मिल सकती है?????
तब आलिया बोलती है, "इस वक्त"।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "हा..... मुझे आप से कुछ जरूरी बात करनी है"।
तब आलिया बोलती है, "आपको क्या बात करनी है, आप मुझे फोन पर ही बता दीजिए "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "लगता है कि आप मुझ से गुस्सा है और मिलना नहीं चाहती है "।
तब आलिया बोलती है, "नहीं ऐसी बात नहीं है, वो बस मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है, और मैं थोड़ा आराम करना चाहती हूं "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "आप परेशान मत होइए मैं आपको आपके घर के पास खुद लेने आ जाऊंगा "।
तब आलिया बोलती है, "सॉरी मुझे आप से अभी नहीं मिलना है "।
ये बोल कर आलिया फोन काट देता है।
ये सारी बात सुनने के बाद तो आर्यन का खून ही खोलने लगता है और वो गुस्से में बोलता है, "ओह... अब मुझे समझ आया कि तुम्हे इतनी जल्दी क्यों है यहां से जाने की, तुम्हारा भी दिल नहीं लग रहा है अपने आशिक के बिना, जब इतनी ही मोहब्ब्त है अपने आशिक से तो फिर रात में क्यों नहीं बुलाया था उसे, क्यों मेरा बर्थडे खराब कर दिया तुमने "।
तब आलिया बोलती है, "आर्यन आप गलत समझ रहे हैं , ऐसा कुछ भी नहीं है"।
तब आर्यन बोलता है, "तुम्हे क्या मैं पागल नजर आता हूं, मुझे कुछ समझ में नहीं आता है क्या "।
तब आलिया बोलती है, "आर्यन मैं सच बोल रही हूं, मेरा किसी से कोई चक्कर नहीं चल रहा है, मैं तो बस वहां पर काम करती हूं "।
आर्यन बहुत ही गुस्से में होता है और आलिया का हाथ पकड़ कर अपने कमरे से निकाल कर बोलता है, "निकल जाओ मेरे कमरे, मेरे घर से और आइंदा मुझे अपनी शक्ल कभी भी मत दिखाना "।
तब आलिया बोलती है, "आप एक बार मेरी बात तो सुनिए "।
आर्यन बहुत ही गुस्से में होता है और वो अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लेता है।
आलिया वहां पर खड़ी खड़ी रोने लगती है। तभी वहां पर अरुण आता है और बोलता है, "जब आर्यन ने तुम्हें वहां पर जाने से मना किया था तो फिर क्यों गई थी आलिया"।
तब आलिया बोलती है, "क्यों हर कोई मुझे गलत समझ रहा है, मैं वहां पर घूमने फिरने नहीं गई थी, मैं काम करती हूं वहां पर, तो मुझे तो जाना ही होगा ना "।
तब अरुण बोलता है, "आलिया तुम पागल हो क्या, एक तो रात में ऊपर से होटल में, तुम्हे खुद कुछ समझ में नहीं आता है क्या, तुम जानती नहीं हो कि लोग बस लड़की के साथ बदतमीजी करने की फिराक में रहते हैं, अगर कल रात आर्यन वक्त पर नहीं पहुंचता ना, तो तुम्हे पता है कि वो लोग तुम्हारे साथ क्या करते, और करने के बाद तुम्हे मार कर ऐसी जगह डाल देते, जहा पर तुम्हारे घर वाले कभी भी नहीं पहुंच पाते "।
ये सुनते ही आलिया रोने लगती है और बोलती है, "मुझे कोई शौक नहीं है इतनी रात में होटल में काम करने का, मगर मैं मजबूर हूं और ये आप भी अच्छी तरह से जानते हो, और आपके दोस्त ने भी तो मेरी इसी मजबूरी का फायदा उठाया था "।
तब अरुण बोलता है, "मगर तुम दिन में भी तो काम कर सकती हो "।
तब आलिया बोलती है,"मैं इतनी पढ़ी लिखी नहीं हूं कि मुझे कही पर भी जॉब मिल जायेगी, और मैं सच बोल रही हूं मैं बस मजबूरी में ये काम कर रही हूं मुझे कोई शौक नहीं है इतनी रात में काम करने का "।
तब अरुण बोलता है, "अच्छा ठीक है तुम रोना बंद करो अब, और वहां पर अब तुम नहीं जाओगी, मैं देखता हूं तुम्हारे लिए अच्छी सी दिन की कोई जॉब "।
तब आलिया बोलती है, "मगर मैं बीच में ये काम नहीं छोड़ सकती हूं, क्योंकि मैने एडवांस ले रखे हैं
तब अरुण बोलता है, "अच्छा ठीक है मैं बात करता हूं कबीर शेखावत से और उसे अच्छे से समझाता हूं, चलो मैं तुम्हे घर छोड़ कर आता हूं"।
तब आलिया बोलती है, "नहीं.... मैं खुद चली जाऊंगी "।
तब अरुण बोलता है, "तुम इतनी जिद्दी क्यों हो, क्यों किसी की बात नहीं मानती हो"।
तब आलिया बोलती है, "मैं खुद चली जाऊंगी "।
ये बोल कर आलिया वहां से चली जाती है।
आलिया रास्ते में चल रही होती है तभी उसे याद आता है कि उसके पास तो पैसे ही नहीं है, क्योंकि होटल में जो भी हुआ था उसके बाद तो वह आर्यन के साथ आ गई थी और उसका पर्स तो होटल में ही था और अब वो घर कैसे जाएगी..............