Shoharat ka Ghamand - 131 in Hindi Women Focused by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 131

Featured Books
Categories
Share

शोहरत का घमंड - 131

एक तो आलिया पहले से ही डरी होती है और ऊपर से आर्यन इतने गुस्से में बात करता है जिससे कि वो और ज्यादा डर जाती है और चुप चाप उसकी गोद में रहती है और कुछ भी नहीं बोलती है। 

आर्यन क्लब से बाहर आ जाता है और वो अपनी कार के पास जा रहा होता है। तभी कुछ लड़के उसके सामने खड़े हो जाते हैं।

आर्यन एक तो पहले से ही गुस्से में रहता है और उसे अब और ज्यादा गुस्सा आने लगता है और वो चिल्ला कर बोलता है, "अबे ओए मेरे सामने क्यों खड़ा है, चल हट यहां से"। 

तब एक लड़का बोलता है, "नहीं हटता बोल क्या कर लेगा "।

तब आर्यन बोलता है, "सीधी तरह से बोल रहा हूं हट यहां से, वरना तू जानता नहीं है मेरा गुस्सा"।

तब वो लड़का बोलता है, "अच्छा लड़की को गोद में ले कर बड़ी बड़ी बाते कर रहा है, वैसे जो भी कहो माल तो अच्छा लग रहा है "।

ये सुनते ही आर्यन का खून खोलने लगता है और वो बोलता है, "लगता है तुझे अपनी जिंदगी प्यारी नहीं है, अभी ऐसी बकवास कर रहा है"।

तब वो लड़का बोलता है, "वैसे कितने का है ये माल ????

उस लड़के की बाते सुन कर आलिया का दिल अंदर से फटने को होता है क्योंकि उसे ये सारी घटिया बाते बहुत ही बुरी लग रही होती है।

और आर्यन का तो क्या ही कहना उसके अंदर तो ज्वालामुखी फटने को होती है। तभी वो उन्हें अपने पैर से मारता है और कार के पास से हटाता है और कार का डोर खोल कर आलिया को कार में बैठा देता है और बोलता है, "स्वीट हार्ट तुम चुप चाप अंदर ही बैठी रहो और हा डरना मत, और हो सके तो अपनी आंखे बंद कर लो, क्योंकि यहां पर अब जो होगा तुम देख नहीं पाओगी"।

आलिया को बैठाने के बाद आर्यन कार को लॉक कर देता है। और पीछे मूड कर बोलता है, "हा अब बताओ एक साथ मार खाओगे या अलग अलग "।

तब वो लड़का बोलता है, "हमारी छोड़ अपनी बता"।

तब आर्यन बोलता है, "अभी रुक बताता हूं"।

उसके बाद आर्यन साइड में रखी शराब की बोतल की तरफ देखता है और उसे उठा लेता है और हल्का सा उसे दीवार पर मारता है। उसके बाद उस कांच की बोतल से वो उस लड़के को तीन चार बार सर पर मारता है, जिससे कि उसके सर से खून निकलने लगता है, और उसके बाद भी आर्यन का दिल नहीं भरता है तो वो उसे पकड़ कर दीवार की तरफ ले जाता है और उसका सर दीवार में मारता है ।

वो लड़का अधमरा हो जाता है मगर फिर भी आर्यन उसे नहीं छोड़ता है, बाकी लड़के आर्यन को पीछे से पकड़ रहे होते हैं। मगर वो इतने गुस्से में होता है कि उसे उस लड़के को मारने के अलावा और कुछ भी नजर नहीं आता है। तभी वहां पर अरुण भी आ जाता है और वो भी उन्हें आर्यन के साथ मिल कर मारने लगता है।

आलिया अपनी आंखों से ये सब देख रही होती है कि आर्यन कितने गुस्से में होता है और वो उस लड़के को किस तरह से मारता है, आलिया ये सब देख कर डर जाती है और चारों तरफ खून ही खून होता है, जिससे आलिया बहुत ज्यादा घबरा जाती है और वो बेहोश हो जाती है।

उन लड़कों को मारने के बाद आर्यन चुप चाप दीवार से लग कर खड़ा हो जाता है और सिगरेट निकाल कर पीने लगता है।

अरुण कुछ बोलना चाह रहा होता है। मगर आर्यन उसे चुप रहने को बोल देता है।

सिगरेट पीने के बाद आर्यन अपनी कार के पास आता है और डोर खोल कर देखता है कि आलिया बेसुध पड़ी होती है। आर्यन समझ जाता है कि इसने सब कुछ देख लिया है तभी बेहोश हो गई है।

तभी अरुण आता है और वो भी आलिया को देख कर बोलता है, "अरे इसे क्या हुआ ????

तब आर्यन बोलता है, "लगता है पहली बार ये नजारा देखा है इसने "।

तब अरुण बोलता है, "चल इसे इसके घर छोड़ कर आते हैं। ये सुनते ही आलिया अरुण को गुस्से से देखने लगता है और बोलता है, "ये कही नहीं जायेगी ये मेरे साथ जाएगी"।

ये सुनते ही अरुण आर्यन की तरफ देखने लगता है और बोलता है, "तू इसे अपने घर ले जाएगा "।

तब आर्यन बोलता है, "नहीं...... फॉर्म हाउस, चल अब बिना कुछ बोले कार चला"।

आर्यन आलिया के पास बैठ जाता है और उसे अपनी गोद में लेटा लेता है और उसे देखने लगता है । अरुण कार चलाने लगता है।

थोड़ी देर बाद वो फॉर्म हाउस पहुंच जाते हैं.........

आर्यन आलिया को गोद में ले कर अपने कमरे में चला जाता है।

सुबह होती है..........

आलिया सोई रहती है तभी अचानक उसकी आंख खुलती है और वो देखती है कि वो किसी अनजान जगह पर होती है। तभी आलिया डर जाती है और जल्दी से उठती है और उठ कर बैठ जाती है।

तभी आर्यन बोलता है, " उठ गई....गुड मॉर्निंग स्वीट हार्ट"।

तभी आलिया देखती है कि आर्यन उसके पास बैठा रहता है, आर्यन को अपने पास बैठा देख कर आलिया डर जाती है............