वो लड़का आलिया को थप्पड़ मारने जा रहा होता है। तभी किसी की तेज आवाज सुन कर वो अपना हाथ रोक लेता है। तभी वहां पर म्यूजिक बंद हो जाता है और सब देखने लगते हैं कि इतने तेज आवाज में कौन चिल्लाया।
तभी सबकी नजर एक लड़के पर जाती है और वो लड़का और कोई नहीं बल्कि आर्यन होता है। आर्यन को देख कर आलिया कांपने लगती हैं और उसे पसीना आने लगता है।
तभी वो लड़का बोलता है, "आर्यन यार क्या है ये सब तूने म्यूजिक क्यों बंद किया, और चिल्लाया क्यों, तुझे दिख नहीं रहा है कि मैं इस ब्यूटीफुल के साथ रोमांस कर रहा हूं"।
ये सुनते ही आलिया की आँखें बड़ी हो जाती हैं और वो उस लड़के को देखने लगती है।
ये सुनते ही आर्यन की आँखें गुस्से से लाल हो जाती है और उसका खून खोलने लगता है। तभी वो चिल्ला कर बोलता है, "हाथ छोड़ उसका"।
तब वो लड़का बोलता है, "यार देख पहले मुझे तो रोमांस करने दे, उसके बाद तू कर लियो"।
ये सुनते ही आर्यन को बहुत गुस्सा आ जाता है और वो वहां पर रखी शराब की बोतल उठा कर फेंकने लगता है और चिल्ला कर बोलता है, "हाथ छोड़ उसका "।
आर्यन की आवाज इतनी डरावनी होती है कि आलिया को भी उससे डर लगने लगता है। मगर वो लड़का फिर भी आलिया का हाथ नहीं छोड़ता है और बोलता है, "देख यार मैं इसे नहीं छोडूंगा, और तू किसी और लड़की के पास चला जा"।
तब अरुण भी चिल्ला कर बोलता है, "उसका हाथ छोड़ और अपने गले लगा लेता"।
तब वो लड़का बोलता है, "ये क्या हाथ छोड़ हाथ छोड़ लगा रखा है, मैं नहीं छोड़ रहा हाथ, बोल क्या कर लेगा"।
तभी आर्यन गुस्से से उसके लड़के के पास जाता है और उसे जोर की थप्पड़ मारता है और धक्का दे कर आलिया का हाथ पकड़ कर उसे अपने पास कर लेता है और अपने गले लगा लेता है। आलिया जो काफी डरी और सहमी रहती है और वो आराम से आर्यन के गले लग जाती है और उसे कस की पकड़ लेती है।
तभी वो लड़का आर्यन के पास आता है और उसे बोलता है, "आर्यन ये क्या बदतमीजी है"।
तब आर्यन बोलता है, "तूने अभी तक मेरी बदतमीजी देखी नहीं है, मगर कोई बात नहीं अब देख लेगा"।
तभी आर्यन अरुण की तरफ इशारा करता है। तब आर्यन के गुंडे आ कर उस लड़के को मारने लगते हैं। तब आर्यन बोलता है, "इन दोनों में से कोई भी मुझे जिंदा नहीं चाहिए, वरना तुम लोगों को मैं जिंदा नहीं छोडूंगा "।
आर्यन की बाते सुन कर आलिया डर जाती है और कस की आर्यन का शर्ट पकड़ लेती है। आर्यन सब समझ जाता है कि आलिया काफी डरी हुई हैं। मगर उसे आलिया पर भी बहुत गुस्सा आता है क्योंकि वो उसके मना करने के बावजूद रात में होटल आई।
आर्यन आलिया से कुछ भी नहीं बोलता है। सीधा उसे गोद में उठाता है और होटल से बाहर आ जाता है। आलिया काफी डर जाती है और तभी वो धीरे से बोलती है, "तुम ये क्या कर रहे हो मुझे गोद में क्यों उठाया और कहा ले कर जा रहे हों मुझे ???????
तब आर्यन बोलता है, "अपना मुंह बंद रखो और चुप चाप मेरी गोद में रहो और जहां ले जा रहा हूं चलो, और मुझे गुस्सा दिलाने की कोशिश बिल्कुल भी मत करना, क्योंकि मेरा गुस्सा तुम झेल नहीं पाओगी............
अगर आपको मेरी कहानी पढ़ने में अच्छी लगती है और आप मेरी और भी नोवेल्स पढ़ सकते हैं। मेरे whatsapp channel पर मेरी कहानियों के link है और मेरा whatsapp channel का link मेरी बाइट्स में है..........