My Arrogent Businessman - 2 in Hindi Love Stories by Black Racer books and stories PDF | My Arrogent Businessman - 2

Featured Books
Categories
Share

My Arrogent Businessman - 2

SKS के पास दो गार्ड्स आए जिनके हाथों में छाता था वो जल्दी से SKS को बारिश से बचाने के लिए उसे छाते के नीचे Cover करते हैं । SKS अंदर जाती हुई उस लड़की को देखते हुए अपने मन में कहता है - " मैं एक बार तुम्हे खो चुका हूं, लेकिन अब दुबारा नहीं खोने वाला.., Radhika...." 

Radhika का पता लगाने SKS बिल्डिंग के अन्दर आता हे बारिश के कारण उसका कोट थोड़ा गीला हो चुका था लेकिन फिर भी वो इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देता क्योंकि अभी उसे ये पता लगाना ज्यादा जरूरी था की Radhika उसके Office में किस वजह से आई है ? SKS अंदर आ कर उसे चारों तरफ ढूंढता हे पर उसे वो कही नहीं दिखाई देती ।

तभी उसकी नजर वेटिंग एरिया में बैठी बूढ़ी दादी पर पड़ी । वो झट से अपने कोट को उतारता हे और अपने पास रखे एक Mask को अपने चेहरे पर लगा कर उस बूढ़ी औरत के पास जाने लगता है । 
वो नहीं चाहता था कि कोई भी उसे ऐसे बात करते हुए देखे क्योंकि उसकी छवि Office में एक तानाशाह की थी ।

वो मोका देख कर दादी के पास गया और उनसे पूछने लगा - "दादी जी , अभी जो लड़की आप के साथ अंदर आई थी वो आप की कोन हे और वो यहां इस कंपनी में क्या करने आई है ?"

दादी ने शांत स्वरों में उससे कहा - "वो लड़की मेरी पड़ोसी है और आज किसी चीज का Interview देने आई है। Interview के बाद वो मुझे डॉक्टर के पास ले जाएगी ।"

वो जैसे ही सुनता है Interview . वो उनकी और किसी बात पर ध्यान नहीं देता । वो Interview Room की और अपने कदम बढ़ाने लगा तभी उसकी नजर बारिश के कारण हल्की भीगी हुई दादी पर जाती हे जो A C के कारण कांप रही थी । वो कैंटिंग एरिया की ओर बड़ा उसने A C का टेंप्रेचर घटाया और वहां से गर्म चाय और कुछ बिस्किट ला कर उस बूढ़ी औरत को सौंप दिए।

SKS उस लड़की को ढूंढते ढूंढते Interview Room तक पहुंच जाता है वो जैसे ही वहां पहुंचा उसे देख सभी Interview लेने वाले लोग अपनी अपनी जगह पर खड़े हो गए । उनमें से एक ने उससे थोड़ा डर के साथ पूछा - "Sir आ.. आप यहां ?"😨

उसके पूछते ही SKS ने Serious होते हुए उससे कहा 😒 - " क्यू.., मुझे यहां आने के लिए तुम्हारी परमिशन चाहिए क्या ?"

उस आदमी ने माफी मांगते हुए उससे कहा —"ऐसी कोई बात नही है Sir, आप कभी भी यहां आ सकते हे आखिर आप की ही पर्सनल सेकेट्री का Interview यहां चल रहा है ।"

"Humm.., फिर तो मुझे भी इस इंटरव्यू को देखना चाहिए । मैं भी तो देखूं कि आप सभी कैसे मेरे लिए एक काबिल सेकेट्री चुनते हैं ।" उन सभी से झूठ बोलते हुए वो भी उनके साथ Interview लेने के लिए बैठ जाता है ।

SKS को सभी Interviewer देख रहे थे क्योंकि वो अपनी सीट को दूसरी और घुमा कर बैठा हुआ था जिसकी वजह से Interview देने वाला कोई भी इंसान सिर्फ उसकी पीठ देख सकता था । वहां बैठे Interviewer में से कोई भी समझ नहीं पा रहा था कि SKS ऐसे अपनी कुर्सी को उलटा कर उस पर क्यों बैठा है ?

One Sided Glass के पीछे मौजूद Yash भी ये सब देख कर ठोड़ा कंफ्यूज था वो भी समझ नहीं पा रहा था कि अचानक से SKS उस Interview में कैसे आ गया जिससे वो इतना बोर हो रहा था ?

" Next, Miss Radhika Swami, अंदर आ जाइए ।" 
जैसे ही अंदर मौजूद Interviewer उस नाम को सुनते हैं उनके दिमाग में जोरों शोरों से घंटियां बजने लगती है । वो सभी एक झटके के साथ SKS की और अपना चेहरा करते हुए अपने मन में सोचते हैं " क्या ये लड़की Sir की पहचान वाली है ? क्या इसी की वजह से वो यहां आए है?
उनकी कोई बहन हे ऐसा तो हममें से किसी को नहीं पता ।" सभी के दिमाग में अलग अलग तरह के सवाल चल रहे थे लेकिन किसी को भी उनका जवाब नहीं पता था ।

SKS ने उन सभी को तिरछी नजरों से थोड़े गुस्से में देखा और उनसे धीमी आवाज में कहा—" मेरी पर्सनल Life के बारे में सोचना बंद करो, जिस काम के लिए यहां बैठे हो पहले उसे पूरा करो । "

Radhika जैसे ही इंटरव्यू देने के लिए अंदर आई उसकी आहट से शिवाय की धड़कने तेज होने लगी । उसने अपने दिल पर हाथ रखते हुए उसे Control किया वो नहीं चाहता था कि किसी और को राधिका ओर उसके बीच के इस रिश्ते की खबर हो ।

Interviewers में एक Interviewer जो अपनी कुर्सी उल्टी दिशा में रख कर बैठा हुआ था उसे देख Radhika भी थोड़ी कंफ्यूज हो गई लेकिन उसने उस पर ज्यादा ध्यान ना दे कर अपने Interview पर फोकस किया ।

Radhika से कई सवाल पूछे गए और उनका उसने बखूबी जवाब भी दिया । उनके Basic सवाल जवाब सुन कर SKS ने उस इंटरव्यू को और भी इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए राधिका से पूछा —" मान लीजिए कि एक दिन आप 15 हजार करोड़ की कंपनी की मालिक बन जाती है तो आप सबसे पहले क्या करेंगी ?"

राधिका उस अनजान इंसान के सवाल से ठोड़ा कंफ्यूज थी क्योंकि ऐसा सवाल उससे किसी ने आज तक नहीं किया था फिर भी उसने शांत होते हुए उससे कहा —" मैं गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करूंगी " 

"पैसे दे कर, तुम्हे नहीं लगता कि इससे तुम उन्हे आलसी बना दोगी ?"🤔 SKS ने राधिका से कहा

राधिका ने कहा —" मैं उन्हे पैसे नहीं, रोजगार दूंगी Sir . साथ ही साथ Free Education और Hospital जैसी चीजें भी प्रोवाइड करूंगी ।"

राधिका के मुंह से ऐसी बाते सुन सभी Interviewer राधिका को हैरानी के साथ देखने लगे । सभी को लगा कि SKS के इस सवाल के जवाब में राधिका उन्हें उस कंपनी को आगे ले जाने के बारे में बताएगी लेकिन हुआ उसका उलटा । उसका जवाब उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा ।

"Hmm.., ऐसे तो कंपनी के सारे पैसे आप गरीबों को Free सुविधा देने में ही खत्म कर देंगी । अब आप अपना घर और उतनी बड़ी कंपनी को कैसे चलाएंगी ?
आपके इस जवाब से इतना तो मुझे समझ आ चुका है कि आप इतनी बड़ी कंपनी को संभालने लायक नहीं है । आपके पूरे Idea में मुझे सिर्फ और सिर्फ Loss ही Loss दिखाई दिया । " थोड़े Rude तरीके से SKS ने कहा

SKS के सवालों का राधिका के पास कोई जवाब नहीं था वो बस चुप चाप हो कर उसे सुने जा रही थी । राधिका को ऐसा खामोश देख SKS आगे का Interview अपने लोगों के ऊपर छोड़ देता है ।

राधिका के गलत जवाब देने के बावजूद भी वो खुश था क्योंकि उसने जिस राधिका से प्यार किया था इतने सालो के बाद आज भी उसे वही राधिका मिली जो अपने से पहले दूसरों के बारे में सोचती थी जिससे खुद से भी ज्यादा दूसरों का दर्द दिखाई देता था ।

Interview जैसे ही खत्म हुआ राधिका इंटरव्यू Room से बाहर जाने लगी लेकिन उसकी निगाहें उस दूसरी और कुर्सी करे इंसान पर ही रुकी हुई थी । उसके मन में बहुत सी बाते थी जो उसे उससे कहनी थी लेकिन वो कह नहीं पाई । वो वहां से Lift की और जाते जाते बड़बड़ाते हुए अपने आप से कहती हैं —" उस आदमी को तो मैं छोड़ने वाली नहीं हूं। आंखे मिला कर बात नहीं कर सकता और मुझसे उल्टे सीधे सवाल पूछेगा ।
अगर मैं गलती से सेलेक्ट हुई तो सबसे पहले तुम्हारा पता लगा कर तुम्हारा जीना हराम करूंगी बच्चू... ।"

ये सब बाते यश ने सुन ली उसने थोड़ी हैरानी के साथ अपने मन में कहा— " आखिर ये SKS के बारे में ऐसा बोल भी कैसे सकती है । मुझे अभी के अभी ये सब SKS को बताना पड़ेगा ।" इतना सोचते हुए वो SKS से मिलने के लिए चला जाता है ।

To Be Continued...
क्या होगा जब Yash को पता चलेगा कि वो लड़की SKS का पहला प्यार है ? क्या SKS राधिका को अपना बना पाएगा ? अगर हां तो कैसे ? जानने के लिए बने रहे No 1 Businessman के साथ ।

इस Story की Audio Book YouTube पर Upload है बिना रुकावट और जल्दी से अगला Chapter जानने के लिए बने रहे ।