राधिका की बातों से Yash बहुत Hurt था क्योंकि वो शिवाय को अपना भाई मानता था । वो एक झटके के साथ SKS के केबिन का दरवाजा खोलता है और थोड़े गुस्से में कहता हे," Sir..., अभी अभी आपने जिस लड़की का Interview लिया था, वो लड़की आपके बारे में बहुत बुरी बुरी बाते कर रही थी ।"
तभी वो रुका और उसे दिखाई दिया SKS अपनी कुर्सी पर बैठे बैठे किसी खयाल में खोया हुआ था । वो शांत होते हुए उसके करीब गया और उससे पूछा —" Sir... , कुछ हुआ है क्या, जिसकी वजह से आप परेशान हैं ?"
SKS Radhika के ख्यालों में खोते हुए उससे कहता हे —" This is The Magic Of Love, Yash ."
SKS के मुंह से Love सुनते ही Yash खुश हो जाता हे । उसने खुश होते हुए कहा —" क्या सच में भाई, Oh.., I Mean Sir. आपको सच में प्यार हो गया, लेकिन किस्से ? कौन है वो लड़की जिसने आपका दिल चुराया ?"
SKS हल्का सा मुस्कुराता है और उससे कहता हे —" वो वही है जिसकी बाते तुम कुछ देर पहले कर रहे थे, Miss.. Radhika Swami . मेरा पहला एक तरफा प्यार ।"
एक तरफा प्यार सुनते ही Yash ने SKS से कहा —" आपके साथ काम करते हुए मुझे इतने साल हो चुके हैं लेकिन आज तक आपने कभी मुझे इसके बारे में नहीं बताया । Mom से बार बार झूठ बोल बोल कर मैं थक चुका हूं, अब हम जल्दी से चलते हैं और उस लड़की से आपसे शादी के लिए पूछते हैं, मुझे पूरी उम्मीद है कि आपका नाम सुनते ही वो शादी के लिए मान जाएगी ।" केबिन के दरवाजे की और जाते हुए कहा
ये सुनते ही SKS ने ठोड़ी उदासी भरे स्वरों में उससे कहा — " ऐसा करने के बारे में गलती से भी मत सोचना, वो बाकी लड़कियों की तरह नहीं है । उसे मेरे पैसों में रद्दी भर Interest नहीं अगर ऐसा होता तो सालो पहले ही हम एक हो चुके होते ।"
वो बिल्डिंग से बाहर की और देखते हुए Yash से कहता हैं —" बात है आज से लगभग 10 साल पहले की जब मैं Dad के Business पर इतना ध्यान नहीं देता था ।"
" हमारा पूरा परिवार मेरे दूर के एक Cousin की सगाई में गया था । वहां हर कोई एक दूसरे में लगा हुआ था अगर कोई अकेला था तो वो सिर्फ मैं... । Introvert होने की वजह से मैं किसी से भी जल्दी घुल मिल नहीं पाता था ।"
" अपने उस अकेले पन को दूर करने के लिए मैं घर के बाहर चला गया । मैं उस शहर की अंजान गलियों में घूम रहा था तभी मुझसे एक मंदिर के पास कुछ लोगो की भीड दिखाई दी ।"
" उस भीड़ का कारण जानने के लिए उस और बड़ा । जैसे ही मैं वहां पहुंचा मुझे दिखाई दिया एक बेहद खूबसूरत सी लड़की कुछ शराबी लड़कों को फटकार लगा रही है ।
उसकी वो बड़ी बड़ी आंखें मैं आज भी नहीं भुला पाया ।" राधिका की आंखों को याद करते हुए मुस्कुरा कर कहा
" उसे देखते ही मेरा दिल उसका कायल हो गया । वो पहले भी ऐसी थी और आज भी वैसी ही है.. अपने आप से पहले दूसरों के बारे में सोचने वाली ।
मैं उसे अपना बनाने के बारे में सोच ही रहा था कि वो अचानक से मेरी आंखों के सामने से ओझल हो गई । मैने उस जगह की हर एक गली को देखा लेकिन वो मुझे कही पर नहीं मिली ।"
" मायूस हो कर मैं वापस अपने Cousin के घर लौट आया, उससे दुबारा मिलने की सारी उम्मीद मैं खो चुका था इतने बड़े शहर में उस लड़की को ढूंढना बिल्कुल नामुमकिन था जिसका नाम तक मुझे नहीं पता था, लेकिन शायद किस्मत को ये मंजूर नहीं था ।"
" एक बार फिर वो मुझे दिखाई दी, उस दिन उसने Yellow रंग का लेहंगा पहना हुआ था जो उसकी खूबसूरती में चार चंद बिखेर रहा था । जब वो अपने बालों को उंगली में घुमा कर अपने कान के पीछे ले जाती थी तो मेरी दिल की धड़कने इतनी तेज बढ़ जाती थी जैसे मानो वो अगले ही पल बाहर निकल कर उसके कदमों में गिर जाएगा ।"
" उसे वहां देख उस पल मैने वहीं गलती कर दी जो आज तुम करने के लिए मुझसे कह रहे हो, मैंने पास में रखे एक गुलदस्ते को उठाया और सीधे किसी Filmy Hero के जैसे अपने पैरो पर गिर कर उसे Propose कर दिया, लेकिन मेरे उस Praposal को कोई और देख पाता उससे पहले ही वो मुझे अपने साथ एक कोने में ले गई ।"
कोने में सुनते ही Yash ने SKS को छेड़ते हुए कहा," Umm.. कोने में.. ? आप तो बहुत Advansce निकले Sir ." ☺️
ये सुनते ही SKS उसकी और देखता हे और उससे शांत स्वरों में कहता हे —" शायद तुमने ठीक से सुना नहीं , मैं उसे ले कर नहीं गया था वो मुझे ले कर गई थी ।
लेकिन इसमें तुम्हारी भी क्या गलती , तुम्हारी तरह मैं भी सोच रहा था कि वो कुछ अच्छा मेरे बारे में बोलेगी लेकिन उस दिन उसने मुझसे जो कहा वो सुन कर मेरे कान खड़े हो गए ।"
उसने कहा " तुम जैसे बिगड़े लड़कों को मैं बहुत अच्छे से जानती हूं, अगर तुम्हे लगता हे कि मैं तुम्हारे पैसे और अमीरी देख कर तुम पर फिदा हो जाऊंगी तो ये तुम्हारी गलत फेमी हे । Radhika Swami बाकी लड़कियों के जैसी नहीं है । जाओ और जा कर कोई और ढूंढ लो, क्योंकि प्यार से मेरा भरोसा उठ चुका है ।"
SKS ने उदासी भरी आवाज में कहा —" उस दिन के बाद से आज किस्मत ने मुझे उससे फिर मिलाया है । मैने कई लड़कियों के साथ Date की, लेकिन हर लड़की में मैं बस उसे खी खोजता था । शायद यही कारण था कि आज तक मुझे उसके अलावा और कोई लड़की पसंद ही नहीं आई, और आ भी नहीं सकती क्योंकि वो इस दुनिया में सिर्फ एक है।"
“ किस्मत ने मुझे फिर से एक मौका दिया है, अपने एक तरफा प्यार को दो तरफा बनाने का । इस बार मैं राधिका को अपने आप से प्यार करने पर मजबूर कर के ही रहूंगा । उसे मुझे चुनना ही होगा... ।”
शिवाय की बाते सुन Yash समझ चुका था कि राधिका शिवाय के लिए बहुत मायने रखती है क्योंकि वो उसका पहला प्यार है ।
उसने वही से Interview ले रहे लोगों में से एक को message किए “ Miss Radhika Swami को Sir की New P A के लिए अपॉइंट कर दो, और interview में आए बाकी लोगों को कोई दूसरी Job Offer कर दो । SKS Group कभी किसी के साथ ना इंसाफी नहीं करता ।”
अगले दिन,,,
यश एक लग्जरी Ros Royal के साथ SKS को लेने के लिए उसके पैलेस में आया हुआ था उस Ros Royal का रंग काला और उसके ऊपर SKS का नाम लिखा हुआ था । SKS अपने पैलेस से बाहर निकला और सीधे Car की और बड़ने लगा । यश ने उसके लिए दरबाजा खोला और Driver के साथ जा कर बैठ गया ।
SKS जैसे ही उस कार में बैठा उसने वैसे ही अपनी आगे होने वाली सभी मीटिंग की Detail उससे मांगी ।
SKS के पूछते ही Yash अपने iPad में देखते हुए उसे बताता है —" कल जिस Property की बात मीटिंग में हुई थी , उसे हमारे लोग हासिल नहीं कर पाए । हमारी Team द्वारा दिए सारे Offer उस आदमी ने बिना सुने ही ठुकरा दिए ।"
SKS ने जैसे ही ये सुना उसने वैसे ही Driver से कहा —" अभी के अभी गाड़ी को उस बूढ़े आदमी के घर ले चलो । यश... मुझे अभी के अभी उस आदमी की सारी Detail चाहिए ।"
उसके कहते ही यश अपने iPad में उस आदमी की सारी Detail SKS को ढूंढ कर देने लगता हे SKS उस बूढ़े आदमी की सारी छोटी बड़ी Detail को अच्छे से पड़ रहा था क्योंकि उसका मानना था अपने दोस्त और दुश्मन से जब भी मिलो, उसके बारे में सब कुछ जान कर ही मिलो ।
To Be Continued......
क्या होगा जब राधिका SKS की P A बन कर आएगी ? कैसे SKS उसके मन में प्यार की जोत जलाएगा ? राधिका को प्यार से नफरत किस वजह से हुई ? जानने के लिए बने रहे No 1 Businessman के साथ ।