एक बूढ़ा आदमी अपने छोटे से घर के बाहर चारपाई डाल कर सो रहा था उसके आस पास बहुत सारी मशीनें मौजूद थी लेकिन उसे किसी चीज से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था । अचानक से उसके घर के सामने एक ब्लैक कलर की Luxury Car आ कर रुकी । उस गाड़ी को देखते ही मशीनों में बैठे लोगों के साथ साथ आस पास मौजूद सभी Workers भी इकट्ठा होने लगे ।
उन सभी को ऐसा इकट्ठा होते हुए देख वो बूढ़ा इंसान अपनी चार पाई से उठने लगा । वो उस गाड़ी की और देख रहा था और उसे दिखाई दिया उस गाड़ी के अंदर से पहले एक सुंदर सा लड़का बाहर निकला उसे देख कर वो बूढ़ा आदमी उसे ही इन सभी लोगो का मालिक समझने लगा ।
लेकिन जैसे ही Yash ने पीछे का दरवाजा खोला वैसे ही पीछे से SKS Style के साथ गाड़ी से बाहर निकला । उसने सफेद शर्ट , काली टाई और उस पर नेवी ब्लू रंग का Suit , पेंट पहनी हुई थी ।
SKS ने चारों और अपनी नजर घुमाई और Slow Motion के साथ अपने Sunglasses उतारे । वो बिना ज्यादा वक्त गवाए सीधे उस बूढ़े इंसान की और बड़ने लगा उसकी चाल में मौजूद आत्मविश्वास को देख वो बूढ़ा आदमी भी समझ चुका था कि उसके सामने अब असली Boss आ चुका है ।
SKS के चेहरे पर एक अलग सा तेज मौजूद था । SKS को देखते ही उस बूढ़े आदमी की सारी अकड़ खत्म हो गई वो बस उसे देखते ही जा रहा था, SKS के पीछे मौजूद उगते हुए सूरज के कारण वो उससे आंखे तक नहीं मिला पा रहा था ।
SKS उस बूढ़े आदमी की और बड़ रहा था उसे उसके पास जाता देख सभी को लग रहा था कि आज वो उस बूढ़े आदमी का खेल हमेशा हमेशा के लिए खत्म कर देगा क्योंकि आज तक SKS ने जो चाहा है वो पा कर ही रहा है । वो जैसे ही उस बूढ़े इंसान के पास गया उसने उनके पाव पड़ते हुए उनसे आशीर्वाद मांगा ।
ये देखते ही वहां मौजुद सभी Workers हैरान हो गए क्योंकि उन्होंने ऐसा कताई नहीं सोचा था । वो बूढ़ा इंसान भी ठोड़ा हैरान था उसने भी ये Expect नहीं किया था लेकिन SKS के नर्म व्यवहार के कारण वो बूढ़ा आदमी खुश होते हुए उससे कहता हे —" सदा सुखी रहो , भगवान तुम्हारी सारी मनो कामना पूरी करे ।"
" दादा जी आप कैसे हैं ?" SKS ने स्माइल करते हुए पूछा
उस बूढ़े आदमी ने ठोड़ा Confused होते हुए कहा —" अच्छा हु बेटा , लेकिन मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि मुझे बेघर करने वाला इंसान आज मेरी इतनी फिक्र क्यों कर रहा है ? कही ये सब तुम्हारी कोई चाल तो नहीं ?"
" इसमें मेरी कोई भी चाल नही है । अगर चाले ही चलना होता, तो SKS को यहां आने की कोई जरूरत नहीं थी । आज मैं यहां कोई BusinessMan की हैसियत से नही आया हूं । आज मैं आपके बेटे की हैसियत से आया हु । आप अपने इस बेटे को अपनी सारी Problem खुल कर बता सकते हैं ।" SKS ने कहा
SKS की बातों में उस आदमी को कही न कही सच्चाई की झलक दिखाई दे रही थी। वो अच्छे से जानता था कि उसे इस जगह से हटाना इतने बड़े और ताकतवर इंसान के लिए बच्चों का खेल था लेकिन फिर भी उसने ऐसा नहीं किया । वो बार बार उसके पास अच्छे से अच्छा Offer ले कर आया । अगर यहां SKS की जगह कोई और होता तो कब का उनका नामुनिशान मिटा देता ।
उस बूढ़े आदमी ने अपने घर को देखते हुए भावुक हो कर कहा —" इस घर से मेरी और मेरी पत्नी की कई अच्छी यादें जुड़ी हैं उसके जाने के बाद ये यादें ही मेरे जीने का सहारा है । मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं जब तक जिंदा हूं तब तक मेरी पत्नी की यादें मेरे साथ रहे ।
मेरे मरने के बाद तुम्हे इस जगह का जो करना है तुम वो कर सकते हो मुझे कोई एतराज नहीं ।" उस जगह को देख रोते हुए कहा
SKS ने उनके कंधे पर हाथ रख उन्हें दिलासा देते हुए कहा —" दादा जी, सच कहूँ तो आप के जिन्दा रहते तो आप दादी की यादों को जिन्दा रख सकते हैं पर आप के जाने के बाद आपकी और इस जगह की सारी यादें मिट्टी में मिल जाएगी ।"
" और मैं ऐसा नहीं चाहता, मुझे आप दोनों के लिए ऐसा कुछ करना है जिससे आप दोनों की ये यादें दुनिया 100 सालों तक नहीं भुला पाए, और मेरा यकीन मानिए मैं आपको ऐसा कर के दिखा सकता हूं, बस मुझ पर एक बार यकीन कर के देखिए ।"
SKS की ऐसी बातों से उन्हें SKS पर भरोसा होने लगता है । वो SKS के सिर पर हाथ रखते हुए उससे मुस्कुरा कर कहते हैं —" एक ना एक दिन तुम इस पूरी दुनिया पर जरूर राज करोगे ।
मैं ठान कर बैठा था कि मैं कभी इस जगह को नहीं छोडूंगा, लेकिन तुम्हारी बातों ने मुझे इस जगह को तुम्हे सौंपने पर मजबूर कर दिया । तुम सच में एक दिन World के No 1 Businessman बनोगे" इतना कहते हुए वो उस जगह को SKS को सौंप देते हैं ।
उस जगह के मिलते ही SKS ने यश से कहा —" Yash..., दादा जी के लिए पास की ही किसी अच्छी सी जगह पर रहने की व्यवस्था करो । हमे दादाजी को दिखाना है की हम उन्हें किस तरह लोगो की यादों में अमर करने वाले है ।"
SKS के कहते ही यश उनके रहने की अच्छी सी व्यवस्था कर देता है । वहां मौजुद Workers उनका सारा सामान अपनी मशीनों में लोड कर उस जगह पहुंचाने लगते हैं ।
SKS और Yash दोनों ही कार में बैठ कर वापस Office की और जाने लगे । कुछ देर में ही वो SKS Group के सामने आ कर खड़े हो जाते हैं ।
SKS अपनी मीटिंग को Attend करने के लिए मीटिंग Room की ओर जा रहा था उसने अपनी Wrist Watch की और देखते हुए Yash से कहा — "मुझे तो लगा था कि अभी तक राधिका यहां आ चुकी होगी, लेकिन उसका तो कोई अता पता ही नहीं है । आखिर वो लड़की है कहां ?"
ये सुनते ही यश ने उससे कहा —" मैंने सब कुछ तो Miss Mona को बता दिया था, लगता हे वो कही फस गई होगी । मैं अभी पता लगाता हूं ।" इतना कह के वो राधिका का पता लगाने के लिए Miss Mona को Call करता है ।
राधिका को वहां ना पा कर SKS थोड़ी फ्रस्ट्रेशन में चला जाता है वो मीटिंग रूम में जाते ही मीटिंग में मौजूद लोगो से कहने लगा — " जिस जगह की हमे जरूरत थी वो हमे मिल चुकी है, आगे का काम जल्द से जल्द नए Plan के हिसाब से शुरू करने की तैयारी करो । 8 महीनों में मुझे अपना प्रॉजेक्ट कंप्लीट चाहिए ।" ये सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग Shock हो जाते हे क्योंकि उतने बड़े प्रॉजेक्ट को इतने कम वक्त में करना बहुत मुश्किल था ।
इतना कहते ही वो उस मीटिंग को खत्म करता है और वहां से बाहर आ जाता है बाहर आते ही उसने अगली मीटिंग के बारे में Yash से पूछा जिस पर Yash उसे बताता है कि अगले 30 मिनट तक उसकी और कोई भी मीटिंग नहीं हे ।
ये सुनते ही हमेशा Serious रहने वाले SKS के चेहरे पर एक शरारत से भरी मुस्कुराहट आ जाती है । उसने Yash से कहा —" तो अगले 30 मिनट के लिए मैं Free हु.., एक काम करो, अभी के अभी Miss Radhika को Call करो। मैं खुद उनसे पूछना चाहता हूं कि वो किस वजह से लेट हो गई ?"
उसके कहते ही Yash Radhika के पास Call लगा कर SKS को सौंप देता हे । Radhika के Phone की घंटियां बज रही थी लेकिन अंजान Call आने की वजह से राधिका उस Call को नहीं उठाती ।
SKS अपने केबिन में बैठे बैठे कई बार राधिका को Call करता हे लेकिन वो एक भी बार उसका कॉल नहीं उठाती । ये देखते ही उसने Office में मौजूद टेलीफोन से Miss Mona को Call किया और उनके जरिए राधिका को कॉल लगवाया ।
Miss Mona का Call आते देख राधिका झट से उस कॉल को उठाते हुए उनसे कहती है —" बस मैं 15 मिनट में Office पहुंच ही गई Ma'am, आज ट्रैफिक ज्यादा था जिसकी वजह से में लेट हो गई लेकिन अगली बार ऐसा नहीं होगा ।"
राधिका और कुछ बोलती उससे पहले Mona उसे रोकते हुए उससे कहती हे " अभी अभी जिनका Call तुम्हे आया था Please उस Call को उठा लो, और हो सके तो ये माफी उनसे ही मांग लेना ।" इतना कह के Miss Mona Call काट देती है । राधिका को समझ नहीं आ रहा था कि वो भला किसी अनजान इंसान से माफी क्यों मांगे ?
वो ये सब सोच ही रही थी कि उसके पास एक बार फिर वही कॉल आया लेकिन इस बार नंबर की जगह वहां प्राइवेट नंबर लिखा हुआ आ रहा था । बार बार आ रहे Call और Mumbai के ट्रैफिक की वजह से वो ठोड़ा चीड़ चुकी थी उसने चिढ़ते हुए उस Call को उठाया और दूसरी और मौजूद इंसान से कहने लगी —" कोन हो तुम.. और बार बार मुझे Call क्यों कर रहे हो। इतनी सी बात समझ नही आती, कि इंसान किसी का Call नहीं उठा रहा है तो इसका मतलब है कि वो कही फंसा हुआ है । अब क्या ये भी मुझे बताना पड़ेगा आपको ।"
ये सब सुनते ही Office में बैठे Yash और SKS एक दूसरे का चेहरा हैरानी से देखने लगे उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि जिस Radhika की वो मजे लेने आय है वो ऐसा उन्हें झाड़ देगी । तभी SKS ने अपना रुदबा दिखाते हुए उससे कहा —" मैं बोल रहा हूं ।"
ये सुनते ही राधिका ने उसे इंसटेंट जवाब देते हुए कहा —" मैं कौन? क्या मां बाप ने तुम्हारा नाम नहीं धरा ।"
ये सुनते ही Yash परेशान होते हुए अपने सिर पर हाथ रखता हे और अपने मन में कहता हे —" अगर ये ऐसे ही जवाब देती रही तो भाई का Ego Hurt हो जाएगा और अगर एक बार उनका Ego Hurt हो गया तो उन्हें मनाने में बहुत Time लगेगा ।"
Radhika से हो रही इंसल्ट को भी SKS ऐसे बर्दाश्त कर रहा था जैसे कोई नीम का काड़ा Cold Drink समझ कर पी रहा हो । उसने Radhika से बड़ी ही शांति के साथ कहा —"मैं हु..., शिवाय कृष्णा स्वामी, तुम्हारा नया Boss."
राधिका जैसे ही ये सुनती है वो ठोड़ा घबरा जाती हे । उसने घबराहट के साथ कहा —" सो.... Sorry Sir, मैने सोचा नही था कि आप मुझे कॉल करेंगे । Please..., आप मुझे माफ कर दीजिए मुझसे अनजाने में ही बहुत बड़ी गलती हो गई ।
दरअसल मैं थोड़ी बड़बोली हु इस लिए कुछ भी बिना सोचे समझे कह देती हूं ।" परेशान होते हुए अपने बालों को उंगलियों में लपेट कर कहा
उसे ऐसा परेशान होता सुन SKS ने उसे शांत करते हुए कहा —" Relax Miss Radhika, इतना परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है । तुम आराम से Office आओ मुझे कोई जल्दी नहीं । वैसे भी Office में इतना काम नहीं है । Take Your Time ,
और हां, मैं इस नंबर पर अपना पर्सनल नंबर भेज रहा हूं, तो उसे Save कर लेना । ताकि अगली बार मैं Call करूं तो तुम मुझसे वो सब न कहो ।" Funny Way में कहा
उसकी बाते सुन राधिका के चेहरे पर एक हल्की से स्माइल आ जाती है वो उससे कहती हे —" Sir.. मैं जल्द से जल्द Office आने की कोशिश करती हूं ।"
इतना सुन SKS उस Call को काट देता है । Taxi में बैठी राधिका Mona की कही बातों को याद कर रही थी जब उसकी Selection की News के साथ साथ वो कुछ जरूरी चीजें उसे बता रही थी । " गलती से भी Boss को पलट कर जवाब मत देना वरना वो तुम्हारे साथ क्या करेंगे, ये या तो भगवान जानते हे या Boss खुद । Boss के लिए उनका Ego सबसे पहले हे, उनका Ego उनके लिए किसी सम्मान से कम नहीं हे इसलिए उसे कभी Hurt मत होने देना ।"
Radhika उन बातों को याद करते हुए अपने मन में सोच रही थी " Miss Mona ने तो कहा था कि वो बहुत ही अकड़ू मिजाज के हे और सभी पर अपना रोब झाड़ते रहते हे लेकिन उनकी बातो से मुझे कही भी नहीं लगा कि वो मुझ पर अपना रोब झाड़ रहे हैं ।"
यहां Office में Yash भी SKS के इस बदले हुए मिजाज से हैरान था । जिस तरीके से राधिका ने उसे ट्रीट किया था अगर उसकी जगह कोई और होता तो आज के आज वो अपनी नौकरी से हाथ धो बैठता ।
उसने SKS के चेहरे पर आई स्माइल को देखते हुए उससे ठोड़ा कन्फ्यूज़ होते हुए कहा —" मुझे तो लगा था कि आपके लिए आपका Ego सबसे ऊपर है लेकिन मैं गलत था ।
कोई है जो उससे भी ऊपर बन चुकी है ।"
SKS राधिका का खयाल करते हुए स्माइल कर के उससे कहता है — ““ बात बस इतनी सी है Yash, की वो मेरी पसंदीदा औरत है।
उसी की वजह से शिवाय आज SKS बना है।””
Yash ने ठोड़ा कन्फ्यूज़ होते हुए पूछा —" शिवाय और SKS, लेकिन ये दोनों एक ही तो है ?"
जिसके जवाब में SKS उससे Serious हो कर कहता हे — ““ तुम्हारे लिए ये दोनों एक हो सकते हे लेकिन मेरे लिए नहीं । शिवाय वो है, जिसने अपने प्यार को उसके एक बार कहने पर गवा दिया, पर SKS उसे अपना बनाने की हर मुमकिन कोशिश करेगा, फिर चाहे उसके लिए उसे मौत का ही सामना क्यों ना करना पड़े ।””
" शिवाय अपनी Feeling पर अपना Control नहीं कर सकता था, लेकिन SKS को अपनी Feeling पर Control हे ।"
कुछ देर बाद,,
Radhika Mumbai के ट्रैफिक को पार कर Office आ चुकी थी उसने उस बड़ी सी बिल्डिंग को देखते हुए अपने मन में कहा —" फाइनली मैं पहुंच ही गई, The SKS Group's." वो उस बड़ी सी बिल्डिंग के अन्दर जाती हे वो जैसे ही बिल्डिंग के अन्दर पहुंची उसे Reception पर मौजूद Miss Mona ने देखा वो जैसे ही उसे देखती है वो उसके पास जाने लगी उन्होंने उसे एक ID Card देते हुए कहा —" आज तुम पूरे दो घंटे लेट हो अगर आज के बाद फिर से लेट हुई तो शायद Boss तुम्हे Office से निकाल देंगे ।
शुक्र करो आज उनका मुंड अच्छा हे नहीं तो ये तुम्हारा आखिरी दिन होता ।
अब जल्दी से इन Files को ले कर 38th Floor पर चली जाओ वहां Yash Sir और Boss उनके केबिन में तुम्हे मिल जाएंगे ।"
Mona की बाते सुन राधिका थोड़ी घबराने लगी । वो Lift में गई और Lift का बटन दबा कर अपने आप से कहने लगी—" Relax Radhika Relax, डर मत कुछ नहीं होगा Boss ने कहा था न ।"
To Be Continued.....
क्या होगा जब राधिका और SKS की पहली मुलाकात होगी ? क्या राधिका पहचान पाएगी कि SKS ने ही उससे वो अतरंगी सवाल जवाब किया था ? क्या SKS अपनी पसंदीदा औरत के लिए अपने आप को बदल पाएगा ? जानने के लिए बने रहे No 1 Businessman के साथ
।