माया को सामने देख आर्यन का चेहरा गुस्से से लाल हो जाता है और वो गुस्से में बोलता है, "तुम क्या कर रही हो यहां पर ????
तब माया बोलती है, "स्वीट हार्ट तुम्हारा ही इंतजार कर रही हूं "।
तब आर्यन बोलता है, "बकवास बंद करो और मेरे सामने से हटो "।
तब माया बोलती है, "नहीं हटूंगी बोलो क्या कर लोगे"।
तभी आर्यन बोलता है, "कर तो तुम्हारे साथ कुछ भी सकता हूं मैं, और ये तुम भी अच्छी तरह से जानती हो
तब माया बोलती है, "मुझे धमकी दे रहे हो"।
तब आर्यन बोलता है, "तुम्हारी औकात भी नहीं है, की मैं तुम्हे धमकी भी दूं"।
तब माया बोलती है, "इतना भी क्या गुस्सा जान, सॉरी, अब तो मान जाओ "।
तब आर्यन बोलता है, "मेरे रास्ते से हटो "।
तब माया बोलती है, "मैं उस दो कौड़ी की इंप्लॉई से तो बहुत ही अच्छी हु..... है ना स्वीट हार्ट, जिससे तुम्हारी शादी दो दिन भी नहीं चल पाई
ये सुनते ही आर्यन चौक जाता है और बोलता, "तुम्हे किसने कहा कि मैने उससे शादी कर ली"।
तब माया बोलती है, "स्वीट हार्ट मैं तुम्हारी जान हु और तुम्हारी सांसों से ले कर दिल की धड़कन तक से वाकिफ हु"।
तब आर्यन बोलता है, "तुम्हारे बॉयफ्रेंड्स ने तुम्हे पैसे देने बंद कर दिए हैं क्या जो तुम वापस मेरे सामने आई हो "।
तब माया बोलती है, "मेरा प्यार मुझे वापस ले कर आया है स्वीट हार्ट, और मुझे मेरी गलती का एहसास हो गया है "।
तब आर्यन गुस्से में बोलता है, "बंद करो अपनी बकवास "।
और माया को धक्का दे कर आर्यन अंदर क्लब में चला जाता है।
माया वहां पर खड़ी हो कर हंसने लगती है।
अंदर जा कर आर्यन देखता है कि अरुण वहां पर नहीं होता है, उसके बाद वो उसे कॉल करता है मगर उसका नम्बर भी बंद आता है। आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वह जा कर वाइन पीने लगता है।
सुबह होती है.........
आलिया की मम्मी उठ कर घर का काम करने लगती है। तभी आलिया उठती है और बोलती है, "मम्मी आप क्या कर रही हों ????
तब आलिया की मम्मी बोलती है, "मैं घर का काम कर रही हूं क्योंकि मुझे बाहर भी जाना है काम के लिए "।
तब आलिया बोलती है, "कौन सा काम ????
तब आलिया की मम्मी बोलती है, "वही काम जहां मैं रोज जाती हूं, अब घर में बैठे बैठे तुम लोगों को खिला तो नहीं पाऊंगी न "।
तब आलिया बोलती है, "आपको कही जाने की जरूरत नहीं है, मैं हु न, मैं कमा कर पैसे लाऊंगी "।
तब आलिया की मम्मी बोलती है, "नहीं नहीं, अब मैं तुम्हे कही पर भी नहीं भेजूंगी, वैसे भी तुमने हमारी वजह से बहुत दुःख सहे हैं "।
तब आलिया बोलती है, "मम्मी मैं आपकी बेटी हूं और आपको जितना करना था आपने किया मेरे लिए, और अब मेरी बारी है, और आप बार बार ये बोल कर मुझे पराया क्यों कर देती हैं, जब मैं छोटी थी तो आपने और पापा ने मुझे खिलाया, पिलाया, चलना सिखाया,बोलना सिखाया और पढ़ा लिखा कर इतना बड़ा कर दिया, तो क्या सारे फर्ज आप दोनों के ही थे, मेरा कुछ फर्ज नहीं है अब, की मैं आपके लिए कुछ कर सकू, पापा के लिए तो मैं कुछ कर नहीं पाई "।
ये बोल कर आलिया अपनी मम्मी के गले लग कर रोने लगती हैं।
उधर आर्यन की मॉम आर्यन के डैड से बोलती हैं, "रात को फिर से आपका लाडला घर नहीं आया"।
तभी आरू बोलती है, "जब तक भाभी घर पर थी भाई रोज घर पर ही रहते थे और बाहर भी ज्यादा नहीं जाते थे और ना ही ज्यादा गुस्सा करते थे..........