आलिया की मम्मी की बाते सुन कर नरेश अंकल बोलते हैं, "भाभी ऐसे लोगों को तो बददुआ भी नहीं लगती है, क्योंकि ये अमीर जो होते हैं, ये जो चाहे कर सकते हैं"।
तब आलिया की मम्मी बोलती है, "बेटा तो अब तुम क्या करोगी "।
तब आलिया बोलती है, "करना क्या है, अब कही पर अच्छी सी जॉब देखूंगी"।
तभी ईशा मासूम सा मुंह बना कर आलिया से बोलती है, "दी क्या गरीब होना इतना बुरा होता है"।
तब आलिया की मम्मी बोलती है, "गरीब होना एक बददुआ होता है, और ऐसी जिंदगी भगवान किसी को भी न दे "।
तब ईशा बोलती है, "दी तो क्या अब आप यही पर ही रहोगी "।
तब आलिया की मम्मी बोलती है, "हा अब ये यही पर ही रहेगी और कही पर भी नहीं जाएगी"।
तब ईशा बोलती है, "तो फिर वो बुरा इंसान कुछ बोलेगा नहीं दी को"।
तब आलिया बोलती है, "कोई कुछ भी नहीं बोलेगा, और मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगी "।
तब ईशा रोते हुए बोलती है, "मगर पापा तो हमारे साथ नहीं होंगे अब "।
ये बोल कर ईशा आलिया के गले लग कर रोने लगती है"।
शाम होती है..........
आर्यन घर पहुंच जाता है। और अपनी मॉम से बोलता है, "आ गया हू मैं घर पर बताओ क्या काम है "।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "जाओ जा कर तैयार हो जाओ "।
तब आर्यन बोलता है, "अब तैयार क्यों होना है "।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "जितना बोला है उतना ही सुनो और जबान मत लड़ाओ, समझे"।
उसके बाद आर्यन बिना कुछ कहे वहां से चला जाता है।
तब आर्यन के डैड उसकी मॉम से बोलते हैं, "आपका लग रहा है कि आप जो कर रही हैं सही कर रही हैं"।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "हा मैं जो कर रही हूं बिल्कुल सही कर रही हूं "।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "मगर वो लोग पढ़े लिखे हैं और अगर कही उन्हें आपके बेटे की शादी के बारे मे पता चल गया तो "।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "वो इंडिया में नहीं रहते हैं और बस वो कुछ दिनों के लिए ही इंडिया आ रहे हैं और फिर वापस चले जाएंगे "।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "मगर धोखा तो धोखा होता है "।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "आर्यन एक लड़का है और वो कुछ भी कर सकता है ,कितनी भी गर्ल फ्रेंड्स बना सकता है शादियां कर सकता है, लड़कों के सारे गुनाह माफ हो जाते है क्योंकि वो लड़का होता है, हा अगर लड़की कुछ गलत करे तो वो गलत है और यही हमारे समाज की सोच है, देखिए लड़का अगर दस दस शादियां भी कर ले तो उसका कुछ भी नहीं जाता, और अगर किसी लड़का का रिश्ता गलती से भी टूट जाए तो उसके घर दोबारा रिश्ता नहीं आता "।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "हम भी एक लड़की के मा बाप है "।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "आप परेशान मत होइए, हम जिस तरह के समाज में रहते हैं वहां यही सब चलता है, और मैं कोई गलती नहीं कर रही हूं"।
उधर आलिया चुप चाप बैठी रहती है। तभी मीनू बोलती है, "दी आपने पढ़ाई छोड़ दी क्या ???
तब आलिया गर्दन हिला कर बोलती है हा।
तब आलिया की मम्मी बोलती है, "तुम दोनों क्यों इसके जले पर नमक छिड़क रहे हो, क्यों इसे शांति से नहीं बैठने देते"।
तब मीनू बोलती है, "मैं तो बस पूछ रही थी "।
तब आलिया की मम्मी बोलती है, "मत पूछो ऐसे सवाल जिससे किसी का दिल जले, वैसे भी हमने इसका दिल पहले से ही काफी जला रखा है"।
रात होती है........
आर्यन अपनी मॉम पर चिल्ला रहा होता है और बोलता है, "मॉम ये सब क्या था, और आपने मुझ से एक बार पूछा तक नहीं "।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "तुमने उस लड़की से शादी करने से पहले पूछा था हमे "।
तब आर्यन बोलता है, "मॉम वो बात अलग है"।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "अच्छा कैसे अलग है बताओ मुझे"।
तब आर्यन बोलता है, "मॉम मेरा डिवोर्स नहीं हुआ है अभी तक"।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "तो कोई नहीं हो जाएगा, इसमें इतनी परेशानी की क्या बात है"।
तब आर्यन बोलता है, "आप मुझे हर बार गलत काम करने पर क्यों मजबूर करते हो, उस लड़की से शादी भी मैने आप दोनों की वजह से की थी "।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "अपनी गलती हम पर मत थोपो आर्यन "।
तब आर्यन गुस्से में बोलता है, "मुझे आप लोगों से कोई बात ही नहीं करनी है"।
ये बोल कर आर्यन गुस्से से बाहर चला जाता है और अपनी कार निकाल कर अरुण को कॉल करता है और क्लब में बुलाता है।
उधर आलिया के घर में सभी भूखे सो जाते हैं।
आर्यन क्लब के बाहर अपनी कार पार्क कर के उतर रहा होता है। तभी उसके सामने माया आ जाती है और बोलती है, "हाय स्वीट हार्ट...............