और वही दूसरी तरफ रूही बस स्टैंड के सामने बैठी ,,,,,उस कागज को देखी जा रही थी,,,,,,,,जिसमें आयुष का नंबर लिखा हुआ था
वहां उस नंबर को देखते हुए ,,,,,रूही किसी सोच में चली जाती है
फ्लैशबैक
🩵🩵🩵🩵🩵🩵
अब आगे_______________________
और वही ruhi मुस्कुराते हंसते हुए ,,,,ऑडिटोरियम के अंदर जाती है,,,,,,,,कि तभी उसके ऊपर फूलों की बरसात होती है ,,,,,,पूरा होल फूलों से सजाया हुआ था,,,,,और वहां पर एक रोमांटिक म्यूजिक चल रहा था
और उसी के सामने घुटनों के बल बैठा एक लड़का,,,,,,रूही को गुलाब का फूल देते हुए; ,,प्रपोज कर रहा था
और वही रूही जिसने एक शॉट ब्लैक स्कर्ट पहनी थी,,,,,,और एक वाइट लूज क्रॉप टॉप ,,,,,,और उसके साथ एक लॉन्ग शूज,,,,,,जिसमें वह किसी एंजेल की तरह लग रही थी ,, , ,,,,, और वैसे भी रुही की खूबसूरती का,,,,,,पूरा कॉलेज दीवाना था,,,,,,,शिवाय मिहिर के ,,,,,,,वह तो बस अलीशा के साथ ही रहता था,,,,या यूं कहे घूमता था
अब इसे कोन बताएं कि यह जिसके पीछ पागलों की तरह घूमता था,,,,वो लड़की तो ,,,,,वह थी ही नहीं,,,,,,,, खैर छोड़ो ,,,,,,आब अपनी स्टोरी पर आते हैं
और रुहि एक तक अपने सामने बैठे लड़के को देखते हुए ,,,,,,,,,आयुष यह तुम क्या कर रहे हो,,,,,,,और फिर चारों तरफ देखती है ,,,,,,,कि कोई वहां पर है तो नहीं,,,,,,,लेकिन वहां पर कोई था ही नहीं,,,,,,,,शिवाय उन दोनों के,,,,,,,,,क्योंकि आयुष ने पहले ही,,,,,,,उस ऑडिटोरियम को खाली करवा दिया था,,,,, जैसे उसे पहले से ही पता था ,,,,,कि आरुषि का कैसा रिएक्शन होगा;
और वही आयुष,,,,,इस तरह खड़े हो uske सामने आते हुए,,,,,मैं तुम्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनना चाहता हूं ,,,,,क्या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनना चाहोगी
जिसे सुन रुही ,,,,,आयुष को कुछ देर देखती हैं,,,,,,और फिर उसके हाथों से गुलाब ले,,,,,,, हिच किचाते हुए,,,,,,,,, आई एम सॉरी आयुष ,,,,,लेकिन तुमसे प्यार नहीं करती,,,,,
यह कहे; रूही ,,,,,,,उसे गोर से देखने लगती है ,,,,,, और फिर कुछ सोच ,,,,,,,क्योंकि मैं किसी और से प्यार करती हूं,,,,,; और फिर वही यह का वहां से जाने लगती है ,,,,,,,
कि तभी आयुष,,,,क्या वह मिहिर है
जिसे सुन रुही के कदम वहीं रुक जाते हैं,,,,,,और फिर वह पीछे पलत ,,,,,आयुष को देखने लगती है ,,,,,,,तो आयुष उसके पास आ,,,,,,उसकी आंखों में देखते हुए,,,,,,,,,हां बोलो ,,,,,वह क्या ,,,माहिर है
जिसे सुन रुही,,,,,अपनी पलकें झपका देती है ,,,,,,,और अपने दांतों तले,,,,,,,होठों को दबाव चबाने लगती है ,,,,,,,क्योंकि रोहि जैसी भी हो ,,,,,शरारती,,,नटखट,,,,चुलबुली ,,,,,,लेकिन मिहिर उसका पहला प्यार था,,,,,,शायद आखरी भी,,,,,,,,,जिसे उसे बहुत शर्म आ रही थी, , ,,,
और वही आयुष को यह सुन उसका दिल टूट जाता है ,,,,,,,,उसे बहुत दुख हो रहा था ,,,,,,,कि वह जिससे प्यार करता है,,,,,वह उसके दोस्त से प्यार करती है ,,,,,,,,जो कि उसका कभी हो नहीं सकता,,,,,,,जिसे आयुष ,,,, रुहीकी तरफ देखते हुए,,,,,,,,,,लेकिन वह तुमसे प्यार नहीं करता है ,,,,,वह सिर्फ अलीशा से प्यार करता है ,,,और उसी से शादी करेगा
जिसे सुन रोही ,,,,,अपना सर उठाया उसकी तरफ देखने लगती है,,,,,,,,,,,, तो,,,,,,,,जो वह उसी की तरफ देख रहा था ,,,,,,,उसे देखते हुए ,,,,,,यह क्या कह रहे हो,,,,,वह तो उसकी दोस्त है ना
रुही की बात सुन,,,,,,आयुष ने कहा,,,,, आलिसा उसकी दोस्त ही नहीं,,,,, उससे बढ कर है,,,,,,,,,,वह उसकी बचपन का प्यार है,,,,,,तो इतनी आसानी से वह तुम्हारा नहीं हो पाएगा
अरे ऐसे कैसे ,,,,,, वो मुझसे प्यार नहीं करेगा ,,,,,,वह भी मुझसे प्यार करेगा ,,,,,,जैसे मैं करती हूं,,,,,,,और वह कोई आलिसा से प्यार नहीं करता,,,,,,और वह उसे ही प्यार क्यों करेगा,,,,,,,मैं तो उससे भी ज्यादा सुंदर ,,,,,,और मैं आब उसे खुद से प्यार करने पर मजबूर भी कर दूंगी
आजमा लो,,,,, लेकिन वह,,,,,,तुम्हें; पलट कर भी नहीं दिखेगा
🩵🩵🩵🩵🩵
क्या आयुष की कहानी बात सच थी की क्या सच में महीने कभी भी किसी को प्यार नहीं किया था जाने के लिए पढ़ते रहे डेविल आई हेट यू