Devil I Hate You - 25 in Hindi Love Stories by aruhi books and stories PDF | Devil I Hate You - 25

The Author
Featured Books
Categories
Share

Devil I Hate You - 25



और वहीं साईना जो आदित्य से डर रही थी ,,,,,,, लेकिन आदित्य की बात सुन, ,,,,,,,,,,

साईना जैसे कांपने लगी थी ,,,,और फिर वह अपने डरी हुई नजरों से ,,,,,,आदित्य की तरफ देखते हुए,,,,,,,क्या इसने मुझे कल,,,,,,वहां देख लिया थाथा, ,,,,,,ह सोचते हुए साइना कापने लगती है ,,,,,,,,,क्योंकि उसके सामने कल रात वाला सीन,,,,,फिर से आने लगता है

;फ्लैशबैक🩵🩵
🩵🩵🩵🩵🩵🩵🩵🩵🩵
Aab aage

दो लोग एक कमरे में जख्मी हालत में पड़े हुए थे ,,,,,,यह वही लोग थे,,,,,,,जिसने साईना के साथ मिसबिहेव किया था,,,,

और उसी के सामने आदित्य,,,,,किसी राजा की तरह,,,,,,कुर्सी पर बैठा,,,,,,अपने हाथों में तलवार लिए ,,,,,,,गुस्से से ,,,,,,उन दोनों को घुर रहा था,,,,,,,,,,,इस वक्त आदित्य की आंखें,,,,,,,बिल्कुल लाल थी ,,,,वह किसी राक्षस से कम नहीं लग रहा था

तभी आदित्य एक झटके से ,,,,,,,,उस कुर्सी से उठ,,,,,,,अपने हाथ में तलवार लिए हुए ,,,,,,उन लड़कों के करीब जा,,,,,,,,अपने तलवार से उस लड़के का हाथ काटते हुए,,,,,, इसी इसी हाथ से छुआ था ना,,,,,,तूने साईना को,,,,,यह कहते हुए आदित्य उसके दोनों हाथ काट देता है

जिससे उस लड़के की,,,,,दर्द भारी चीख,,,,,उस कमरे में गुंज उठता है ,,,,,,,,,,और यही हाल दूसरे लड़के का भी यही हाल था,,,,,,,,,,,; यह सब नजर ,,,,,,अपनी आंखों से देख कर ,,,,,,,,जिसे देख ,,,,,,उसकी तो जैसे जान ही निकल गई हो

;और फिर आदित्य ,,,,,,दूसरे लड़के की तरफ मुड़ ,,,,,,,,गुस्से से अपने दांत पीसते हुए ,,,,,,,,तूने भी तूने भी छुआ था ना ,,,,,,मेरी साईना को ,,,,,,,,,,,,यह कहते हुए आदित्य ,,,,,,,,उसके भी दोनों हाथ काट देता है

और फिर गरम तेल ला,,,,,,,उन दोनों की आंखों में डालते हुए ,,,,,,,और इन्हीं आंखों से तूने मेरी साईना को देखा था,,,,,,,,,,और उसकी आंखें जला देता है

वह इस वक्त किसी हैवान से कम नहीं लग रहा था ,,,,और उस कमरे से उन दोनों की दर्द भरी चीखें; सुनाई; दे रही थी ,,,,,,,,जिसे सुन किसी की भी रुह काप जाये,,,,,,,,

और वहीं गेट के बाहर खड़ी साईना,,,,,,,,,,यह सब , देख रही थी,,,,,, इस आदित्य से बहुत डर लग रहा था, ,,,,,,

और उसके दिमाग में,,,,,,,,एक ही चीज घूम रही थी ,,,,,,, की इन सब की जान,,,,,, उसकी वजह से गई है,,,,,

वहां बहुत ही डर चुकी थी,,,,,,,, जिससे वह वाहां से भाग जाती है,,,,,,,और वही कमरा के अंदर आदित्य पागलों की तरह हंसते हुए ,,,,,,wah मेरी है सिर्फ मेरी,,,,,,,,उसे छुने का,,,,,,उसे प्यार करने का ,,,,,,,उसे देखने का हक सिर्फ मेरा है ,,,,,,,और किसी को नहीं,,,,,,,अगर किसी ने उसे,,,,,,आंख उठा कर भी देखा,,,,,,,,,,,तो मैं उसकी जान ले लूंगा ,,,,,,,यह कहते हुए आदित्य ,,,,,,,,,किसी सनकी आशिक की तरह लग रहा था

यह सब सोच साईना डर से सुन हो जाती है ,,,,,,,,वह तो डर की वजह से,,,,,,,हिल भी नहीं पा रही थी ,,,,,,, वह इस वक्त इतनी डरी हुई थी,,,,,,,कि उसे लग रहा था,,,,,,,कि अगर वह हिलेगी,,,,,,,,तो यह राक्षस कहीं उसे भी ना मार दे,,,,,जिससे वह डर से अपने कपड़ों को टाइट से पकड़ लेती है ,,,,

और इधर आदित्य उसे इस तरह देख,,,,,,,अपना हाथ साईना के गालो से हटा,,,,,,,,उसके कमर पर रखते हुए ,,,,,,,,,निचे झुक,,,उसके होठों पर होठों रख,,,,उसे; किस कर लेता है

और वहीं साईना आब भी कोई रिस्पांस नहीं कर रही थी ,,,,,,,,,,क्योंकि वह आदित्य के इस तरह करने से,,,,,,वह खुद में समेटती चली जा रही थी

और वही आदित्य 15 मिनट के; किस के बाद ,,,,,,,,उसे छोड़ते हुए ,,,,,,,,,देखा ना ,,तूमने,,,,,,,,कि कल मैंने,,,,,,,, उन लड़कों काका,्या; ,,,,,हाल किया; ,,,,,,,,,और अगर तुम चाहती हो ,,,,,,,,,कि अब आगे ऐसा ना हो ,,,,,,, तो तुम मुझे,,,,,,,,,कभी भी ,,,,,,किसी लड़के के साथ नहीं नजर आने चाहिए ,,,,,,,,,अगर ऐसा होगा तो,,,,,,,सोच लेना की ,,,,, मै उसका और तुम्हारा क्या हाल करुणा,,,

और फिर दोबारा उसके गालो को सहलाते हुए ,,,,,,क्योंकि यू आर माय ओनली माय ,,,,,यह कहते हुए,,,,, आदित्य दुबारा उसके होठों पर किस कर लेता है

🩵🩵🩵🩵🩵

और वहीं दूसरी तरफ ,,,,,,,तीन लड़के आपस में बातें कर रहे थे ,,,,,,,,,की इस आर्य को तो मजा चखाना होगा,,,,,,,यह खुद को समझती क्या है ,,,,,,,,वह खूबसूरत है तो ,,,,,,,इसका मतलब कुछ भी करेगी

अरे,,,,,,,हमें समझ के क्या रखा है,,,,,,,हम कुत्ते है,,,,,जो उसके इशारों पर चलेंगे

जिसे सून ,,,,,,दूसरा लड़का हां,,,,,इस आर्य को तो मजा चखाना होगा,,,,,,, क्योंकि ये हर बार ,,,,,हमारे काम में टांग जो आगामी है

और तीसरा,,,,,,,,सही कहा ,,,,अगर उस दिन,,,,,,यह साली ने,,,,,,,उसे लड़की को कुछ कहा ना होता ,,,,,,,तो लड़की हमें मारती ना,,,,,,,,,देखा नहीं आर्य के शब्दों से ही ,,,,,,,उसे लड़की के पर निकल आए थे

उस लड़की की तो ,,,,,,,,पर हमने कुद्दार दिए हैं ,,,,,,,,लेकिन इस आर्य के पर कुतरने हैं,,,,,,,,क्योंकि इसी की वजह से,,,,,,,सबके पर निकलने लगे हैं ,,,,,,यह कहते हुए वह लड़के कुछ प्लानिंग करने लगते हैं ,,,,,

🩵🩵🩵🩵🩵🩵🩵

और वही दूसरी तरफ रूही बस स्टैंड के सामने बैठी ,,,,,उस कागज को देखी जा रही थी,,,,,,,,जिसमें आयुष का नंबर लिखा हुआ था

वहां उस नंबर को देखते हुए ,,,,,रूही किसी सोच में चली जाती है

फ्लैशबैक

आज के लिए बस इतना ,,,,बाय अब कल मिलते हैं
अगर आप सब चाहते हैं कि मैं इस नोबेल की एपिसोड रोज अपलोड करो ,,,,तो मुझे जल्दी से जल्दी फॉलो और रिव्यू दें