Devil I Hate You - 10 in Hindi Love Stories by aruhi books and stories PDF | Devil I Hate You - 10

The Author
Featured Books
  • લગ્ન ને હું!

    'મમ્મી હું કોઈની સાથે પણ લગ્ન કરવાના મૂડમાં નથી, મેં નક્...

  • સોલમેટસ - 10

    આરવને પોલીસ સ્ટેશન જવા માટે ફોન આવે છે. બધા વિચારો ખંખેરી અન...

  • It's a Boy

    સખત રડવાનાં અવાજ સાથે આંખ ખુલી.અરે! આ તો મારો જ રડવા નો અવાજ...

  • ફરે તે ફરફરે - 66

    ફરે તે ફરફરે - ૬૬   માનિટ્યુ સ્પ્રીગ આમતો અલમોસામાં જ ગ...

  • ભાગવત રહસ્ય - 177

    ભાગવત રહસ્ય-૧૭૭   તે પછી સાતમા મન્વંતરમાં શ્રાદ્ધદેવ નામે મન...

Categories
Share

Devil I Hate You - 10

और फिर उसके बाद स्टडी रूम की तरफ जा अंश को डिनर करने को कहती है ,,,, लेकिन अंश जानवी की बात सुन ,,,,,,,अपने ऑफिस का काम करते हुए ,,,,,,तुम जाकर डिनर कर लो ,,,,,, क्योंकि मैंने डिनर कर लिया है ,,,,या सुन ,,,,,,कि अंश ने डिनर कर लिया है,,,,, उससे अच्छा नहीं लगता,,,,,इसलीये वाह बिना डिनर किये ,,,,,अपने कमरे की तरफ ,,,,,,जा ​​बिस्तर पर सो जाती है,,,,, 



अब आगे



अगले दिन भी जानवी जल्दी उठ दादी को नाश्ता करा,, दवा खिला अंश से पहले ऑफिस के लिए निकल जाती है,,,,


और फिर रोज की तरह वह अपने काम में लग जाती है और फिर अंश के आने के बाद उसे रोज की तरह कॉफी में दवा मिलती है,,,,अंश को दे देती है,,,,


और अंश भी बिना किसी शक्क के,,,वो मेडिसिन वाली कॉफ़ी पी लेता था,,,,,,अब लगभाग ऐसा रोज होने लगा था,,,,जान्वी रोज घर से जल्दी आती या ऑफिस का काम करती थी,, या उसके बुरे अंश के लिए दवा वाली कॉफी बना देती थी,,,,अब तो लगभाग 5 दिन बीत चुके थे, ,,,,अंश को वो कॉफी पीते हुए,,,,


आज भी रोज की तरह जानवी ,,,,,अंश के लिए वह दवा वाली कॉफी बना ली थी ,,,,और फिर अंश के आने के बाद वाह कॉफी ले अंश के केबिन की तरफ बढ़ जाती है ,,,, 

और फिर उसके केबिन में पहुच,,,, वाह कॉफ़ी अंश के टेबल पर रख देती है,,, FIR अंश को वाह कॉफ़ी पीने को कह,,, अंश के केबिन से निकल ,,,अपने केबिन में चली जाती है,,,,और फिर वह आराम से अपने केबिन में काम करने लगती है,,,

.और वही अंश केबिन में बैठा,,,, वाह कॉफी पीना ही जा रहा था,, कि तभी उसका असिस्टेंट केबिन का दरवाजा खटखटाया है,,,


जिसकी आवाज सुन, अंश उसे कॉफी को पीते हुए रुक जाता है,,,,और फिर अपने सिस्टम को अंदर आने को कहता है,,


अंश के कहने पर उसका असिस्टेंट अंदर आता है ,,,,और फिर अंश को आकर कहता है ,,,,की सर आपके दोस्त ,,,,अभी सर ,,,आप से मिलना चाहते हैं,,,


अंश अपने असिस्टेंट की बात सुन,,,,, ,,,, ठीक है उन्हें अंदर भेज दो,,,


अंश का फरमान सुन उसका असिस्टेंट अश के केबिन से बाहर चला जाता है,,,


कि तभी अंश के केबिन में,,,, उसका दोस्त आते हुए ,,,,वह दोस्त कैसा है तू,,,, अंश थोड़ा चिढ़ते हुए ,,,,क्यू तुझे कैसा दिख रहा हूं ,,,ठीक ना ,,,,तो ठीक ही रहूंगा ,,,,


आश की बात सुन,,, उसका दोस्त तू, अंश अभी तक सुधर नहीं,,,,तेरी शादी हो गई है ,,,,फिर भी तू खड़ूस का खडूस ही है,,, फिर थोड़ा नोटंकी करती हुई,,,, ,लगता है आलिया भाभी को तेरी शिक़ायत लगानी ही होगी ,,,,,ताकि तू भी थोड़ा अपना एगू और गुस्से को छोड़ थोड़ा रोमांटिक हो जाए,,,पर तू तो खड़ूस का खड़ूस रहेगा ,,,, चल छोड़,,,, मैं भी जिस काम के लिए आया हूं ,,,,,वाह काम करूं,,,


और फिर वाह अपनी पार्टी में अंश को इनवाइट कर,,,,, मजाक करते हुए ,,,,,अरे मैं भी तेरी तरह अब शाहिद होने वाला हूं,,, और तू एक जाना मेरी शाहिदी पर शरीज होने,,,,, के लिये,,


अंश अभी के बात सुन ,,,याह क्या बकवास कर रहा है ,,,ठीक ढांग से बोल वरना फिर जा यहां से ,,,,मेरा टाइम वेस्ट मत कर,,


अभी अंश की बात सुन,,,,मुंह बनाते हुए,,,, तू सच में खादुद का खडूस है अंश


तू कभी नहीं सुधर सकता मैं तो तेरे से मजाक कर रहा हूं,,,, अब मैं मजाक भी नहीं कर सकता और फिर मुंह बनाता हुआ,,, चल छोड़ यह बता,,,,कि तुझे याद तो है ना कि मेरी शादी होने वाली है,,,,यह ये भी भूल गया,,


हन याद है,,, तो फिर क्या,,,,मैं तेरी बीवी की जगह मैं,,,,तेरी बीवी बन जाऊं,,,,


 नहीं नहीं,,,, मुझे मेरी बीवी प्यारी है,, 


अच्छा छोड़ ,,,अभी जो तू बोलने आया था ,,,वाह बोल,,


अंश की बात सुन ,,, हां तो मैं क्या बोल रहा था ,,,,तो याद आया मैं यह बोल रहा था कि मेरी 5 दिन बाद शादी है ,,,, इसलिए मैं उससे पहले ,,,एक छोटी सी बैचलर पार्टी कर रहा हूं ,,,,तो तुझे मेरे पार्टी में आना है ,,, , ,,, और हा मैंने तुझे बताया नहीं,,,, की पार्टी आज रात को है ,,,,,तो तू प्लीज इस बार  समय पर आना ,,,


और भूलना मत ,,,और फिर अभी थोड़ी नौटंकी करते हुए,,,, देख तेरे से बात करते हुए,,, तो मेरा गला सुख गया ,,,,और फिर अंश के टेबल पर राखी हुई कॉफी उठा पीने लगता है,,,,


अंश अभी की बात सुन,,, तुम मुझसे सुधरने की बात कर रहे हो,,,,तू खुद नहीं सुधरा अब भी तो दूसरों की चीज उठाकर खाने पीने लगता है,,,,


अभी अंश की बात का जवाब देते हुए,,,, क्या कहा अंश,,, मैं कब दूसरी की चीज उठा कर खाता पिता हूं,,,, वाह तो सिर्फ तेरी चीजों को ही तो हाथ लगता हूं ,,,,और वैसे भी तेरी और मेरी चीज़ में क्या दूसरे की चीज़ ,,,,,


अच्छा ठीक है अगर तेरा इमोशनल ड्रामा हो गया ,,,, तो अब तू यहां से जा ,,,,,क्योंकि मेरे पास बहुत कम है ,,,फ्री होते ही आ जाऊंगा तेरी बैचलर पार्टी में,,,,


अभी वहां से जाते हुए ,,,आ जाऊंगा नहीं ,,,आना ही होगा,,,,


अंश अभी की तरफ देख,,, अपने हाथ जोड़ते हुए,,,,अच्छा बाबा,,, अच्छा आ जाऊंगा,,,अब तू जा 


अच्छा ठीक है,,, जा रहा हूँ,,,,यह कह अभी ,,,वहां से 9,,,2,,,11 हो जाता है,


अभी के जाते ही अंश भी अपने काम में लग जाता है,,, और फिर अंश आज जल्दी से अपने ऑफिस का काम निपटाता है, अपने ड्राइवर को अपने घर की जगह कहीं और जाउंगा,,,इसलिये तुम जानवी को सुरक्षा घर पहुंचा देना,,, ,,याह कह अंश अपनी दूसरी कार से अभी द्वार भेजे गए पते पर चला जाता है,,,,


वहां पहुंचकर देखता है ,,,,तो वहां पर उसके सभी दोस्त दिखते हैं ,,,सिवाए अभी के ,,,,,फिर अंश अपने दोस्त के पास ,,,,क्या हुआ अभी,,,, अभी तक आया नहीं, ,,


अंश की बात सुन अंश के दोस्तों,,,,, अंशू हम भी अभी आए हैं और हमने अभी को चारों तरफ ढूंढ लिया लेकिन,,,, अभी यहां नहीं,,,, शायद कहीं फंस गया होगा ,,,,आता ही होगा ,,थोड़ी देर इंतजार कर लेते,,या वैसे भी हम्म ही ,,,अभी के बुलाने के टाइम से जल्दी आये हैं,,


तभी अंश के फोन पर फोन आता है,,,, जिसे देख अंश जल्दी से फोन उठाकर,,,, अभी ,,,,तू कहां है ,,,,अभी तक आया ,,,क्यू नहीं,,,, मुझे बड़ा कह रहा था ,,,की माई हर बार लेट आता हूं ,,,तो बार तू खुद ही इतनी लेट आ रहा है ,,,तू आ तो सही फिर तुझे बताता हूं ,,,


अरे मेरी बात तो सुन ले ,,,, कि मैं नहीं आ सकता,,,, आई एम सॉरी,,, कि मैंने ही तुम्हें बुलाया,, और मैं ही नहीं आ रहा हूं,,


अंश अभी की बात सुन ,,,क्या ,,,,तू क्यों नहीं आ सकता,,,


अंश की बात सुनो ,,,, वहां खड़े बाकी सब दोस्त,,, जोर से चिलाते हैं ,,, क्या,,अभी नहीं आ रहा है ,,,

अपने दोस्तों के चिल्लाने की आवाज सुना अभी,,,, यार मैं आता जरूर ,,,, लेकिन मेरी तबीयत ठीक नहीं है ,,,,जिस लिए डॉक्टर ने मुझे घर पर रख कर आराम करने को कहा है,,,, इसलिए मैं आराम कर रहा हूं,,,,,तो वहां नहीं आ सकता,,,,


अभी की बात सुन्न अंश,,,, तुझसे मैं आज सुबह ही मिला था,,,,तब तू ठीक था,,,,,अब तुझे यूं अचानक से,,,, क्या हुआ


यार मुझे नहीं पता,,, लेकिन जब से तेरे ऑफिस से आया हूं,,, तब से ही तबीयत ठीक नहीं है,,


अंश उसकी बात सुन,,,, चल ठीक है,,,, तू आराम कर,,,,,, हम पार्टी किसी और दिन कर लेंगे ये कह फोन कट कर देता है ,,,,,,और फिर अपने बाकी दोस्तों को ,,,कह ,,,वहां से अपने घर की तरफ जाने लगता है,,,


अंश घर जाते हुए ,,,अपनी कार को ड्राइव कर रहा था या वह भी सोचे जा रहा था,,,, कि अभी ने यह क्यों कहा ,,,,की जब से ,,,वाह ऑफिस से गया है ,,,, तब से उसकी तबीयत ठीक नहीं है,,, उसका कहने का मतलब ,,,,कि ऑफिस में ही उसकी तबियत खराब हुई थी,,,,कैसे उसने तो सिर्फ मुझसे बात की ,,,,और चला गया,,,, FIR उसी तरह सोचते हुए,,,, घर तक पहुँच जाता है,,,,घर जाकर देखता है ,,,,,तो घर में कोई नजर नहीं आ रहा था,,,, 

शायद सब डिनर कर सो चुके थे,,,, फिर अंश भी अपने कमरे की तरफ चला जाता है ,,,तो देखता है की जानवी उसके कमरे में सोफ़े पर बैठ,,,, एक फाइल पढ़ रही थी,,,


जिसे देख अंश ,,,,, जानवी तू अभी तक सोये नहीं,,,


जानवी जो पूरा मन लगा उस फाइल को पढ़ रही थी ,,,,अंश की आवाज सुन अंश की तरफ देखते हुए ,,,,, मुझे नींद नहीं आ,,,,रही थी ,,,इसलीए मैं नहीं सोई नहीं


अंश बिना कोई जवाब दिए जानवी को, ,,,, वॉशरूम की तरफ जाने लगता है,,,,क्योंकि उससे भी कुछ अजीब सा लग रहा था,,,,


जानवी अंश को बिना कोई जवाब दिए ,,,वॉशरूम की तरफ जाता देख ,,,,क्या हुआ अंश ,,कोई समस्या है ,,,,यह तुम्हें कुछ चाहिए,,,, मेरा मतलब है ,,,,,मैं कुछ बना कर लाऊ,,,,,,कॉफ़ी,,या डिनर ,,,


दिव्या की बात सुना,,,,नहीं नहीं मैं ठीक हूं ,,,इसकी कोई जरूरी नहीं,,,,यह बोल वॉशरूम के अंदर चला जाता है,,,


अंश के वॉशग्रूम में जाते ही ,,,,,,जान्वी भी,,,,उसकी फाइल को बंद कर,,,सोफे पर जाकर सो जाती है,,,


 


आज के लिए बस इतना,,,


💓💚💙💚💓💓💚💙