जगमगाती रोशनी , लाउड म्यूजिक और उस पर थिरकते गोवा के अतरंगी लोग के बीच मोक्ष बार काउंटर के पास खड़ा सिगरेट के कश भरते हुए म्यूजिक के ताल पर थिरक रहा था । सम्राट उसके पास आकर उसके होठों से सिगरेट लेकर खुद कश भरते हुए,"कहां नजर टिकाए हुए है ? लड़कियां ताड़ने की उम्र नहीं रही तुम्हारी मोक्ष शेखावत। एक 6 साल के बच्चे का बाप है तू।"मोक्ष डांस फ्लोर को देखते हुए ही बार अटेंडर को उंगलियों के इशारों से ड्रिंक सर्व करने के लिए बोलकर सार्थक के और एक कातिलाना नजर डालकर ,"मोक्ष शेखावत वो जोहरी है जिसकी नजर बस कोहिनूर पर ही टिकती है। और बाकी रही इन लड़कियों को ताड़ ने की बात तो ,शराब जैसी है मेरी शख्सियत जहां से गुजरता हूं लोग वैसे ही बहक ने लगते हैं । मुझे किसीको ताड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ती।"कहते हुए वो सम्राट के हाथ से सिगरेट लेकर एक लंबी कश भरते हुए बोला,"अभी तक तो मैं ठीक से मैदान पर उतरा भी नहीं और किसी के तेज चलने की बू आ रही है।"कहते हुए वो सिगरेट का धुआं सम्राट के चेहरे पर एक अदा से छोड़ देता है ।
सम्राट अपने हाथों से हवा में पहले धुएं को हटाकर चीड़ ते हुए,"क्या कर रहा है यार ?"मोक्ष शरारत से सम्राट के कंधे पर हाथ रखते हुए,"क्या हुआ परेशान क्यों है ? कोई पटी नहीं क्या? जब मोक्ष सिखावत तेरे कंपीटेशन में खड़ा है कोइ पटेगी भी केसे?"कहकर मोक्ष तिरछी स्माइल करते हुए सम्राट को देख आई विंक करता है।सम्राट चीड़ ते हुए,"मेरी जिंदगी की बस एक ही परेशानी है ।"इससे पहले की सम्राट कुछ और कहता मोक्ष उसे टोक ते हुए ,"आई नो मैं हूं तेरी ऑल टाइम फेवरेट परेशानी, लेकिन उसके भाव तेरे चेहरे पर कभी नहीं आते हैं। ये कुछ और ही है ।"मोक्ष की बात सुनकर सम्राट अपने कंधे से मोक्ष का हाथ हटाकर बार अटेंडर के सर्वे किए ड्रिंक को एक घूंट में खत्म करके गुस्से से,"कितनी बार कहा है तुझे ,जब भी क्रिश के स्कूल से कॉल आए उठाया कर । बेटा है वो तुम्हारा । ये सब चीज तुझे करनी पड़ेगी । तू चाहे या न चाहे।"सम्राट गुस्से से बोला।
मोक्ष अपने शर्ट और पेंट पॉकेट चेक करते हुए,"Ohhhh शीट ,फोन शायद रूम में ही छोड़ आया हूं ।"कहते हुए उसने सावलिया नजरों से सम्राट को देखा और सर्द आवाज में पूछा ,"अब फिर से क्या किया है उस बेबी एलीफेंट ने?"उसकी बात सुनकर सम्राट उसके पेट पर एक पंच मारते हुए,"अबे साले अपने ही बेटे को हाथी का बच्चा कौन बाप बुलाता है ?"मोक्ष उसके बातों को बेपरवाही से उड़ाते हुए ,"मैं बुलाता हूं । जब देखो हमेशा मुं में कुछ ना कुछ ठूस ता ही रहेगा तो हाथी ही बनेगा ना ? और तू वो सब छोड़ और बता क्या हुआ ?"सम्राट थोड़ा सीरियस होते हुए ,"बात क्रिश की नहीं है बात वेदिका की है।"कहते हुए उसने पूरी बात मोक्ष को बताई और अपना फोन निकाल कर किसी को मैसेज करते हुए ही मोक्ष से बोला,वेदिका जरूर इस बात को परसों के कोर्ट हियरिंग में इस्तेमाल करेगी । वो तो बस ऐसी ही किसी मौके के इंतजार में ही बैठी थी।"
उसकी बात सुनकर मोक्ष बेपरवाह होते हुए,"और तुझे लगता है मैं उसे यूं ही कुछ भी करने दूंगा?"सम्राट चीड़ कर उसके ओर देख ते हुए,"हर बार बात गुंडागर्दी या बंदूक के नोक पर नहीं होती है मोक्ष ।"मोक्ष उसके चेहरे के पास अपना चेहरा लेकर सर्द आवाज में,"और मेरी एक्स वाइफ को बस यही एक लैंग्वेज समझ में आता है सम्राट ।"सम्राट एक गहरी सांस लेते हुए ,"अगर बात बस वेदिका की होती तो मैं तूझे रोकता भी नहीं। लेकीन बात क्रिश की है। और तुझे क्या लगता है मैं क्रिश की कस्टडी केस तुझे हारने दूंगा ?अपने गुस्से को कंट्रोल में रख और ट्रस्ट मि, क्यूं के हमारी थोड़ी सी भी लापरवाही केस पर असर डाल सकता है ।"कहते हुए वो मोक्ष के तरफ़ ड्रिंक का ग्लास बढ़ाते हुए बोला,"यहां का काम तो लगभग खत्म हो चुका है ।अभी बस 5:00 बजे हैं चल मुंबई केलिए निकल चलते हैं ।कल सुबह स्कूल चलकर देखते हैं क्या कांड किया है छोटे डेविल ने।कहते हुए वो मुस्कुराकर मोक्ष को खींचकर अपने साथ क्लब से बाहर ले गया।
वहीं दूसरे ओर स्कूल में ,5 बज रहे थे और सारे बच्चे स्कूल से जा चूके थे। बाहर खड़ा सेरा वेदिका के गाडी के तरफ देखते हुऐ महेश से बोला,"भाई ये औरत ज़रूर कोई न कोई खुराफात लगा रही होगी। क्रिश बाबा को अपने साथ रखने केलिए।"फिर कुछ सोच कर बोला ,"सम्राट सर या मोक्ष सर को कॉल करें क्या?"महेश सुकुन की सांस लेते हुऐ सेरा को गेट के तरफ इसारा करने लगा। जहां से क्रिश भागते हुई उन दोनों के तरफ ही आ रहा था। और उसके पीछे पीछे स्वूल का सिक्योरिटी गार्ड भी भाग रहा था।
क्रिश भाग कर सेरा के तरफ आता है और उसके और दोनों हाथ बढ़ा देता है। और सेरा उसे गोद में ले लेता है।सेरा उसे गोद में लिए गौर से देख ते हुए ,"स्वुल वालों ने आप के साथ कुछ किया तो नहीं ना क्रिश बाबा, बस आप हुक्म दीजिए पूरे स्कूल को आग न लगा दिया तो मेरा नाम भी सेरा नहीं।"कहकर उसने क्रिश के पुरे बॉडी को चेक किया और बोला,"उस नुकीले पत्थर से कहीं आप को कोई चोट तो नहीं लगी ना?"क्रिश शेरा के गोद में खुद को एडजस्ट करते हुई बड़े ही प्राउड वे में बोला,"अरे शेरा अंकल आप भी न एक दम भोले हो। चोटे मुझे केसे लगेगी, वो तो अन लोगों को लगेगी न, मारा तो मैंने था उन्हें।"कहकर क्रिश दोनों हाथ से ताली पीट ते हुए खिलखीला कर हंस ने लगा।सेरा और महेश भी उसके साथ हंस ने लगे।
क्रिश अचानक से ख़ामोश हो गया और सेरा को देख झिझक कर पुछा,"कहीं डैड को तो आप लोगों ने बता नहीं दीया न?"शेरा उसे तसल्ली देते हुए,"नहीं क्रिश बाबा, मेने तो बस मुरात सर को ही कॉल किया था।"क्रिश अपना हाथ सिर पर पिटते हुए,"Ufff उन्हें क्यों कॉल किया अब वो सम्राट बडी को और सम्राट बडी डैड को बता ही देंगे।"कहते हुए वो गुस्से से सेरा के गोद से निचे उतर गया। और दोनों हाथ कमर पर रखकर आंखे छोटी कर शेरा को घुर ते हुए बोला,"आप को किसने कहाथा मेरे मामलों में किसीको भी सामिल करने की में अपना फाइट खुद हैंडल कर सकता हुं।"कहते हुए वो शेरा से मुं फेर कर महेश के तरफ देख इशारों से गाड़ी का डोर खोलने केलिए बोलने लगा।
महेश चुप चाप चलकर गाड़ी का डोर खौल देता है और क्रिश पीछे बैठ जाता है।जहां पहले से ही 3 पिज्जा के बॉक्स रखे हुए थे। विथ एक्स्ट्रा चीज।पिज्जा दिखते ही क्रिश का गुस्सा हवा में गायब हो जाता है। और वो पिज्जा बॉक्स ओपन करने से पहले सेरा के तरफ सर्द नजरों से देखता है जो उसे आंखों ही आंखों में माफी मांग रहा था।क्रिश पिज़्ज़ा का एक टुकड़ा हाथों में उठा कर मुं में डाल ते हुए,"ओके, इस बार माफ करता हुं। अगली बार से ध्यान रखना के क्रिश सिखावत अपना खाना और अपनी फाइट खुद डिसाइड करता है।"सेरा एक वफादार गुलाम की तरह अपना सिर हां में हिलादेता है। और महेश क्रिश से गाडी स्टार्ट करने की इजाजत मांगता है।
क्रिश अपने पिज्जा बॉक्स के साथ अच्छी तरह एडजस्ट होने के बाद गाड़ी चलाने केलिए बोलता है।उनकी गाडी जाने के बाद स्कूल का सिक्योरिटी गार्ड जो काफ़ी देर से खड़ा सारी नौटंकी देख रहा था सिर झटक ते हुए बोला,"जिस उम्र में बच्चे को मां पाल ती है अगर इन जेसे मुस्टेंडे पालने लगे तो बच्चे से और क्या ही उम्मीद की जा सकती है।"कहते हुए क्रिश केलिये सहानुभूति दिखाते हुए वो गेट के पास चला गया।
Dr काया के कैबिन मैं
Dr काया अपने केबिन में बेठे क्रिश के स्कूल परफॉर्मेंस रिपोर्ट देख रही थी। क्रिश हर चीज में अवल ही था। पढ़ाई, चेस, म्यूजिक खाश कर गिटार । हर चीज में वो अपने उमर के बच्चों से कई गुना बेहेतर था। और उतनी ही खराब हालत उसकी स्पोर्ट्स और आउटडोर एक्टिविटी में थी।काया रिपोर्ट देखते हुए इंप्रेस्ड होकर सामने के चेयर पर बेठे प्रिंसीपल , क्रिश के क्लास टीजर और वेदिका को देखते हुऐ,"Wow ही इस डेम इंटेलिजेंट।"काया की बात सुनकर वेदिका प्राउड वे में एटीट्यूड के साथ बोलि,"मुझपर गया है डॉक्टर । क्यों के अपने डैड से वो विरासत में क्या लाया है ये तो आप सब देख ही चूके हैं।""क्रिश के यूं अचानक हाईपर होने की वजह क्या हो सकती है ? क्योंके ये पहली बार नहीं है कि क्रिश ऐसे बर्ताव कर रहा है । और एक 6 साल के बच्चे का फ्रीक्वेंटली इस तरह से हाइपर होना कोई आम बात तो नहीं हो सकती ना डॉक्टर ?"क्रिश के क्लास टीचर ने चिंता जताते हुए पूछा।काया क्रिश की एनुअल रिपोर्ट्स पढ़ते हुए,"बहुत कुछ हो सकता है मैडम । जैसे उसके आसपास की घटनाएं उसके आसपास के लोग, उसके प्रति उसके अपनों की बिहेवियर ,उसकी परवरिश। एक बच्चे के दिल में बहुत सारी चीज असर करती है। क्रिश को देखकर लगता है वो अपने डैड को बहुत एडमेयर करता है। तो उनकी एक्टिविटीज उस पर बहुत असर डालती है।"और जो दहशत फैलाने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते हैं।"डॉक्टर काया की बात खत्म होते हुए ही वेदिका ने कहा और गुस्से और नफ़रत से कांप ते हुए बोलि,"जो इंसान बस प्रॉपर्टी केलीये अपने बेटे को अपने पास रखना चाहता है और उसके मां के खिलाफ उसे इस कदर भड़का सकता है के एक 6 साल का बच्चा अपनी ही मां की सकल देखना तक गवारा नहीं करता।उससे आप और कैसी परवरिश की उम्मीद कर सकते हैं।"कहते हुए वेदिका रोने लगी।
प्रिंसिपल मिस मालिनी पानी का ग्लास उसके ओर बढ़ाते हुए,"कैसी प्रॉपर्टी मिस बजाज?"वेदिका पर्स से टिश्यू निकाल कर अपनें आंसू पोंछ ते हुए,"मोक्ष यानी मेरे एक्स हसबैंड के ग्रेड फादर के वसीयत के मुताबक उनकी प्रॉपर्टी की 60% शेयर्स उन्होंने क्रिश के नाम उसके फर्स्ट बर्थडे पर ही कर दीया था। और यही वजह है के मोक्ष नाहीं मुझे क्रिश की कस्टडी देना चाहता है और नाहीं उस से मिलने देता है ।"कहते हुए उसमें सामने बेठे डॉक्टर काया के तरफ़ देखा जो सिंपैथी भरी नजरों से उसे ही देख रहि थी।बेदिका अपनी बात जारी रखते हुए बोलि,"मेने मोक्ष से कहा भी के मेरा उस प्रॉपर्टी से कोई लेना देना नहीं है , लेकीन हरबार वो मुझसे बेरहमी से पेश आता है । लेकीन फिरभी हरबार उसके सामने गिड़गिड़ाती हूं । सिर्फ अपने बेटे केलिए। अब तो बस परसों के कस्टडी केस पर ही सारी उम्मीद टिकी हुई है।"बात करते हुए यो बस एक बेबस मां की तरह ही दिख रहि थी। जिसे बस अपने बच्चे की दूरी तड़पा रही थी। जिसे पाने केलिए वो कुछ भी कर सकती थी।उसी बेबसी को अपने चेहरे पर कायम रखते हुए डाक्टर काया को मिन्नतें भरी नजरों से देखते हुऐ उसने कहा ,"डाक्टर प्लीज हेल्प मि, में अपने बेटे को एक क्रिमिनल होते हुई देखना नहीं चाहती। में उसे एक अछी परवरिश देना चाहती हूं। और उसमे आप मेरी मदद कर सकते हैं।"काया उसे सवालिया नजरों से देखते हुऐ,"लेकीन में केसे..
.इससे पहले की काया अपनी बात पुरी कर पाती वेदिका उसे टोक कर उसकी अधूरी बात पुरी करते हुए ,"आज अ चाइल्ड काउंसलर अपनी रिपोर्ट में ये मेंशन करके के क्रिश की परवरिश उसके डैड के साथ नहीं बल्के मेरे यानी उसकी मां के साथ बेहेतर हो सकती है।"वेदिका ने कहा और उम्मीद भरी नजरों से डाक्टर काया को देखने लगी।काया कुछ सोचते हुए,"Sure Miss Bajaj, क्रिश की बेहतरी केलिए मुझसे जो भी बन पाएगा मे ज़रूर करूंगी, लेकीन ......
कहते हुए वो रुक गईं।वेदिक उसपर एक सावलिया नजर डालते हुए,"लिकिन क्या डाक्टर?"
To be continued ❤️
क्या सम्राट वेदिका को हरा कर क्रिश का कस्टडी केस जीत पाएगा?डॉक्टर काया आखिर वेदिका के" लेकीन क्या?"का क्या जवाब देने वाली है जानने केलिए आगे पढ़ते रहीं और रेटिंग कॉमेंट और फॉलो भी कर दें ❤️ ❤️ ❤️ स्टोरी रिलेटेड कोई भी क्यारी हो तो आप मैसेज भी कर सकते है। में मातृभारती पर न्यू हूं तो अपलोड करने में थोड़ी इश्यू हो रही है सो कुछ प्रॉब्लम हो तो माफ करें 🙏