Before one week
मुंबई,सेंट मैरी स्कूल...
स्कूल छूटने का टाइम हो चुका था, बेल बज चुकी थी और पेरेंट्स अपने बच्चों को लेकर जाने के लिए स्कूल गेट के पास वेट कर रहे थे ।वही स्कूल के गेट के सामने काफी देर से ब्लैक मर्सिडीज़ में बैठा ड्राइवर और उसके बगल में बैठा बॉडीगार्ड शेरा एक नजर अपने रिस्ट वॉच को और फिर स्कूल के गेट के तरफ देख रहे थे। एक-एक कर तकरीबन सारे बच्चे जाने लगे थे ये देखकर गाड़ी में बैठा बॉडीगार्ड शेरा ...ड्राइवर को देखकर परेशान- भाव से बोला,"महेश , क्रिश बाबा को तो अब तक बाहर आ जाना चाहिए था ।स्कूल छुट्टी हुए 15 मिनट हो चुके हैं। "ड्राइवर भी उसी लहजे में परेशान होकर ,"मैं भी यही सोच रहा हूं। चल कर सिक्योरिटी से पूछ लेते हैं शायद अपने दोस्तों के साथ खेलने में बिजी हो ।"ये सुनकर शेरा ड्राइवर की तरफ अलग ही भाव से देखकर,"क्या छोटा डेविल का कोई दोस्त भी है ?"सावलिया नजरों से पूछते हुए वो गाड़ी से उतरकर स्कूल गेट की तरफ जाने लगा।
स्कूल का सिक्योरिटी गार्ड जो बच्चों को एक-एक कर सेफ्ली अपने पेरेंट्स को सौंप रहा था सेरा को अपने और आता देख बिना उसके कुछ सवाल पूछे ही बोलना सुरु कर दिया,"आज क्रिश बाबा ने वापस से लड़ाई की है अपने दोस्तों के साथ ।आज तो उन्होंने हद कर दी ,चार बच्चों को एक साथ नुकीले पत्थरों से वार किया।बहुत घायल हो गए हैं बच्चे उनके पेरेंट्स आए हुए हैं उसी का ही विचार चल रहा है और वेदिका मैडम को भी बुलाया गया है अभी।"सिक्योरिटी गार्ड की बात सुनकर सेरा उसे सवालिया नजरों से देखते हुए,"लेकिन वेदिका मैडम को क्यों ? वेदिका मैडम को तो क्रिश बाबा की कस्टडी अभी तक मिली नहीं है । प्रिंसिपल को तो मोक्ष सर को फोन करना चाहिए था?"
उसकी बात सुनकर सिक्योरिटी कुछ बोलने को था तभी एक सफ़ेद मर्सिडीज़ गाड़ी वहां आकर रुकी और सामने के डोर खोलकर बॉडीगार्ड जाकर पीछे का डर खोलना है। जिसमें से एक बेहद ही खूबसूरत लड़की निकली ,जिसे देखने के लिए न जाने कब से वहां लोगों की भीड़ जमी हुई थी ।5फीट 8इंच हाइट के साथ ब्लैक ऑफ शोल्डर नी लेंथ बोडीकॉन ड्रेस,ब्लैक 4 इंच की पॉइंटेड हिल , शोल्डर तक ब्राउन सिल्की बाल ,डार्क रेड लिपस्टिक, कान और गले में डायमंड के सेट और हाथ में उसी की मैचिंग डायमंड ब्रेसलेट ।जैसे ही उसने बाहर कदम रखा हर किसी की नजर इस पर ठहर गई लोग उसके साथ सेल्फी और एक ऑटोग्राफ लेने के लिए उसके तरफ भागने लगे ।वही मीडिया के कुछ लोग भी वहां तक पहुंच ही गए थे।हालांकि स्कूल की मैनेजमेंट ने इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखा था कि ये बात किसी भी कीमत पर मीडिया तक न पहुंचे लेकिन फिर भी जब बात वेदिका बजाज की हो जो इस वक्त इंडिया के टॉप मोस्ट सुपर मॉडल में से एक थी तो मीडिया तक तो बात पहुंचनि ही थी।
वेदिका के बॉडीगार्ड उसे उसके फैंस और मीडिया से बचते बचाते स्कूल के अंदर ले जा रहे थें। और तभी वेदिका बॉडीगार्ड को हाथ दिखाकर रोकते हुए मीडिया की तरफ देखकर ,"आई नो आप लोगों के पास काफी सवाल होंगे लेकिन अभी मैं बस एक मां होने के फर्ज पूरी करने आई हूं तो प्लीज वक्त की नजाकत को समझिए।"कहकर वो अपने फैंस के तरफ हाथ उठाकर वेव करते हुए स्कूल के अंदर जाने लगी ।
तभी एक रिपोर्टर उसे पीछे से रोकते हुए ,"वी अंडरस्टैंड बट बस एक सवाल मैडम।"वेदिका रुकते हुए,"ओके फाइन आस्क क्विकली।"वो रिपोर्टर मुस्कुराते हुए उसके सामने खड़ा हो गया और उसके और माइक बढ़ाते हुए ,"इसमें कोई दो राय नहीं है कि आप इंडिया के टॉप मोस्ट सुपर मॉडल में से एक है और काफी सक्सेसफुल भी है। लेकिन कहीं ना कहीं ये भी एक सच्चाई है कि एक मां होने के नाते आप चूक गई है। आप अपनी बेटे को वो परवरिश नहीं दे पाई और नाहीं डिसिप्लिन सिखा पाई। आप,"Excuse me , सवाल पूछने से पहले अपनि होमवर्क ठीक से करके आना चाहिए था ।"इससे पहले के रिपोर्टर की बात खत्म होती वेदिका गुस्से से सर्द आवाज में बोली और रिपोर्टर वही खामोश हो गया ।
वेदिका चारों ओर खड़े लोगों की ओर एक नजर डालकर अपने नम आंखों को साफ करते हुए बोली ,"As यू ऑल नो की मेरा और मेरे हस्बैंड mr मोक्ष सिखावत का 3 साल पहले ही डिवोर्स हो चुका है ।और उसबक्त मुझे मेरे बच्चे से अलग होना पड़ा जब वो बस 3 साल का था ।और तब से ही मैं उसके कस्टडी के लिए केस लड़ रही हूं ।जिसकी फाइनल हियरिंग 2 दिन बाद होने वाली है ।जब मेरा बेटा मेरे साथ था ही नहीं तो उसकी गलत परवरिश की जिम्मेदारी मेरी कैसे हो सकती है। ये सवाल आपको उसके फादर मिस्टर मोक्ष शेखावत से पूछनी चाहिए।"कहते हुए वो जाने लगी के तभी एक और रिपोर्टर बिना उसे रोके ही सवाल पूछने लगी ,"वेदिका मैडम आपको क्या लगता है 2 दिन बाद की कोर्ट हियरिंग का फ़ैसला किसके हक में होगा ?क्या आपको क्रिश की कस्टडी मिल जाएगी?"रिपोर्टर के सवाल से वेदिका रुककर पीछे मुड़ती है और उस रिपोर्टर की तरफ देख एक तिरछी स्माइल करते हुए बोली,"पूरी दुनिया जानती है की मोक्ष सिखावत कौन है और कैसा है । वरना यूं ही आप लोग उसे डेविल सिखावत के नाम से ना बुलाते । आप ही सोचिए कि एक डेविल अपने बेटे को भला कैसी परवरीश दे सकता है , वो तो बस उसे एक और डेविल ही बना सकता है और आज उसकी एक झलक सबको मिल भी गई होगी।"कहते हुए वो वहां से थोडी दूर खड़े क्रिश की बॉडीगार्ड शेरा को एक प्री विनिंग स्माइल करते हुए देखने लगी और वापस से मीडिया की तरफ देख बोली ,"अब तो कोर्ट को भी ये पता चल जाएगा कि एक शैतान की परवरिश से एक शैतानी पनप सकता है कोई इंसान नहीं।"कहते हुए वो तेज कदमों से स्कूल के अंदर चली गई।और सेरा किसी को फोन लगाते हुए चीड़ कर वेदिका के बातों को हवा में उड़ा ते हुए बोला,"Don't worry वेदिका मैडम, उन्हें आखिर क्यों डेविल सिखावत कहते हैं ये आप को उनके मुम्बई वापस आते ही पता चल जाएगी।"
वहीं दूसरे और प्रिंसिपल के कमरे में क्लास वन के कुछ चार-पांच बच्चों को लेकर उनकी क्लास टीचर और उनके पेरेंट्स प्रिंसिपल मिस मालिनी मेहता के सामने खड़े थे । जिनमें से दो बच्चों की हालत कुछ ज्यादा ही खराब थी । सर पर किसी नुकीले चीज से वार किया गया था और काफी खून भी बह चुकी थी। जिसे स्कूल के डॉक्टर ने ड्रेसिंग करके पट्टी लगा दी थी। और वही दो तीन और बच्चों की शर्ट फटे हुए थे और जगह-जगह पंजों के निशान थे और सारे बच्चे काफी डरे और सहमे हुए थे।
प्रिंसिपल के साथ-साथ बाकी सब की नजर कमरे के एक कोने में खड़े क्रिश की तरफ थी जो बिना किसी भाव दोनों हाथ बांधकर उनके ही तरफ देख रहा था। उसके चेहरे पर नाहीं डर था और नाहीं गिल्ट की कोई निशानी।प्रिंसिपल मिस मालिनी गुस्से से क्रिश के तरफ़ देख कर चीख ते हुए,"Do you even realise,what a big mistake you have made today?"कहते हुए वो रुक गई और अपने आप को करेक्ट करते हुए बोली,"No,no, it's not mistake , it's a crime ।"अपनी टेबल के ऊपर रखे हुए नुकीले पत्थर को देख उन्होंने कहा और वापस से क्रिश को गुस्से से घूरने लगी।उनकी बात सुनकर क्रिश कुछ कहने को था की डोर के पास से आवाज सुनकर सब उस ओर देखने लगे । सिबाये क्रिश के। क्यों के उस आवाज को सुन कर ही क्रिश के बीना भाव के चेहरे पर गुस्सा दिखने लगा था। और गुस्से से ही उसके कुछ ज़्यादा ही फूले हुए गाल लाल टमाटर जेसे दिखने लगे।
वेदिका प्रिंसिपल के ऑफिस के बाहर खड़ी होकर,"में आई कम इन मैडम ?"डोर खोलते हुए वेदिका ने पुछा।"प्लीज कम इन मेडम आपका ही इंतजार कर रहे थे।"प्रिंसिपल मिस मालिनी ने जवाब दिया और वेदिका को बैठने के लिए इशारा करने लगे ।वही वेदिका एक नजर घायल बच्चों की तरफ देखकर उनके पैरेंट्स की तरफ गिल्ट भरी नजरों से हाथ जोड़ते हुए,"I am extremely sorry, मेरे बेटे के बजे से,"It's ok वेदिका जी, इतनी भी गहरी चोट नहीं है।"इससे पहले की वेदिका अपनी बात पूरी कर पाती घायल बच्चों के डैड एक ही साथ बड़े ही प्यार से और जुनून के साथ वेदिका को देखते हुए कहा और बात खत्म करते हुए ही अपने ऊपर किसी की तपती नजर महसूस करने लगे और अपनी अपनी वाइफ की तरफ देखने लगे जो आग उगलती नजरों से अपने अपने हसबैंड को ही घुर रही थीं।
प्रिंसिपल टेबल पर रखे हुए नुकीले पत्थर उठाकर वेदिका को दिखाते हुए क्रिस के कंप्लेंट के कसीदे पढ़ने लगे ।और क्रिश के तरफ वो नुकीला पत्थर दिखाते हुए बोले,"You attacked you friends with this sharp stone silly boy,will you explain your behaviour?"सवाल पूछते हुए उन्होंने वेदिका की ओर इशारा किया जिसका मतलब ये था" कि मैडम आप भी अपने बेटे का जवाब सुन लीजिए।"प्रिंसिपल की बात सुनकर क्रिश चिड़ते हुए बोला,"First of all I am Krish sikhawat son of mr moksh sikhawat.and i am not a silly boy and i did this for self protection."कहकर वो चारों बच्चों को घुर ने लगा और वापस से प्रिंसीपल के तरफ़ देख बोला ,"इन सब ने मुझे बहत परेशान किया। मुझे फैटी पंपकिन बुलाया। मेरे गालों को खींचा। मेने पहले वार्न किया था। फिर भी ये मुझे परेशान करते रहे।"कहते हुए वो आंखे छोटी करके उन बचों को घूरने लगा। और वो बच्चे दुबक कर अपने मम्मियों के पीछे छुप गए।ये देख कर क्रिश प्राउड भरी मुस्कान के साथ बड़े ही अदब के साथ बोला,"डैड ने कहा है जिसके पास पावर होता है सब उस से डरते हैं और कोई उसे चोट नहीं पहँचा सकता है। मेरे डैड के पास बहत पावर है और इसलिए सब उनसे डरते हैं। इसलिए मुझे भी अपने डैड जैसा पावरफुल बनना है ।"कहकर वो तिरछी नजरों से वेदिका को दिखने लगा। जो गुस्से से क्रिश को ही देख रही थी।Hayat resortGoa जहां मुंबई में छोटा टेबल अपने स्कूल में तूफान मचाने में लगा हुआ था वही गोवा के हयात रिसोर्ट में बड़ा टेबल अपना एक अलग ही दहशत मचा रहा था।
आगे पढ़ते रहें...... मोक्ष सिखावत गोवा में इस वक्त क्यूं है, जानने केलिए, कहानी से जुड़े रहें। अगर कहनी अछी लग रही है तो प्लीज लाइक और कमेंट करना न भूलें।🙏❤️