Shubham - Kahi Deep Jale Kahi Dil - 26 in Hindi Moral Stories by Kaushik Dave books and stories PDF | शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 26

Featured Books
  • લગ્ન ને હું!

    'મમ્મી હું કોઈની સાથે પણ લગ્ન કરવાના મૂડમાં નથી, મેં નક્...

  • સોલમેટસ - 10

    આરવને પોલીસ સ્ટેશન જવા માટે ફોન આવે છે. બધા વિચારો ખંખેરી અન...

  • It's a Boy

    સખત રડવાનાં અવાજ સાથે આંખ ખુલી.અરે! આ તો મારો જ રડવા નો અવાજ...

  • ફરે તે ફરફરે - 66

    ફરે તે ફરફરે - ૬૬   માનિટ્યુ સ્પ્રીગ આમતો અલમોસામાં જ ગ...

  • ભાગવત રહસ્ય - 177

    ભાગવત રહસ્ય-૧૭૭   તે પછી સાતમા મન્વંતરમાં શ્રાદ્ધદેવ નામે મન...

Categories
Share

शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 26

"शुभम - कहीं दीप  जले कहीं दिल"( पार्ट -२६)

( पार्ट २५ में रवि डॉक्टर से युक्ति के बारे में बात करता है युक्ति के पिता युक्ति के शादीशुदा प्रेमी को फंसाने की योजना बनाते हैं)


अब आगे...

रवि फ्रेश होने  वोश रुम चला गया.  कुछ ही मिनट में रवि वापस आ गया.
रवि:-"हाँ..तो मैं कहाँ था?"

डॉक्टर शुभम:- तुम्हारे पापा हरि को फोन पर धमकाते हैं और श्मशान में बुलाते हैं।

रवि:-"हां..हां..याद है। उस घटना के दौरान पुलिस ने मुझे भी पकड़ा था। मुझे आज भी उस पुलिस वाले के डंडे की मार याद है। मैं इसे जिंदगी में कभी नहीं भूलूंगा।"

डॉक्टर शुभम:-"ओह.. तो पुलिस ने तुम्हें पकड़ लिया और लाठियों से पीटा? वो भी उसी के मामले में! इसमें तुम्हारी क्या भूमिका थी? अब बात करो।"

रवि:-"कहने को तो वही बात है। लेकिन मैं बताऊंगा कि उससे पहले क्या हुआ था।
जिस दिन बात बिगड़  गई थी, मेरे पिताजी भी सनकी थे। उन्होंने ठान लिया था कि हरि को किस तरहसे फंसाया जाए।जब पिता जादू-टोना करने के लिए श्मशान से निकलने ही वाले थे, तो वह बड़बड़ा रहे थे कि आज उन्हें फैसला लाना ही होगा, उन्होंने अपने साथ दस तोला सोना और एक हीरे की अंगूठी ले ली थी और बड़बड़ा रहे थे कि हरि को जादू-टोना करके वश में करेंगे।  यही अंतिम उपाय ही एकमात्र उपाय है।  पिताजी को पसीना आ रहा था और वह जल्दी में थे।  युक्ति ने भी यह देखा कि पिताजी जा रहे हैं और मेरी माँ ने भी देखा था।  किसी की हिम्मत नहीं हुई कि पापा को समझा सके कि गलत काम नहीं करना चाहिए।  मुझे लग रहा था कि कुछ गलत होने वाला है।  मैंने एक उपाय भी सुझाया, ताकि हरि बच जाए तो हेमखेम वापस चला जाए और पिता के साथ अन्याय करने का पाप न करे।"
इतना कहकर रवि हाँफने लगा।

डॉक्टर शुभम ने कहा:-"रवि तुम थके हुए लग रहे हो। तुम आराम करो।"

रवि:-"नहीं..नहीं..डॉक्टर साहब, यह आराम करने का समय नहीं है। जो गलत हुआ उसका सच बताना होगा। असली दोषी कौन है वह बताना होगा।"

डॉक्टर शुभम:-"तुम्हें पता था कि असली दोषी कौन है? तो युक्ति दोषी नहीं है? तुम बात करना शुरू करो।"

रवि:-"देखो पहले तो मुझे पता ही नहीं चला कि पिताजी की मृत्यु कैसे हुई। मैं तुम्हें सब कुछ बता रहा हूं। उस घटना की रात, पिताजी तंत्र मंत्र साधना करने के लिए अकेले श्मशान गए थे। उनके पास   एक चाकू भी था। साथ में दस तोला सोना और हीरे की अंगूठी। इसके अलावा कुछ और चीजें भी थीं। मेरे पिता के जाने के बाद मैं एक छड़ी साथ में ले गया। मैं भी आधी रात को श्मशान के लिए निकला।  मुझे पिताजी की हरकतों को देखना था और सीधे सादे रवि को बचाना भी था। रास्ते में मुझे मेरा एक दोस्त मिल गया था, लेकिन मैं ने उसे कुछ नहीं बताया था। थोड़ी देर तक मेरा दोस्त मेरे साथ चलता रहा और हम दोनों बातें करते करते आगे बढ़ रहे थे। मेरे दोस्त का घर नजदीक आ गया था इसलिए वह अपने घर चला गया। टाइम कहां फिसलता जा रहा था मुझे पता नहीं चला। और एक अजीब सी घटना श्मशान में हो चुकी थी। मैं करीब एक बजे श्मशान घाट पहुंचा, मैंने देखा कि पास में एक बेंच पर एक आदमी बैठा है, रोशनी कम थी इसलिए मुझे एहसास हुआ कि यह मेरे पिता थे, मैंने उनके कंधे पर तीन बार वार किया मुझे लगा कि पिताजी मेरी वजह से मर गया... लेकिन...''

डॉक्टर शुभम:-"लेकिन.. फिर क्या हुआ? क्या आपकी लाठी के घाव से खून निकल रहा था? या आपने किसी को आते देखा?"

रवि:- "जब मैं यह देखने गया कि मेरे पिता के साथ क्या हुआ था, मैंने किसी के आने की आवाज सुनी। इसलिए मैं पास के एक पेड़ के पीछे छिप गया। मैं इतना डर गया था कि मैंने छिपने से पहले छड़ी फेंक दी। मैंने देखा कि हरि धीरे से आ  रहा था। हरि आ रहा था इसलिए मुझे आश्चर्य हुआ कि आधी रात को हरि क्यूं आया होगा या लालच में आकर आया होगा? मैंने देखा कि मेरे पिता बेंच पर लेटे हुए थे। हरि बेंच के पास आकर देखने लगा और धीरे से चिल्ला रहा था। फिर मैंने ध्यान से देखा तो वह पिता के सीने में धंसा हुआ चाकू निकालने की कोशिश कर रहे थे ।पिताजी को किसने चाकू मारा होगा? मैंने देखा तो पिताजी की पोटली दिखाई नहीं दे रही थी, उसमें दस तोला सोना और एक हीरे की अंगूठी थी। मुझे आश्चर्य हुआ था कि हीरे की अंगूठी और सोना किसने चुरा लिया होगा।  निर्दोष हरि फंसने वाला है, मुझे लगा कि मुझे हरि के पास जाकर कहना चाहिए कि उसके आने से पहले ही यह घटना घट चुकी होगी।  तभी पुलिस की गाड़ी का सायरन बज उठा.  मैं डर गया था। मुझे चिंता थी कि पुलिस मुझसे पूछेगी कि मैं आधी रात को क्या कर रहा था।"
( क्या रवि सच बता रहा था? रवि के पिताजी का खून हरि ने नहीं किया था तो किसने किया था? जानने के लिए पढ़िए मेरी धारावाहिक कहानी)
- कौशिक दवे