The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.
मैंने खामोशियों को चुन लिय हैँ
तुमसे शिकायत कर करके थक गई हूं
अब तो खामोश रहना सीख लिया है मैंने
अक्सर कहते थे लोग कि
तुम चंचल बोलती हुई अच्छी लगती हो
पर आज उन्हीं की बातों से खामोशियों को अपना लिया मैंने
नहीं बनना था मुझे बहुत महान
दिल की रानी बनना चाहती थी
पर शायद मेरी किस्मत में खामोशियां ही लिखी थी
तुम पास नहीं, पर हर पल मेरे साथ हो,
बिताये वो हर पल मुझे सुकून दे जाती है
पर तुझे दूर जाना ही अच्छा लगा
वक्त नहीं है वक्त नहीं है का बहाना बहुत पुराना हो गया
अब तो बहाने नए लाने की कोशिश कर
मैं तो अब भी यूं ही खामोश उसी जगह तेरे आने का इंतजार करूंगी
जहां तुम कहते थे तुमसे मिलकर मुझे सुकून मिलता है
by Sarwat Fatmi❤️
Do You Know that if you hurt someone and make him unhappy, he may bind revenge against you?
Read more on: https://dbf.adalaj.org/beTVOU7H
#doyouknow #lifelessons #LifeAdvice #Trending #DadaBhagwanFoundation
પ્રેમ છે તો છે, ના કોઈ શરત ના કોઈ બંધન
દિલની ધડકનમાં બસ તારી જ વાત છે તો છે.
તારી નજરમાં વેદનાનો જાદુ છે તો છે
મારી ખામોશીમા પણ દિલની વાત છે તો છે.
તારી એક ઝલકે મારી દુનિયા બદલી છે,
એવી વેદનાની આંખોની એ રાત છે તો છે
તારા સપનાંમાં મારો ચહેરો ઝળકે છે,
દરેક યાદમાં બસ તારો સાથ છે તો છે.
મારાં હોઠોની લાલીમાં સમાયેલો તારો સુરજ,
તારા શબ્દોમાં મારી રાહત છે તો છે.
પ્રેમ છે તો છે, ના બંધન ના નિયમ,
દિલથી દિલ સુધી એક સીધી વાત છે તો છે
જ્યાં તારી છબી, ત્યાં બસ રંગોનો મેળ,
દરેક સાંજમાં તારી જ સોગાત છે તો છે.
राजस्थान के थार का निवासी हूँ या कहू पश्चिम राजस्थान का, और मेरे लिए यहाँ का जीवन सिर्फ एक दिनचर्या नहीं, बल्कि एक गहरी अनुभूति है – रेत के हर कण में इतिहास की गूंज, संस्कृति की महक और संघर्ष की चमक बसती है। बचपन से ही मैंने तेज धूप, गर्म हवाओं और सीमित पानी के बीच जीना सीखा है। पर इसी में मैंने अपनापन, सादगी और आत्मबल भी पाया है।
यहाँ का जीवन कठिन जरूर है, लेकिन इसमें जो मिठास है, वह कहीं और नहीं। सुबह की ठंडी हवा में ऊँटों की घंटियों की आवाज, खेतों में मेहनत करते किसान, और घरों से आती रोटियों की महक – यह सब मिलकर एक खास वातावरण बनाते हैं। यहाँ के लोग मेहनती हैं, सीधे हैं, और दिल से जुड़े होते हैं।
पश्चिम राजस्थान की संस्कृति हमारी सबसे बड़ी ताकत है। चाहे वो रंग-बिरंगे कपड़े हों, मारवाड़ी बोली, या लोकगीतों की मधुर धुन – ये सब मिलकर हमें हमारी जड़ों से जोड़ते हैं। घरों में माँ के बनाए बाटी-चूरमे का स्वाद, और दादी-नानी की कहानियाँ, मेरी जिंदगी का अमूल्य हिस्सा हैं।
यहाँ जीवन सिर्फ जीवित रहने का नाम नहीं, बल्कि हर परिस्थिति में खुश रहने और प्रकृति के साथ तालमेल बिठाने की कला है। रेत के बीच भी उम्मीद की हरियाली उगाई जा सकती है – यह मैंने यहीं सीखा है।
मुझे गर्व है कि मैं राजस्थान के भार मरुस्थल से हूँ – जहाँ जीवन एक परीक्षा है, लेकिन हर दिन इसे पास करने का हौसला हमारे भीतर होता है।
cricket becomes a ugly game when players like #dhoni losing to small girl like #kavyamaran who doesn't even know what is cricket
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.