Hasy ka Tadka - 30 in Hindi Comedy stories by Devaki Ďěvjěěţ Singh books and stories PDF | हास्य का तड़का - 30

Featured Books
  • खेल खेल में - जादूई - भाग 4

    "खेल खेल में - जादूई"- (पार्ट -४)जादूई जंगल में बुढ़े बन गये...

  • दिल से दिल तक - 1

    राधिका एक छोटे से गाँव में रहती थी, जिसका नाम था शांतिपुर। य...

  • पेम का पहला खत

    कहानी                                                       ...

  • बेवफा - 38

    **एपिसोड 38: दर्द की आंधी**राहुल और सलोनी के खेल ने समीरा की...

  • Kurbaan Hua - Chapter 14

    वैयर हाउस की रहस्यमयी रातवैयर हाऊस के एक कमरे में संजना गहरी...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 30

रणवीर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है ❓

आलिया - भावना
क्यूंकि इसमें सभी बह जाते हैं ।

😝😝😝😝😝




🤑🤑🤑

गप्पू पर बिजलीका तार गिर गया

गप्पू तड़प-तड़प कर मरने ही वाला

था कि अचानक

उसे याद आया की बिजली तीन दिन से बंद है

वापस उठकर हंसते

हुए बोला कि

साला याद नहीं आता तो मर ही जाता
😜😜😜😜😜




🤑🤑🤑

दरोगा - तुमने हवलदार की जेब में चिंगारी क्यों लगाई ?
पप्पू- सर, हवालदार साहब ने कहा था,
अगर जेल नहीं जाना चाहता तो ,
मेरी जेब गर्म कर दे l
तो मैंने उनकी जेब में चिंगारी डाल दी ताकि उनकी जेब गर्म हो जाये l
😜😜😜🥳🥳🥳😜😜😜





🤑🤑🤑

रंगीला की दादी रंगीला से बहुत देर से पानी मांग रही थी
पर वो मोबाइल में इतना बिजी था की उसे अपनी दादी की आवाज सुनकर भी सुनाई नहीं दे रही थी

दादी जोर से - लैला , आ गयी बेटा

रंगीला - लैला का नाम सुनते ही रंगीला फटाफट अपने बालों को सेट करते हुए 😍🤩😍
दादी लैला आई है क्या 🤔🤔

दादी - हाँ वो किचन में हैं 🤭🤭

रंगीला किचन में देखते हुए- कहां है लैला ?🤔🤔

अब किचन तक आ ही गया है तो फटाफट मेरे लिए 1 कप चाय बना दे और 1 गिलास पानी भी पीला दे

😜😜🥳🥳🥳🥳😜😜




🤑🤑🤑

छबिला - बाबा, पढ़ाई में मन नहीं लगता...रात को नींद नहीं आती तो क्या करना चाहिए ???🤔🤔

रंगीला बाबा - मोबाइल तो हर वक़्त तेरे साथ ही रहता होगा बच्चा 🤔🤔 ??

छबिला - हाँ बाबा , समझ लीजिए वो तो मेरी प्राणप्रिया हैं🥰😀🥰

रंगीला बाबा - ये तो बहुत अच्छी बात है
सबसे पहले वाशरूम में जाना
बाल्टी में पानी भरना और उस पानी में
आधे घंटे के लिए अपनी प्राणप्रिया को
🤭🤭जल समाधि दे देना 🤭🤭

उसके बाद तेरी समस्त समस्याओं का निवारण निश्चित हैं बच्चा
😜😜😜😜🥳🥳🥳😜😜😜😜



🤑🤑🤑

छबिला रंगीला से - यार कोई ऐसा धंधा बता ,मुझे कुछ करना भी न पड़े और बैठे बिठाए पैसे आते रहे l

रंगीला - तू सुलभ शौचालय खोल ले
फिर तुझे कुछ करने की जरूरत नहीं है
😜😜जो करेगा वो भरेगा 😜😜
🙉🙉🥳🥳🥳🙉🙉




🤑🤑🤑

ऑपरेशन टेबल पर लेटा हुआ
मरीज,
डॉक्टर साहब ,अस्पताल में कब तक रुकना पड़ेगा ?
डॉक्टर यदि ऑपरेशन ठीक ठाक रहा तो
8 से 10 दिन
और नहीं तो सिर्फ आधा घंटा
😜😜😜😜😜




🤑🤑🤑

रंगीला छबिला से - तुझे कैसी गर्लफ्रेंड चाहिए ?

छबिला - जो मेरे लिए वफादार हो 😍
जो मेरी हर बात माने🥰 और बहुत क्यूट हो🥰

रंगीला - यसफेद बालों वाली कुत्ती दिखाकर ये कैसी हैं ?🤔

छबिला - wow 😘 बहुत ही क्यूट हैं 😍😍

रंगीला - तो ले इसे ही रख ले, क्योंकि जैसी गुणों वाली गर्लफ्रेंड चाहिए तुझे वो सारे गुण इसी मे मिलेंगे l
😜😜😜🙉🙉🙉😜😜😜



🤑🤑🤑

नौटंकी ने सूइसाइड करने के लिए गले में रस्सी का फंदा डाला 🥺🥺

तभी उसको देखकर उर्फी 🤩🤩
" Wow क्या tie हैं एकदम लेटेस्ट डिजाइन "

नौटंकी - जीना तो मुश्किल था ही ☹️☹️
पर उर्फी जैसी ल़डकियों की वज़ह से मरना भी मुश्किल हो गया है
मेरे गले का फंदा भी इन्हें फैशन स्टाइल नजर आता है 🙉🙉😂😂😂🙉🙉