Hasy ka Tadka - 29 in Hindi Comedy stories by Devjeet books and stories PDF | हास्य का तड़का - 29

The Author
Featured Books
  • रहस्यमय बॉक्सा

    जूनागढ़ के जंगलों के पास बसा एक छोटा सा गांव था — चिलावड़ी।...

  • विषैला इश्क - 4

    (निशा एक रहस्यमय नाग पूजा में शामिल होती है जहाँ उसके अजन्मे...

  • तानाजी मालुसरे

    तानाजी मालुसरे, शिवाजी के घनिष्ठ मित्र और वीर निष्ठावान मराठ...

  • Super Villain Series - Part 10

    Super Hero Series – Part 10: “कुर्बानी की शुरुआत”हवा में कुछ...

  • आचार्य रामानंद

    आचार्य रामानंद स्वामी आचार्य श्रीरामानन्द जी एक उच्चकोटि के...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 29

'माँ अपने तोतले बेटे से:
बेटा आज हम जहां लड़की देखने जा
रहे हैं ,तुम वहाँ कुछ बोलना मत , वर्ना ये लोग भी शादी से मना कर देंगे ।

बेटा : ठीठ है ।

लड़की वालों के घर जब लड़की चाय लाई तो

लड़का चाय पीते ही बोला : दलम है दलम...

लड़की फॉरेन बोली : ओ ए .....
फूट मार फूट मार
😝😝😝रिश्ता पक्का 😝😝😝😝



🤑🤑🤑

एक बार एक शिक्षिका ने बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में बताते हुए बच्चों से एक सवाल पूछा;

शिक्षिका : अगर गलती से तुम्हारा पैर एक वृद्ध महिला पर पड़ गया तो क्या करोगे?

बच्चा : जी मैं माफ़ी मांगूंगा!

शिक्षिका : बहुत अच्छा, अगर वह खुश होकर तुम्हें चाकलेट दे तो फिर तुम क्या करोगे?

बच्चा : जी दूसरे पैर पर चढ़ जाऊंगा ताकि एक और चाकलेट मिले!
😜😜😜😜😜😜



🤑🤑🤑

बेटा घर देर से लौटा, मां ने पूछा- कहां थे सारी रात?

बेटा - मां मैं एक इमोशनल फिल्म देखने गया था, जिसे देख खूब रोया। फिल्म का नाम था 'प्यारी मां'


मां - चल अंदर चल, तेरे पिताजी तुझे कबसे ऐक्शन फिल्म दिखाने के लिए बैठे हैं और
फिल्म का नाम है,
'जालिम बाप'
😜😜😜😜😜😜😜



🤑🤑🤑

एक आदमी अपनी बकरी को बस में
चढ़ाने लगा
तो, कन्डक्टर ने मना कर दिया

अगले दिन
आदमी बकरी को बुर्का पहना के
बस में ले गया

कन्डक्टर को बोला : 'ये मेरी नानी है,
बुढ़ापे की वजह से झुक गई हैं

कुछ देर बाद बकरी ने पोटी कर दिया
पास बैठा आदमी बोला :
' ओए , तेरी नानी की माला टूट गई ।

😜😜😜😜😜😜




🤑🤑🤑

एक बार अमेरिका, चाइना और भारतीय पुलिस में बात हुई की देखते है

हममें सबसे तेज कौन है ?

तय हुआ की जंगल में एक खरगोश छोड़ा जाएगा, जो सबसे पहले
ढूंढ के लाएगा वही सबसे तेज होगा।.. .

अमेरिका पुलिस खरगोश को 2 दिनों में ढूंढ लाया।

फिर चाइना की पुलिस ने खरगोश को ढूंढने में एक हफ्ता लगा दिया ..

अब भारतीय पुलिस की बारी आई खरगोश जंगल में छोड़ा गया

और भारतीय पुलिस 2 महीने तक वापस नहीं आई लोग उनको ढूंढने पहुंचे

तो देखा भारतीय पुलिस बन्दर को उल्टा लटकाकर बुरी तरह पीट रही थी


और बोल रही थी कबूल कर ले तू ही खरगोश है!
😜😜😜😜😜😜




🤑🤑🤑🤑

दुल्हन जब घर में प्रवेश करती हैं

तभी से उसे लात मारना सिखाया

और दोष पत्नी को देते हैं
😜😜😜😜😜




🤑🤑🤑

एक छोटी प्यारी-सी बच्ची दुकानदार से बोली:
जब मैं बड़ी हो जाऊँगी ,

तब आप अपने बेटे की शादी मुझसे करेंगे ?

दुकानदार मुस्कराते हुए बोला -
हाँ, ज़रूर करूँगा।

बच्ची बोली - तो अपनी होने वाली बहु
को कैडबरी चॉकलेट दो
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣




🤑🤑🤑🤑

टीचर - बच्चों बताओं, किस-किस के घर
में टॉयलेट बना है?

बच्चे - सभी बच्चे ,हाथ ऊपर उठा लेते हैं
एक बच्चा हाथ नहीं उठाता है ।

टीचर - क्यों राजू ? तुम्हारे घर टॉयलेट
नहीं बना है ?

राजू - नहीं मैडम , मेरे घर राजमा -चावल
बना है।
🤣🤣🤣😝😝😝🤣🤣🤣




🤑🤑🤑

बबलू और डब्लू दोनों भाई एक ही
कक्षा में पढ़ते थे ।

टीचर - तुम दोनों ने अपने पापा का
नाम अलग-अलग क्यों लिखा ❓


बबलू - मैडम ,फिर आप कहोगी दोनों
ने नकल मारी है , इसलिए
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣