Hasy ka Tadka - 9 in Hindi Comedy stories by Devjit books and stories PDF | हास्य का तड़का - 9

The Author
Featured Books
  • જીવન પથ - ભાગ 33

    જીવન પથ-રાકેશ ઠક્કરભાગ-૩૩        ‘જીતવાથી તમે સારી વ્યક્તિ ન...

  • MH 370 - 19

    19. કો પાયલોટની કાયમી ઉડાનહવે રાત પડી ચૂકી હતી. તેઓ ચાંદની ર...

  • સ્નેહ સંબંધ - 6

    આગળ ના ભાગ માં આપણે જોયુ કે...સાગર અને  વિરેન બંન્ને શ્રેયા,...

  • હું અને મારા અહસાસ - 129

    ઝાકળ મેં જીવનના વૃક્ષને આશાના ઝાકળથી શણગાર્યું છે. મેં મારા...

  • મારી કવિતા ની સફર - 3

    મારી કવિતા ની સફર 1. અમદાવાદ પ્લેન દુર્ઘટનામાં મૃત આત્માઓ મા...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 9

🤑🤑छूटा हाथ छूटा साथ
जब होने वाली महबूबा बोली
लो भैया हमारी शादी का कार्ड
इसी 13 तारीख को है हमारा शुभ विवाह
आपको आकर देना हैं ढेरों आशीर्वाद
🙉🙉😜😜😜😜😜🙉🙉



🤑🤑बरसात के मौसम में
हो गया हमें प्यार
बुलाया महबूबा को
करने इजहार
फ़ूलों के बाग में 💐
वो किसी हूर से 🌹
कम नहीं लग रही थी
उसी समय 🌧🌧
बरसात का आना
पलों को और 💞
रोमांटिक बनाना
दिल में गुदगुदी कर
मोहब्बत ए इजहार
के लिए उकसाना
उसका होले होले
यूं अदा से शर्माना
हाययययययय☺️
मेरी जान ले रहा था
और धडकनों को
ट्रेन की रफ़्तार सा
तेज भगा रहा था
पर ये क्या ! गज़ब हो गया
मोहब्बत ए इज़हार
करने से पहले
उसका मेकअप ही
धुल गया 🥴🥴
जो लगती थी हमेशा हूर
वो अब लग रही थी कोई लगूंर
मेरे लिए यह
किसी सदमे से कम न था
इसीलिए दीदी जी बोलकर
दिल को ट्विस्ट एंड टर्न किया
उसके चप्पल उठाने से पहले
भाग जाने का उचित निर्णय लिया
😜😜😜🐒🐒🐒😜😜😜



🤑🤑ऐसे बरसे सावन
जैसे
नालियाँ, सड़कें,
गलियाँ कर रही हो
सरकार की
पोल खोलने का आवाहन
🙈🙈😜😜🙈🙈



🤑🤑बहन अपने भाई से -
भैया ,मुझे रक्षाबंधन पर क्या तोहफा🎁 दोगे

भाई - खूबसूरत सी भाभी💃🎁💃

बहन - इससे मेरा क्या फायदा🤔🤔

भाई - इससे तेरा तो नही , पर मेरा तो बहुत 🤗🤗फायदा है🤗🤗🤩🤩

बहन - वो कैसे🤔🤔

भाई - तेरी लडाइयों से जो मेरा पीछा छूट
जायेगा 😜😜😜😜



🤑🤑
एक लड़का एक लड़की से -
अगर तुम मुझे "आई लव यू नहीं" बोलोगी तो
मैं तुम्हारे घर वालों के सामने तुम्हारे राज का पर्दाफाश कर दूँगा l😠😠😠

लड़की - तो कर दो ,😏😏😏😏
ज्यादा से ज्यादा क्या होगा,,🤗🤗
मेरे घरवाले उस राज से मेरी शादी कर देंगे
😜😜😜😜😜😜😜😜
🤣लड़की रॉक लड़का शॉक 😭




🤑🤑करवाचौथ के शुभ अवसर पर शेयर मार्केट में हुआ बड़ा बदलाव 🧐🧐

महिलाओं के शेयर में आई हैं भारी उछाल
जिससे मिली है उन्हें खुशियों की सौगात
💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃💃

वहीं दूसरी तरफ

पुरुषों के शेयर में आई है भारी गिरावट
जिसके साथ ही वे हो गए हैं आर्थिक मंदी के शिकार
😜😜😜😜😜😜



🤑🤑करवाचौथ के
पावन पर्व पर
पत्नी को छोड
चले थे प्रेमिका को
शॉपिंग करवाने बाजार
देख लिया पत्नी ने
कर दिया लात घूसे से प्रहार
मीडिया ने कर दिया
वीडियो वायरल
कहा देखिए
प्रेम त्रिकोण में
पति देव को मिलता है कैसे
पत्नी की चप्पलों और गालियों का उपहार
😝😝😝😝😝😝



🤑🤑🤑जिसे आप पसंद नहीं करते हैं
फिर भी उसे झेल रहे हैं
तो उसे भगाने के लिए
सत्य बोलना शुरू कर दीजिए

फिर देखिए कैसे नहीं भागता
🐒🐒😝😝😝🐒🐒



🤑🤑प्रेम
का
प्याला
पीने
को
मैं था
बहुत
आतुर
🤩🤩
मुझसे
पहले
कोई और
उड़ा 🦋
ले गया
लगता है
था 🤔
बहुत
शातिर
🙉😝😝🙉



🤑🤑मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं

क्योंकि मेरे
नहाने ,खाने , कपडे धोने ,घूमने, किसी से बात करने की चिंता मेरे पड़ोसी करते हैं
😜😜😜😜😜😜


🤑🤑मैसेज बॉक्स में इतने सारे

हाय हाय हाय हाय हाय हाय
🖖🖖🖖🖖
देखकर लगता है
हमें कहीं किसी की हाय न लग जाए
इसलिए मम्मी की तरफ से
काला 🌑🌑🌑 टीका
😝😝😝😝😝


Ďěvåķį §įňğh