"🤑🤑🤑वैंपायर लव स्टोरी "
ये दो प्राणी
जिनकी है कैसी कहानी 🤔🤔
ना एक दूजे बिन चैन से रह पाते 
ना एक दूजे को सताए बिन चैन पाते 
तीसरा आ जाये बीच में 
तो दोनों मिलकर एक हो जाते 
कितना प्यार हैं उनके बीच ये दर्शाते 
😘😘🥰🥰💘💘🥰🥰😘😘
खुद तो लड़ते ऐसे 
सात जन्मों के दुश्मन जैसे 
आ जाये बीच में तीसरा कोई 
दोनों मिल कर उसकी बैंड बजाते 
फिर वैंपायर की तरह 
चेहरे पर कुटिल मुस्कान लिए 
चैन से मुस्कुराते👹🤡👹
खुद तो लड़ते रात दिन ऐसे 
वैंपायर बन खून चूसते गुजारते दिन जैसे 
फिर भी समाज में 
इज्जत ,मान सम्मान हैं पाते 
"We are made for each other "
कह कर खुद को पति पत्नी बताते 
🙈🙈🤡🥰🤡🙉🙉
🤑🤑🤑
भाग्य का खेल देखिए 
नहीं चाहते थे 
मोहब्बत करना
फिर भी भाग्य ने
खूबसूरत परी से 
जबरदस्ती मिलवाया 
उसकी नजरों से 
घायल करवा कर
हमें मोहब्बत के 
जाल में फंसवाया 
जानते थे ये ज़माना है 
मोहब्बत का दुश्मन 
फिर भी रोक न सके 
घायल होने से उनकी 
मोहब्बत में खुद को  
बहुत मेहनत की 
छुपाने की हमने 
राज ए मोहब्बत का 
पर भाग्य ने नहीं दिया 
हमारा साथ 
कर दिया हमारी 
मोहब्बत का पर्दाफाश 
पिटवा पिटवा कर 
सूजा दिया हमें 
कर दिया टमाटर सा लाल 
🙈🍅🍅🍅🍅🙈
भाग्य ने धोखा देकर 
दिया बदले में हमें
उदासी, अकेलापन और अलगाव 
🙈🙈🙉🙉🙊🙊
" भाग्य का खेल बहुत ही निराला है कभी हंसाता हैं तो कभी रुलाता हैं "
🤑🤑🤑🤑
👩🦰आज बिना बात के ही मन उदास था 
👩🦰पति महोदय आए ऑफिस से 
लटका मुख देखकर 
टेंशन लिया हजार 
🧑🦰बोले  !
किसने कर दिया 
आप पर घोर अत्याचार 
जिसकी वज़ह से आप है इतनी उदास 
बताइये हम अभी करते हैं 
शब्दों के बाण से उनका काम तमाम 
जिसने आपकी
चेहरे की हंसी को
बना लिया अपना गुलाम 
👩🦰आप शांत हो जाइए 
न सोचिए गुस्से में अनाप-शनाप 
बात बस इतनी सी है 
न जाने क्यूँ ?
आज हमारा मन हैं बहुत उदास 
कुछ अच्छा नहीं लग रहा था 
इसलिए नहीं किया
हमने कोई घर का काम 
🧑🦰इतनी छोटी सी बात के लिए
आप न हुआ करें उदास 
चलिए जल्दी से खाना लाइये 
चूहों ने मचा रखी है पेट में हड़ताल 
👩🦰कहां से लेकर आए 
आपके लिए लजीज पकवान 
जिसे नहीं बनाने दिया
हमारे मन की उदासी ने आज 
🧑🦰चलिए कोई बात नहीं 
फटाफट हो जाइए तैयार 
ले चलते हैं आपको 
हैदराबाद के चार मीनार 
जहां खिलाते हैं 
भिन्न भिन्न प्रकार के पकवान 
दिलाते हैं खूबसूरत उपहार 
भगाते है मन की उदासी 
और लौटाते हैं आपकी 
प्यारी डिम्पल वाली मुस्कान 
जिसे देखने के लिए रहता हूं 
मैं  हरपल बेताब 
😂😂😂😂😂
🤑🤑🤑
एक महिला रोज अपना वजन चेक करती थी ..
68 के करीब करीब रहता था ..
आज चश्मा लगा कर देखा , 88 दिखा ...
बोली😮
🙉हे भगवान !🙉
" 20  किलो "
🧐का चश्मा ..🧐
😜😜😜😜😜😜😜😜😜
🤑🤑🤑
तितली :  रिक्शावाले भैया स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे? 
रिक्शेवाला- मैडम सिर्फ 30 रुपया
तितली   (हैरान होते हुए) - स्टेशन के 30  रुपये?
रिक्शेवाला- हां मैडम, स्टेशन पूरा तीन किलोमीटर दूर है यहां से
तितली - क्या भईया ,ये तो रहा स्टेशन। कितना पास है।
रिक्शेवाला- अरे हाथ नीचे कर लो, कही रेल के आगे न आ जाए.
😜😜.🤣🤣🤣🤣🤣🤣😜😜