एक बार रंगीला और लैला गाड़ी से कहीं जा रहे थे 
उस इलाके में सब्जी मंडी 🥬🥬
के कारण थोड़ी सी भीड़ थी 
🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗
तभी बीच रास्ते में एक गाय आ गयी 
लैला - लो अब गौ माता आ गयी 
🙏🙏🐄🐄🙏🙏
रंगीला -  गौ माता तो हट ही जाएंगी 
पर जो उनके आगे वाली माताएं है 🙏
उनसे पंगा कौन लेगा 
😜😜😜😜😜😜
🤑🤑🤑
अर्ज़ किया है  -
लड़का -
तेरी सागर जैसी आंखों में डूब जाने को 
दिल चाहता है 🥰🥰
मोहब्बत का दर्द हैं मीठा-मीठा
उसे पी जाने को दिल चाहता हैं 
अर्ज़ किया है -
लड़की - तुझ जैसे आशिक आवारा को सागर में 
डुबो कर मारने को दिल चाहता है 😜😜
मोहब्बत का दर्द है खट्टा-खट्टा 
उससे दूर रहने को जी चाहता हैं 
😜😜😜😜😜😜
🤑🤑🤑🤑
पोपट बहुत दुःखी था 
तो घसीटा उसे समझा रहा था 🤗🤗
तेरी गर्ल फ्रेंड को 
छोडकर गए तुझे 6 महीने हो गए 
तू क्यों नहीं उन सब बीती बातों को 
भूल जाता है 🤔🤔🤔
पोपट  - मैंने दो साल पहले तुझसे 2 लाख रुपये 
लिए थे ,
तू भी उसे भूल जा (बीती बातें)
तो मैं भी अपनी गर्लफ्रेंड को भूल जाऊँगा। 
😜😜😜😜😜😜😜😜
🤑🤑
मम्मी की गालियों और
😁बीबी के तानों से 
😁घर घर लगता है 
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
वर्ना ख़ामोशियों  का पहरा लगता है 
🤭🤭😜😜🤭🤭
🤑🤑🤑
होली की हुड़दंग में नाचते-गाते 
एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया।
🍷🍷🐁🐁🍷🍷
वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी।
हंसते हुए बोली -  क्यूँ ? 🤔
एक पेग में नशा चढ़ा नहीं 
जो भरी गिलास में ही डुबकी लगा दी 
😹😹🍺🍺😹😹
चूहे ने मजबूरी में कहा  - डार्लिंग, प्लीज़ मुझे 
बाहर तो निकालो, फिर चाहे मुझे खा लेना।
या प्रेम के रंग से सराबोर कर देना 
🥰🥰🥰🥰
बिल्ली ने गिलास में लात मारी और गिलास 
गिरा दिया 
गिलास गिरते ही, चूहा निकलकर भागा और
बिल में घुस गया।
और बोला  - डार्लिंग , हैप्पी होली 
🤠🤠🤠🤠🤠🤠
बिल्ली बोली : झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह 
रहे थे मुझे निकालो , फिर चाहे बेशक मुझे
खा लेना।🤨😡🤨
चूहा मुस्कुराया और बोला - डार्लिंग, नाराज
मत होना,
तुम्हें तो पता है उस वक्त मैं नशे में था।😜
चलो डार्लिंग ,अब मान भी जाओ 
आज रात से खत्म हो गई होली 
कल से खेलेंगे आंख-मिचौली
😝😝😝😝😝
🤑🤑🤑
'पुरुष हो या स्त्री, दुपहिया वाहन चालक को 
" हेलमेट अनिवार्य "
यह फरमान सुनते ही एक महिला
झट से अपने कमरे में गई और...
अपनी अलमारी खोलकर बोली: हे भगवान, 
🙉🙉🙉🙉🙉
अब इतने सारे मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे।
यह सुनकर उसके पति ने 
अपनी टू व्हीलर ही बेच दी
😜😜😜😜
पत्नी🤔🤔🤔🤔🤔🤔
( तुम शेर तो मैं सवा शेर )
😻😻🤨🤨🤩🤨🤨😻😻
हम कार कब ले रहें हैं डार्लिंग 
पति बगले झांकते हुए 
😜😜😟😟😟😟😜😜
🤑🤑🤑🤑🤑
"आप" नेता श्री केजरीवाल जी ने
अपने भाषण में कहा   -
जितनी भी महिलाएं यहाँ बैठी है 
और जितनी भी टीवी देख रही हैं 
😶😶😶😶😶😶😶😶😶
सभी " आप " में शामिल हो जाये 
गलती से उस वक़्त मैं भी टीवी देख रही थी 
😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜
लगता है अब " आप "
महिला ब्रिगेड तैयार करने की फिराक में हैं  
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
जो कर देगी एक झटके में सब साफ़ 
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
🤑🤑🤑🤑
रात को जल्दी सोती हूं 
सुबह जल्दी उठती हूं 
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
आप सब की तरह 
बाबु सोना करके 
मैं अपनी नींद नहीं खराब करती हूँ 
🤣🤣🤣🤣🤣