😘 😘 Jinu 😘 😘 😘:
दरअसल राजवीर नैना के लिए पहले ही सब कुछ प्लान कर चुका था वह सारी डिटेल पहले ही पता कर चुका था और उसके हिसाब से उसने पहले से ही तैयारी भी कर ली थी लोरी को करण और कविता का साथ पाकर इस समय ऐसा लग रहा था जैसे वह रातों- रात सुपरस्टार बनने वाली है
 
 
राशि देखो इसे देखकर तो साफ पता चल रहा है कि स्टार किंग कंपनी तुझ से पीछा छुड़ाना चाह रही है नैना हां कंपनी मुझसे पीछा छुड़ाना चाह रही है और इसीलिए वह चाहते हैं कि मैं देर से पहुँच   पर उसके उलट हम जल्दी पहुंचेंगे पर इस सब के बाद भी तुम दोनों इस बात के लिए तैयार रहना कि कल मुझे वहां काम से निकाल दिया जाएगा और मेरी जगह किसी और को खड़ा कर दिया जाएगा 
 
 
मीरा मैं इस बात के लिए पहले से ही तैयार हूं और तुम्हारे छूटे काम को तुम्हें वापस पाना है इसके लिए भी मैं तैयार हूं नैना सुबह 7:00 बजे सीक्रेट मैगजीन के ऑफिस में पहुंच चुकी थी और वहां के मीटिंग रूम में बैठकर इंतजार कर रही थी लोरी को पता लग रहा था कि अभी  नैना घर पर ही सो रही होगी कविता ने प्लान ही ऐसा कुछ बनाया हुआ है नैना इतना लेट पहुंचे कि उसे मीटिंग रूम में अंदर आने हैं ना दिया जाए और उसे आगे कभी भी पता ना चले कि वह सब कुछ कविता का प्लान था पर अब क्योंकि  नैना वहां पहले से ही मौजूद है और वह भी उनसे आधा घंटा पहले इससे साबित होता है कि वह कविता का प्लान को समझ चुकी है पर फिर भी कविता इस इवेंट की और ऑर्गनाइर  इसीलिए कोई भी उससे पंगा नहीं ले सकता
 
 
 
लोरी तुम इतनी जल्दी कैसे आ गई नैना मेरा दोस्त इसी रास्ते से जा रहा था इसीलिए उसने मुझे पहले छोड़ दिया कविता तुम दोनों बातें करना बंद करो मीटिंग शुरू होने वाली है दोनों को चुप करते हुए कविता ने कहा
 
 
थोड़ी देर में तकरीबन 40 के आसपास औरतें कमरे में अंदर आए उसके पीछे उसके दो असिस्टेंट साथ में मोटे मोटे फाइल लेकर चल रहे थे लेडी नहाते हुए कहा देखो मुझे एक मॉडल सेलेक्ट करनी है तुम्हारी दोनों मॉडल के बारे में मैंने पता किया है इसीलिए इधर उधर की बातें करके तुम्हारा टाइम खराब नहीं करना चाहती सबका वक्त कीमती होता है इसलिए मैंने यह फैसला किया है कि मैं लोरी के साथ काम करूंगी और उनसे नैना का पोर्टफोलियो सामने रख दिया कविता जैसा आप ठीक समझें वैसे अगर आप चाहे तो मेरे पास और भी मॉडल है मैं आपको उनकी फोटो दिखा सकती हूं कविता ने कुछ होते हुए कहा उसका प्लान काम कर रहा था हुआ दिखाई दे रहा था
 
 
 
वह इस लेडी को बहुत पहले ही नैना के खिलाफ भड़का रही थी उसने मौका देख कर ही दूसरी मॉडल का पोर्टफोलियो उस लेडी के सामने रख दिया इससे उसे अपना प्रोफेशनलिज्म दिखाने का भी मौका मिल गया और अपनी दूसरी मॉडल के लिए भी काम भी सीक्रेट  ठीक है मुझे थोड़ा समय दो मैं इन सब के बारे में ठीक से देख कर इनके पोर्टफोलियो को देखकर इनके बारे में अपना फैसला बताऊंगी उसने अपने असिस्टेंट को फाइल उठाने के लिए इशारा किया और वहां से जाने लगी तभी नैना ने बीच में कहां अगर आप बुरा ना माने तो आपसे एक सवाल पूछूं
 
 
डायना एडिटर पूछो
 
 
नैना आपके शूट की थीम क्या है
 
 
डायना ओरिएंटल और मुझे लगता है कि तुम्हारे जैसे डल सी के चेहरे वाली ऐसी पर्सनैलिटी वाली मॉडल ओरिएंटल ट्रेंड और शूट के लिए सही नहीं है रहेगी नैना क्या आपने इससे पहले मेरा कोई काम देखा है
 
 
डायना काम देखने का क्या मतलब है तुम तो  नई  हो ना तौर पर नैना  का काम नहीं जानती थी नैना पहले आप मुझे यह बताइए कि मैं मॉडल इंडस्ट्री में नई हूं    यह बात आपको क्या कविता ने कही है कविता बीच में बात को संभालते भी बोल पड़ी है नैना तुम बीच में बोलने की जरूरत नहीं है यह दोनों कंपनियों के बीच का फैसला है इसमें तुम्हें बोलने का कोई भी हक नहीं है
 
 
नैना कविता की और देखते हुए मुझे बोलने का हक नहीं है तुम मेरा नाम इस्तेमाल करके लोरी को यहां तक लेकर आई हूं मुझे इस्तेमाल करके तुम अपनी नई मॉडल को काम दिलवा रही हो अब तक तुमने मेरा अच्छे से इस्तेमाल कर लिया है और मुझे कुछ सवाल पूछने का भी हक नहीं है कविता नैना तुम्हें सच को बर्दाश्त नहीं करना आता है नैना अगर मुझे बर्दाश्त करना नहीं आया होता तो एक घटिया इंसान को इसकी रखैल को और उससे भी ज्यादा घटिया उसके रिश्तेदारों को बर्दाश्त नहीं कर रही होती  यह कहकर नैना डायना की ओर देखा और उसकी ओर मुड़कर कहा मेरा कोई भी शूट  मेरा कोई भी शूट मेरा कोई भी काम आपने नहीं देखा तो कैसे तो चलो आपको इस परेशानी में नहीं डालते हैं पर मैं आपसे सच कहती हूं कल सुबह होने से पहले ही आपको अपने फैसले पर पछतावा जरूर होगा
 
 
 
इतना कहकर नैना ने राशि और मीरा को उठने का इशारा कर दिया और उसमें सनग्लासेस लगाकर वहां से निकल गई डायना नैना का कॉन्फिडेंस देखकर आश्चर्यचकित रह गए नैना के वहां से निकलते ही डायना ने कविता की और देखकर पूछा आखिर यह कौन है कविता यह एक नई मॉडल है जो कहीं नहीं पहुंचने वाली है कोई इंपोर्टेंट नहीं है इसका कोई भी भविष्य नहीं है कविता गुस्से में लाल हुई चली जा रही थी डायना ने इस बात को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और वहां पर अपने असिस्टेंट को छोड़कर चली गई उसके असिस्टेंट पीछे रहकर फाइल और बाकी की सेटिंग करने लग गए थे
 
 
 
लोरी ने कविता को भड़काने के लिए कहा देखा दीदी नैना तो अब आपका भी लिहाज करना छोड़ दिया है अब तो  नैना आपसे  बदतमीजी करने पर आ गई है कविता तुम्हें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है जैसे ही तुम्हारा काम आगे बढ़ेगा तुम्हारी पापुलैरिटी बढ़ेगी और फिर नैना को तुम्हारे सामने घुटने टेक ने   हीं होंगे उसके बाद फिर तुम उसे जूते की नोक पर रख सकती हो मैं आपको निराश नहीं करोगी लोरी ने तय किया था कि करण और कविता को निराश नहीं करेगी बल्कि अपना सबसे अच्छा काम करके दिखाएगी ताकि वह नैना को झुका सके
 
 
 
सीक्रेट मैगजीन के ऑफिस से निकलकर नैना राशि और मेरा तीनों सीधे राजवीर के बंगले पर चले गए हालांकि तीनों ने अपने आप को इस बात के लिए प्रीपेड कर लिया था कि फिर भी राशि गुस्से से उबल रही थी उसने नैना की ओर देखते हुए कहा यह भाई- बहन मुझे हर बार यह सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि कोई इतना घटिया कैसे हो सकता है हर बार यह अपना घटिया पन पार कर देते हैं
 
 
मीरा नैना से अब तुम्हारा क्या प्लान है क्या सच में यह काम वापस मिलेगा तुम्हें नहीं लगता अब तुम्हें इन सब को इनकी सही जगह दिखानी चाहिए नैना मैंने इनको इनकी जगह दिखा दी है तभी तो कविता का चेहरा देखने लायक था और बची बची कुची कसर जल्दी ही पूरी हो जाएगी तुम परेशान मत हो देखना सीक्रेट वाले कल मुझे खुद पर्सनली फोन करके इस  शूट के लिए बुलाएंगे बल्कि मुझे तो लगता है वह कल सुबह तक रुक भी नहीं पाएंगे शायद आज ही फोन आ जाएगा
 
 
 
मीरा ठीक है तुम्हें यह सब कुछ प्लान कर लिया है तो मुझे तुम्हारी बात पर पूरा भरोसा है और हकीकत यह है कि मीरा अच्छे से जानती है कि नैना बहुत समझदार इंसान है जब तक कोई चीज पूरी होती तरह से नहीं हो जाती है नैना अपने किसी के सामने नहीं खुलती है इसीलिए उनके पास बैठ कर इंतजार करने के अलावा और कोई भी ऑप्शन नहीं है
 
 
असल में कल शाम ही राज भी नैना को अमेरिकन फोटोग्राफी एग्जिबिशन के लिए इनवाइट  कर दिया है हालांकि इससे राजवीर का इरादा तो बिल्कुल साफ नजर आ रहा है और उसकी इसलिए ले रही है क्योंकि इसमें उसे और लोरी को साथ में  कम्पित करने का एक सही मौका मिलेगा वैसे भी लोरी कविता की मदद ले रही है तो इस समय राजवीर की मदद लेने में नैना को कोई बुराई नहीं लगी और वैसे भी राजवीर सामने आकर उसकी कोई मदद नहीं कर सकता कर रहा है वह बस उसे अपने आप को प्रूफ करने का एक मौका दे रहा था और सबसे बड़ी बात यह है कि इस एग्जीबिशन का ऑर्गेनाइजर नैना के मेंटर  जेम्स हैं एग्जिबशन को अमेरिका के बड़े -बड़े फोटोग्राफर   मैग्जीन    कंपनी के लोग और साथ ही साथ ही इस सिगरेट कंपनी के ऑर्गेनाइजर और मैनेजमेंट भी अटेंड करने वाले थे
 
 
हालांकि यह बात सच है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अपने रूल्स हैं और यहां पर भी ढूंढ रज बदलते हैं सीक्रेट मैगजीन के ऑफिस से आने के बाद नैना जैसे ही बंगले में आई है शाम की तैयारी करने में लग गई जो एग्जिबिशन है वह रात में ही है इसीलिए वह तैयारी कर रही थी एग्जिबिशन में जाकर उसे अपने आप को किसी को बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि वह कौन है बस उसे अपने मेंटर के बाजू में जाकर खड़ा होना है और सब उसे कियारा के रूप में ही पहचान जाएंगे
 
 
राजवीर ने अपने लोगों से कहकर नैना को फोटोग्राफी एग्जिबिशन में जाने के लिए कुछ कपड़े मंगवाए थे उसमें से एक वाइट कलर की ड्रेस जिस पर गोल्ड कलर का वर्क हो रहा था उसने खुद नैना के लिए सिलेक्ट किया था उसे पहनकर एकदम ओरिएंटल ब्यूटी लग रही थी यह कहना गलत नहीं था कि नैना की प्रसिद्ध बॉडी और वह ड्रेस एक दूसरे को कंपलीमेंट कर रहे थे नैना तैयार होकर शीशे के सामने खड़ी थी तभी राजनी हूं पीछे से आकर उसे कमर से पकड़ लिया और कहा मैं तुम्हें जाने नहीं देना चाहता हूं क्योंकि तुम इस समय अजंता एलोरा की मूरत लग रही हो
 
 
नैना ऐसा इसलिए है क्योंकि आपकी पसंद बहुत अच्छी है राज नैना खुद भी नहीं जानती थी कि राजवीर उसे उसकी पसंद को इतने अच्छे से जानता है राज अच्छे से जानता है कि सीक्रेट मैगजीन ओरिएंटल की थी शूट करना चाहते हैं और उन्होंने नैना को बेइज्जत किया है यह कहकर की वह नई मॉडल     है उनको उनकी औकात दिखाना तो बनता है इसीलिए राज ने जानबूझकर ऐसी ओरिएंटल क्लास की ड्रेस पसंद क ताकि मैं भी वालों को यह
देखकर खुद पता चल जाए कि किसी और को लेकर उन लोगों ने अपना कितना बड़ा नुकसान कर लिया है
 
 
 
राजवीर तुम्हें मॉडल ही क्या बनना है मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि तुम्हें मेरे अलावा कोई भी देखें राज भी  पीछे से नैना के कंधे पर अपना चेहरा रखते हुए कहा नैना ने पलटकर कहा देखो यह सब कौन बोल रहा है कविता को कविता तो आपको तो देख कर पागल हो रही थी इसलिए आप तो बिल्कुल मत बोलो और वैसे भी हम सिर्फ एक दूसरे के हैं कि हम यह हम दोनों जानते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हम किस प्रोफेशन में हैं
 
राजवीर में नैना को किस किया राजवीर की नजदीकी नैना को मदहोश कर देती है नैना इस वक्त अपने आप को शीशे में देख पा रही थी और वह अपने चेहरे की खुशी भी समझ पा रही थी मैं ना बस मुझे छोड़ो मुझे बहुत देर हो रही है राजवीर ठीक है अभी के लिए चली जाओ पर वहां पर जाने के बाद इस बात का हर्जाना भरना पड़ेगा नैना जो चाहो वह ले लेना आपको रोका किसने है
 
 
 Thankuu