Ishq e Prapanch - 23 in Hindi Love Stories by Khushbu Pal books and stories PDF | इश्क ए प्रपंच - 23 - ट्रीट

Featured Books
  • अपराध ही अपराध - भाग 24

    अध्याय 24   धना के ‘अपार्टमेंट’ के अंदर ड्र...

  • स्वयंवधू - 31

    विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाश...

  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

Categories
Share

इश्क ए प्रपंच - 23 - ट्रीट

😘 😘 Jinu 😘 😘 😘:
ओवरऑल मैं इस सब में नैना का ही फायदा हुआ था और उसकी इमेज ऊंची ही हुई थी वह अब सिर्फ और सिर्फ ऊपर ही उठ रही थी करण और लोरी चाहे कुछ भी करने पर वह नैना को नुकसान नहीं पहुंचा पा रहे थे और जब यह सब कुछ हो रहा था इसी दौरान एक बहुत बढ़िया बड़े मीडिया हाउस में एक रिकॉर्डिंग रिलीज की जिससे साफ हो रहा था


कि कैसे कंपनी ने नैना के खिलाफ एक जंग से छेड़ रखी है जिसमें उसे काम न देने से लेकर घटिया तरीके का काम देने तक शामिल था नैना जैसी अच्छी और खूबसूरत मॉडल के काम को रोककर कंपनी पहले ही गिर चुकी थी पर उसके बाद उसे घटिया काम करने के लिए मजबूर करना कंपनी के घटिया पन की हद थी और तो और कंपनी ने अपनी हद में ही यह कहकर पार भी कर दी थी कि कंपनी ने नैना को ना सिर्फ लोरी की जगह जाने के लिए मजबूर किया है बल्कि उसके बाद मैं सबके सामने जाकर अपनी गलती ना होते हुए भी गलती के सामने गलती सबके सामने मानने पर भी मजबूर किया है


यह सब कुछ अब इंटरनेट पर बुरी तरीके से वायरल हो रहा था कुछ लोग यह बात यह भी बातें कर रहे थे कि आखिर यह सबूत आए कहां से हैं इनको दिया किसने इनकी रिलेटि रियालिटी क्या है पर सब यह वही स्कैंडल था जो नैना ने अपने फैंस को प्रॉमिस किया था कि वह कोई नया स्कैंडल जल्दी ही रिलीज करेगी इसके ऑडियो के रिलीज होने के 1 घंटे बाद जब मीरा ने अपना मेलबॉक्स खोला तो देखा कि वहां पर मेल की बाढ ही आ चुकी है ना जाने कितने ही लोग हैं जो नैना के साथ काम करना चाह रहे हैं


पर कंपनी ने और ज्यादा अकड़ दिखाते हुए सब को मना कर दिया है लोगो ने जब ऑडियो को ध्यान से सुना तो उसमें बोली गई आवाज को पहचान गए यह आवाज लोरी की थी अब लोग लोगों को समझने में देर नहीं लगी थी कि ऐसा क्यों हो रहा है नैना लोरी और करण के बीच के रिश्ते को अब लोग अच्छे से समझ पा रहे थे अब इसके बाद भी लोगों के साथ जो हुआ वह सामने आ रहा था जिसमें यह पता चल रहा था कि लॉरी अब कंपनी के कामों में दखल देने लग गई है वह वहां की सभी मॉडल को दबाकर रखने की कोशिश करती है जिससे कंपनी के डिसीजंस में उसके काम करने के तरीके पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ रहा है इसी तरीके से सब कुछ लोगों के सामने था कि क्या हुआ कैसे हुआ होगा और किन हालातों में नैना के साथ यह सब कुछ किया गया होगा


लोग यह अब स्टार किंग कंपनी को गालियां दे रहे थे कि वह कैसे नैना को दबाने की कोशिश कर सकते हैं जिन लोगों ने सुबह नैना के खिलाफ बयान दिए थे अब यह ऑडियो उनके मुंह पर थप्पड़ की तरह था सब से इन सब से यह साबित हो रहा था कि कैसे साथ पूरी कंपनी मिलकर एक औरत को परेशान कर रही है और वह भी इसलिए क्योंकि वह सही राह पर चल रही है इसीलिए सब लोग उसके खिलाफ आकर खड़े हो गए हैं इस सब में नैना को अब कुछ भी बोलने या साबित करने की जरूरत नहीं थी कौन झूठा है और कौन सही है कौन गलत है सब कुछ अपने आप साबित हो रहा था


करण बहुत अच्छे से जानता था कि अब वह उसकी कंपनी और लोरी बर्बाद हो चुके हैं लोग अब यह कमेंट कर रहे हैं कि स्टार किंग को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए उसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रहने का कोई हक नहीं है कहने की जरूरत नहीं है कि स्टार किंग कंपनी लोरी और करण बर्बाद हो चुके हैं इस सब का सबसे ज्यादा नुकसान इन तीनों को ही हुआ था अब कंपनी के सारे क्लाइंट अपने कॉन्ट्रैक्ट ट्रांसफर कर रहे थे एक के बाद एक कंपनी को कॉल आ रहे थे सभी अपना कांटेक्ट कैंसिल कर रहे थे और इस तरह एक- एक करके सारा काम रुक गया था

अब करण ने नैना को फोन किया और जैसे ही नैना फोन उठाया करण ने लगभग चिल्लाते हुए कहा तुम चाहती क्या हो मैं मर जाऊं क्या मैं बर्बाद हो जाऊंगा तभी तुम्हें शांति मिलेगी

नैना ने बड़ी शांति से कहा नहीं ऐसा तो कुछ नहीं है पर अब हमारे फाइनल स्टेटमेंट का टाइम आ चुका है और मेरे lawyer वहां पहुंचने ही वाले हैं वह जल्दी ही तुम्हारे पास पहुंचेंगे अब करण को डर लग रहा था उसने लगभग रोते हुए कहा तुम ऐसा नहीं कर सकती हो मैं बर्बाद हो जाऊंगा मेरी कंपनी बर्बाद हो जाएगी तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकती हो

नैना तुमने और लोरी ने जो मेरे साथ किया है मैंने तो उसका 1% भी नहीं किया है पर हां क्योंकि हमने इतने सारे रिश्ते में थे अगर तुम लोरी हो कंपनी से बाहर निकाल दो तो मैं तुम्हारी बात मान सकती हूं करण अच्छा तो इसीलिए तुमने यह सब किया ठीक है तुम्हें जैसे सही लगे वह करो मैं तुम्हारे खिलाफ लडूंगा


नैना थोड़ा हंसते हुए ठीक है जैसी तुम्हारी मर्जी यह भी कर के देख लो नैना की पॉपुलर थी बढ़ रही थी इस बात को कोई शक नहीं था पर यह भी कहा जा नहीं कहा जा सकता था कि लोरी की पॉपुलर आईडी पूरी तरह से खत्म हो गई थी उसके पास अभी भी कुछ फैंस बाकी थे तो अभी भी उसके पास एक चांस तो था यह लड़ाई अभी शुरू हुई हुई थी



घर वापस लौटते ही राजवीर ने हेड लाइन देखी और हैडलाइन देखकर बहुत ज्यादा खुश हुआ उसका मैनेजर पीयूष भी नैना की तारीफ कर रहा था पीयूष सर इस बात में तो कोई शक नहीं है कि मैंम बहुत कमाल की है वह सच में काबिले तारीफ है राजवीर बेशक नैना कमाल की है उसकी इस जीत पर मैं उसे फूल देना चाहता हूं गाड़ी कहीं गाड़ी रोको और लाल गुलाबो का गुलदस्ता पैक करवा लो

पियूष को शरारत सूझी या यूं कहें कि इनके रिश्ते को एक कुछ देने के लिए उसने सोचा कि वह लाल गुलाब के गुलदस्ते में एक कॉन्डम का पैकेट छुपाने वाला था और यह करके वह नैना और राजवीर को आगे बढ़ाएं बढ़ने में करना चाहता था

जब से यह स्कैंडल रिलीज हुआ है तब से लोरी और करण को बहुत ज्यादा जिल्लत और बेइज्जती सहनी पड़ रही है और भी इतनी बेज्जती तो करण ने आज तक नहीं ले ली है जब से उसने कंपनी की शुरू की थी तब से आज तक उसे ऐसा समय कभी भी नहीं देखना पड़ा था और बस इसी वजह से उसकी नैना के प्रति नफरत बढ़ती जा रही थी इस वक्त वह नैना से जितनी ज्यादा नफरत कर सकता था उतनी ही वह कर रहा था

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई करण इतना घबराया हुआ था कि उसमें अमेरिका में रह रही अपनी बहन कविता को भी बुला लिया उसने कविता को फोन किया कविता ने फोन उठाते ही कहा करण मैं न्यूज़ देख चुकी हूं मुझे सब कुछ पता है मैं आ रही हूं पर इस सब में तुम्हारी ही गलती है तुमने चीजों को इतना ज्यादा खुले में रखा हुआ है कि अब नैना के पास में बहुत पुख्ता एक सबूत है तुम गधे हो जो तुमने ऐसा किया इसलिए तुम्हें यह सब सह na पड़ रहा है चीजों को इतना ज्यादा खुलकर रखने की कोई जरूर कोई क्या जरूरत थी तुम्हें


खेर थोड़ा डांटने के बाद कविता ने करण को एक तरीका सुझाया कविता ने कहा सबसे पहले तुम एक स्टेटमेंट रिलीज करो जिसमें तुम पब्लिक से माफी मांगो और मेहनत से भी और यह कहो कि तुम आगे से नैना के साथ ऐसा कभी भी नहीं करोगे करण मैं ऐसा नहीं कर सकता इसके लिए कभी भी तैयार नहीं होगी कविता मैं तुम्हें लोरी को छोड़ने के लिए नहीं कह रही हूं मैं सिर्फ यह कह रही हूं कि तुम थोड़े समय के लिए लोगों को खुश करने के लिए यह झूठ के बोल दो वरना लोगों को जो गुस्सा तुम जो भी अभी झेल रहे हो वह मैसेज के वैसा ही रहेगा उसके बाद एंटरटेनमेंट आ रहे हैं इसमें से किसी भी एक शो में एक स्टेज परफॉर्मेंस लोरी और नैना की एक साथ रखो


ताकि इससे लोगों को यह लगे कि स्थिति इतनी भी बुरी नहीं है जितनी लोगों को लग रही है और इसमें तुम तीनों के रिश्ते पर सवाल उठने वालों का भी मुंह बंद हो जाएगा और फिर उसके बाद तुम उस कंपनी के बॉस हो तो लोगों को यह बताओ कि तुम उस कंपनी के बॉस हो कंपनी तुम्हारी है तुम्हारे हाथों से चलती है नैना चाहे कितनी भी शोहरत हासिल कर ले पर है महज एक मॉडल ही उसकी किस्मत तुम लिखोगे वह तुम्हारी किस्मत नहीं लिखे कि इस बात को हमेशा ध्यान रखना


करण लोग तुम सच कहते हो बड़े लोगों के पास ज्यादा तजुर्बा होता है कविता इस तरीके से जब यह दोनों एक ही शो में जाएंगे तो लोरी को ज्यादा शोहरत मिलेगी हम नैना का फायदा उठाएंगे और इससे लोरी को फायदा होगा यह मत भूलो कि टॉप 10 मॉडल का कंपटीशन बहुत ही जल्द होने वाला है इसके लिए जरूरी है कि लोरी की पॉपुलर 20 बड़े वैसे इतने साल तुम्हारे साथ रहने के बाद अगर नैना इस हद तक आ ही गई है तो तुमने जरूर कुछ ना कुछ बहुत बुरा ही किया होगा इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा अच्छे लोग तो नहीं है और मैं तुमसे भी यह उम्मीद नहीं करती हूं कि तुम्हें एक औरत के बन कर रह जाओ आखिर तुम भी इस इंडस्ट्री का एक हिस्सा हो पर अगर तुम्हें धोखा देना ही था तो धोखा देते पर नैना को पता क्यों चलने दिया


चोर उस वक्त तक चोर नहीं होता जब तक वह चोरी करते हुए ना पकड़ा जाए खैर यही सही रहेगा तुम दोनों एक साथ स्टेज पर जाने दो और दोनों को एक दूसरे का सामना करने दो पता तो चले कौन कितना पानी में है वैसे भी लोरी को कुछ तुमने कुछ जरूरत से ज्यादा ही बिगाड़ दिया है अगर इस वक्त तुम मेरे भाई ना होते तो उसके पेट में तुम्हारा बच्चा ना होता तो मैं तुम मैं तुम लोगों का साथ कभी भी ना देती


करण दीदी मैं उसे बिगाड़ नहीं रहा हूं मुझे बस यह लगता है कि हमारे बच्चे को कोई नुकसान ना पहुंचे इस शब्द की वजह से कहीं हमारे बच्चे पर कोई असर ना पड़े कभी क और हां तुम्हारे लिए इसीलिए भी नैना के साथ फिलहाल रिश्ते को सुधारना जरूरी है

क्योंकि कृष्णा का किडनी ट्रांसप्लांट के लिए तैयार है पहले तो नैना उसे किडनी देने के लिए मान गई थी पर अब तुम्हारे यह सब झगड़े और तुम्हारे धोखे के बाद अब मैं क्या वह करे ऐसा करेगी यह सब भी याद रखना


करण कृष्णा के बारे में लगभग भूल ही गया था उसे जैसे ही याद आया तो उसे एहसास हुआ कि उसने कितनी बड़ी बात भूल चुका है दरअसल करण तीन भाई बहन है सबसे बड़ी बहन कविता जो कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी अच्छी पोजीशन पर है और एक मैनेजर है

दूसरा करण जिसको एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उसकी बहन कविता नहीं लगवाया था और सबसे छोटी बहन कृष्णा कृष्णा को किडनी की बीमारी है जिसकी वजह से वह ज्यादातर अस्पताल में ही रहती है उसकी तबीयत अक्सर खराब ही रहती है


करण दीदी मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने दूंगा नैना ने वादा किया था कि वह कृष्णा को अपनी किडनी देगी और मैं अब उसे ऐसा कोई मौका नहीं दूंगा जिससे वह अपना मन बदल ले कविता ने बस हां कहा और फोन काट दिया इस वक्त उसे करण पर बहुत ज्यादा गुस्सा और तरफ दोनों आ रहा था कविता की बात मानते हुए करण ने अपनी टीम को कहा कि वह एक स्टेटमेंट रिलीज करें स्टेटमेंट में उन लोगों ने कहा है कि हां उनसे गलती हुई है उन्होंने नैना को बुरी तरह से ट्रीट किया है अब ऐसा नहीं करेंगे इसके साथ साथ उन्होंने पब्लिक से और नैना से माफी मांगी है और एक और मौका देने के लिए कहा है

Thankuu