😘 😘 Jinu 😘 😘 😘:
लेकिन इसके साथ ही पब्लिक में नैना के लिए बुरा भला बोलने का दौर भी शुरू हो चुका था हर कोई नैना को भला बुरा कह रहा था कि वह एक ऐसे लोकल प्रोडक्ट को कैसे प्रमोट कर सकती है वह कैसे इस प्रोडक्ट के साथ जुड़ सकती है
 
जैसा वह प्रोडक्ट है फिर नैना भी वैसा ही वैसी ही होगी क्या नैना इतनी गरीब हो गई है कि उसे ऐसे काम करना पड़ जाए लोग यह भी कह रहे थे कि वह शायद नैना को गलत समझने लगे थे पर अब समझ आ रहा है कि वह सच में गिरी हुई मॉडल है
 
लोरी करण के ऑफिस में करण की चेयर पर बैठकर सारी न्यूज़ पढ़ रही थी और खुश होती जा रही थी क्योंकि यह सब तो वह ही करवा रही थी उसे यकीन था कि अब नैना चाहे जो कर ले वह कम बैक करके अपना कैरियर नहीं बना सकती है बल्कि अब तो नैना की स्थिति 3 साल पहले से भी ज्यादा बुरी हो चुकी है
 
इस तरह लोरी को मौका मिल जाएगा वह जब चाहे और जैसे चाहे नैना को बेइज्जत कर सकती है क्योंकि तब उसकी कोई औकात नहीं होगी लोरी मन ही मन यही सब सोचकर खुश खुश हो रही थी जिस वक्त लोरी यह सब करण के ऑफिस में बैठकर सोच रही थी
 
 
तभी नैना मीटिंग रूम में थी कल के इवेंट के लिए उसे मीटिंग अटेंड करनी थी या यह कहना ज्यादा बेहतर होगा कि कल उसे वहां पर जाकर क्या बोलना है इसके लिए बारे में मीटिंग चल रही थी नैना के हाथ में एक कागज देते हुए करण ने कहा बेहतर होगा तुम यह याद कर लो इसमें कुछ इसमें से कुछ भी मत बोलना रिपोर्टर को तुम्हें यह सारी बात बोलनी है
 
यह इस इवेंट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और वह समझ लो कि इसी के लिए यह इवेंट किया जा रहा है नैना करण के हाथ से कागज लेकर ऐसे हंसती है जैसे उसने कोई जोकर देख लिया हो नैना ऑफिस से निकल कर अपनी गाड़ी में बैठ जाती है
 
मीरा गाड़ी चला रही है जबकि नैना और राशि पीछे बैठे हुए हैं राशि कागज को देखकर बहुत ही गुस्से में कहती है करण पागल हो गया है क्या या लोरी को बचाने के चक्कर में वह अपनी समझ भी भूल गया है उसकी अक्ल घास चरने के लिए गई है क्या उसने तुम को समझ क्या रखा है खुद को और लोरी को बचाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है
 
मीरा गाड़ी के शीशे से नैना को ही देख रही थी उसके चेहरे पर कोई भी शिकन नहीं थी या यूं कहो कि कोई भी भाव नहीं थे वह बहुत शांत बैठी हुई थी मीरा सोचने पर मजबूर हो गई कि उसे इंटरेस्टेड को इंडस्ट्री को हर तरह से अच्छे बुरे हर दौर में देखा है पर उसके जैसा अनुभव वाला व्यक्ति भी इस तरह की स्थिति में अपना आपा खो सकता है जबकि यहां पर जिसके साथ यह सब कुछ हो रहा है वह बिल्कुल शांत बैठी हुई है
 
मीरा तुमने मुझे जो भी सबूत इकट्ठा करने के लिए कहा था वह सब तैयार है मुझे बस यह बताओ कि कल मुझे क्या करना है नैना कुछ नहीं बस कल किस इवेंट के सारे रिपोर्टर के होने का फायदा मै उठाकर अपना कमबैक अनाउंस करूंगी
 
नैना ने बड़े ही शांत गंभीर आवाज में कहा नैना राशि पर तो मुझे पूरा भरोसा है पर तुम्हारा क्या मैं कुछ समझ नहीं पा रही हूं  मीरा मुझे  इंडस्ट्री मैं बहुत साल हो गए हैं मैंने सब कुछ देखा है शायद पहले मैं इतना अच्छे से सब कुछ नहीं समझ पा रही थी पर तुमसे मिलकर मेरी आंखें खुल गई अब मैं पूरी तरह से तुम्हारा साथ देना चाहती हूं खुश होते हुए मीरा ने कहा
 
नैना जो भी सबूत है उन्हें अभी के सबसे बड़े मीडिया हाउस को भेज दो मैं शायद इन दोनों के साथ बहुत ज्यादा आराम से पेश आ रही हूं अब यह दोनों देखेंगे कि अब जब मैं बदला लेती हूं तो लोगों का क्या हाल करती हूं राशि तो यह सुनकर इतनी खुश हो गई कि वह अपनी सीट से लगभग कूद ही पड़ी
 
मीरा यह सुनकर बहुत खुश है और वह भी क्यों ना जो भी नैना के साथ हुआ है जैसे ही उसे बेइज्जत किया गया है उसका करियर खराब किया गया है उसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है इसके बाद औरत होने के नाते कोई भी औरत गुस्से से भर कर आग बबूला हो ही जाएगी
 
मीरा को अब तक यह तो पता पता चल चुका था कि नैना हयात रेजीडेंसी में रहती है पर मीरा यह नहीं जानती थी कि नैना राजवीर के साथ रहती है नैना अभी मीरा पर पूरी तरह से भरोसा भी नहीं कर सकती है इसीलिए बंगले के सामने पहुंचते ही वह उतर गई और उसने मीरा को कहा कि तुम राशि को घर छोड़ दो
 
जब नैना घर के अंदर पहुंची तो उसने देखा कि राजवीर पहले से ही आ चुका है वह सोफे पर अपनी आंखों को अपने हाथों से ढक कर लेटा हुआ है नैना चुपके से जाकर उसके बाजू में बैठ गई और उसके चेहरे पर अपना हाथ रखते हुए कहा आप अंदर क्यों नहीं सो रहे हो
राजवीर ने अपना हाथ आंखों से हटाया और नैना की ओर देखते हुए कहा जिस कंपनी के लिए तुम कल डील साइन करने जा रही हो उस कंपनी पर मेरी कंपनी ओबरॉय इंटरनेशनल ने धोखाधड़ी का केस कर दिया है और कल दोपहर तक यह न्यूज़ सब जगह फैल जाएगी नैना तो परेशान मत हो मैं वैसे भी सिर्फ दिन में जाने वाली हूं उस कंपनी के साथ मेरा काम सुबह ही हो जाएगा  नैना ने राजवीर के सीने पर अपना सर रखते हुए
कहा
 
दोनों एक दूसरे की बात को जैसे बिना कहे ही समझ जाते थे इस वक्त भी राजवीर ने नैना की आंखों को पढ़ लिया था कि वह कल क्या करना चाहती है और नैना भी अच्छे से जानती थी कि ओबरा इंटरनेशनल जैसी बड़ी कंपनी को इतनी छोटी कंपनी पर अपना समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है और ना ही उनके लिए इतनी छोटी कंपनी इतनी इंपोर्टेंट है कि वह जाकर उस पर केस करें उसने राजवीर के सीने से लगते हुए कहा थैंक्यू 
 
राजवीर थैंक यू किस लिए
 
नैना मुझे हमेशा समझने के लिए और हमेशा मेरी रक्षा करने के लिए
 
राजवीर उठा और उस वक्त नैना से कुछ नहीं बोल बोला बस नैना की गोद में अपना सर रख कर लेट गया और फिर बोला मैं बहुत थक गया हूं सारा दिन सिर्फ कागजों को पढ़ रहा हूं मेरी आंखों में दर्द हो रहा है नैना अच्छा ठीक अच्छा तो ठीक है लाओ मैं आपके लिए आपके डॉक्यूमेंट को पढ़ देत हूं और नैना राजवीर के सारे कागजातों को एक -एक करके उसके लिए पड़ने लगी
 
 
नैना लाइफस्टाइल नाम की कंपनी ने 3 साल पहले मुझे बहुत अच्छा ऑफर किया था अब सोचती हूं तब लगता है अगर वह अपना ठुकराया होता तो आज मैं कहीं और होती और मुझे तुम कैसे मिलते भगवान सच में सबसे अच्छा सबसे आखिर में देने के लिए रखता है इसीलिए तो भगवान ने मुझे तुमको दे दिया
 
राजवीर तो अब स्टार किंग के साथ में अपने कांटेक्ट को खत्म करने के बाद तुम किस कंपनी को ज्वाइन करोगे नैना पता नहीं अभी यह कहना बहुत जल्दी हो जाएगा कि मैं किस कंपनी को ज्वाइन करना चाहूंगी क्या चाहती हूं राजवीर ठीक है मुझे ज्वाइन कर लो
 
नैना नहीं अभी ओबेरॉय इंटरनेशनल को ज्वाइन करने के लिए और अपनी इमेज बनाने के लिए मुझे बहुत काम करना है अभी इंटरनेशनल ओबरॉय मेरी पहुंच से बहुत ज्यादा दूर है इस वक्त नैना राजवीर की कही बात को नहीं समझ पा रही थी राजवीर इस कॉन्ट्रैक्ट की बात कर रहा है यह अपनी तरह का एकलौता कॉन्ट्रैक्ट होगा ऐसा सिर्फ एक ही हो सकता है और नैना एकलौती हो सकती थी जो इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करें क्योंकि राजवीर खुद को नैना का मैनेजर बनाने के लिए कौन फ्रेंड बनाने की बात भी कर रहा था और सिर्फ और सिर्फ नैना ही वह इंसान थी जो राजवीर को अपना मैनेजर रख सकती थी
 
लेकिन राजवीर आज भी नैना को नहीं बताया इस बात को नैना के लिए सरप्राइज रखना चाहता था और वह भले ही उसका पति है पर वह यह भी देखना चाहता है कि कल नैना क्या करती है खैर राजवीर ने नैना में आत्मविश्वास की कमी कभी नहीं देखी थी इसीलिए उसने मुस्कुराते हुए नैना को किस करने के लिए अपनी और खींच लिया और बोला मैं तुम्हें अपने आपको कम आंकने नहीं दूंगा
 
 
 
नैना हंसते हुए जाने दो जाने दो मुझे पता है आप सिर्फ मुझे किस करने का बहाना ढूंढ रहे हो नैना नहीं राजवीर के सीने पर सिर रखते हुए कहा मैं चाहती हूं अब हम अपना रिश्ता आगे बढ़ना है नैना ने जैसे ही राजवीर से कहा कि वह अब उनका रिश्ता आगे बढ़ाना चाहती है राजवीर ने नैना को पकड़कर उसी सोफे पर लिटा दिया जिस पर वह खुद को लेटा हुआ था और उसे बेतहाशा किस करने लगा और जल्दी बाजी में उसकी सफेद शर्ट के बटन खोलने लगा वह अभी थोड़ा आगे बढ़ ही रही थी कि  नैना के मुंह से हल्की सी सिसकी निकल गई
 
 
राजवीर क्या हुआ नैना कुछ नहीं बस थोड़ा सा दर्द हो रहा है राज भी रुक गया और फिर से नैना को किस करना स्टार्ट कर दिया थोड़ी देर के बाद दूर हटते हुए बोला तुम आराम करो कल तुम्हारे लिए बहुत बड़ा दिन है तुम्हें अच्छे से सोना चाहिए नैना ने राजवीर को माथे पर किस किया और उसके बाद वह नहाने चली गई और फिर वह आराम से सो गए
 
 
अगली सुबह राशि और मीरा नैनो को रिसीव करने के लिए आए नैना दोनों के साथ इवेंट की लोकेशन पर पहुंच गई थी तीनों को देखकर बहुत आश्चर्य हुआ कि वहां पर करण पहले ही खड़ा हुआ है
 
दरअसल करण अपनी मॉडल का सपोर्ट करने के लिए नहीं बल्कि यह देखने आया था कि  नैना वह सब कह क्या कहती है या नहीं जो उसने कई उसे कागज में लिख कर दिया था क्योंकि तभी वह लोरी को मासूम और बेगुनाह साबित कर पाएगा सच यह है कि करण लोरी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है
 
नैना यहां क्या कर रहे हो
 
करण मैं तुम्हारे साथ आया था
 
नैना अरे हां मैं कैसे भूल सकती हूं
 
करन हमारे बीच में जो भी था वह अब खत्म हो चुका है और हम इसमें लोरी की कोई गलती नहीं है वह बेगुना है तो प्लीज तुम यह बार- बार मुझे जताना छोड़ दो
 
 
नैना अच्छा तो वह देखना है तो क्या में    कसूरवार हूं नैना क्या किया था मेरी गलती क्या थी जो मैंने अपने करियर को तुम्हारे लिए बर्बाद कर दिया अपनी गलती अपनी जिंदगी तुम्हारे लिए बर्बाद कर दी और तो और अपना परिवार छोड़ कर तुम्हारे पास आ गई मेरी क्या गलती थी करण जो अभी हुआ उसके लिए मैंने तुम्हारे साथ जबरदस्ती नहीं की थी वह सब कुछ तुम खुद मेरे लिए करना चाहती थी और हम दोनों की रजामंदी से तुमने किया तो तुम मेरे ऊपर कोई उपकार नहीं किया है जिसका
तुम मुझे जब देखो तब एहसान जताती है ती हो
 
तो क्या होगा अब क्या करेगी नैना क्या बोलेगी वह कांफ्रेंस में क्या-क्या ह या लोकल का प्रोडक्ट प्रमोट कर पाएगी या फिर नहीं कमेंट में जरूर बताइएगा आप लोग दूर तो पढ़ रहे हो लेकिन प्लीज लाइक और कमेंट करके जरूर बताएं और प्लीज  रेटिंग  भी जरूर दीजिए प्लीज