Ishq e Prapanch - 18 in Hindi Love Stories by Khushbu Pal books and stories PDF | इश्क ए प्रपंच - 18 - नया नाम

Featured Books
  • अपराध ही अपराध - भाग 24

    अध्याय 24   धना के ‘अपार्टमेंट’ के अंदर ड्र...

  • स्वयंवधू - 31

    विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाश...

  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

Categories
Share

इश्क ए प्रपंच - 18 - नया नाम

😘 😘 Jinu 😘 😘 😘:
नैना जाकर अपने केबिन में बैठ जाती थी कि उसके तुरंत बाद मीरा हाफ़ती हुई गुस्से में उसके कमरे में आई और बिना दरवाजे पर दस्तक दिए अंदर चली आई और आते ही नैना के ऊपर चिल्लाने लगी तुम पागल हो क्या


तुम्हें पता नहीं है तुमने क्या किया है आज से तुम मेरी मॉडल हो तो तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे छोड़कर आने की तुम इंडस्ट्री में काम करना चाहती होगी या फिर नहीं

मीरा ने आगे कहा कुत्तिया कहीं की

नैना अपने आखिरी के 3 शब्द दोबारा बोलना ना

मीरा घमंड में फिर से बोलती है कुत्तिया कहीं की

मीरा अपना वाक्य पूरा कर पाते उससे पहले ही नैना ने एक जोरदार थप्पड़ उसे गाल पर जोड़ दिया और उससे कहा था कि यह तुम्हें तुम्हारी औकात याद दिलाने के लिए था

अपनी औकात मत भूलो मीरा पलट कर नैना को कुछ बोल पाते उससे पहले ही नैना ने उसके हाथ में अपना फोन दिखा दिया और कहा मेरे पास कुछ फोटो है सोच रही हूं मीडिया को भेज दु

फोटो देखते ही मीरा के चेहरे का रंग उड़ गया और उसका मुंह कुछ बोलने के लिए खुल ही नहीं रहा था उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि है फोटोस नैना के पास कैसे हो सकती हैं क्योंकि उन फोटोस को मीरा एक फेमस डायरेक्टर को अपनी जाल में फंसा रही थी मीरा ने कभी भी नहीं सोचा था कि यह फोटो किसी के पास भी हो सकते हैं उसने बहुत सावधानी बरती थी

नैना मुझे पता है लोरी ने तुम्हें मेरे इमेज को खराब करने के लिए रखा है मैं वह तुमसे यह कहना चाहती हूं कि अगर तुम मेरे रास्ते में नहीं आओगी तो मैं तुम्हारे रास्ते में नहीं आऊंगी तुम्हें अभी पता नहीं है तुम किस से उलझ रही हो

मीरा को तो जैसे सांप ही सुन गया था मैं कुछ बोल ही नहीं पा रही थी उसके हाथ डर के मारे कांप रहे थे डरते डरते हुए वह नैना के कदमों में बैठ गई और बोली प्लीज यह फोटो बिल्कुल भी रिलीज मत करना वरना मैं बर्बाद हो जाऊंगी

नैना मैं तुम्हें पहली और आखरी बार यह बात बोल रही हूं मैं किसी पर पहले हमले नहीं करती अगर किसी ने मेरे ऊपर हमला करने की कोशिश भी की तो मैं उसे छोड़ने वाली नहीं हूं मैं उसक ऐसी हालत बना दूंगी कि उसे पाताल में भी जगह ना मिले और हां अगर अब तुम इस तरह की कोई साजिश करनी है या फिर और साजिश है करने का इरादा हो तो मुझे बता दो क्योंकि फिर मैं भी वैसा ही करूंगी पर अगली बार उसका रिजल्ट सिर्फ छोटे फोटोस नहीं होंगे तुम सोच ही सकती हो कि मैं क्या कर सकती हूं तो इसीलिए बेहतर यही होगा कि तुम अपना काम करो और मैं अपना करूं

मीरा मैं समझ गई

नैना मुझे शो के लिए कब जाना है

मीरा तुम जाओगी

नैना क्या सोच रही है मीरा यह समझ ही नहीं पा रही थी नैना बस यह बताओ कि कब जाना है अपना गुस्सा उतार कर नैना को अब थोड़ा हल्का लग रहा था उसकी आवाज पहले की तरह नॉर्मल लग रही थी

मीरा 26 तारीख को

नैना मेरे हिसाब से शायद तुम्हें लोरी ने मेरे हिसाब सारे कामों को मना करने के लिए कहा होगा

मीरा हां

नैना ठीक है सारे मेल को रिकॉर्ड में रखो हर एक मेल को अपने पास इकट्ठा करो वह सब अगले बुधवार को मेरे काम आ जाएंगे

मीरा को अब समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या क्यों लोरी बार -बार मुसीबतों में पड़ रही है क्यों उसकी कोई भी चाल कामयाब नहीं हो रही है लोरी बिस्तर पर करण को रिझाने के अलावा और कुछ नहीं कर रही थी

वहीं दूसरी तरफ नैना उसका इस्तेमाल करके धीरे- धीरे एक- एक कदम आगे बढ़ा रही थी मीरा ने ऐसी मॉडल पहली बार देखी थी जिसने इतनी लंबी प्लानिंग कर रखी है उसने सारी चीजों के बारे में सोचा और सब चीजों को सोचकर नैना को उसने जवाब दिया मैं तुम्हारे साथ काम करना चाहती हूं हमेशा याद रखना अगर तुम कुछ ऐसा ना कर सको जिससे तुम ठीक नहीं कर सकते हो तो उसके बाद कुछ उससे बड़ा कर दो नैना का मतलब मीरा की फोटो से था

नैना थकी हुई थी बिल्डिंग के बाहर निकले और आकर अपनी गाड़ी में बैठ गई उसकी कार में बैठते ही

राशि ने थोड़ा दुखी होते हुए पूछा करण से तुम्हारी बहस हुई

नैना उसने रिश्ता खत्म करने के लिए कहा है यह कहकर नैना आंखें बंद करके कार के पीछे टिक गई और अपनी भावनाओं को छुपा नहीं पा रही थी इसलिए उसने अपनी आंखें बंद कर रखी थी

राशि को आप समझ रही थी राशि सब समझ रही थी नैना ने आगे कहा उसने 3 साल के लिए मेरे काम पर भी रोक लगा दी है राशि कितना नालायक और इतना घटिया इंसान है क्या उसे भगवान का भी डर नहीं है मैं जानती हूं तुम्हें बुरा लग रहा है पर किसी इतने घटिया इंसान के लिए तुम्हें अपने आंसुओं को बर्बाद करने की जरूरत नहीं है और ना ही अपनी भावनाओं को उस पर बर्बाद करने की जरूरत नहीं है


नैना मेरे लिए खुद को संभालना थोड़ा मुश्किल हो रहा है प्लीज मुझे घर ले चलो राशि गुस्से में भगवान करे उस पर तो बिजली ही टूट पड़े नैना तुम तुम्हें पता है जब करण यह सब बोल रहा था तो ऐसा नहीं लग रहा था कि वह अपनी भावनाओं को नहीं बोल रहा है बल्कि ऐसा लग रहा था कि वह किताब पढ़ रहा है

राशि तुम परेशान मत हो उसे सब कुछ 10 गुना ज्यादा चुकाना पड़ेगा वह नहीं जानता था कि वह और लोरी मिलकर स्टार किंग एंटरटेनमेंट की बर्बादी की ओर ले जा रहे हैं

नैना अच्छे से जानती थी कि करण लॉरी के हाथ की कठपुतली बन चुका है और वह सब कुछ जानते हुए नैना को भी ऐसे बकवास ब्रांड के शो में जाने से नहीं रोकेगा बल्कि लॉरी के एक इशारे की देरी होगी और वह उसे जाने के लिए आर्डर कर देगा नैना के दिमाग में चल रहा था कि उसे अब लोरी वह अपने रास्ते से हटाना होगा

राजवीर तब तक घर पहुंचा तब तक रात के 8:00 बजे चुके थे पर घर में आज खाने की खुशबू नहीं आ रही थी कोई हलचल नहीं सुनाई दे रही थी उसे तो लगा था कि मैं नैना शायद अब तक घर ही नहीं आई है पर वह बेडरूम में पहुंचा और उसने देखा कि नैना बिस्तर प्रति कि मैं मुंह छुपाए सो रही है

नैना को ऐसे देखते ही उसे समझने में देरी नहीं लगी कि आज फिर से नैना को गलत तरीके से पेश किया गया है उसके हाथ फिर एक साथ धोखा हुआ है राजवीर की आहट सुनकर नैना उठी राजवीर मिलाकर उसकी बाजू में बैठ गया और नैना ने राजवीर को जोर से गले लगा लिया


राजवीर अगर रोना चाहती हो तो रो लो तुम्हें अच्छा लगेगा नैना इतने सुनते ही वह बहुत जोर जोर से रोने लग गई उसने पूरा दिन से खुद को रोक रखा था थोड़े होने के बाद बोली सॉरी मैंने वादा किया था कि मैं किसी भी घटिया ऐसी घटिया चीज के लिए नहीं रोऊँ गी पर मैं खुद को रोक ही नहीं पाई

राजवीर कोई बात नहीं अगर तुम मेरे सामने नहीं रोऊँq गी तू किसके सामने रहोगी सिर्फ मुझे हक है तुम्हें हर तरीके से देखने का नैना थोड़ी देर और राजवीर को ऐसे ही गले लगा कर बैठी रही थोड़ी देर के बाद जब उसे अच्छा लगने लगा तो वह राजवीर दूर हट गई

राजवीर ने कहा अब ठीक लग रहा है नैना हां सच बोलो तुमने खाना नहीं खाया है ना आज खाना मैं बनाता हूं राजवीर ने जोर से नैना के होठों पर किस कर लिया ऐसा लग रहा था कि जैसे वह इस वक्त यही नैना की दवाई है इसी से नैना को आराम मिल जाएगा दोनों जब तक इस करके एक दूसरे से अलग हुए

राजवीर हमेशा याद रखना चाहे तुम दुखी हो या फिर बहुत ज्यादा खुश हो पहला इंसान जिसके पास तुम अपनी बातों को शेयर करने के लिए आओगी वह मैं ही होना चाहिए मुझे कोई मतलब नहीं है कि तुमने बाहर कितने मुखोट पहने हुए हैं पर घर पर सिर्फ हम दोनों एक दूसरे को देखना है और मैं यह चाहता हूं कि हम एक दूसरे के लिए सच्चे रहे

हम बाहर कुछ भी हो पर घर पर हम एक नॉर्मल शादीशुदा जोड़े की तरह रहे बस मैं यही चाहता हूं जैसे ही राजवीर किचन में जाने लगा नैना ने उसका हाथ पकड़ा और कहा मैं खाना बनाऊंगी राजवीर मैंने तुम्हें पहले ही मना किया है तुम्हें किचन में आने की जरूरत नहीं है इजाजत है राजवीर यह कहकर जाने के लिए उठा तो नैना ने फिर से पीछे से उसका हाथ पकड़ते हुए कहा मुझे तुम्हारी जरूरत है मैं चाहती हूं कि तुम मुझे बस यहां पर गले लगा कर बैठे रहो मुझे किस करते रहो

राजवीर ने हंसते हुए तुम्हें किस करने के लिए मुझे एनर्जी जरूरत है और तो और उसके लिए खाना खाना जरूरी है दोनों ने अपना -अपना डिनर खत्म किया और आराम से अपने बेडरूम में आकर बिस्तर पर लेट गए नैना सोने की कोशिश करने लगी वही राजवीर अपने कुछ ऑफिस के कागजात लेकर बैठक गया था और अपना काम करने लगा नैना सोने की लाख कोशिश कर रही थी पर उसे नींद ही नहीं आ रही थी उसने अपना मुह कंबल से बाहर निकलकर राजवीर की ओर देखते हुए कहा मुझे नींद नहीं आ रही है मेरे लिए कोई किताब पढ़ लोगे प्लीज


राजवीर हां क्यों नहीं राजवीर के सामने नैना बस उसकी बीवी थी जिसे राजवीर बेइंतहा प्यार करने लगा था दोनों प्यार में पूरी तरह से डूब चुके थे नैना राजवीर के सामने एक छोटे बच्चे की तरह जिद कर रही थी राजवीर के सामने उसे अच्छा या मजबूत और सब कुछ संभाल लेने वाला बनने की जरूरत नहीं थी वह राजवीर के सामने टूट कर बिखर भी सकती थी और खुश होकर नाच भी सकती थी

वही राजवीर को भी नैना के सामने बस अब बनने की जरूरत नहीं थी वह जो दुनिया के सामने है एक ऐसा इंसान जो पूरी इंडस्ट्री को कंट्रोल करता है उसके ऊपर भी है पर वह नैना के लिए और उसके शाहरुख पर चलता है अगर यह बात किसी और ने सही होती तो राजवीर उसके मुंह पर सारे डॉक्यूमेंट फेक कर मारता पर कोई और नहीं बल्कि उसकी प्यारी बीवी नैना है उसने अपने डॉक्यूमेंट को साइड में रख दिया और नैना को बाहों में लेकर उसे स्टोरी सुनाने लगा


दोनों साथ में स्टोरी पढ़ते- पढ़ते प्यार से सो गए ना को बहुत अच्छी नींद आ गई थी सुबह उसकी नींद फोन की घंटी से खुली उसने अपना फोन उठाया और मीरा का फोन था मीरा मैं तुम्हारे घर पर आई हुई हूं तुम यहां नहीं हूं सिर्फ तुम्हारी पुरानी मैनेजर मिली है मुझे

हां मैं कहीं और रहने लग गई हूं मीरा अच्छा लेकिन मैं तुम्हें कहने आई थी कि करण ने तुम्हारे लिए जो शो फाइनल किया है और तुम्हें उस में जाना है लेकिन यह सब अच्छा नहीं है और इसको देखकर तुम्हारे सारे फैन बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं ऑनलाइन तुम्हारे बारे में चर्चा हो रही है कि अगर तुम इस पर जाती हो तो इसका मतलब है कि तुम खराब प्रोडक्ट को सपोर्ट कर रही हो और तुम ऐसा नहीं कर सकती तुम्हारी इमेज खराब हो जाएगी


नैना लोरी का क्या कहना है मीरा लोरी तुम्हारे उसी शो में जाने का इंतजार कर रही है मैं तुम्हें बर्बाद होते हुए देखना चाहती है ना ठीक है कोई बात नहीं लोगों को कहने दो थोड़े दिन उनको परेशान होने दो उसके लिए मैं अभी तो कुछ नहीं कर सकती हम बुधवार को देखेंगे कि कौन बर्बाद होता है और कौन आबाद होता है लोरी को रिश्ता तोड़ने वाली औरत से थोड़ा ऊंचा उठ चुका था क्योंकि नैना और करण का ऑफिशियल ही ब्रेकअप हो गया था

इस वक्त बहुत ज्यादा खुश थी क्योंकि उसने सबसे अच्छे चली थी और इस वक्त उसकी चाल बिल्कुल ठीक जाती हुई दिखाई दे रही थी नैना के फैंस बहुत ज्यादा नाराज थे उनके हिसाब से नैना एक ऐसे प्रोडक्ट का रिव्यु नहीं कर सकती है जिसकी रियालिटी बिटिया जिसकी क्वालिटी बहुत ही ज्यादा बेकार है क्वालिटी के बारे में लोगों को परेशानी हो रही है और नैना के पास इस वक्त कुछ करने को नहीं था क्योंकि करण म उसके सारे कामों के लिए ना कह दिया था

वह क्राउन स्टार के सूट के बाद अब नैना पूरी तरह से खाली थी उसके पास फिलहाल कोई काम नहीं था पर फिर भी वह परेशानी गुस्सा नहीं थी वह बहुत ज्यादा शांति थी

मीरा इतने समय में नैना को अच्छे से समझ चुकी थी और उसके व्यवहार को भी अच्छे से जानती थी कि नैना और लोगों की तरह बिल्कुल भी जल्दी परेशान नहीं होती है उसमें सहनशक्ति बहुत ज्यादा है और अकेलेपन को तो काफी अच्छे से झेल रही है जितना वह शहर ही है उतना कोई और नहीं सह पाता बल्कि जल्दी ही टूट जाता लोग अभी भी करण और लोरी के वीडियो के बारे में बात कर रहे हैं

जो लोग नैना के बारे में बात कर रहे थे उनको दो दो ग्रुप बन चुके हैं एक ग्रुप यह कह रहा है कि नैना बेचारी है उस कंपनी की तरफ से मजबूर किया जा रहा है ऐसे शो करने के लिए और दूसरा ग्रुप था जो यह कह रहा था कि ऐसी स्थिति में नैना कंपनी को छोड़ क्यों नहीं देती आखिर वह वहां काम क्यों कर रहे हैं खैर इसी सारे डिसीजन के बीच एक फिर से फोटो फोल्डर रिलीज हुआ जो किसी अनजान व्यक्ति ने किया था और वह नैना के लेटेस्ट सूट की फोटोज थी और उसको रिलीज होते ही एंटरटेनमेंट पर सबसे ज्यादा खूबसूरत मॉडल का नाम बदल गया था


अब नया नाम नैना था