😘 😘 Jinu 😘 😘 😘:
 राशि राजगीर से कहती है बिग बॉस आप कब आए राजवीर राशि को ध्यान से देखता है और उसकी नजरों में इस बात की तसल्ली है कि राशि के होते हुए कोई भी आदमी नैना के आसपास भी नहीं आ सकता
 
वह बिना कुछ बोले बाथरूम में चला गया राजवीर के जाने के बाद राशि नैना कंधे पर सर रखकर कहती है तूने मुझे क्यों नहीं बताया इतने बड़े आदमी के सामने मेरी इज्जत का कबाड़ा करवा दिया
 
नैना मुझे भी नहीं पता था मुझे भी कल रात को पता चला जब मैं कमरे में आई राशि अरे वाह मुझे नहीं पता था ओबरॉय इंटरनेशनल के मालिक इतने रोमाटिक है इतना बिजी इंसान अपना सारा काम छोड़कर सिर्फ तुम्हारे साथ देने के लिए यहां तक चला आया
 
इनकी जगह अगर करण होता तो ऐसा कभी नहीं करता नैना अच्छे से जानती थी करण कभी भी उसके साथ नहीं गया है वह हमेशा अकेले ही जाती थी नैना इंसान इंसान में फर्क होता है राशि तो क्या अब बिग बॉस हमारे साथ आएंगे शूट के लिए
 
नैना हां उन्हें आना तो चाहिए वैसे भी राजवीर नैना को परफॉर्म करते हुए देखना चाहता था तीनों शूटिंग की लोकेशन पर पहुंचते हैं नैना और राशि दोनों आगे चल चले जाते हैं राजवीर गाड़ी में से ही दूर से ही देख रहा था क्योंकि वह लोगों को नहीं बताना चाहता था कि वह वहां पर और वहां पर है और उन्हें अपना रिश्ता अभी लोगों से जाहिर नहीं करना था इसीलिए वह दूर से देख रहा था
 
कल जो फोटोग्राफर था आज वह डायरेक्टर है उसने नैना के पहुंचते ही उसे शूट की कहानी समझई कहानी एक दुल्हन की थी जो शादी छोड़कर भागे हुए दूल्हे को रोकने के लिए उसके पीछे भाग रही है दूल्हा आगे निकल जाता है पीछे से दुल्हन के हाथ के डायमंड की चमक से एक इंद्रधनुष बनता है उसी इंद्रधनुष को देखते ही दूल्हे को उसके किए वादे याद आ जाते हैं और वहां से वापस आ जाता है
 
डायरेक्टर हम एक बार रिहर्सल कर ले नैना नहीं उसकी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी डायरेक्टर ने अगर कल नैना का काम नहीं देखा होता तो आज वह उसे कन्वेंस नहीं होता वह कल उसका काम देख चुका था इसलिए उसने दोबारा पूछना सही नहीं समझा मैं नैना ने हीं जैसे ही सूट स्टार्ट किया बिना किसी को बताए अपनी जगह ले ली और जाकर वहां पर खड़ी हो गई
 
कैमरा स्टार्ट होते ही वह जैसे गायब ही हो गई उसके अंदर कोई दूसरा भी आ गया उसे देखकर इस वक्त ऐसा लग रहा था जैसे मैं कितनी परेशान कितनी उदास और एकदम टूटी हुई है उसकी आंखों से आंसू नहीं दिख रहे थे पर उसके चेहरे का एक -एक एक्सप्रेशन ऐसा लग रहा था जैसे वह रो रही है इसके बाद जैसे ही वह आगे ढूंढने के लिए बड़ी मैं ऐसा लग रहा था जैसे अपने दूल्हे के ना मिलने की वजह से बस वह टूट कर बिखरने ही वाली है
 
राजवीर उसे दूर से ही देख रहा था और उसे नैना को देखकर एहसास हो रहा था कि यह तो  धूल  में पढ़ा हुआ हीरा है और अब इस बात में कोई शक नहीं है कि 3 साल पहले नैना टॉप मॉडल थी नैना को इस तरह परफॉर्म करता देखकर राशि इमोशनल होकर राजवीर से कहती है हमारे नैना कितनी टैलेंटेड है ना अगर उस घटिया आदमी है 3 साल पहले उसे ना रोका होता तो राशि अपनी बात पूरी कर पाती
 
 
इससे पहले ही बात को काटते हुए राजवीर ने कहा अब से उसे कोई नहीं रोक पाएगा ऐसी कोई बात नहीं है कि नैना को कोई नहीं रोक पाएगा फिलहाल उसे जितना इस बात को भरोसा है उससे ज्यादा कार में बैठे हुए इंसान के बोले हुए शब्दों पर यकीन है यह बात उसके लिए पत्थर की लकीर है नैना के टैलेंट की वजह से  सूट  बहुत आसानी से हो गया था
 
डायरेक्टर का लगभग का आधा दिन बच गया था और इसे डायरेक्टर बहुत ज्यादा खुश था क्यूट का पैक   अप होते ही डायरेक्टर नैना के पास आया और उससे बोला मैंने सुना है तुम्हारी कंपनी तुम्हारे करियर को अच्छे से एक्सप्लेन नहीं कर पा रही है अगर तुम चाहो तो मेरे साथ काम कर सकती हो
 
 
नैना ने डायरेक्टर का बिजनेस कार्ड ले लिया और बड़ी शीतलता से मना कर दिया यह कहकर कि मैं जहां हूं वहीं पर ठीक हूं डायरेक्टर फिर भी अगर कभी भी तुम्हें आना चाहो तो तुम तो तुम्हारा स्वागत है हमेशा रहेगा अभी नैना की बात डायरेक्टर से खत्म ही हुई थी कि राशि भागते हुए उसके पास आई और बोली किसी मीरा नाम की लड़की का फोन आया है
 
उसका कहना है कि करण ने तुम्हारे लिए उससे मैनेजर रखा है और वह भी यह कह रही है कि तुम्हें यह सूट खत्म करके वापस तुरंत आना है क्योंकि 3 दिन के बाद तुम्हें एक शो में अपीयर होना है मैंने उस ब्रांड के बारे में देखा है और ऑनलाइन थोड़ी रिसर्च भी की है यह वैसे कोई लोकल ब्रांड तो नहीं है पर उसके बारे में लोगों की बहुत ज्यादा शिकायतें हैं
 
उसकी इमेज कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है करण तुम्हें बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है नैना तुम परेशान मत हो तुम्हें क्या लगता है मुझे यह सब नहीं पता मुझे इसी की उम्मीद थी टॉप का होने में और टॉप पर होने में बहुत फर्क होता है बहुत भारी दुख फर्क होता है
 
जिसे हर कोई जल्दी नहीं समझ पाता वैसे नैना ने यह नहीं सोचा था कि करण सिंघानिया खानदान की दौलत को इतनी आसानी से जाने दे देगा नैना आगे बढ़ी तो उसने राजवीर को देखा दोनों की नजरों से नजरें एक दूसरे से टकराई और दोनों के चेहरे पर हंसी आ गई
 
जैसे ही नैना आकर कार में बैठी राजवीर ने उसे हाथ में अपना फाइल दे दिया और कहा मैंने पीयूष को इस मीरा के बारे में सब कुछ पता करने के लिए कहा था इसमें उसका बायो डाटा और सारा पुराना काला चिट्ठा भी है तुम एक बार देख लो
 
नैना राशि की ओर देखते हुए कहती है फिर तो तुम्हें मेरे लिए जो करण ने नया प्रोजेक्ट चुना है उसके बारे में भी नहीं उसके बारे में भी पता होगा राशि मैंने कुछ नहीं बताया है
 
राजवीर इस इंडस्ट्री में अगर मैं कुछ भी कर पता करना चाहूं तो वह मेरे लिए मुश्किल बात नहीं है नैना इस बात को बहुत अच्छे से जानती है कि वह अब तक यह समझ चुकी थी कि राजवीर कि इन्हीं खूबियों की वजह से वह टॉप पर है और इतने बड़े एंपायर को खड़ा किया हुआ है राजवीर कुछ नहीं कहता बस हाथ आगे बढ़ा देता है
 
नैना के बालों को पीछे की तरफ करता है और दोनों एक दूसरे की आंखों में खो जाते हैं इन दोनों को देखकर राशि के रोंगटे खड़े हो रहे थे उसे लग रहा था कि उनकी शादी को भी थोड़ सा वक्त भी नहीं हुआ है पर ऐसा लग रहा है जैसे यह सालों से एक दूसरे के साथ रह रहे हो तीनो वापस आने के लिए फ्लाइट लेते हैं फ्लाइट में नैना और राजवीर दोनों एक दूसरे की बाहों में डालकर बैठे हुए थे और एयरपोर्ट पर लैंड होते ही दोनों अपने अपने रास्ते अलग चले गए
 
करण   ने मीरा को नैना को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर भेजा था  मीरा ने हीं शिफॉन का ड्रेस पहना हुआ था और उसके ऊपर बड़े बड़े काले चश्मे लगा रखे थे जैसे ही नैना एयरपोर्ट से बाहर आई उसने   मीरा   को देखा और पहचान लिया क्योंकि  मीरा के पास नैना के नाम का कोई साइन बोर्ड था पर मीरा ने वह साइन बोर्ड अपने पैरों के पास रख रखा था इसलिए नैना ने उसे देख कर भी अनदेखा कर दिया और वहां से निकल गई
 
राशि उसे देखकर हंसते हुए बोली मुझे नहीं पता था कि नैना के ऐसे अपार भी है तेवर भी हैं मेरा मीरा बार -बार अपनी घड़ी को देख रही थी थोड़ी देर इंतजार करने के बाद उसने नैना को फोन किया नैना तुम कहां हो तुम्हारी फ्लाइट तो 12:00 बजे आनी थी ना नैना मैं ऑफिस जा रही हूं ऑफिस के रास्ते में ही हूं
 
नैना ने शांति से जवाब दिया मीरा क्यों तुमने मुझे नहीं देखा नैना देव मैंने देखा था पर तुमने इतने मोटे काले जिसमें लगा रखे थे मुझे लगा तुम मुझे लेने नहीं बल्कि मॉडलिंग करने के लिए आई हो इसीलिए मैंने तुम्हें वहीं पर छोड़ कर जाना ज्यादा बेहतर समझा
 
मीरा को यह सुनकर बहुत ज्यादा गुस्सा आया मीरा वैसे तो ज्यादा उम्र की नहीं थी पर उसने अपने करियर की शुरुआत बहुत जल्दी कर दी थी इसीलिए उसे यहां इंडस्ट्री में काफी टाइम हो चुका था उसने कुछ लोगों को फेमस तो कराया था पर उसके मैनेज किए गए ज्यादातर लोगों या किसी बड़े अमीर आदमी से बहस में उलझ कर अपना करियर खराब कर चुके थे या  फिर   मेंटल एसाइलम पहुंच चुके थे
 
 
मीरा को नैना के लिए लोरी ने अप्वॉइंट किया था और जाहिर सी बात है उसने मीरा को क्यों चुना मीरा को बहुत गुस्सा आता है क्योंकि नैना अब उसके लिए एक आउटडेटेड मॉडल है और एक ऐसी मॉडल उसके कैसे पीछे छोड़ कर जा सकती है और कैसे उसकी बात नहीं मानती है नैना ऑफिस की बिल्डिंग के अंदर पहुंचती है सीधा करके केबिन में जाती है और दरवाजा खोलते ही   करण  पर   बहुत तेजी से चिल्लाती है तो कब से चल रहा है यह सब करण झेप जाता है और बात पर बदलते हुए कहता है
 
तुम यहां इतनी जल्दी कैसे नैना अपनी बात को जारी रखते हुए कहती है तुम मुझे यह बताओ कि तुम और लोरी कितने समय से एक दूसरे के साथ हो कब से तुम दोनों मुझे धोखा दे रहे हो करण गुस्से में कहता है तुम्हें समझ में क्यों नहीं आता है कि तुम कैसी लड़की हो तुम्हें पता है तुम्हारे जैसी लड़की के साथ कोई भी कैसे रह सकता है
 
तुम्हें पता ही नहीं है क्या अपने बॉयफ्रेंड के साथ क्या -क्या करना चाहिए करण का मतलब फिजिकल रिलेशन से था तुम्हें पता ही नहीं है कि लड़कों को क्या अच्छा लगता है अब जब तुम्हें सब कुछ पता है कल क्या है तो  हम यह रिश्ता खत्म करते हैं मैं और लोरी एक दूसरे से प्यार करते हैं प्यार करने की कोई सफाई नहीं हो सकती इसीलिए मैं तुम्हें कोई सफाई नहीं दूंगा
 
नैना तो मैं क्या हूं तुम्हारे लिए सिर्फ एक खिलौना हूं अपनी कुर्सी पर बैठ कर बैठे हुए क्योंकि अब हमने अपना रिश्ता खत्म कर दिया है इसलिए हमारे बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं है जिसके लिए मैं तुम्हें जवाब दूं
 
आज से मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा बॉस हूं और तुम मेरे लिए काम करती हो इससे ज्यादा और कुछ नहीं और हां याद रखो कि  मीरा तुम्हारी मैनेजर है तो तुम्हें उसकी बात माननी होगी नैना  तो तुम यह कह रहे हो कि तुम मुझसे मेरे कॉन्ट्रैक्ट से  रिलीज व नहीं करोगे
 
करण सॉरी नहीं तुम्हें अभी 3 साल का इंतजार करना होगा मैंने यह इसलिए ना क्योंकि तुम जानते हो ना कि अगर तुमने मुझे रिलीज कर दिया तो लोरी नंबर वन कभी नहीं बन पाएगी और इसीलिए तुमने मेरे लिए एक इवेंट प्लान किया करण ऐसा कुछ नहीं है तुम्हारी अभी की इमेज को देखते हुए यह इवेंट तुम्हें बिल्कुल सूट करता है
 
इसलिए मैंने तुम्हारे लिए यह प्लान किया है नैना को आज लग रहा था कि वह कितने घटिया इंसान के ऊपर अपने जिंदगी के 5 साल बर्बाद कर दिए हैं वह यह नहीं कह सकती थी कि आज उसका दिल नहीं दुख रहा है पर जितना उसका दिल दुख रहा है उससे कहीं ज्यादा उससे गुस्सा भी आ रहा है तुम्हें पता है धोखे वालों के साथ क्या होता है उन्हें कभी भी एक अच्छा जीवन नहीं मिलता यह कहते हुए नैना कमरे से बाहर निकल गई और जाकर अपने कमरे में बैठ गई
 
 
यह दोनों कहानी भी मैंने लिखी शुरू करी है तो कृपया करके इसको भी लाइक और कमेंट करके जरूर बताएं कैसी है प्लीज पढ़कर जरूर बताएं रेटिंग्स देना ना भूलें
 
1. Fitoor Ishq : https://www.pocketnovel.com/novel/fb5991bfee4377d28d5ce60aec5ae3b435e241e0
 
 
 2 Tera- Mera Sath Humesha|
 तेरा- मेरा साथ हमेशा| Author - Khushbu: https://www.pocketnovel.com/novel/f95580949ecbad7be2e9e7e1a35aa61268efafd9
 
 
इस स्टोरी को सपोर्ट भी कीजिए राइटिंग  जी प्लीज