Quotes by GANESH TEWARI 'NESH' (NASH) in Bitesapp read free

GANESH TEWARI 'NESH' (NASH)

GANESH TEWARI 'NESH' (NASH)

@ganeshptewarigmail.com064906


लौकिक पथ को छोड़कर, करता‌ जो हरि गान। प्राप्त करे वह ध्येय‌ को, मिले जगत में मान।।
दोहा--256
(नैश के दोहे से उद्धृत)
-----गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

पर नारी को मातु सम, द्रव्य अन्य का खाक़। देखे हरि जो हर‌ जगह,
जग में उसकी धाक।। दोहा--255
(नैश के दोहे से उद्धृत)
----गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

मदिरा पीता जो मनुज, मिले न उसको मान। च़ढ़े नशा तब बड़ों का, करता वह अपमान।।
दोहा--254
(नैश के दोहे से उद्धृत)
----गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

मद्यपान के बाद नर, खोता अपनी लाज। करे बुद्धि का नाश वह, और बिगाड़े काज।। दोहा--253
(नैश के दोहे से उद्धृत)
-----गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

प्यास किसी की ना बुझी, किया मद्य का पान। प्यास उसी की बुझ सकी, जो करता जलपान।।
दोहा--252
(नैश के दोहे से उद्धृत)
-----गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

काम न जीता जा सके, कितना करिए‌ काम? जीत‌‌ काम पर‌ तब मिले, करें काम निष्काम।। दोहा--251
(नैश के दोहे से उद्धृत)
----गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

सद्‌वादी के साथ में, बन्धन भी स्वीकार। पर झूठे के साथ में, नृप पद अस्वीकार।। दोहा--250
(नैश के दोहे से उद्धृत)
-----गणेश‌ तिवारी 'नैश'

Read More

सद्पुरुषों के संग से, मिलता है परलोक। असद्पुरुष के संग‌ से, नहीं सँवरता लोक।। दोहा--249
(नैश के दोहे से उद्धृत)
----गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

नीति‌शास्त्र में निपुण नर, चले सदा‌ सत्मार्ग। विपदा आती किन्तु वह, चलता नहींं कुमार्ग।।
दोहा-- 248
(नैश‌ के दोहे से उद्धृत)
------गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

धर्म मार्ग ही सरल‌ है, इससे मिलती शान्ति। अन्य मार्ग के पथिक की, मिटती नहीं अशान्ति।। दोहा--247
(नैश के दोहे से उद्धृत)
------गणेश तिवारी 'नैश'

Read More