Quotes by GANESH TEWARI 'NESH' (NASH) in Bitesapp read free

GANESH TEWARI 'NESH' (NASH)

GANESH TEWARI 'NESH' (NASH)

@ganeshptewarigmail.com064906


आनै वालै कष्ट का, जो रखता अनुमान। सज्ञझदार उस व्यक्ति का, कैसै हो नुकसान ?
दोहा --३९५
(नैश के दोहे से उद्धृत)
-----गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

रखें समझ हम पूर्व ही, आ सकता है कष्ट। गीध दृष्टि से कुशल जन,
करते कष्ट विनष्ट।।
दोहा --३9४
(नैश के दोहे से उद्धृत)
-----गणेश तिवारी 'नैश '

Read More

चलो जगत में इस तरह, ज्यों चलता गजराज। जीर्ण शीर्ण यदि दिखोगे, बिगड़ेगा सब काज।।
दोहा --३९३
(नैश के दोहे से उद्धृत)
-----गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

देश-काल को देखकर, कुशल बढ़ाते पाँव। अवसर अनुचित यदि हुआ, निष्फल होते पाँव।।
दोहा--३९२
(नैश के दोहे से उद्धृत)
-----गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

करे प्रगति जो लक्ष्य पर, रखता दृष्टि महीन। लक्ष्यभेद में कंक ज्यों, होता बहुत प्रवीन।।
दोहा-- ३९१
(नैश के दोहे से उद्धृत)
‌-----गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

कुशल कुअवसर देखकर, रखे‌ शत्रु को जोड़। उचित समय पर पटक कर, ज्यों घट देता‌ फोड़।।
(नैश के दोहे से उद्धृत)
-----गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

भला स्वयं की कमी को, रखता सदा लपेट। ज्यों कछुआ निज अंग को, लेता तुरत समेट।।
दोहा--३८९
(नैश के दोहे से उद्धृत)
-----गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

अभिमानी कायर पुरुष, कभी न पाए लक्ष्य। जीवन भर भटका करे, खाए भक्षाभक्ष्य।।
दोहा--३८८
(नैश के दोहे से उद्धृत)
-----गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

छोटे छोटे खर्च पर, रखिए अपना ध्यान। छोटा छिद्र जहाज को, पहुँचाता शमशान।।
(नैश के दोहे से उद्धृत)
------गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

दुखदायी परिहास का, होता कटु परिणाम। देख द्रौपदी की दशा, हतप्रभ थे घनश्याम।।
दोहा--387
(नैश के दोहे से उद्धृत)
-----गणेश तिवारी 'नैश'

Read More