Quotes by GANESH TEWARI 'NESH' (NASH) in Bitesapp read free

GANESH TEWARI 'NESH' (NASH)

GANESH TEWARI 'NESH' (NASH)

@ganeshptewarigmail.com064906


काम क्रोध लोभादि का.करना होगा त्याग। लेश मात्र भी ये रहें. होगा नहीं विराग।। दोहा--111
नैश के दोहे से उद्धृत)
-------गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

ज्ञानी करता प्राप्त सुख. लेता काम लपेट। ज्यों कछुआ निज अंग को. लेता तुरत समेट।। दोहा--110
(नैश के दोहे से उद्धृत)
--- गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

राग द्वेष कामादि सब. पीछे जाते छूट।
नर जाता जब हरि शरण. बन्धन जाते टूट।। दोहा--109
(नैश के दोहे से उद्धृत)
-----गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

राग द्वेष से मुक्त नर. पर हित इनका कर्म। महापुरुष कहते इन्हें.पर हित इनका धर्म।। दोहा--108
(नैश के दोहे से उद्धृत)
--गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

एक तरफ से सभी पर.करो नहीं विश्वास। जाँचो.परखो तभी तुम. करो किसी से आस।। दोहा--107
(नैश के दोहे से उद्धृत)
-–-- गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

परिभाषा क्या धर्म की ? मनुज न जाने मर्म। तुम चाहो जो अन्य से. करो वही है धर्म।। दोहा--१०६
('नैश के दोहे' से उद्धृत)
--- गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

पर सेवा में जो लगे. छोड़ कपट व्यवहार। मन से हरि सुमिरन करे. होता वह भवपार।। दोहा--104
(नैश के दोहे से उद्धृत)
---गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

मृत्यु सामने है खड़ी. मगर नहीं आभास। अब तो जग को छोड़िए.
कब होगा विश्वास।।
(नैश के दोहे से उद्धृत)
---गणेश तिवारी 'नैश'

Read More

तृष्णा के सम दुख नहीं.सुख नहिं त्याग समान। तृष्णा को नर त्याग कर. बनता सदा महान।। दोहा-१०३
(नैश के दोहे से उद्धृत)
-------गणेश तिवारी 'नैश:

Read More

संत माधवदास-- भिक्षाटन के लिए आप एक महिला के यहाँ ज़रूर जाते थे.वह आपको नित्य गालियाँ देती थी। एक दिन वह चूल्हे में पोता लगा रही थी। जैसे ही आपने आवाज़ लगायी.उसने उसी पोते को फेककर आपको मारा। आपने उसे बदले में पोता होने का आशीर्वाद दिया। ईश्वर की कृपा हुयी उसके पोता(पौत्र) हुआ। यह थी संत पर भगवान की कृपा। कृपा आप पर भी हो सकती है। कल दस अप्रैल को नैशपीठ के पावन भण्डारा में आप प्रसाद पाने हेतु अवश्य आएँ। निवेदक. गणेश तिवारी पीठाधीश्वर नैशपीठ नरायनपुर जयसिंह चरसड़ी गोण्डा़।

Read More