Quotes by Brajesh kumar in Bitesapp read free

Brajesh  kumar

Brajesh kumar

@brajeshkumar8060


माँ

माँ तेरी ममता बड़ी महान।
तेरे ह्रदय में सारा जहान।।
माँ तुम याद करती हो मुझे हर पल।
तेरी दुआ से ही ही तो मिलता है मुझे बल।।
माँ बचपन में ही तूने मुझमें डर दूर किया।
लेकिन तुम्हारे दिल से न निकलेगा कभी।।
माँ तू संभालती मेरे सारे हर दर्द।
माँ की आँखों से देखकर ही बढ़ता हूँ मैं आगे।।
मेरी हर परेशानी को खुद अपने गले लगाया।
माँ मेरा सुख दुःख तेरा हुआ दुःख गया हुआ।।
तुम्हारे स्वर्ग से ही घर स्वर्ग होता हर घर जाता है।।
मन जन्नत मिले या न मिले कोई शिकवा नहीं, न गिला।
मैं रहूं खुशनसीब माँ जो मुझे तेरा प्यार मिला।।
माँ तू इतनी प्यारी, पावनधारा है यह कैसे बताऊँ।
माँ तेरी ममता लफ्जों में बयां तो करता,लेकिन वो लफ्ज कहां से लाऊं।।
- बृजेश कुमार
jnb

Read More

गुरु शिष्य रिश्ता
गुरु–शिष्य का ऐसा रिश्ता,
दूर न इनको होने देता।

बात गुरु की जो मानेगा,
निश्चित ही सफलता पाएगा।

डाँट गुरु की जो सहेगा,
जीवन में कुछ खास करेगा।

अज्ञानता को हरने वाला,
जीवन को राह देने वाला।

शंकाओं को दूर भगाकर,
आगे हाथ बढ़ाने वाला।

खुद जलकर शिष्य उजागर करने वाला,
मैं तेरे चरणों में शीश झुकाता हूँ।

— ब्रजेश कुमार
जवाहर नवोदय विद्यालय
- Brajesh kumar

Read More

🕉️ डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ●

हे भारत के रत्न, तुम्हारे बिन यह देश कैसे चल सकता है?
क्या इस देश में तुम्हारे जैसा कोई और भी बन सकता है?

तुमने अपना पूरा जीवन भारत देश को किया समर्पित।
है मिसाल मैं, मैं चरणों में पुष्पांजलि करता हूँ अर्पित।

रामेश्वरम् की गलियों से तुम राष्ट्रपति भवन तक हो आए।
काम तुम्हारे ऐसे थे, यह देश कभी न भूल पाए।

अंतरिक्ष की दुनिया में तुमने भारत को पहुँचाया।
देश का स्वदेशी सैटेलाइट लॉन्च कराया।

तुम्हारा नज़दीक DRDO भी था, तुम्हें वहाँ बुला लिया।
भारत देश को तुमने परमाणु से अभिमंडित बना दिया।

अग्नि, पृथ्वी, आकाश मिसाइल बनाकर; दुश्मन को नीचा दिखाया।
विद्यार्थियों को नयी राह दिखाई, दुनिया में शांति का झंडा फैलाया।

राष्ट्रपति बनकर भारत देश का विकास कराया।
लेखक, वैज्ञानिक, शांति-दूत बनकर दुनिया में नाम कमाया।

फिर आसिमा के लाल, तुम देश को तकनीकी, शांति और प्रेरणा दिए।
दुनिया के प्रत्येक भारतीय को मिसाल बन गए।

हे भारत के रत्न, दुनिया तुम्हें याद रखेगी, भले ही तुम खो गए

Read More