Adakaar - 46 in Hindi Crime Stories by Amir Ali Daredia books and stories PDF | अदाकारा - 46

Featured Books
Categories
Share

अदाकारा - 46

*अदाकारा 46*

 
  घर पर आते ही शर्मिलाने पहले तुरंत दो काम किए।सबसे पहले उसने उर्मिला को फ़ोन किया।
"हेलो उर्मि।30 तारीख को रात 8 बजे मीडिया हाउस प्रोडक्शन में शूटिंग है।"
"यह कहाँ पर है?"
"लोखंडवाला मे है।यहाँ से बहुत पास है।और तुम्हें याद है ना कि तुम्हें क्या करना है?"
शर्मिलाने पूछा।
"वो तो वो लोग ही समझाएँगे ना?"
उर्मिलाने मासूमियत से कहा। 
तो शर्मिला बोली।
"अरे नहीं।शूटिंग में क्या करना है वैसा नहीं पूछ रही हु।तुम शूटिंग पर कैसे जाओगी यह पूछ रही हु"
"हाँ।हाँ,वो मुझे याद है।मुझे पहले बुर्का पहनकर तेरे वहाँ आना है।और फिर वहां से तेरे कपड़े पहनकर शूट के लिए उर्मी से शर्मि बनकर तेरी कार से जाना हे।सही कहा मैने?”
शर्मिलाने उर्मिला की तारीफ़ की।
"गुड गर्ल।तूने अपना लेशन बराबर याद रखा। ok बाय।"
और अब उसने दूसरा काम शुरू कीया।उसने अपने कमरे में एक हिडन कैमरा लगा दिया। क्योंकि जयसूर्या कुछ ही मिनटों में आने वाला था।और वह जयसूर्या को पूरी तरह से अपने शिकंजे में जकड़ना चाहती थी।उसने हल्का डिनर लिया।और काले रंग का रेशमी गाउन पहनकर वह जयसूर्या का इंतज़ार करने लगी। पारदर्शक ओर काले गाउन में वो ओर भी ज्यादा सेक्सी लग रही थी।आज जयसूर्या शर्मिला के हुस्न के हाथों यक़ीनन कत्ल होने वाला था।
 
मेतो दीवानी हो गई
प्यार में तेर खो गई
 
साढ़े ग्यारह बज रहे थे।ओर ठीक उसी वक्त उसका मोबाइल बज उठा।
फोन कलेक्ट करके उसने पूछा।
 
"हमें ओर कितनी देर इंतज़ार करना होगा?"
 
दूसरी तरफ़ जयसूर्या था।
 
"बस दरवाज़ा खोलो उतनी ही देर है।"
 
जयसूर्या शर्मिला के दरवाज़े पर आ चुका था और वही से उसने फोन किया था।शर्मिलाने तुरंत दरवाज़ा खोला।और चेहरे पर एक जान लेवा मुस्कान के साथ उसने विजयपथ मूवी का यह गाना गाया।
 
"आइए आपका इंतज़ार था।
देर लगी आने मे लेकिन शूकर करो के आए तो।"
 
जयसूर्याने दरवाज़े पर ही शर्मिला को पकड़ कर गले लगाने की कोशिश की।लेकिन शर्मिला बिजली की तरह खिसक गईं और बोलीं।
 
"इतनी जल्दी?लगता हे बहुत भूखे हो?क्या तुम्हें घर पर खाना नहीं मिलता?"
 
जयसूर्या आज पूरे मूड में आया था।
उसने अपनी घनी मूंछें पतली करके राज कुमार स्टाइल में रखी हुवी थीं।उसका रंग सांवला था लेकिन आज उसने अपने चेहरे पर पाउडर लगाकर उसे गोरा बनाने की मिथ्या कोशिश की थी।
  उसने शर्मिला के मज़ाकिया सवाल का जवाब भी उसीके अंदाज़ में दिया।
"घर पर तो रोज मिल जाता है?लेकिन एक इंसान रोज़ रोज़ कितनी दाल खायगा?कभी कभार तेरे जैसा चिकन भी तो चाहिए ना?"
"लेकिन ध्यान रहे कही मुफ़्त का चिकन भारी न पड जाए।"
शर्मिलाने जयसूर्या को गर्भित चेतावनी दी।
लेकिन वह लापरवाही से बोला।
"देखेंगे।जो भी होगा देख लेंगे।लेकिन आज तो मौज-मज़ा करनी ही है।"
"ठीक है।पहले ये बताओ तुम कौन सा ड्रिंक लोगे?"
शर्मिलाने ड्रिंक्स के लिए पूछा तो जयसूर्या ओर भी मस्ती मे आ गया।उसने प्यासी नज़रों से शर्मिला के होंठों की ओर देखा।
"बस मुझे अपने होंठों की ड्रिंक ही पीला दो।"
"मैं विष कन्या हूँ।सावधान रहना मुझसे।"
शर्मिलाने उसे फिर चेताया। 
लेकिन जयसूर्या शर्मिला की खूबसूरती को पाने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने और अपने आप को बर्बाद करने को तैयार था।
"मैंने कल ही तुमसे कहा था कि अगर मैं तुम्हें भोगने के बाद मर भी जाऊँ तो वह मौत मेरे लिए मोक्ष के समान होगी।"
  यह कहकर उसने स्फूर्ति से शर्मिला को अपनी बाहों में जकड़ लिया और अपने काले होंठ शर्मिला के गुलाबी होंठों पर कस कर रख दिए।
 शर्मिला जयसूर्या के इस अचानक आक्रमण के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी।पानी के बाहर जिस तरह मछली छटपटाती है ठीक उसी तरह वह जयसूर्या की बाहों में छटपटाने लगी। उसे छटपटाते देख जयसूर्याने उसे तुरंत छोड़ दिया।
जयसूर्या के इस प्रकार बल पूर्वक चुंबन करने के कारण शर्मिला का दम घुटने लगा था। उसने गुस्से से कहा।
"तुम यहाँ मुझे प्यार करने आए हो या मेरा रेप करने?"
"सॉरी शर्मिला।लेकिन मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता।अपने आप को रोक पाना अब मेरे लिए मुश्किल है।प्लीज़ अब तो मुझे आगे बढ़ने की इजाज़त दे दो।"
जयसूर्या ने धीमी आवाज़ में बीनती करते हुए शर्मिला से कहा।
"ठीक है।लेकिन आगे बढ़ने से पहले मुझे तुम्हें कुछ दिखाना है और कुछ सुनाना भी है।"
 
जयसूर्याने शर्मिला को आश्चर्य से देखते हुए पूछा।
"क्या?"
उसके पूछते ही।शर्मिलाने सबसे पहले अपने मोबाइल पर उन दोनो की बातचीत की की हुई रिकॉर्डिंग चलाई।जिसमें जयसूर्या कह रहे थे।
"पानी भले ही ठंडा हो लेकिन तेरा शरीर तो गर्म है ना?अगर मुझे तेरे शरीर की गर्मी मिल जाए तो सब इक्वल हो जाएगा।"
और दूसरी रिकॉर्डिंग।
"मैं भी यही इंतज़ार कर रहा हूँ कि तु कब अपनी नाज़ुक उंगलियों से मेरी वर्दी के बटन खोले और मैं तुम्हारी ब्रा....."
"यह सब क्या है?"
जयसूर्याने गुस्से से पूछा।
तो शर्मिलाने बेहद ठंडी आवाज़ में कहा।
"ये सुन लिया।चलो तो अब तुम्हें कुछ दिखाते भी हैं।"
और शर्मिलाने अभी अभी अपने मोबाइल से शूट किया हुआ वह दृश्य चालू कर के दिखाया जयसूर्या झपट कर शर्मिला को अपनी बांहोंमें भर कर उसे ज़ोर से किस कर लेता है।
 
(जयसूर्या की हरकतों को रिकॉर्ड करने का शर्मिला का क्या मकसद है?जानने के लिए अगला एपिसोड पढ़ें)