आज का चैप्टर शुरू करते हैं।
चैप्टर 53।
रीडर में आप सबको ना कपाड़िया और बाकी सब की इनफॉरमेशन देता हूं जिसकी वजह से आपको कहानी में सारे किरदारों का नाम पता चले।।
कपाड़िया खानदान।
फर्स्ट जेनरेशन
तेज कपाड़िया कपाड़िया खानदान के बड़े बेटे इनकी बीवी उर्मिला कपाड़िया इनके दो बच्चे हैं जिनका नाम शेखर कपाड़िया और सिमरन कपाड़िया है।
अर्णव कपाड़िया तेज कपाड़िया के छोटे भाई है उनकी बीवी का नाम खुशी कपाड़िया इनको भी दो बच्चे हैं रमन कपाड़िया और अनुज कपाड़िया।
सेकंड जेनरेशन
सिमरन कपाड़िया समझदार और अपने रिश्तों में संतुलन बनाकर रखती है फिलहाल यह कोमा में है। सिमरन जी सेंटर ऑफ़ द स्टोरी है। यह बोल सकते हैं कि सिमरन जी ही में वजह है आरोही की जिंदगी में भूचाल लाने के लिए।
रमन कपाड़िया कपाड़िया खानदान के दूसरे वारिस खुशी और अरनव के बड़े बेटे हैं। वनराज कपाड़िया और पलकी कपाड़िया। वनराज कपाड़िया की बीवी का नाम रुचिता कपाड़िया है इनका एक बेटा भी है।
शेखर कपाड़िया खानदान के तीसरे वारिस तेज जी और उर्मिला जी के छोटे बेटे। इनकी बीवी का नाम मोहिनी कपाड़िया है उनके तीन बच्चे हैं कश्यप, अद्वितीय,सांची।
अनुज कपाड़िया चौथे और आखिरी वारिस।
यह सबसे शांत और नरम दिल के इंसान इंसान थे यह खुशी जी और अरनव जी के छोटे बेटे हैं उनकी बीवी का नाम प्रिया है ।इनका एक ही बेटा है शिवाय कपाड़िया। जब शिवाय 10 साल का था अनुज प्रिय की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई है।
थर्ड जनरेशन कपाड़िया फैमिली
कौरव कपाड़िया उम्र 10 साल वनराज और रुचिता का बेटा थर्ड जनरेशन का पहला वारिस।
संवि कपाड़िया और आर्य कपाड़िया शिवाय के दो जुड़वा बच्चे उम्र 5 साल एक शांत स्वभाव का आया था दूसरा शरारती।
लास्ट बट नॉट थे लिस्ट दुर्गा इनका कपाड़िया खानदान से क्या रिश्ता है वह कहानी में जानेंगे।
प्रणय गांधी शिवाय का असिस्टेंट । यह एक अनाथ है।
मल्होत्रा फैमिली।
रुद्र मल्होत्रा हेड ऑफ़ द फैमिली, उनकी पत्नी का नाम जय मल्होत्रा है। इनके दो बच्चे हैं एक की एंट्री हुई नहीं है दूसरे बेटे का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा है इनको भी दो बच्चे हैं तरुण मल्होत्रा और वीरा मल्होत्रा। इन दोनों की मां की मौत वीर को जन्म देते समय हो चुकी है उनका नाम साधना मल्होत्रा है।
शर्मा फैमिली।
राम शर्मा हेड ऑफ़ द फैमिली, अंकित शर्मा वाइफ of राम शर्मा, इनके दो बच्चे हैं शशांक शर्मा, आरोही शर्मा।
कार्तिक शिवाय का बेस्ट फ्रेंड है
चलिए मैं सारे कैरेक्टर्स का इंट्रोडक्शन आपको दे दिया है। आज इस कहानी में इस कहानी के में विलेन की एंट्री भी होगी तो अब हम कहानी शुरू करते हैं।
सब की हालत इस समय बहुत खराब हो चुकी थी किसी को समझ नहीं आ रहा था कि सिमरन जी के साथ क्या हुआ है क्योंकि सबको लगता था कि सिमरन जी विदेश में अपने पति के साथ होगी।
क्योंकि उन्होंने लव मैरिज किया था जिसकी वजह से उनके परिवार में उनके पति को नहीं अपनाया गया।
कपाड़िया खानदान को सिमरन जी का लव मैरिज करने से कोई प्रॉब्लम नहीं था प्रॉब्लम इस बात से थी कि जिस इंसान से वह प्यार करती थी वह इंसान गलत था। जिसकी वजह से पूरा परिवार भी कर चुका था।
उर्मिला जी रमन जी की तरफ अपनी नजरों को करते हुए पूछती है रमन तुमने तो कहा था कि मेरी सिम में उसे घटिया आदमी के साथ विदेश चली गई है तो अब उसकी हालात ऐसे कैसे हो गई और वह घटिया आदमी कहां है।।
जिस पर रमन जी की बजाय शिवाय जवाब देता है।
बड़ी दादी मां मैं आप सबको सच बताता हूं।
इतना बोल कर वह उनके करीब जाकर बैठता है और बोला बुआ जी की यह हालत इस आदमी की वजह से हुई है।
वह विदेश नहीं गई हुई थी बल्कि उसे आदमी ने ही बुआ जी को जबरदस्ती विदेश लेकर गया था।
यह बात हमें 6 साल पहले पता चला था की बुआ जी ने हमसे कोई भी रिश्ता नहीं तोड़ा था बल्कि उसे सक्षम ने बुआ जी को ब्लैकमेल किया हुआ था हम लोगों से दूर रहने के लिए।
जिस पर अरनव जी पूछते हैं ब्लैकमेल पर क्यों सक्षम तो से बहुत प्यार करने की दावे करता था फिर ऐसा क्यों किया उसने।
जिस पर शिवाय आगे बोला वह दादाजी बुआ जी को सक्षम की सच्चाई पता चल चुकी थी उन्हें पता चल चुका था कि मां और पापा का एक्सीडेंट नहीं हुआ है बल्कि उनका मर्डर हुआ था और वह किसी और ने नहीं उनके पति ने ही किया था।
जिसकी वजह से वह उन्हें सजा दिलवाना चाहती थी अपने भाई और भाभी को इंसाफ दिलवाने चाहती थी।
पर इससे पहले वह यहां आप आती सक्षम ने उन्हें अपने कैद में रख लिया, और उन्हें टॉर्चर करने लगा। क्योंकि हम सब जानते थे कि सक्षम लालची है पर उससे भी बड़ी बात यह थी कि सक्षम अपनी चीजों के लिए बहुत ही ज्यादा obses rehta tha, और वैसे भी बूआ जी तो सक्षम की पहले से ही obsessionथी।
शिवाय की बात सुनकर सबको सक्षम से और भी ज्यादा नफरत और घीन महसूस होने लगी थी।
शेखर जी रमन जी के पास आते हुए उनको उंगली दिखाते हुए बोले आपकी वजह से हुआ यह सब आप ही की वजह से वह सक्षम हम लोगों की जिंदगी में आया आप ही वजह से उसने दी को फसाया आपी की वजह से आज मुझे मेरा सब कुछ छीन गया मेरी दी कोमा में है मेरे पापा कोमा में है मेरा छोटा भाई और मेरी बेस्ट फ्रेंड इस दुनिया में नहीं है।आप ही की वजह से भाई आपकी वजह से, चाचा जी ने और छोटे ने आपको समझाया था कि सक्षम से दूरी बनाकर रखें । वह अच्छा नहीं है उसकी इरादे खतरनाक लगते हैं। पर आपने किसी की बात नहीं सुनी और ना ही पापा ने उसे घटिया सक्षम को हमारी बिजनेस के साथ-साथ जिंदगी में भी तूफान मचाने दिया।।
आज हम सबकी भी करने की वजह आप हो भाई मुझे खुद से नफरत हो रही है कि आपको मैं अपना आइडल मानता था।
शेखर जी की बात सुनकर रमन जी जो पहले से ही गिल्ट में थे वह और भी ज्यादा गिल्ट में चले जाते हैं उन्हें आप पछतावा हो रहा था कि अगर उन्होंने पहले ही अपने पापा और छोटे की बात सुनी होती तो आज उन्हें यह दिन देखना नहीं पड़ता।
कहानी के पीछे चलते हैं।
सिमरन जी पूरे कपाड़िया बिजनेस को अकेले संभालती थी उनके तीनों भाई बिजनेस को संभालने में मदद करते थे। सिमरन जी की वजह से बिजनेस दिन दुगनी, रात चौगुनी तरक्की कर रहा था।
लेकिन कहते हैं ना की सफलता जब आता है तो खुशियों के साथ दुश्मन भी ले आता है तो इस दुश्मन में से एक था सक्षम।
सक्षम ,कपाड़िया बिजनेस में पार्टनरशिप करने आया था पर जब उसने पहली बार सिमरन जी को देखा तो वह देखता रह गया उनसे पहले नजर की प्यार हो गया। या यह बोल सकते हैं कि उनकी खूबसूरती को देखकर सक्षम को उन्हें पाने का जुनून चढ़ चुका था।
जिसकी वजह से सक्षम ने पहले रमन जी से दोस्ती करना शुरू कर दिया फिर धीरे-धीरे कर कर कपाड़िया बिजनेस में इंटरेस्ट लेना शुरू कर दिया था।
जिसकी वजह से तो रमन जी को सक्षम पर अंधा भरोसा हो चुका था। और सक्षम ने भी ऐसा एक मौका नहीं छोड़ा था जहां वह रमन जी का ब्रेनवाश ना ही करें।
सक्षम धीरे-धीरे कर कर सभी को अपने बातों की जाल में फसता है। लेकिन अनुज कपाड़िया और अरनव कपाड़िया को उसे पर हमेशा से एक अजीब सा शक होने लगता था उन दोनों को उससे कोई पॉजिटिव वाइब्स नहीं आती थी जिसकी वजह से वह अपने घर वालों को समझाने की कोशिश करते थे पर सभी लोग सक्षम के माया जाल में ऐसे फंसे हुए थे कि किसी ने भी उन दोनों की बातों को सीरियस नहीं लिया जो आगे चलकर उनके लिए एक सबसे बड़ा खतरा बन चुका था।
सिमरन जी को भी सक्षम से प्यार होने लगा। कहते हैं ना की लड़कियां कितनी भी समझदार हो रुड, एटीट्यूड हो लेकिन जब प्यार में पढ़ती है तो बावली बन जाती है उन्हें अपने पसंदीदा मर्द के अलावा कुछ और नहीं दिखता है कुछ ऐसे ही हालत सिमरन जी की भी थी।
जिसकी वजह से वह सक्षम जी से शादी करती है ऐसे ही कुछ साल बीत जाते हैं इंसानों में सभी की शादी हो जाती है, और सबके बच्चे भी हो जाते हैं।
लेकिन सक्षम नाम का दीमक कपाड़िया खानदान में लग चुका था जो धीरे-धीरे कर कर पूरे खानदान को तोड़ रहा था उनके बिजनेस को नीचे ला रहा था।
एक दिन सबके सामने सक्षम की सच्चाई आती है पर रहते हैं ना कि प्यार में अंधी लड़की को किसी चीज का फर्क नहीं पड़ता है जिसकी वजह से वह अपने परिवार से लड़ झगड़ कर सक्षम के साथ वहां से चली गई।
इसी बीच अनुज और प्रिया का एक्सीडेंट हो गया था।
जिसका साथ में सबको लग चुका था शेखर और रमन जी के "राम लखन वाले रिश्ते "में दरार आ चुकी थी।
यह दरार और ज्यादा गहरा तब हुआ जब शेखर जी ने छोटे भाई और अपनी बेस्ट फ्रेंड की मौत की खबर सुनी थी।
उसके बाद कपाड़िया खानदान दो हिस्सों में बढ़ चुका था।
सभी लोग सदमे से उबर रहे थे धीरे-धीरे वक्त बिताने लगता है एक दिन अचानक से सिमरन जी का एक मैसेज आता है जहां वह सक्षम की सच्चाई बताती है पर वह इससे पहले अपने घर आ पाती सक्षम ने उन्हें अपने कैद में रखा और उन्हें टॉर्चर करने लगा, जिसकी वजह से वह सक्षम टॉर्चर सहन नहीं कर पाई और कोमा में चली गई।
यह रही सिमरन और सक्षम की कहानी अब हम प्रजेंट कहानी में आगे बढ़ते हैं।
जिसकी वजह से खुशी जी पूछती है तुम्हें यह सब कैसे पता है अगर पता था, तो पहले हमें क्यों नहीं बताया हम कैसे भी कर कर उसे दरिंदे के कैद से अपनी लाडो को छुड़वाकर लाते ।
उनकी बात सुनकर शिवाय उन्हें सब कुछ बताता है। दादी मां जैसे हमें पता चला हमने चाचा जी के पास की सच्चाई बताने गए थे पर बड़ी दादी और चाचा जी ने हमें बोलने का मौका ही नहीं दिया यहां तक की उन्होंने हमें कपाड़िया हाउस के अंदर आने ही नहीं दिया।
जिसकी वजह से मैं बड़े पापा ने और भाई ने मिलकर जैसे तैसे कर कर बुआ जी को ढूंढा और सक्षम के कैद से निकाला है। 5 साल पहले अमेरिका जाने की यही वजह थी कि हमें खबर मिली थी कि सक्षम ने बुआ जी को अमेरिका में रखा है पर हमारे कितने भी कोशिश करने के बावजूद भी हमें बुआ जी नहीं मिली। यहां तक की मेरा इंडिया आने की वजह भी बुआ जी थी क्योंकि मुझे इनफार्मेशन मिली थी कि बुआ जी को सक्षम ने इंडिया लाया है।
जिस दिन सांची और कश्यप का एक्सीडेंट हुआ था उसे दिन हम लोग बुआ जी के लोकेशन तक पहुंच गए थे पर पता नहीं अचानक से उसे सक्षम को कैसे पता चला कि हमें बुआ जी का लोकेशन पता चला जिसकी वजह से उसने लोकेशन बदल दिया हम उसका पीछा कर रहे थे कि तभी हमें रास्ते पर कश्यप और सांची खून से लटपट मिले जिसकी वजह से हम ने गॉड्स कों बुआ जी के पीछे लगवा दिया और सांची और कश्यप को अस्पताल लाए।
लेकिन उसे दिन भी वह सक्षम अपने चाल में कामयाब रहा और बुआ जी को वहां से लेकर गया लेकिन लगातार मेहनत वजह से बुआ जी का लोकेशन हमें मिल गया और हमने उन्हें उस छुड़वाकर लाया है पर जब तक हम सक्षम को अपने कब्जे में लेते तब तक वह भाग चुका था।
अब वह कहां है, हमें नहीं पता।।
शिवा की बात सुनकर उर्मिला जी खुद में खुद ही बड़बड़े यह सब यह सब मेरी वजह से हुआ है।।
तभी फिर से उनके कानों में एंबुलेंस की आवाज आती है। जिसे सुनकर उनकी हालत बत से बत्तर हो चुकी थी।
रीडर एनी गेसेस की इस बार एंबुलेंस में कौन आया है अगर पता है तो प्लीज कमेंट में बता देना ओके और रेटिंग देना मत भूलना?