Missing in Hindi Drama by Mr Lay Patel books and stories PDF | गायब

Featured Books
Categories
Share

गायब

एक पार्टी की रात हैं । जिसमें डीम लाइट में मिस राठौड़ ने अजय को पैसे दिए और बोला कि इससे प्रिया को जो चाहिए वो दिला देना और ड्रेस भी चाहिए उसे। उसके बर्थडे पर उसको देना । अजय ने उसको भरोसा दिलाया कि वो वहीं करेगा।
बर्थ डे का दिन उसको सुबह ही फोन करके विश कर दिया था। प्रिया के पीछे आधे कॉलेज के लड़के पड़े हैं लेकिन अजय उसके खास फ्रैंड में हैं । फोन उठा के थैंक यूं और आज आरहे हो ना पार्टी में । 
पार्टी की रात हैं । ड्रिंक्स हाथ में लेते हुवे Mr राठौड़ जो प्रिया के पिता हैं । बात करते हुवे फोन पे। अरे छोड़ मत उसको थर्ड डिग्री दे और मुंह खोलकर रख उसका में आके उसकी बत्तीसी तोडूंगा। Mrs. राठौड़ अरे यहां तो यह सब मत करो। 
एक चीख सुनाई देती हैं घर के पीछे से। प्रिया की शायद। एक नकाबपोश उसको गाड़ी में बिठा के ले जाता हुआ। राठौड़ उसको देख के गन फायर करता हैं लेकिन वो रस्ता से आगे बढ़ गया हैं और मोड पे गाड़ी गायब होग्यी। 
प्रिया अचानक नीद से उठ के भीतर के कमरे से बाहर आ रही हैं तब उसके पापा ने उसको देख के बोला good morning पापा।
Good morning beta। चेहरा देख बोले कि नीद पूरी नहीं हुई । सो जाओ! अगर सोना हैं तो।
प्रिया नहीं पापा वो कल प्रोजेक्ट के लिए काम था तो रात को देर होगयी ,ऊपर से कल रात को कॉकरोच आया था रूम में डर के सो नहीं पाई 
गाड़ी होने बजते हुवे। राठौड़ सोचते हुवे मेरी बेटी कॉकरोच से डर ती हैं कैसे यह सब झेल लेगी।
गाड़ी अभी दिख नहीं रही थी। हर क्रॉस रोड पे नाका बांधी लगा दी थी।
अजय भी यह सब दिखा नहीं । प्रिया की दोस्त बोलते हुवे। जो मिस राठौड़ सुन लेती हैं । वो दोस्त को पूछते हुवे कयो रिया अजय क्यो नहीं आया। और कहा गया हैं । 
अजय का पता नहीं आंटी कॉलेज के बाद वो दिखा नहीं।
Mrs Rathod ने फोन लगा के राठौड़ को बताया कि अजय भी गायब हैं कही वो तो।
राठौड़ हो सकता हैं एक काम करो तुम उसको फोन ट्राय करो में वो सिस्टम में डाल देता हूं ।
एक रास्ता जंगल की और जाता हैं और एक रास्ता शहर के बाहर। राठौड़ आधे लोगों के साथ गाड़ी लेके जंगल में जाता हैं बाकी को शहर के बाहर भेज देता हैं।
जंगल में राठौड़ गाड़ी को बंध करके खुद गन लेके रस्ते चल पड़ा।
वहां एक आवाज सुनाई शेर की । कांस्टेबल ने बोला सर यह पे जंगली जानवर हैं यह कोई नहीं जाता।
लेकिन राठौड़ नहीं माना । 
दूसरी और जो लोग शहर के बाहर गए हैं उन को वो कार रस्ते में मिलती हैं । कार में कोई नहीं हैं । कपड़े मिलते जैकेट और कुछ नए कपड़े हैं । एक स्ट्रिप मिलती हैं । राठौड़ वह आते हैं सब देख के अनुमान लगा देते हैं कि शहर के बाहर ले गया हैं । 
एक लड़की भाग रही हैं । पीछे एक आदमी चाकू लेके पीछे पड़ा हैं और उसने चाकू से उसका पेट से आर पार करने की कोशिश की वो लड़की और कोई नहीं प्रिया थी। यह सब राठौड़ के आंखों के खुलते ही गायब हो गया । गाड़ी रुकी सामने एक आदमी चल के जा रहा था । गाड़ी सामने रोक दी और उसे पूछ रहा हैं कि यह लड़की को देख हैं । वो बोला कि एक गाड़ी यह से गई उसमें यह लड़की गाड़ी चला रही थी और बाजू में एम आदमी उसके सिर पे गन 
दे कर चिल्ला के चला ने को बोल रहा था। और मैने रोक ने की कोशिश की लेकिन वो आगे बढ़ गया ।
राठौड़ लेकिन उसको इतनी अच्छी गाड़ी चलना आती नहीं है। कहा लेके गया उसको। अरे वो तो बहुत तेज शहर के बहार गया हो गया हे। गाड़ी एक अनजान जगह पे रुकी । किसी के करहरा ने की आवाज आई।