Marriage with a witch in Hindi Horror Stories by aarya chouhan books and stories PDF | चुड़ैल के साथ फेरे

Featured Books
Categories
Share

चुड़ैल के साथ फेरे

कहा जाता है कि शादी की जब रस्म शुरू हो जाए.. हल्दी चढ़ जाए.. फिर दूल्हा दुल्हन को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.. क्यूंकि कोई बुरी शक्ति हल्दी की खुशबू को भाँप लेती है और उनके पीछे लग जाती है.. और अगर सात फेरे हो गए तो वह उनका पीछा उम्र भर नहीं छोड़ती...

पर आज का समय अलग है पार्लर के लिए निकल जाती है दुल्हन.. शायद भूत प्रेत कम हो गए या भूत प्रेत इंसानों से ही डरने लगे 😖.. क्यूंकि भूतों से ज्यादा नेगेटिविटी इंसानों में पायी जाने लगी है..👿

खैर ऐसा कुछ हुआ था मेरी पड़ोस की ताई जी के साथ...मुझे तो लगता है कोई दिमाग़ की बीमारी हो सकती है.. पर दिमाग़ की बीमारी मानेंगे तो कहानी में इंटरेस्ट कैसे आएगा 🤔
इसलिए "चुड़ैल"🧟‍♀️ मानकर ही चलेंगे..

हुआ यूं कि मेरी ताऊ की शादी हुई.. शादी तक सब कुछ सामान्य था.. सभी रसमें हो गई फिर समय आया सुहागरात का.. ताऊ जैसे ही कमरे में गए देखा कि ताई के बाल बुरी तरह से बिखरे हुए है...बहुत ही भयानक तरीके से आँखें खोल रखी है 😳... और तेज तेज हिलते हुए.. "हरर्र हरर्र " की आवाज़ निकाल रहें हैं..

बस फिर क्या ताऊ को कुछ समझ न आया वो पास ही कुर्सी पर बैठ गए और पूरी रात ताई को इस तरह देखने में निकाल दी.. 😧

अगले दिन उनके मायके वाले आए और ताई को साथ ले गए... कुछ इलाज करा कर.. दस दिन में वापस भी छोड़ गए... पर ताई की तबियत ख़राब ही रहती.. महीने में दो तीन बार उन्हें ऐसे दौरे पड़ जाते...

कोई कहता कि बचपन में उनकी मम्मी चल बसी थी उसी की आत्मा साथ है... पर कोई कहता कि कोई बुरी आत्मा या चुड़ैल के साथ में फेरे हो गए...

ताई की बेटी मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी.. जब छोटी थी तब उनके घर जाती रहती थी.. पर जब भी उनकी तबियत खराब सी लगती मैं दौड़ कर घर आजाती क्यूंकि बच्ची थी.. भूत प्रेत के नाम से भी डर लगता.. 🤦

एक रोज उनकी बेटी के साथ उनके घर के छत पर खेल रही थी.. तब ताई आई.. बाल बिखरे हुए थे.. डर कर मैं पीछे हो गई... क्यूंकि वो एक रोबोट की तरह चल रहें थे.. 🤖 और टर्न भी करते तो एक झटके के साथ.. बस उन्होंने इतना पूछा "क्या.. कर... रहें.. हो ".. उनका पूछना भी रोबोटीक ही था.. बस फिर मैं डर गई और उनके घर आना कम कर दिया..

लगभग दस बारह साल तक उनकी यही हालत रही.. बहुत जगह दिखाया पर कोई फायदा नहीं.. फिर पता नहीं कौनसे बाबा के पास लेकर गए 🧙‍♂️.. उन्होंने कहा कि शादी के समय किसी परा शक्ति के साथ फेरे हो गए हैं.. वह उम्र भर साथ रहेगी..पर उसे शक्ति विहीन कर सकते हैं ..

धीरे धीरे ताई सही होने लगी.. लगभग बीस साल हो गए वो बिल्कुल ठीक है.. पर कल ही मेरी मम्मी का कॉल आया वो बता रहें थे कि ताई के घर में कोई कार्यक्रम चल रहा था और ताई की तबियत अचानक से खराब हो गई... इस बार अलग था.. उन्हें दौरा नहीं पड़ा.. बस गुमसुम से आकर बैठ गए.. किसी बात का जवाब नहीं दें रहें थे.. हाथ पकड़कर भी उनसे कुछ पूछ रहें थे.. तो भी उन्हें कुछ महसूस नहीं किया बस बेजान मूर्ति की तरह बैठे रहें...

अब यह सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि क्या वो शक्ति बीस साल बाद फिर से जाग्रत हो रही है..? 😈🧟‍♀️